Saturday, February 20, 2021

दो कार्टून अंग्रेजी शराब हुआ बरामद

सोनपुर(सारण) ब्युरो चीफ, दैनिक अयोध्या टाइम्स,सोनपुर एडीएसनल एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर सोनपुर पुलिस लगातार शराब कारोबारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है । इसी क्रम में सोनपुर  थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने अपने दल बल के साथ  दामोदरपुर में एक मुर्गा फार्म की आड़ में चल रहे शराब कारोबार को पर्दाफाश करते हुए अरुणाचल प्रदेश के निर्मित  विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब के दो दर्जन कार्टून को बरामद किया वही इस छापामारी के दौरान एक भी धंधेबाज पकड़े नहीं गए । इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर थानाध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि उक्त धंधेबाज के खिलाफ सोनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है । उन्होंने कहा कि शराब कारोबारी अपना शराब धंधा बंद कर दे नहीं तो जेल के सलाखों में जाने के लिए तैयार रहें ।

नौ दिवसीय महा रूद्र यज्ञ को लेकर प्रतिमाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ

 


राजापाकर( वैशाली)संवाद सूत्र , दैनिक अयोध्या टाइम्स।

 प्रखंड मुख्यालय राजपकर के भुवनेश्वर चौक स्थित शिव मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्री शिवशक्ति महारुद्र  यज्ञ को लेकर शुक्रवार से यज्ञ स्थल परिसर में प्रतिमा  निर्माण का कार्य हो गया है। इस यज्ञ में देवी देवताओं की 111 आकर्षक मूर्तियां स्थापित की जाएगी । यज्ञ समिति के अध्यक्ष बजरंग प्रसाद सिंह ने बताया कि यज्ञ की तैयारी जोरों पर है। दर्जनों कार्यकर्ता रात दिन यज्ञ की सफलता को लेकर कार्य में जुटे हैं तो दूसरी तरफ दर्जनों कार्यकर्ता अलग अलग टोली बनाकर विभिन्न गांव में चंदा संग्रह के कार्य में जुटे हुए हैं। मालूम  हो कि आगामी 3 मार्च को भव्य कलश यात्रा के साथ यज्ञ का  शुभारंभ  होना है। जबकि  11 मार्च को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। यज्ञ की भव्यता व सौंदर्यीकरण को लेकर तैयारी जोरों पर है। वही भुवनेश्वर चौक स्थित मुख्य मार्ग पर तोरण द्वार बनाए गए हैं। कलश यात्रा में 1100 कन्याओं के भाग लेने की योजना बनाई गई है। जिसके लिए  नामांकन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसे लेकर आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ दूर-दराज के गांव से भी बड़ी संख्या में महिलाओं  व कन्याओं का नामांकन किया जा रहा है। वही यज्ञ को लेकर चारों तरफ चर्चाएं तेज हो गई हैं।  यज्ञ को लेकर चारों तरफ उत्साह  उमंग भक्ति  का माहौल देखा जा रहा है।

बेलसर में भाजपा नेता की मनी चौथी पुण्यतिथि

पटेढ़ी बेलसर। संवाददाता


प्रखंड के बेलसर बाजार स्थित भाजपा मंडल कार्यालय में शनिवार को भाजपा के दिवंगत नेता एवं पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान मंडल अध्यक्ष महामाया कुमार की अध्यक्षता में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया तथा उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजित पांडेय,प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य चंदन मिश्रा,वैशाली विधानसभा के मीडिया प्रभारी एवं दिवंगत नेता के पुत्र अमित आनंद,महामंत्री महेश साह, निभा सिंह,उपाध्यक्ष आनंद पांडेय,रविंद्र कुमार,मुन्ना सिंह,रामकुमार सिंह,नरेश चौधरी,धर्मेंद्र कुमार,अरविंद कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने चौथी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उन्हें सच्चा भाजपा का सिपाही बताया।

कैंप में पंजीकृत दिव्यांगजन लाभार्थियों को 23 व 24 फरवरी को रैन बसेरा कैंपस गौरीगंज में कृत्रिम अंग लगाये जायेंगे

*अमेठी 20 फरवरी 2021,*  जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अमेठी नरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिनांक 4 फरवरी 2021 को तहसील मुख्यालय गौरीगंज के विकासखंड मुख्यालय दिनांक 5 फरवरी 2021 को तहसील अमेठी के विकासखंड मुख्यालय एवं दिनांक 6 फरवरी 2021 को मुसाफिरखाना तथा दिनांक 8 फरवरी 2021 को तहसील तिलोई के विकासखंड मुख्यालय बहादुरपुर में (फिटमेंट कैंप दिव्यांगजन को निशुल्क कृत्रिम हाथ, पैर, कैलिपर आदि सहायक उपकरण का चिन्हांकन/पंजीयन किया गया था। जिसके क्रम में उन्होंने बताया कि इन समस्त पंजीकृत दिव्यांग लाभार्थियों को दिनांक 23 व 24 फरवरी 2021 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक विकासखंड मुख्यालय गौरीगंज के रैन बसेरा कैंपस में कृत्रिम अंग वितरण/ लगाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने समस्त लाभार्थियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अपना उक्त नियति कैम्प में  अपना पंजीकरण कराया है वे अनिवार्य रूप से दिनांक 23 एवं 24 फरवरी 2021 को उपस्थित होकर अपना कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण लगवाने हेतु उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम को शासन द्वारा कोविड-19 की जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए किया जाएगा।


दिव्यांगजनो को दी गयी ट्राई साईकिल


सोनपुर(सारण).ब्युरो चीफ, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

सोनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन  सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 7 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल का वितरण बीडीओ बलदेव चौधरी ने  शुक्रवार को किया । इस बात की जानकारी देते हुए बीडीओ बलदेव चौधरी ने बताया कि सबलपुर मध्यबर्ती पंचायत  के राज कुमार पिता खिलाड़ी सिंह, गणेश कुमार पिता राम इकबाल महतो वही शमशाद आलम पिता सफ़र उद्दीन मियां नयागांव पंचायत ,अंजली कुमारी पिता साहेब राय सैदपुर , उपेंद्र कुमार पिता स्वर्गीय लक्ष्मी महतो,अशोक कुमार पिता रमाशंकर सिंह  अरुण कुमार पिता कैलाश सिंह सबलपुर 28 को कुल 7 दिव्यांगजनो को ट्राई साईकिल दी गयी । इस मौके पर उपस्थित रहे लक्ष्मी देवी जयप्रकाश कुमार के साथ अन्य प्रखंड के कर्मी मौजूद रहे ।

पातेपुर के दरगाह बेला पंचायत में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन


पातेपुर(वैशाली)संवाददाता-मो. एहतेशाम पप्पू,दैनिक अयोध्या टाइम्स।

आशा सेवा संस्थान द्वारा जन साहस एवं आधार हाउसिंग फाइनान्स लिमिटेड कंपनी के सहयोग से पंचायत भवन परिसर बेला दरगाह में निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे एक हजार से ज्यादा मरीजों की जाँच की गई।एनीमिया, मलेरिया, शुगर,थायराइड, कुपोषण की जाँच, परिवार नियोजन,टी बी,प्रसव पूर्व जाँच मौसम आधारित बीमारी की जांच की एवं दवा वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं उद्घाटन स्थानीय मुखिया पतिअरुण पासवान ने की। उन्होंने कहा की  स्वास्थ्य  सबसे  बड़ा  धन है। स्वास्थ्य  सेवा  सबसे  बड़ा  काम  है। महान समाजसेवा है। कार्यक्रम का संचालन एनजीओ संघ सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव  संजय कुमार बबलू ने किया ।कार्यक्रम में विषय प्रवेश करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने जीवन में स्वास्थ्य के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। मौके पर आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला को  जनसाहस बिहार के समन्वयक तिलोक मोरे, निकिता बड़ोले  आशा सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष विजय कुमार राम ने संबोधित किया। कृष्ण मोहन पाठक ,संवेदना कुमारी,आदि के द्वारा सभी आगत अतिथियों को  बैच लगाकर एवं नये साल का डायरी देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया। डॉक्टर सगीर अहमद ,अंजुम डा.अंजू कुमारी डॉ मुकेश कुमार डॉक्टर कुमारी संगीता फार्मासिस्ट केशव कुमार, दीपक कुमार लैब टेक्नीशियन,आदि की टीम ने चिकित्सा शिविर को सफल बनाने का कार्य किया।इस अवसर पर मोहम्मद जावेद,अरशद इकबाल, मोहम्मद नशीम,अरुण पासवान,राजु राउत, मोहम्मद फैयाज, मोहम्मद शमसीर सचीव आशा सेवा संस्थान अमित कुमार वर्मा,, संजय कुमार बबलू आदि उपस्थित थे।

Friday, February 19, 2021

सरकारी जमीन पर कोई भी धर्मिक अनुष्ठान पर सुलहनामा के साथ रोक,पुलिस की अहम भूमिका

पटेढ़ी बेलसर(वैशाली)दैनिक अयोध्या टाइम्स.बेलसर सहायक थाना क्षेत्र के करनेजी सुरहा टोला में सरकारी भूमि पर धार्मिक आयोजन को लेकर दो समुदाय में उपजे विवाद का शुक्रवार को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया.बेलसर ओपी परिसर में सर्किल इंस्पेक्टर रोहन कुमार ,ओपी अध्यक्ष सुधाकर पांडेय की मौजूदगी में दोनों पक्षो ने आपसी रजामंदी से सरकारी भूमि किसी भी तरह धार्मिक आयोजन नही करने तथा नया निर्माण नही करने की सहमति दी.मालूम हो कि सरस्वती पूजा के मौके पर उक्त भूमि पर पूजा का आयोजन किया गया था.जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया था.जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति बन चुकी थी.बेलसर पुलिस लगातार शांति स्थापित करने के लिये ग्रामीणों से वार्तालाप कर थी.

विधुत चोरी करने वाले उपभोक्ता को ऊपर सोनपुर थाने में विभाग ने किया नामजद एफआईआर दर्ज

                          सोनपुर(सारण) ब्युरो चीफ, दैनिक अयोध्या टाइम्स,सोनपुर में विद्युत उर्जा चोरी से जलाने के आरोप में 1 लाख 78 हजार 421रुपए फाइन करते हुए तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन शुक्रवार को सोनपुर थाना में दी गई। इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर के कनीय विद्युत अभियंता हरेराम नारायण ने बताया कि मनीष कुमार पिता लक्ष्मण सिंह गांव स्वाइच थाना सोनपुर के यहां ₹1,25,665 रुपये  रखने के कारण लाइन विच्छेद कर दिया गया लेकिन इनके द्वारा बकाया राशि बिना जमा किए अवैध रूप से विद्युत का उपयोग करते हुए पाए गए इससे विभाग को 13,812 रुपये  की क्षति हुई है इनके खिलाफ ₹1,39,477 की वसूली की जानी है वही गुलाम चौधरी पिता रामदेव चौधरी ग्राम आनंदपुर थाना सोनपुर के यहां बकाया राशि ₹7082 रहने के कारण विद्युत विच्छेद कर दिया गया लेकिन उन्होंने अवैध रूप से बकाया राशि रखने व विद्युत विच्छेद के बाद भी विद्युत का उपयोग कला तरीके से विद्युत का उपयोग करते पाए जाने के बाद ₹13940 का छती विभाग को हुई इनके ऊपर कुल ₹21022 का अर्थदंड लगाया गया वही उमेश चौधरी पिता भोला चौधरी आनंदपुर के यहां 3 हजार 982 रुपये के बकाया राशि रखने के कारण विद्युत विच्छेद कर दिया गया उन्होंने बिना बकाया राशि जमा किए अवैध रूप से विद्युत का उपयोग किया जिससे ₹13940 के विभाग के क्षति हुई इनके ऊपर कुल ₹17,922 की वसूली की जानी है । अवैध रूप से 3 उपभोक्ताओं के ऊपर बिजली जलाने को लेकर छपामारीकी गयी जिसमे विधुत विभाग को 1 लाख 78 हजार 421रुपये का क्षति होने पर इनके ऊपर विभागीय करवायी करते हुए सोनपुर थाने में 3 नामजद उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है । इस छापेमारी के बाद बिजली जलाने वालों में हड़कंप मच गया। इस छापामारी में सरोज कुमार,तेजस्वी कुमार ,बब्बन कुमार शामिल रहे । जेई  हरेराम नारायण ने बताया कि यह छापेमारी सोनपुर में अभी अनवरत चलता रहेगा। 

स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा इलाज के साथ मिलेगी मुफ्त दवा व जांच की सुविधा

पातेपुर(वैशाली)संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स। प्रखंड क्षेत्र के बेला दरगाह पंचायत में 20 फरवरी शनिवार को पंचायत भवन परिसर में आयोजित स्वास्थ्य जांच सह परामर्श शिविर को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। शुक्रवार को स्थानीय मुखिया रेणु देवी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वैन को रवाना किया। जन साहस संस्था एवं आयुष्मान आधार के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को आयोजित शिविर में मौसम जनित बीमारियों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जाएगी। शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच व दवाओं का निशुल्क वितरण भी मरीजों के बीच किया जाएगा। स्थानीय मुखिया पति अरुण पासवान ने पंचायतवासियों एवं आसपास के पंचायत के लोगों सर शिविर में पहुंचकर निशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने की स्पिल की है। इस मौके पर हर्जाना खातून, नसीम शाह, धर्मेंद्र चैधरी, राजू राउत, इरफान अहमद के साथ ही जन साहस के जिला समन्वयक अमित कुमार वर्मा, प्रखंड समन्वयक संवेदना कुमारी, शिम्पी कुमारी, विजय कुमार, कृषणामोहन व बेला दरगाह पंचायत के दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।

गंगाजल पंचायत में दो नाव के टक्कर में हुए हादसे में तीसरा युवक मृत अवस्था मे गंगा नदी से हुआ बरामद

सोनपुर(सारण)ब्युरो चीफ,दैनिक अयोध्या टाइम्स.सोनपुर थाना क्षेत्र के गंगाजल पंचायत के गंगाजल गांव के नजदीक गंगा नदी में विगत एक माह पूर्व हुए  दोनों नाव के टक्कर के बाद डूबी बालू लदे नाव में फंसे 3 लापता युवक में से दो युवक की लाश बरामद की गई थी । गंगाजल घाट के सामने हुई नाव हादसे में लगभग 28 दिनों के बाद गंगा नदी में डूबे बालू लदे नाव को निकाले जाने के बाद उसमें फंसे एक मजदूर का शव भी गुरुवार को बरामद  किया गया । मृतक सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत की पुरानी चाई टोला के 35 वर्षीय शिवदयाल राय के क्षत-विक्षत लाश बरामद हुआ । इस बात की जानकारी देते हुए सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार राय ने बताया कि इस नाव हादसे में 3 लोग लापता था जिसमें कुछ दिन पहले रंजीत कुमार ,आकाश कुमार उबलते हुए मृत अवस्था में बरामद किया गया था वहीं दूसरी ओर गुरुवार के दिन नाव डूबे हुए निकाले जाने के क्रम में नाव में फंसे शिवदयाल राय की छत विशद लाश भी बरामद किया गया।  इसकी सूचना सोनपुर पुलिस को दी गई।  पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए छपरा भेज दिया वहीं उसके परिवार में मृतक के पहचान होते ही परिवार के लोगो को  रो- रो के बुरा हाल है।

गुजरे जमाने के लोकप्रिय उर्दू अखबार कौमी आवाज के संपादक, हिन्दू-उर्दू व अंग्रेजी के विद्वान शफी आलम साहब गुरुवार को सुपुर्द-ए- खाक

पातेपुर(वैशाली) संवाददाता- मोहम्मद एहतेशाम पप्पू ,दैनिक अयोध्या टाइम्स.गुजरे जमाने के लोकप्रिय उर्दू अखबार कौमी आवाज के संपादक, हिन्दू-उर्दू व अंग्रेजी के विद्वान शफी आलम साहब गुरुवार को सुपुर्द-ए- खाक*

हो गए। गुरुवार की अहले सुबह को उनका इंतकाल हो गया था। उनकी इच्छानुसार पातेपुर के बेलादम स्थित मदरसा जामिया अब्दुल अजीज कैंपस में ही दफनाया गया। मदरसे के आधुनिकीकरण के हिमायती थे शफी साहब

बता दें कि पत्रकारिता छोड़ने के बाद शिक्षा की बेहतरी के लिए खुद को समर्पित कर दिया। खासकर मदरसा शिक्षा को वक्त के अनुरूप आधुनिकीकरण की दिशा में अग्रसर हो गए। उनकी सोच रही कि मुसलमानों को वक्त के साथ चलना सीखना चाहिए। दीनी तालीम के साथ आधुनिक शिक्षा बहुत ही जरूरी है। बेलादम स्थित उनके द्वारा स्थापित मदरसा जामिया अब्दुल अजीज अपने आप में माइल स्टोन है। वैशाली जिले का यह इकलौता मदरसा है जहां उर्दू, हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित व कम्प्यूटर शिक्षा की नींव डाली गई है। उन्होंने खुद से जो भी कमाया मदरसे पर खर्च कर दिया। यहां तक कि पैतृक संपत्ति की आमदनी से मदरसा का खर्च चल रहा है। मरहूम शफी साहब की धर्मपत्नी जहां आरा मिडिल स्कूल की शिक्षिका पद से रिटायर हैं। वे अपने पीछे इकलौता पुत्र शहरेयार को छोड़ गए हैं। शफी साहब द्वारा छोड़ी गई शिक्षा सुधार के रूप में चुनौतीपूर्ण सल्तनत लाडले के कंधे पर ही आ टिकी है। उनके निधन पर उनके छोटे भाई मोहम्मद एहतेशाम पप्पू, मोहम्मद शिराज, के साथ ही भारतीय जनतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल सुब्हान एवं उपाध्यक्ष मुन्ना सोनी , राजद अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शारिक हासमी, मोहम्मद शमी अख्तर उर्फ मुन्ना मास्टर, हाफिज मोहम्मद जुनैद नदवी, दिलीप पासवान, रामबाबू चौधरी, संजय कुमार वगैरह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके द्वारा चलाई गई शिक्षा की लौ को बुझने नहीं दिया जाएगा।

वर्षो की सड़क मार्ग निर्माण कार्य को भूमि पूजन कर मुखिया ने किया शुभारंभ

                        सोनपुर(सारण)ब्युरो चीफ,दैनिक अयोध्या टाइम्स,सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत खरिका और चौसिया गांव के धनंजय शर्मा व बिक्रम सिंह के दोनों घर के सीमा के बीच में सड़क मार्ग का निर्माण के लिए लंबे समय से ग्रामीणों की मांग को शुक्रवार के दिन खरिका के मुखिया कविता देवी व मुखिया प्रतिनिधि अवधेश राय ने भूमि पूजन कर नारियल फोर कर नये सड़क मार्ग का निर्माण कार्य को शुभारंभ किया । इस मौके पर उपस्थित धीरज कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की काफी दिनों से मांग थी जिसे कविता देवी ने पूर्ण की है वही रोशन कुमार ने कहा कि इसके निर्माण कार्य हो जाने से खरिका, सुल्तानपुर के लोगों को काफी आवागमन के लिए सुविधा होगी यह मांग काफी दिनों से लंबित था जिसे मुखिया प्रतिनिधि अबधेश राय ने गांव के लोगों की मांग को पूरा किया है वही अबधेश राय ने कहा कि वार्ड के विकास से ही पंचायत के विकास होती हैं । हमने अपने पंचायत वासियों को निशुल्क एंबुलेंस व्यवस्था की है साथ ही कई योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कार्य किया है ।  कुछ ऐसी समस्याएं हैं जिसके कारण से पंचायत भवन ,स्वास्थ्य भवन का निर्माण नहीं हुआ है उसे पूर्ण करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पंचायत भवन निर्माण कार्य करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं जिससे एक ही छत के नीचे सभी पंचायत वासियों के अपना या सामाजिक  कार्य होंगे । जल्द ही दो समस्याओं को पूर्ण करने का प्रयास कर रहे हैं । इस मौके पर उपस्थित रहे पूर्व वार्ड सदस्य विजय कुमार महाराज, धीरज कुमार सिंह, विवेक भट्ट ,शिवजी साह, सुखदेव राम ,रिंका देवी ,प्रेम गुप्ता ,द्वारिका ,रामेश्वर राम, लालबाबु पासवान, रविंदर सिंह, ललन राम ,राम बालक चौधरी, मंटू महाराज के साथ दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे ।

अपराधियो ने भरपुरा के एक युवक को मारकर सुलाया मौत की नींद, घर में मचा कोहराम

सोनपुर(सारण)ब्युरो चीफ,दैनिक अयोध्या टाइम्स,सोनपुर प्रखंड में लगातार अपराध के घटना से आम जनता त्राहिमाम कर रही हैं वही अपराधियो को मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह आये दिन कही न कही लूट,छिनतई, हत्या के साथ कई अपराधिक घटना का अंजाम दे रहा है । ऐसा ही एक मामला सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव के एक युवक को अपराधियों ने पत्थर से मार- मार कर उसे मौत की नींद घटना स्थल पर ही सुला दिया।  घटना भरपुरा वर्मा चौक से आगे पूर्वी अंडरग्राउंड के खेत में मृत अवस्था में शुक्रवार की अहले सुबह पाया गया । मृतका की पहचान अमोद कुमार उम्र 25 वर्ष पिता राजेंद्र भगत घर भरपुरा थाना सोनपुर के निवासी है । घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर थानाध्यक्ष अकील अहमद व एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी ।वही उपस्थित लोगों ने बताया कि मृतक को मारकर यहां फेक दिया है या यहाँ पर ही पत्थर से मार मार कर मौत की नींद सुला दिया  है । मृतक स्थल के नजदीक मोटरसाइकिल व बड़े पत्थर में लगे खून पुलिस ने बरामद किया है। आक्रोशित लोगों के तरफ से तरह -तरह की बात कही जा रही है । थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि युवक की मौत कैसे हुई यह मामले की छानवीन करने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगी। जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार किया जायेगा वहीं उपस्थित लोगों के साथ परिवार के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार की शाम 7:00 बजे किसी व्यक्ति ने उसे फोन से बुलाया है और उसे फोन से बुलाने के बाद मोटरसाइकिल से वह चला गया जब 2 घंटे के बाद नहीं आने पर परिवार के सदस्यों ने काफी खोजबीन की लेकिन  कही कोई जानकारी नहीं मिली । शुक्रवार की अहले सुबह ग्रामीण महिलाएं जब शौच के लिए गई तो एक युवक मोटरसाइकिल सहित मृत अवस्था में देखा गया जहां इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी । घटना स्थल पर लोगों ने पहचान कि तो गांव के अमोद कुमार के रूप में पाया गया । इस खबर के सुनते ही गांव में हाहाकार मच गया और परिवारजनों के रो -रो के बुरा हाल है । मृतक दो भाई है और वह छोटा था। मृतक के शादी बैशली जिला के लालगंज थाना के बसंता में दो वर्ष पूर्व हुआ था । मृतक के पत्नी का नाम पूजा देवी । मृतक बहुत ही गरीब परिवार से होने के कारण वह एक छोटा सा सृंगार व गैस चूल्हा के पार्ट पुर्जा के दुकान खोलकर किसी तरह से अपना परिवार चला रहा था । मृतक का शादी 2 साल पूर्व हुआ था वही आक्रोशित  ग्रामीणों ने अपराधियो को जल्द से जल्द पकड़ने की बात करते हुए लाश को नही ले जाने व सड़क मार्ग को जाम करने की बात कहने लगा । इस पर थानाध्यक्ष ने  अकील अहमद ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर मृतक के हत्यारे को जल्द पकड़ने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज देने के लिए सुपुर्त कर दिया है ।