Saturday, December 26, 2020

भोजपट्टी में एक युवक का 60 हजार रुपये हथियार के बल पर दिन दहाड़े लूट

सराय(संवाद सूत्र)सराय थाना क्षेत्र के सराय बेलकुन्डा मार्ग पर भोजपट्टी गांव के समीप एक युवक से हथियार के बल पर साठ हजार रुपए नगद, एक स्कुटीव मोटरसाइकिल और दो मोबाइल कुछ अपराधियों ने लुट लिया. इस संबंध में मानसिंह पुर गांव निवासी राजेश कुमार के पुत्र राजन राज रौशन ने सराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वर्तमान में महुआ थाना क्षेत्र के बिरना लखनसेन गांव में रह रहे हैं. पिछले चौबीस दिसम्बर गुरूवार की देर शाम अपने होण्डा कंपनी के उजले ब्लू रंग के स्कुटीव से सराय बजार से अपने मौसेरा भाई अभिषेक कुमार के साथ अपना घर जा रहा था. उसी दौरान. सराय बेलकुडा रोड पर भोजपट्टी गांव के समीप पहुंचे तो पिछे से एक एफजेड काले रंग का मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोंग मेरे मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर रोक लिए और हथियार दिखाकर मेरे पास साठ हजार रूपए, दो मोबाइल, मेरे पास रहे मेरा परिचय पत्र एवं मेरी बाइक को तीनों अपराधीयों ने मिलकर छिन लिया एंव सराय थाना क्षेत्र के ही  मटियारा गांव की तरफ भाग निकला. जिसके बाद घटना की सुचना सराय पुलिस को दिया. सुचना मिलते ही पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन किया एवं थाना पहुंच कर तीनों अज्ञात अपराधयों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करया. पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अमेठी में इशारे ही इशारे में कांग्रेस पर हमला बोला


अमेठी विजय कुमार सिंह

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज एक दिवसीय दौरे पर अमेठी के नवोदय विद्यालय पहुंचे,और जनपद की 67 विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास।इसके साथ ही कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बोला हमला,कहा शोषण करने वालों की जनता विदाई समारोह और भाजपा का कमल खिलाकर चाहती है करना
सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने आज शनिवार को अमेठी में इशारे ही इशारे में कांग्रेस पर हमला बोला। केशव प्रसाद ने अमेठी की धरती से खड़े होकर कहा कि जो गरीब का भला करने की जगह, जो किसान का भला करने की जगह, मजदूर का भला करने की जगह उनका शोषण करेगा तो उनकी विदाई का समारोह भाजपा का कमल खिलाकर जनता करना चाहती है।उन्होंने आगे कहा कि यहां की सांसद स्मृति ईरानी ने लगातार यहां की जनता की समस्याओं को रखखा और सरकार प्रयासरत है और अमेठी अब विकास के पद पर ईमानदारी के साथ आगे बढ़ रही है। वहीं केशव मौर्य ने प्रधानमंत्री को राष्ट्र ऋषि की उपाधि दे डाला। मीडिया ने इस पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि निश्चित रुप से वो राष्ट्र के ऋषि की तरह हैं, और निरपेक्ष भाव से देश की 125 करोड़ जनता की सेवा कर रहे हैं।बता दें कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज अमेठी के नवोदय विद्यालय में पहुंचे थे। जहां उन्होंने जिले के चारों विधान सभाओं मे पीडब्लूडी विभाग द्वारा 7958.46 लाख रूपये से निर्मित होने वाले 5 लघु सेतु व 1 नवीन डाक बंगला तथा 61 सड़को को मिलाकर कुल 67 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने विकास कार्य की विकास पुस्तक का भी विमोचन किया। साथ ही लाभार्थियों को चेक वितरित करते हुए 17 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भी वितरित की।

पूर्व मुखिया अवधेश्वर सिंह हुए गोरौल प्रखंड के लिये विधायक प्रतिनिधि मनोनीत

गोरौल(संवादद मनिष कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स। स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल ने महमदपुर पोझा के पूर्व मुखिया अवधेश्वर सिंह को  गोरौल प्रखंड के लिये  अपना प्रतिनिधि मनोनीत किया है.वही इनपर विश्वास व्यक्त करते हुय विधायक श्री पटेल ने कहा कि पार्टी के प्रति समर्पण आम जनता के प्रति सेवा भावना को देखते हुय इन्हें गोरौल के लिये प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है. इनके मनोनयन पर कई लोगो ने बधाई दिया है. बधाई देने बालो में राम करण राय, उपेंद्र राय,  संजय कुमार सिंह, राजीव कुमार, रमेश चन्द्र गुप्ता, विनोद गिरी,सुंदर कुमार पटेल, पंकज कुमार,मुकेश कुमार,उदय पटेल सहित दर्जनों लोग शामिल है.

महामना मालवीय जी की 159वी जायंती मनाई गयीं।

सब ब्यूरो शिवकुमार गुप्ता

बहराइच 26 दिसम्बर 20, महामना मालवीय मिशन उत्तरप्रदेश के तत्वाधान में लखनऊ नगर स्थित मालवीय मिशन इंटर कॉलेज सभागार में महामना मालवीय जी की 159 जयन्ती श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाई गई।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कुलपति बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय प्रोफेसर डॉ जी सी त्रिपाठी ने मालवीय जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को महानतम बताते हुए उपस्थित जनसमूह से महामना के विचारों को ह्रदय से आत्मसात करने का आह्वाहन किया। मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. प्रभु नारायण जी ने महामना के जीवन चरित्र को समूचे विश्व का आदर्श बताते हुए कहा कि मालवीय मिशन के माध्यम से सम्पूर्ण देश में सेवा कार्य चलाया जा रहा है साथ ही बेहतर शिक्षा एवं उत्तम स्वास्थ्य हेतु जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनपद बहराइच के संगठन द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण एवं नशा उन्मूलन महाअभियान की सराहना करते हुए मिशन अध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव (अधिवक्ता),उपाध्यक्ष शशांक सिन्हा, मिहींपुरवा तहसील संयोजक सुरेश वर्मा, समाजसेवी रोहित गुप्ता,थारू जनजाति समाज की प्रतिनिधि राजकुमारी,विद्यावती को सम्मनित किया। बहराइच संगठन की ओर से मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय अध्यक्ष को भारत माता का चित्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव गोविंद नारायण जी, समाजसेवी सुधाकर जी, वरिष्ठ प्रचारक सुरेंद्र जी,एडिशनल डायरेक्टर(कृषि)डॉ आनन्द त्रिपाठी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे, समापन अवसर उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूपसे महामना मालवीय जी को महामानव बताते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।

आदर्श समाज सेवा समिति जनवरी से चलाएगी मतदाता जागरूकता अभियान

अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी



*समिति की बैठक में हुआ निर्णय*

बहराइच। आगामी माह जनवरी से न्याय पंचायतवार मददाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए निष्पक्ष व निर्भीक मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। उक्त बातें आदर्श समाज सेवा समिति कार्यालय बाबागंज पर अयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए समिति प्रवक्ता बनारस गिरी ने कही। उन्होंने कहा कि आदर्श समाज सेवा समिति समाज सुधार की दिशा में सदैव तत्पर है एवं स्वस्थ समाज की स्थापन हेतु निरंतर प्रयासरत है। समिति कार्यालय पर आयोजित इस बैठक में होने वाले आगामी अन्य कार्यक्रमो पर भी चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री बद्री सिंह ने कहा कि सभी पदाधिकारी सक्रियता के साथ कार्य करें। आने वाले समय में होने वाले समिति के सभी कार्यक्रमों की तैयारी भी ईमानदारी से करते रहें। बैठक में मुख्य रूप से समिति महामंत्री जगराम वर्मा, सलाहकार राम बचन आर्य, कोषाध्यक्ष सरोज मिश्र, जिला अध्यक्ष विनोद गिरि, ब्लॉक अध्यक्ष रामदीन गौतम, राम सूरत यादव, पूर्व प्रधान इरशाद अली, वकील अहमद, मोहम्मद अकील, अबू तालिब अंसारी, मोहम्मद कौसर, रामबरन, अशोक कुमार, धीरेंद्र कुमार, आलोक, नीरज पाठक, आशुतोष मिश्रा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

जिला स्तरीय दस्तक अभियान एवं एनीमिया मुक्त भारत कार्यशाला सम्पन्न

शिवपुरी, 26 दिसम्बर 2020/ आगामी 11 जनवरी से 13 फरवरी तक जिले में दस्तक अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में प्रमुख रूप से होने वाली बीमारियों को सामुदायिक स्तर पर पहचान कर तुरन्त उसका प्रबंधन करना है जिससे बाल मृत्यु दर में वांछित कमी लाई जा सके।

दस्तक अभियान की पूर्व तैयारियों एवं एनीमिया मुक्त भारत के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय बैठक उन्मुखीकरण में जिला शिक्षा अधिकारी श्री दीपक कुमार पाण्डे, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार सुंदरियाल, डीपीसी श्री डी.आर.कर्ण, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर, डीपीएम डॉ शीतल व्यास, डिस्ट्रिक कोडिनेटर श्री ऋषीकांत पाण्डे, एमएण्डडीओ श्री जिनेन्द्र जैन भी उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.एल. शर्मा द्वारा बताया गया कि दस्तक अभियान के दौरान बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान प्रबंधन एवं रैफरल तथा बाल्यकालीन निमोनिया की तुरन्त पहचान, प्रबंधन एवं रैफरल, गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान बच्चों में दस्त रोग के नियंत्रण हेतु ओआरएस एवं जिंक के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता को बढ़ावा देना तथा प्रत्येक घर में गृहभेंट के दौरान ओआरएस पहुंचाना। विटामिन ‘ए’ अनुपूरण, जन्मजात विकृतियों की पहचान, बाल आहार पूर्ति संबंधी समझाईश देना। एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फॉलोअप को प्रोत्साहन, गृहभेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुये बच्चों की टीकाकरण स्थिति की जानकारी लेना। आशा द्वारा प्रतिदिन नवजात शिशुओं की गृहभेंट दस्तक अभियान के साथ ही एनीमिया मुक्त भारत रणनीति के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से 06 माह से 19 बर्ष तक के बच्चों में आईएफए अनुपूरण का क्रियान्वयन भी किया जायेगा। वर्तमान में यह और अधिक मायने रखता कि समस्त बच्चों एवं किशोरवय में निरंतर आईएफए अनुपूरण जारी रखा जाये, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि की जा सके। उन्हें अन्य बीमारियों के संक्रमण से बचाया जा सके।

जिला स्तरीय युवा उत्सव हेतु निर्णायक समिति गठित

युवा उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने हेतु कलाकार 30 दिसम्बर तक संपर्क करें  

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों को देश की विभिन्न पारंपरिक एवं सांस्कृतिक विधाओं के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। युवा उत्सव में ग्रामीण व शहरी युवक एवं युवतियां कलाकार जिनकी आयु जनवरी 2021 को 15 से 29 वर्ष के मध्य हो वे ही भाग ले सकते है।
संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री एम.के. धौलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष कोविड-19 संकमण के कारण शासन द्वारा युवा उत्सव वर्चुअल के माध्यम से आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त विधाओं में चयनित कलाकार संभाग स्तर पर आयोजित वर्चुअल के माध्यम से सहभागिता कर सकते है। कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने हेतु अपील की है। अधिक जानकारी के लिए कलाकार मोबाईल नं.- 9425136372, 9131710577, 8966964822 पर संपर्क कर सकते है।
संपूर्ण कार्यक्रम के लिए एक निर्णायक समिति गठित की गई है। निर्णायक समिति के सदस्य श्री अहमद वारसी, श्री आत्मानंद, श्री अशोक मोहिते, श्रीमती ज्योत्सना सक्सेना, श्री गिरीश मिश्रा द्वारा 31 दिसम्बर को परिणाम घोषित होने पर आपको दूरभाष पर सूचित किया जाएगा। जिन प्रतिभागियों ने पूर्व में राष्ट्रीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की है, वह इस वर्ष युवा उत्सव में प्रतिभागिता के लिये पात्र नहीं माने जायेंगे।
इस वर्ष कोविड-19 संकमण के कारण युवा उत्सव वर्चुअल के माध्यम से आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष युवा उत्सव में 08 विधाओं को शामिल किया गया है जिसमें तबला वादन, गिटार वादन, हारमोनियम वादन, सितार वादन, बांसुरी वादन, कत्थक नृत्य, भरत नाट्यम एवं शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तान शैली को शामिल किया गया है। इस वर्ष वर्चुअल युवा उत्सव में कलाकारों को नियम एवं दिशा निर्देशानुसार समय-सीमा में अपने प्रदर्शन का वीडियों बनाकर प्रस्तुत करना होगा। तबलावादन 10 मिनिट, बांसुरी 15, सितार 15 मिनिट, गिटार 10 मिनिट, हारमोनियम 10 मिनिट, भरतनाटयम 15 मिनिट, शास्त्रीय संगीत हिन्दुस्तान शैली, कत्थक 15 मिनिट का तैयार कर पेन ड्राईव, सी.डी. में 30 दिसम्बर तक या इससे पूर्व भी कार्यालयीन समय में श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर (स्टेडियम) शिवपुरी में जमा करा सकते है।

किसान और फसल क्रय करने वाले व्यापारी के मध्य अनुबंध प्रपत्र को एसडीएम कार्यालय में सुरक्षित रखा जायेगा

शिवपुरी, 26 दिसम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार ने नये कृषि कानूनों का लाभ आसानी से किसानों तक पहुंचाने के लिये फैसले लिये हैं। अब किसान और फसल क्रय करने वाली कम्पनी, व्यापारी या व्यक्ति के मध्य होने वाले अनुबंध प्रपत्र को अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व कार्यालय में दस्तावेज के रूप में सुरक्षित रखा जाएगा। ताकि किसान के साथ किसी भी तरह का धोखा नहीं हो सके।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अनुबंध के लिए राज्य सरकार द्वारा एक प्रोफार्मा तैयार किया जा रहा है। जिसमें किसान और फसल क्रय करने वाली कम्पनी के प्रतिनिधि, व्यापारी या व्यक्ति के हस्ताक्षर होंगे तथा इस प्रपत्र को अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व के कार्यालय में सुरक्षित रखा जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश की सभी 313 जनपद पंचायतों में नये कृषि कानूनों की बारीकियों से कृषकों को अवगत कराने और इन कानूनों का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण आयोजित होंगे। ताकि नये कृषि कानूनों के हर पहलू से किसान अवगत होकर फायदा प्राप्त कर सकें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के हित में नये कानूनों के लिये की गई पहल के अनुरूप क्रियान्वयन भी प्रारंभ कर दिया गया है। विभिन्न जिलों में किसानों द्वारा मिलों को उत्पादन बेचने के संबंध में लाभकारी मूल्य दिलवाने का कार्य हो रहा है। राज्य सरकार का पूरा प्रयास है कि इनका लाभ अधिकतम किसानों को मिले। किसानों की आय दोगुना करने की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा को पूरा किया जाएगा। मध्यप्रदेश के किसान प्रधानमंत्री जी के साथ है। मध्यप्रदेश में इन कानूनो के संबंध में किसानों के मध्य कोई भ्रम की स्थिति नहीं है।

राजापाकर थाना परिसर में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन

राजापाकर(संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स। थाना परिसर राजापाकर में शनिवार को  भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर अनेक लोग विभिन्न पंचायतों से अपने-अपने भूमि विवाद को ले शिविर में पहुंचे। शिविर  की अध्यक्षता  अंचलाधिकारी सुश्री प्रभा ने की  व संचालन थानाध्यक्ष नौशाद आलम किया । मौके पर  अंचल निरीक्षक मनोज कुमार व  राजस्व कर्मचारी शिवशंकर सिंह भी मौजूद थे। शिविर में  भूमि विवाद से संबंधित अनेक वादों को देखा गया। अनेक वादो का मौके पर निपटारा किया गया। वही ओमप्रकाश साह पिता दिनेश साह ने अपनी जमीन पर अपने पट्टीदार पर भूमि कब्जा करने की बात कही। मनोज कुमार पिता राजीव कुमार सिंह ने बिहार सरकार की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया । वहीं  रामप्रकाश राय द्वारा अवैध रूप से जमीन में कब्जा कर लेने की बात कही। धर्मनाथ कुमार द्वारा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लेने की शिकायत की जबकि खतियान उनके दादा के नाम पर दर्ज बताया गया है । थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी ने सभी विवादित वादों को देखा तथा अगली तिथि पर दोनों पक्षों को उपस्थित रहने की बात कही। वहीं थानाध्यक्ष द्वारा आपसी विवाद नहीं करने और विवादित स्थल पर  शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया।

दिवंगत शिक्षक के परिजनों को नियोजित शिक्षकों ने आर्थिक सहायता पहुंचाई

राजापाकर(संवाद सूत्र ) दैनिक अयोध्या टाइम्स।सेवा ही परम धर्म है । इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने एक नियोजित शिक्षक के असामयिक निधन पर उनके परिजनों को। शनिवार को एक लाख 43 हजार रुपये नकद  सहयोग स्वरूप प्रदान किया। मालूम  हो कि प्रखंड के  नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जाफरपट्टी  में विजय कुमार पंडित शिक्षक थे। जिनकी विगत 13 अक्टूबर  को आकस्मिक निधन हो गया था। जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई थी। वे अपने परिवार के एक मात्र सहारा थे। वे अपने भाइयों में सबसे बड़े थे ।उनके दो संतानों  में एक लड़का व एक लड़की है जो सभी अभी नाबालिक हैं एवं पढ़ लिख  रहे हैं। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जाफरपटी के प्रधानाध्यापक विद्याभूषण कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों का एक शिष्टमंडल स्वर्गीय विजय पंडित के आवास बालाटांड  में जाकर पत्नी पूजा कुमारी को सहयोग राशि प्रदान किया। मौके पर पंचायत के मुखिया रामनारायण राय भी मौजूद थे । ज्ञात हो कि प्रखंड के शिक्षकों द्वारा पूर्व में भी ऐसी घटना होने पर शिक्षकों के परिजनों को सहायता प्रदान की जाती रही है। मौके पर मौजूद शिक्षकों में राजवीरेंद्र प्रसाद सिंह, वकील राय, रूपेश कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, राजकुमार राय, उत्पल कांत, शिव कुमार मुन्ना, राजेश कुमार, मुकेश कुमार रंजन, वीर बहादुर सिंह,रूपेशकुमार ,आमोद आनंद, प्रभात चौधरी ,विद्या भूषण कुमार ,रविंद्र राय, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, संजय कुमार, मोहम्मद इफ्तिखार उर्फ पप्पू, प्रमोद कुमार सहनी, रामजन्म सिंह  राजेश कुमार सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे ।

सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी पहुंचे राजापाकर के बिरनालखनसेन

राजापाकर(संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स।बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी पहुंचे शुक्रवार की रात  प्रखंड की  नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत की  मुखिया कुमारी रूम झूम के ससुर व पत्रकार रंजन सिन्हा के पिता  के श्राद्ध कार्यक्रम में।मौके पर दर्जनों समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई। सर्वप्रथम मुखिया कुमारी रुमझुम के ससुर चंद्रेशवर  प्रसाद सिन्हा  के तैल चित्र पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।मौके पर संवाददाताओं से पूछे जाने पर बताया कि विपक्षी पार्टियां किसान बिल के खिलाफ बेवजह आंदोलन कर रही है । पंजाब सरकार को छोड़ के देश के अन्य  किसी राज्य के किसान इसका विरोध नहीं कर रहे हैं । केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए यह लाई गई बिल है ।वही प्रखंड पशु टीकाकरमी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष विशंभर कुमार नीरज कुमार ने मौके पर उन्हें पशु टीका कर्मियों को विकास मित्र की तरह पशु मित्र प्रत्येक पंचायतों में बहाल करने की मांग की।जिस पर उन्होंने मांगों पर विचार करने की बात कही। वही निषाद द्वार के पास भाजपा मत्स्य जीवी मंच एवं वीआईपी के सैकरो कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। मौके पर उपस्थित भाजपा मत्स्य जीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिती  सदस्य अभिनंदन सहनी मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार प्रशांत कुमार  अंशु  रंजन कुमार प्रमोद कुमार सहनी अधिवक्ता उमाशंकर सहनी संजय झा संजय शर्मा सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।

बढ़ापुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम नूरपुर अरब में कद्दावर नेता जावेद राइन पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन किया


बिजनौर  झालू दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता शुभम कुमार/ संभावित विधायक प्रत्याशी बढ़ापुर विधान सभा 19 ने बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नूरपुर अरब मैं टूर्नामेंट का किया उद्घाटन फिर सैकड़ों लोगों के काफिले के साथ ग्राम प्रधान नसीम भाई के आवास पर एक जनसभा को संबोधित किया और फिर घेरा बनाकर किसान आंदोलन का आगाज किया तारापुर घड़ी गांवड़ी बढ़ापुर विधान सभा क्षेत्र के कई ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा किया और समाजवादी पार्टी  किसान घेरा आंदोलन का आगाज करते हुए समाजवादी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया और भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों का बखान करते हुए भारतीय जनता पार्टी को आने वाले 2022 के चुनाव में जड़ से उखाड़ फेंकने का निर्णय लिया  बताते  चले जावेद राइन पहले से ही हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक रहे हैं और बढ़ापुर विधान सभा क्षेत्र के सभी गांव में मजबूत पकड़ रखने वाले हिंदू मुस्लिम सभी समुदाय के लोगों के दिलों पर राज करने वाले जावेद राइन को सभी लोगों का बेतहाशा प्यार मिल रहा है और सभी क्षेत्र के ग्राम के लोगों की आवाज उठाने का काम जावेद राइन  पिछले 8 वर्षों से कर रहे हैं और क्षेत्र में सभी लोग उनको भरपूर प्यार दे रहे हैं इसी के चलते जावेद राइन ने ग्राम नूरपुर अरब में एक टूर्नामेंट का उद्घाटन किया जहां पूरी टीम को पुरस्कार भी दिया गया  जावेद राइन की ओर  सम्मानित भी किया गया फिर उसके बाद बड़े काफिले के साथ  सपा नेता जावेद राइन ने कई गांवों का भ्रमण किया और लोगों की समस्या जानी और किसान  घेरा आंदोलन का आगाज किया भारतीय जनता पार्टी जनविरोधी सरकार  की जनविरोधी नीतियों से लोगों को अवगत कराया किसानों के विरोध में काला कानून जो किसान विरोधी है उस से लोगों को अवगत कराया और समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में हुए किसान के हित में कार्य करवाएं और जनहित में जितने भी कार्य समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने  किए लोगों को गिनना कर उन्हें संकल्प दिलाया  आने वाले 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी दोबारा से मुख्यमंत्री  बनाने का लिया संकल्प माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री एवं भावी मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आदेशानुसार श्री जावेद राइन ने आज  विधानसभा क्षेत्र के कई गांव का भ्रमण किया और किसानों का घेरा बनाकर किसान  आंदोलन को सफल बनाया इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाक बुंदू भाई अयूब भाई इब्राहिम भाई और किधर है मुर्तुजा भाई शरीफ साहब इकबाल भाई अजर भाई मुन्ना प्रधान जी प्रभारी  आबिद खान साहब तकी रिजवी साहब जुनैद भाई साहब अखलाक भाई पप्पू गुर्जर पंडित अरुण कुमार जी राम अवतार सैनी जी मुन्ना राइन साहब आदि मौजूद रहे

हॉलीडे होम्‍स, 5 अशोक रोड जैसे सामाजिक समारोह स्‍थलों की बुकिंग, एक लाख से अधिक सरकारी रिहायशी आवासों के आवंटन को एक प्‍लेटफॉर्म से जोड़ा गया

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर हर साल 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाता है।

नागरिकों के जीवन की सुगमता सुनिश्चित करते हुए पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य के अनुरूप सम्‍पदा निदेशालय, आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने आज एक नया वेब पोर्टल और मोबाइल एप –ई-सम्‍पदा राष्‍ट्र को समर्पित किया। यह नया एप्‍लीकेशन एक लाख से ज्‍यादा सरकारी रिहायशी आवासों के आवंटन, 28 शहरों में स्थित 45 कार्यालय परिसरों में सरकारी संगठनों के लिए कार्यालय के स्‍थान का आवंटन, 1,176 हॉलीडे होम रूम्‍स तथा सामाजिक समारोहों के लिए 5 अशोक रोड जैसे स्‍थलों की बुकिंग आदि जैसी सभी सेवाओं के लिए सिंगल विंडो उपलब्‍ध कराता है।

‘एक देश, एक प्रणाली’ उपलब्‍ध कराने के प्रयास के तहत सम्‍पदा निदेशालय की पहले की चार वेबसाइट्स (gpra.nic.ineawas.nic.inestates.gov.inholidayhomes.nic.in) और दो मोबाइल एप्‍स (m-Awas& m-Ashoka5) को एक में एकीकृत कर दिया गया है, जिससे देश भर में सभी सेवाओं को एक ही मंच पर उपलब्‍ध कराने का मार्ग प्रशस्‍त होता है। आवास एवं शहरी कार्य राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप सिंह पुरी ने आज यहां आवास एवं शहरी कार्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों की मौजूदगी की यह वेबसाइट और मोबाइल एप लॉन्‍च किया।

वर्चुअल माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया को संबोधित करते हुए श्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, यह विभिन्न भूसंपत्ति सेवाओं जैसे आवंटन, अवधारण, नियमितीकरण और अदेयता प्रमाणपत्र आदि प्रदान करने में पारदर्शिता तथा जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

श्री पुरी ने कहा कि, ई-सम्पदा का विकास विभिन्न प्रक्रियाओं को सरल बनाने और पूरे भारत में इस प्रणाली में एकरूपता लाने के लिए किया गया है। यह सुविधा भारत सरकार के अधिकारियों / विभागों के लिए जीवन को आसान बनाने में मदद करेगी क्योंकि इसके तहत सभी सेवाओं का एकल खिड़की पर ऑनलाइन लाभ उठाया जा सकता है, साथ ही आवेदनों की लाइव ट्रैकिंग भी की जा सकती है। परिसंपत्तियों के उपयोग तथा सेवाओं के वितरण पर वास्तविक समय की जानकारी ही संसाधनों के सर्वोत्कृष्ट उपयोग की सुविधा प्रदान करेगी। स्वचालित प्रक्रियाओं से मानवीय हस्तक्षेप में कमी आएगी और इससे पारदर्शिता में वृद्धि भी होगी।

मंत्रालय में सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि, ई-सम्पदा के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को विशिष्ट डैशबोर्ड, सेवा उपयोग संग्रह और लाइसेंस शुल्क एवं बकाया राशि की वास्तविक सामयिक स्थिति की जानकारी जैसी विशेष सुविधाएं प्राप्त होती हैं। सभी प्रकार के भुगतान तथा बकाया राशि को डिजिटल मोड के माध्यम से नकदीरहित जमा किया जा सकता है। ई-सम्पदा यूजर फ्रेंडली है और डिवाइस उपयोगकर्ता के काफी अनुकूल है। इसका प्रयोग करने वालों को सेवाओं का दृश्य अनुभव होगा और वे ऑनलाइन प्रतिक्रिया दे पाएंगे।

यह पोर्टल पूरे भारत में उपयोगकर्ताओं को शिकायतों को दर्ज करने, दस्तावेज प्रस्तुत करने और वर्चुअल सुनवाई में उपस्थित होने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करता है। यह प्रशासनिक लागत में कमी लाएगा तथा डायरेक्टरेट ऑफ़ एस्टेट के चक्कर लगाने में व्यय होने वाले समय को कम करेगा और संसाधनों को बचाएगा। उपयोगकर्ता के बेहतर अनुभव के लिए ई-सम्पदा मोबाइल ऐप और चैटबोट सुविधा प्रदान की गई है। अधिकारियों के लिए सेवा स्तर बेंचमार्क और गतिविधि लॉग भी जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए शामिल किए गए हैं।

पूरे भारत में सभी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ई-सम्पदा: ऑनलाइन, पेपरलेस, कैशलेस है।

• 40 स्थानों पर 1,09,474 सरकारी आवासीय आवास

• 28 स्थानों पर 45 कार्यालय परिसरों में 1.25 करोड़ वर्ग फुट ऑफिस स्पेस अलॉटमेंट

• 62 स्थानों पर 1,176 हॉलिडे होम रूम / सुइट

• विज्ञान भवन की बुकिंग

• सामाजिक कार्यों के लिए प्रतिष्ठानों की बुकिंग

नया वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप एनआईसी द्वारा विकसित किया गया है। मोबाइल ऐप एंड्रॉइड के साथ-साथ आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए भी उपलब्ध होगा। वेब पोर्टल www.esampada.mohua.gov.in से इस सुविधा तक पंहुचा जा सकता है और मोबाइल ऐप को एंड्रॉइड प्ले स्टोर / ऐप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।