Monday, June 8, 2020

महासागर दिवस का बढ़ता महत्व

8 जून को बनाए जाने वाले विश्व महा सागर दिवस कि अपनी बहुत अधिक महत्वता रही है। एक ओर जहां हम अपनी गलतियों को समझ अपने द्वारा प्रदूषण को रोकने का प्रयास कर रहे हैं ताकि पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके वही दूसरी ओर पर्यावरण का महासागर से बहुत ही घनिष्ठ संबंध है। बिना महासागर पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।  जलवायु और मौसम प्रणाली को संचलित करने में प्रशांत, अटलांटिक, भारतीय, आर्कटिक और दक्षिणी महासागर हैं। यही कार्बन उत्सर्जन को अवशोषित करके जलवायु परिवर्तन के, प्रतिरोध के रूप में भी कार्य करते हैं।


महासागर पृथ्वी का जीवन है। यह पृथ्वी के लिए फेफड़ों के समान कार्य करते हैं। यहीं से सम्पूर्ण पृथ्वी को ऑक्सीजन प्राप्त होती है। महासागर दिवस का मुख्य कारण लोगों को महासागरों के प्रति जागरूक करना है। हम सभी जानते हैं कि हमें समुद्र से ही बड़ी मात्रा में भोजन और दवाएं प्राप्त होती है। किन्तु प्लास्टिक से महासागर प्रदूषित हो रहें हैं और साथ ही महासागर में रहने वाले जीव प्लास्टिक को अपना भोजन समझ खा लेते हैं। जिसके चलते उन्हें अपने जीवन से हाथ धोना पड़ता है।  जिसके कारण हम कई आवश्यक प्रजातियों को नुक्सान पहुंचा रहे हैं। इस लिए हमें महासागरों की सुरक्षा करने की आवश्यकता है।


पूरे ब्रह्माण्ड में केवल पृथ्वी ही एक ऐसा ग्रह है जहां पर जीवन संभव है। जिसका मुख्य कारण यह है कि पृथ्वी पर महासागर है। महासागर के होने के कारण पृथ्वी का तापमान काबू में है। यदि पृथ्वी पर महासागर नहीं होते तो पृथ्वी का तापमान इतना अधिक हो जाता कि यहां पर जीवन का होना असम्भव हो जाता। महासागर के जल की लवणता और विशिष्ट ऊष्माधारिता का गुण पृथ्वी के मौसम को प्रभावित करता है। मौसम के संतुलन में महासागर जल की लवणता जीवन के लिये एक वरदान है। यह अपने अंदर सुर्य की उर्जा का एक बहुत बड़ा हिस्सा समा लेती है। जिसके चलते पृथ्वी का तापमान जीवन योग्य बना रहता है।


पृथ्वी का बढ़ता तापमान और  महासागर में बढ़ता बढ़ता प्रदूषण हमारे लिए ख़तरे की निशानी है। महासागर बहुत अधिक मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड को अपने अंदर शोषित करते हैं। जिसके चलते पृथ्वी में संतुलन बना रहता है। किन्तु यदि इसी प्रकार से महासागरों में प्रदूषण बढ़ता रहा तो उनके द्वारा कार्बन डाइऑक्साइड को शोषित करने में परेशानी आएगी और वह पृथ्वी का तापमान बढ़ जाएगा। 


महासागरों में सबसे अधिक प्रदूषण उसके तटीय क्षेत्रों में देखने को मिलता है। यह मानवीय गतिविधियों के कारण हो रहा है। महासागर जल में भारी मात्रा में प्रदूषणकारी तत्वों के मिलने से इन स्थानों पर जीवन संकट में है।  बहुत से तटीय क्षेत्रों के आस पास पाई जाने वाली प्रजातियों का जीवन असुरक्षित होता जा रहा है। महासागर में चलने वाले तेल वाहक जहाजों से जब महासागरों में तेल का रिसाव होता है। तब महासागर में एक मटमैली सतह बन जाती है। जिसके चलते सूर्य का प्रकाश महासागर की गहराई तक नहीं पहुंच पाता है और वह जीवन को पनपने में परेशानी होती है। जिसके चलते उस स्थान पर जीवन खत्म हो जाता है।  ऐसे स्थानों पर जैव विविधता भी प्रभावित होती है।


पूरी दुनिया को प्रभावित करने वाले कोविड-19 ने महासागर को भी प्रभावित किया और सालों से प्रदूषण का शिकार होने वाले हमारे महासागरों में प्रदूषण की कमी हुई जिसके चलते महासागर में रहने वाले जीवों को जीवन दान की प्राप्ति हुई और हमें यह सोचने का अवसर प्राप्त हुआ। कि हम किस प्रकार से अपने द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उपाय कर सकते हैं। हमें जरूरत है ऐसे फैसले लेने की जिस पर चल कर हम अपनी पृथ्वी को बचा सकें। महासागरों के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन चुका प्लास्टिक कचरे पर हमें रोक लगाने की आवश्यकता ही नहीं है। साथ ही कठोरता से उस कानून का पालन करने की जरूरत है।


यदि आप महासागर के पास नहीं रहते हैं या फिर एक आम व्यक्ति हैं, यह सोच अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकते हैं। हमें सरकार के फैसले लेने का इंतेज़ार नहीं करना चाहिए। हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। अधिक से अधिक कोशिश करें ऐसी वस्तुओं का प्रयोग करें जिससे पर्यावरण को नुक्सान ना पहुंचे। कपड़े और अखबारों से बनें थैलों का प्रयोग करें। जहां तक हो सके प्लास्टिक बैग और प्लास्टिक से बनी वस्तुएं प्रयोग ना करें।


किसी अन्य के लिए नहीं स्वयं के लिए विचार करें। जीवन अनमोल है उसे अपने लालच और स्वार्थ की भेंट ना चढ़ाएं। प्रदूषण को रोकने में अपना सहयोग दे। स्वस्थ और खुशहाल जीवन जिएं। 
         राखी सरोज


कर रहे सराहनीय प्रयास, लोग हो रहे खुश 






प्रतापगढ़ | अंतू थाना क्षेत्र के निवासी अंकित तिवारी ने मास्क बांटें , तथा इसके साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी। अंकित तिवारी ने सभी लोगों से मास्क पहनने व सैनिटाइज का नियमित प्रयोग करने को कहा है। इस दौरान अनेक ग्राम वासी वा क्षेत्रवासी मौजूद रहे तथा अंकित तिवारी ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए सावधानियां जरूरी है।


 

 



 



जैतपुर ब्लॉक के  प्यारमपुरा गांव में प्रसूता पाई गई कोरोना पॉजिटिव






बाहl जैतपुर ब्लॉक के प्यारमपुरा गांव निवासी एक गर्भवती महिला में कोरोना संक्रमण पाया गया है। प्यारमपुरा गांव निवासी गर्भवती महिला  15 दिन पूर्व तबीयत खराब होने पर  सैफई अस्पताल में इलाज को भर्ती हुई थी। सैफई अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की कोरोना रिपोर्ट नॉर्मल आई थीl सैफई अस्पताल से घर वापस आने के बाद महिला को प्रसव पीड़ा होने पर  परिजनों ने 5 मई को  सीएचसी जैतपुर में भर्ती कराया था। जहां महिला की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने महिला को सैफई रेफर कर दियाl सैफई अस्पताल द्वारा महिला का सैंपल पुनः जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था। शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में महिला संक्रमित पाई गई है। रिपोर्ट आने के बाद सैफई अस्पताल में हड़कंप मच गया है।

महिला के  संक्रमण होने की सूचना पर जैतपुर सीएचसी में  भी हड़कंप मच गया  

जैतपुर सीएचसी में संक्रमित महिला का करीब 30 मिनट तक स्टाफ नर्स ने उपचार किया थाl स्टाफ नर्स अस्पताल में मौजूद आवास मैं ही अपनी बच्ची के साथ निवास करती हैl स्टाफ नर्स की बच्ची  अस्पताल में मौजूद आवासों में निवास कर रहे अन्य कर्मचारियों के बच्चों के साथ भी खेलती कूदती हैl इसी बात को लेकर सीएचसी मैं कार्यरत स्टॉप  में अपने परिजनों को लेकर हड़कंप मचा हुआ हैl  साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को प्यारमपुरा  पहुंचकर पूरे गांव को हॉटस्पॉट  कर दिया हैl पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करवाकर सील कर दिया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग  संक्रमित महिला के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने में जुट गया हैl महिला के पॉजिटिव होने की सूचना लखनऊ प्रशासन को भी दी गई हैl सीएचसी जैतपुर सेकंड मेडिकल अफसर डॉ जितेंद्र वर्मा ने बताया  स्टाफ नर्स की भी स्कैनिंग कराई जाएगीl  सीएचसी को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया हैl पूरे हॉस्पिटल को सैनिटाइज कराने के बाद खोला जाएगाl प्रशासन ने महिला के परिजनों को क्वॉरेंटाइन कर घर पर  पुलिस बल तैनात कर दिया हैl ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन और प्रधान ने कोरोना काल से लेकर अब तक  गांव को सैनिटाइज नहीं कराया क्या है


 

 



 



अब रोजाना सुनिए कोरोना गाथा, सामुदायिक रेडियो स्टेशन वक्त की आवाज




शिवली कानपुर देहात ,

कानपुर देहात का एक मात्र सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज़ 91.2ऍफ़ एम कल से एल पी सी के सहयोग से  शुरू कर रहा है एक नया कोरोना जागरूकता कार्यक्रम "कोरोना गाथा"।कार्यक्रम कोरोना गाथा सप्ताह से सातो दिन प्रसारित किया जाएगा,जिसका प्रसारण सोमवार को 12.20मिनट दोपहर में और बाकी दिनों में शाम के 7.05मिनट पर पुनः प्रसारण होगा।सामुदायिक रेडियो की कोआर्डिनेटर श्रीमती राधा शुक्ला जी बताती है कि कोरोना गाथा कार्यक्रम में हम शामिल करेंगे ,अपने सरकारी चिकित्सकों को,धर्म गुरुओं को,समुदाय के लोगो को ,साथ ही हमारे प्रशासनिक अधिकारियों को।कोरोना गाथा में सामुदायिक रेडियो वक़्त की अवाज़ के श्रोता जानेंगे कि कोरोना वायरस कैसे एक दूसरे से फैलता है,इसके प्रमुख लक्षण क्या है,कैसे हम पहचान करे कि क्या हम कोरोना वायरस से संक्रमित है या हमे आम बीमारी के लक्षण है और किस प्रकार हम खुद को सुरक्षित रख सके ।इसी के साथ हमारे धर्म गुरुओं के द्वारा हम किस प्रकार अपनी आस्था के साथ खुद को घर मे रखकर अपनी आस्था के प्रति अपनी श्रद्धा समर्पित कर सके।तो सुनना न भूले कल से ही 12.20मिनट  पर कार्यक्रम "कोरोना गाथा" केवल और केवल आपके अपने बाजे 91.2 एफ एम सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज़ में।यह एक अभियान है जो कि आठ सप्ताह तक के लिए किया जाएगा,जब कोरोना वायरस की शुरुआत भारत मे हुई और धीरे धीरे अपने प्रदेश और अपने गाँवो तक भी दस्तक हो गई उस समय संचार में माध्यमो में अहम भूमिका निभाई वक्त की आवाज़ ने और जन जन तक कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी साथ ही बचने के लिए उपाय को भी प्रसारित किया और इसी अभियान को और आगे तक ले जाने के लिए ,एल पी सी के सहयोग से कोरोना गाथा प्रोग्राम को आठ सप्ताह के अभियान में पिरोया है ।


 

 



 

बासौनी में खेत की मेड पर कँटीले तार लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव ,कई बाइक क्षतिग्रस्त, तीन लोग घायल 






-थाना बासौनीक्षेत्र के हजार पुरा गांव का मामला 

पिनाहट । रविवार दोपहर को थाना बासौनी क्षेत्र के गांव हजार पुरा में खेत की मेड़ पर कटीले तार लगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए ।दो पक्षों में कहासुनी हो गई ।गाली गलौज के बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले गए ।और घर पहुंचने पर दोनों पक्षों में जमकर पथराव हो गया ।जिसमें दोनों पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। और पथराव से कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया है । जहां उनका उपचार चल रहा है ।

     जानकारी के अनुसार थाना बासौनी क्षेत्र के गांव हजारपुरा  निवासी किसान विनोद सिंह अपने खेत की मेड़ पर कटीले तार लगाकर खेत की तारबंदी कर रहा था ।खेत की मेड पर कटीले तार लगाने का पड़ोस के खेत स्वामी किसान कलियान सिंह ने विरोध किया ।इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई ।और दोनों में गाली गलौज होना शुरू हो गया देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए ।और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चल गए ।और घर पहुंचने पर दोनों पक्षों की छतों से जमकर पथराव हो गया ।जिसमें  विनोद पक्ष से गुड्डी देवी तथा कलियान पक्ष से विमलेश और अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए ।पथराव होने से कई बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह पहुंची ।जहां उनका उपचार चल रहा है ।वह इस मामले में पुलिस का कहना है कि घायलों को उपचार के लिए भेज दिया है ।खेत की मेड़ पर कटीले तार लगाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी


 

 



 



क्षत्रिय महासभा संपूर्ण भारत / विश्व की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न




पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

क्षत्रिय महासभा संपूर्ण भारत / विश्व की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 6 जून 2020 को जानकीपुरम स्थित  कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें क्षत्रिय महासभा संपूर्ण भारत / विश्व संगठन के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह रैकवार को उनकी कार्यकुशलता  एवं संगठन के प्रति उनके समर्पण को ध्यान में रखते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर जितेंद्र सिंह जी ने सर्वसम्मति से राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन ) के पद पर मनोनीत किया  है साथ ही ठाकुर धर्मेंद्र सिंह रैकवार के पास उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष का भी दायित्व पूर्व की भांति रहेगा! क्षत्रिय महासभा संपूर्ण भारत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रवक्ता ठाकुर राजेश सिंह, युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर करुणेश सिंह , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ठाकुर आदित्य सिंह चौहान , राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी ठाकुर शैलेंद्र सिंह , युवा शाखा के राष्ट्रीय महामंत्री ठाकुर राजवर्धन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर नीरव प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश युवा शाखा के अध्यक्ष ठाकुर मोनू सिंह तोमर , प्रदेश मंत्री एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी ठाकुर प्रदीप सिंह महिला शाखा से लखनऊ मंडल की अध्यक्ष क्षत्राणी उर्मिला सिंह आदि उपस्थित रहे !  क्षत्रिय महासभा संपूर्ण भारत संगठन 6 नवंबर 2019 को आरंभ किया गया था  वर्तमान में यह संगठन 10 से अधिक प्रदेशों में कार्य कर रहा है एवं 15000 से अधिक क्षत्रिय समाज के लोग इस संगठन की सदस्यता ग्रहण चुके हैं यह संगठन क्षत्रिय समाज के आर्थिक सामाजिक एवं शैक्षिक आदि विषयों पर कार्य कर रहा है !!


 

 




मंदिर मुकुत मुखारबिंद में घोटाले बाजों को वरदान साबित हुआ लॉकडाउन 




डॉ केशव आचार्य गोस्वामी मथुरा   ब्यूरो अयोध्या टाइम्स

मथुरा। कोविड 19 महामारी के चलते एक तरह गरीब लाचार लोग दो जून की रोटियों के लिए हाथ फैलाते नजर आ रहे थे या हैं तो दूसरी तरफ मौका परस्त घोटाले बाज लोगों ने मौका देख साम दाम दण्ड भेद की नीति अपनाते हुए अपनी तिजोरियों को भरने में लगे रहे जिसका एक उदाहरण श्री गिर्राज मुकुट मुखारबिंद मंदिर पर भी देखने को मिला।

जनपद के कस्बा गोवर्धन में दो प्रमुख मंदिर क्रमशः श्री गिर्राज दानघाटी मंदिर बड़ा बाजार व श्री मुकुट मुखारविंद मंदिर दसविसा हैं जो अकूत सम्पत्तियों के स्वामी है जहां स्वामित्व को लेकर विवाद हैं जो न्यायालयों में लंबित है और मंदिर प्रबंधन के लिए न्यायालयों ने प्रबन्धक व रिसिबर नियुक्त किये हुए हैं।

 विगत वर्ष में करोड़ों रुपयों का घोटाला हुआ जिसमें  घोटाले का आरोपी डालचंद चौधरी प्रबन्धक था जिस पर करीब चौदह करोड़ रुपयों के घोटाले का आरोप है जो विगत वर्ष 2019 से जेल में निरुद्ध है व उच्च न्यायालय से भी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है तो गिर्राज मुकुट मुखारबिंद दसविसा मंदिर के रिसिबर रमाकांत गोस्वामी हैं जिन पर भृष्टाचार के सम्बन्ध में डालचंद चौधरी से कई गुना अधिक रकम के आरोप हैं विरुद्ध घोटालों की लम्बी फेहरिस्त है जिस पर शासन स्तर  से जांच भी चल रही है व  प्रकाश में आया है तथा तत्कालीन उप जिलाधिकारी गोवर्धन ने अपनी जांच आख्या जिलाधिकारी मथुरा को प्रषित करते हुए मंदिर में भारी अनियमितताओं का ज़िक्र करते हुए घोटाला होंना पाया गया था तथा जिलाधिकारी मथुरा के द्वारा उक्त रिपोर्ट मा जनपद न्यायालय में प्रेषित कर दी गई व एनजीटी में भी उक्त बिंदु पर सुनवाई हुई जिस पर जांच एसआईटी के सुपर्द कर दी गई जो प्रचलित है ।

रमाकांत गोस्वामी को अच्छी प्रकार अपना परिणाम मालूम है पर चोर चोरी से जाए हेराफेरी से न जाये वाली कहाबत को चरित्रारथ करते हुए नए कारनामे को अंजाम लॉक डाउन शुरू हुआ तभी से दिया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार जब से लॉक डाउन हुआ है तभी से मंदिर बन्द हैं उसी का फायदा उठाते हुए रमाकांत गोस्वामी के द्वारा गुपचुप तरीके से मंदिर में लगे बेहतरीन कोटा स्टोन के फर्श को तुड़वा कर नया मकराने का फर्श लगवाया जा रहा है जिससे भृष्टाचार के साथ  तमाम अन्य प्रशनों ने जन्म लिया जैसे लॉक डाउन में लेबर कहाँ से आयी मकराना कहाँ से मिला लॉक डाउन उलंघन का होना आदि आदि । रिसीबर के इस कृत्य से मा0 न्यायालय में विचाराधीन वाद के वादी तथा प्रतिवादियों में काफी आक्रोश है अब देखना यह है आगामी समय मे न्यायालय द्वारा क्या संज्ञान लिया जाता है।


 

 



 

आज खुलेंगे धर्मगढ़ बाबा मंदिर के कपाट




अयोध्या टाइम्स ब्यूरो कानपुर देहात रसूलाबाद

शासन के आदेशानुसार लगातार बंद चल रहे सभी धार्मिक स्थलों में से एक रसूलाबाद के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री धर्मगढ़ बाबा के दर्शन आम जनमानस के लिए आज खोले जाएंगे साथ ही श्री धर्मगढ़ बाबा सत्संग मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं के दर्शन करने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ की गई है सभी भक्तों दूरी बनाकर बाबा के दर्शन कर पाएंगे सुबह 5:00 बजे बाबा की आरती के साथ मंदिर के पट खुलेंगे  और दोपहर 11:00 बजे बाबा के श्रंगार के बाद शाम 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक बाबा के दर्शन कर पाएंगे आम जनमानस श्री धर्मगढ़ बाबा के दर्शन कर पाएंगे मंदिर के पुजारी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया मंदिर में सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है और साथ ही सभी भक्तों मास्क पहनकर ही मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे शासन के आदेशानुसार 8 जून यानी आज धार्मिक स्थल खुल रहे हैं जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है मगर आम जनमानस से यही अपील की जाती है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ही मंदिर में प्रवेश करें इस मौके पर धर्मगढ़ बाबा सत्संग मंडल के पदाधिकारी गणेश शंकर तिवारी रामू गुप्ता बड़े गुप्ता विजय मिश्रा राम दर्शन पांडे मुरारी लाल कुशवाहा बउअन चौरसिया अंबर सिंह घनश्याम शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे


 

 



 

एसपी के कुशल नेतृत्व में जनपद में की गयी सघन चैकिंग

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- पुलिस अधीक्षक रामपुर शगुन गौतम के कुशल नेतृत्व में समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चैकिंग की गई तथा दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वाले एवं यातायात के नियमों का पालन न करने वाले चालकों पर जुर्माना/चालान किया गया।

बाल्मीकि समाज की  फर्जी कागजों के बल पर जमीन हड़पने वाले को भेजा जेल कई महीने से चल रहा था फरार  गोवर्धन विधायक का बताया गया है रिश्तेदार 




डॉ केशव आचार्य गोस्वामी मथुरा ब्यूरो अयोध्या टाइम्स 

 मथुरा उत्तर प्रदेश

थाना गोवर्धन के अंतर्गत मौजा पाली ब्राह्मण जमुना बता तहसील गोवर्धन जिला मथुरा स्थित खाता संख्या 203 श्रीमती अशर्फी देवी पत्नी बिप्पो बल्मिक  के नाम खसरा संख्या 29 ग/0.0330 व 0.1900 हेक्टेयर भूमि का पट्टा बाल्मिक भूमि हीन होने के कारण मिला था उक्त श्रीमती अशर्फी देवी ना तो गांव में रहती थी और न आज भी गांव में नहीं रहती। उसके स्थान पर अन्य फर्जी महिला को खड़ा करके भू माफिया व गुंडे तत्व के धर्मेंद्र पुत्र तेजराम निवासी विज वारी तहसील छाता जिला मथुरा ने दिनांक 26/2/2020 बैनामा रजिस्ट्री मथुरा करा दी थी। जिसमें महेंद्र प्रताप उर्फ गुड्डू निवासी जमुना बता पाली ब्राह्मण तहसील गोवर्धन जिला मथुरा व अन्य 4 लोगों सहित थाना गोवर्धन मैं सुरेश बाल्मिक पुत्र रामजीलाल निवासी पाली ब्राह्मण जमुना बता ने थाना गोवर्धन मैं मुकदमा पंजीकृत कराया।  बैनामा रजिस्ट्री कार्यालय मथुरा में वही नंबर-1 जिल्द संख्या-9932 के पृष्ठ संख्या-97-108 मैं नंबर 3213 पर पंजीकृत कराया । जो की अवैध वह फर्जी है  । उक्त बैनामा में जो गवाह इन सभी का षड्यंत्र है यह भूमाफिया किस्म के व्यक्ति हैं जो इस गांव व मौजा के नहीं है धर्मेंद्र ने अपनी व फर्जी महिला की आईडी बैनामा के साथ सम्मेलन किए जाने का उल्लेख किया है। तथा क्रेता धर्मेंद्र द्वारा विक्रेता श्रीमती अशर्फी देवी के नाम एचडीएफसी बैंक शाखा गोवर्धन चेक संख्या-0000003 दिनांक 25/3/2020 को ₹50000 व दूसरा चेक संख्या-000004 दिनांक 20/7/2020 मु0-3,50,000 के चेक बैनामा में दर्शाए गए थे। तथा उक्त बैनामा में विक्रेता क्रेता वाह गवाह के मोबाइल नंबर लिखे गए हैं जिससे पता लगाया जा सकता है की विक्रेता असली है या फर्जी। जिसमें महेंद्र प्रताप उर्फ गुड्डू पुत्र मुकुंद सिंह निवासी जमुना बता इस षड्यंत्र में शामिल है और भूमाफिया किस्म का व्यक्ति है। जिससे काफी दिनों से फरार चल रहा महेंद्र प्रताप गुड्डू पुत्र मुकंद सिंह निवासी जमुना बता को   दिनांक 4/6/2020 दिन गुरुवार शाम करीब 4:00 बजे थाना गोवर्धन पुलिस ने अडिग बाजार पुलिस चौकी अडिग के समीप धर दबोच लिया। बाल्मिक की जमीन को अवैध फर्जी तरीके से हड़पना चाहते थे।  और  फर्जी बैनामा कराया गया  है वह अपने आप को जिला अध्यक्ष कहता है और गरीबों पर अत्याचार करवाता है । यह उसका धंधा है।


 

 



 

स्कूल की फीस पूरी तरह से माफ करें प्रदेश सरकार: विक्की मियाँ

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- राहुल गांधी ब्रिगेड के मंडल अध्यक्ष विक्की मियाँ  के आवास पर अभिभावकों ने आकर माँग की आप मुख्यमंत्री से हमारी बात पहुंचाये कि मार्च,अप्रैल,मई के माह की बच्चों की स्कूल की फीस पूरी तरह से माफ करें प्रदेश सरकार प्राइवेट स्कूल मनमानी तरीके से अभिभावकों से फीस वसूल रहे हैं।सी बी एस ई स्कूल संचालकों ने शिक्षा को बिजनेस का धंधा बना रखा है जो स्कूल संचालक 10 साल पहले लाखों रुपए कमाता था आज वह करोड़ों मे कमा रहा है हर साल बच्चों का कोर्स बदल देना ड्रेस व जूतों में मनमानी कहां से खरीदना यह स्कूल वाले तय करते हैं। शिक्षा को उद्योग बना रखा है लोगों ने किसी गरीब असहाय से कोई लेना देना नहीं है। किसान मजदूरों के बच्चों की फीस चाहे कोई भी स्कूल हो सभी स्कूलों की माफ कर। विक्की मियाँ ने कहा लॉक्डाउन ने पूरे समाज की आर्थिक स्थिति ख़राब कर दी है जनता इस ख़र्च को सहन करने में अक्षम हैं। भारी कर्ज में दबकर गरीब लोग आत्महत्या कर रहा है।इस लोक डाउन मैं ग़रीब अभिभावकों एवं किसान मजदूरों ने बहुत कुछ नुकसान उठाया है और बहुत कुछ खोया है गन्ना और गेहूं की फसल के अलावा सभी फसलें बिन मौसम बारिश से नष्ट हो गई थी किसान बहुत कर्ज में दब गया है। तीन माह का बिजली का बिल सबका माफ़ करवाया जाए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अभिभावकों से मीटिंग की गई। इस मीटिंग में विक्की मियाँ ने कहा ये माँगें पूरी नहीं हुई तो प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति तक इस बात को पहुंचाया जाएगा मीटिंग में शारिक लाला, गुलफाम, राजू,काशिफ़,मदन आदि लोग मौजूद रहे।

250 ग्राम चरस नाजायज के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,थाना स्वार- रामपुर पुलिस द्वारा कलुआ पुत्र छोटे निवासी ग्राम मिलक नौखरीद थाना स्वार, रामपुर को फोरलाइन के किनारे से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 250 ग्राम चरस नाजायज बरामद हुई। इस संबंध में थाना स्वार पर मुकदमा अपराध संख्या-237/2020 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की गई।

मामला ठंडा होते ही फिर शुरू अवैध मौरंग खनन






कुरारा हमीरपुर - जिले में अवैध तरीके से हो रहे बालू खनन के खेल पर अंकुश लगाने के लिए बीते दिनों से अधिकारियों द्वारा की गई पर खनन व्यवसाई बाज नहीं आ रहे हैं फिर से पानी फिरता नजर आ रहा है। अधिकारियों की छापेमारी के दौरान घाटों के आसपास से मशीनों को फिर निकाल कर पोकलैंड मशीनों द्वारा अवैध बालू खनन फिर से प्रारम्भ हो गया है।

कुरारा विकास खंड क्षेत्र के पारा खंड सं 20/5 व बेरी खंड संख्या 10/30, 10/36, 10/20, 10/21, 10/3, 10/6 पर पोकलैंड मशीनों से अवैध खनन जल धारा को मोड़ कर खनन करने में तुले हुए हैं। बताते चलें की जनपद में बड़े स्तर पर अवैध खनन हो रहा है। यहां पर बालू घाट संचालक अपने निर्धारित एरिया से बालू तो उठा ही रहे हैं साथ ही दूसरी एरिया से उठाने से बाज नहीं आ रहे। इसके लिए आसपास के बड़े क्षेत्र से भी बालू उठाने का काम कर रहे हैं। खास बात तो यह है कि नियमों के विपरीत पोकलैंड मशीनों से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। खनन व्यवसायियों व खनन विभाग की मिली भगत से चल रहे इस कारोबार की खबरे जब मीडिया जनपद में अलग-अलग घाटों पर छापे मारी कर हकीकत जानने का प्रयास किया। लेकिन खनन माफियाओं के मजबूत नेटवर्क कुछ हाथ नहीं लगा इसी तरह जब अधिकारियोंं द्वारा छापेमारी की जाती है तो उनके आने से पहले मशीनों को जंगलों में छिपा दी जाती है। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि अवैध खनन को रोकने का प्रयास किया जा रहा है यदि फिर भी कहीं से अवैध खनन की शिकायत मिलती है तो संचालको पर कार्रवाई की जाएगी।