अयोध्या टाइम से अजय गुप्ता रिपोर्टर
Sunday, December 27, 2020
भुगतान न होने से बिफरे मनरेगा
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
बहराइच से सूरज कुमार की रिपोर्ट
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई सम्पन्न
पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
लखनऊ:- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा की प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में जिला कार्यकारिणी की बैठक की गई। इस बैठक में नए साल को लेकर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बैठक में नए साल की की बैठकों के बारे में भी बताया की नए साल से लगातार जिले और ब्लॉक स्तर व वार्ड स्तर की बैठक की जाए। सभी पदाधिकारी अपने क्षेत्र में समाझ सेवा पर भी चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कोरोना से बचाव के लिये सभी पदाधिकारियों को निर्देशित भी किया। और सामाजिक दूरियों के साथ बैठक को सम्पन्न किया गया। विनय प्रताप सिंह महिलाबाद विधानसभा अध्यक्ष की अच्छी कार्यशैली को देखते हुए उन्हें पदउन्नति कर जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। साथ ही अमरेन्द्र प्रताप सिंह को भी जिला उपकोरषाध्यक्ष बनाया गया और संगठन के कई नए पदाधिकारियों को पद दिए गए।
बालिका का अपहरण कर ले जा रहे युवक को राहगीरों ने पीटा
अयोध्या टाइम सबाददाता अजय गुप्ता
दबंगों ने इंदिरा आवास पर किया कब्जा प्रशासन मौन
अयोध्या टाइम्स सबांददाता अजय गुप्ता
मिहिपुरवा/बहराइच l तहसील मोतीपुर के ग्राम पंचायत गिरगिट्टी मजरा ठेकेदार पुरवा निवासी ज्योति पत्नी आसाराम को सरकार ने जो इंदिरा आवास दिया है उस पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। कमरे का ताला तोड़कर गृहस्थी का सारा सामान भी उठा ले गये। पीड़ित महिला संपूर्ण समाधान दिवस से लेकर थाना मोतीपुर तक अपने घर को खाली कराने के लिए चक्कर लगा रही है। लेकिन पीड़ित महिला की सुनवाई कहीं नही हुई है जबकि खंड विकास अधिकारी भी पीड़िता का मकान होने का प्रमाण पत्र जारी कर चुके हैं। पीड़िता ज्योति ने बताया कि 9 वर्ष पहले उसे इंदिरा आवास मिला जिसमें अपनी बूढ़ी मां और बच्चों के साथ रहती थी 2 साल पूर्व वह मकान में ताला लगाकर कुछ दिनों के लिए पूरे परिवार के साथ बाहर चली गई उसी समय गांव के ही कुछ दबंगो ने ताला तोड़कर कब्जा कर लिया।
बिजली के ज़ोरदार झटके से युवक झुलसा, लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर
अयोध्या टाइम से अजय गुप्ता
मिहींपुरवा बहराइच l मेडिकल कॉलेज बहराइच में एक ऐसा केस आया है। जो बिजली के जोरदार झटके से गंभीर रूप से झुलस गया है। आपको बता दें झटका इतना जोरदार था कि युवक का पेट फट गया है। और उसकी आते बाहर आ गई है युवक अपने घर की बिजली सही करने खंभे पर चढ़ा था तभी वह अचानक लटक रहे तार की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। बिजली के खंभे से लगे झटके की वजह से उसका पेट फट गया है। स्थिति गंभीर देखते हुए उसे आनन-फानन में लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी के कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की मनायी जयंती
रिपोर्ट सवित पोरवाल
सोशल मीडिया देश समाज के लिए एक कड़ी चुनौती
[ सोशल मीडिया लोगों की प्राइवेसी के अधिकार का हनन कर रहा है और उनको इस बात का पता भी नहीं चल रहा है. हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि लगता है कि जैसे सोशल मीडिया और लोकतंत्र के बीच लड़ाई चल रही है. सोशल मीडिया निरंकुश होता जा रहा है. लेकिन अब इस पर अंकुश लगाने की कवायद शुरू हो गई है। ]
Saturday, December 26, 2020
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनवाने की प्रगति खराब होने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने एमओआईसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया
दैनिक अयोध्या टाइम्स, संवाददाता-राम कुमार यादव बस्ती आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनवाने की प्रगति खराब होने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने एमओआईसी बनकटी, हर्रैया,परसरामपुर, सल्टौआ, विक्रमजोत को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया है। उन्होने निर्देश दिया है कि 05 आशाओं का अन्य योजनाओं में उपलब्धि की समीक्षा की जाय। इसमें भी आशा के अनुरूप उपलब्धि न पाये जाने पर इनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही करें।
महिला पत्रकार के साथ हुई धोखा धड़ी पर पत्रकारों द्वारा प्रकाशित खबरों का हुआ असर
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में महिला पत्रकार के साथ धोखाधड़ी कर उसे गारंटर बता कर उसकी ही आईडी पर गाड़ी फाइनेंस की गई थी जिसपर महिला द्वारा थाने पर तहरीर भी दी गयी जिसपर थाने द्वारा महिला को 3 दिन तक उसकी कम्प्लेन दर्ज कर आरोपियों से गाड़ी लाकर थाने में खड़ी कराने व आरोपियों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जिसपर 22.12.2020 तक महिला की तहरीर पर जब कोई कार्यवाही नही की गई तो महिला ने इसका कारण जानना चाहा जिसपर थाने में मौजूद उपनिरीक्षक अखिलेश द्वारा महिला से गाली गलौज की व महिला पत्रकार को लज्जित किया और महिला पत्रकार को धक्का मारा और धमकाते हुवे कहा थाने से भाग जा अन्यथा तुझे किसी अन्य मुक़दमे में जेल भेज दूंगा जिसपर महिला पत्रकार ने पत्रकारों व आला अधिकारियों से अपनी फरियाद की और पूरे मामले से अवगत कराया जिसपर पत्रकारों द्वारा सत्य खबर प्रकाशित कर व माननीय सांसद कौशल किशोर व माननीय रुखसाना नक़वी भाजपा मीडया प्रभारी द्वारा मामले को संज्ञान लेते हुए आला अधिकारियों को सूचित करते हुवे मामले पर जांच कर कार्यवाही के लिए बोला जिसपर आला अधिकारी व एसीपी महोदय द्वारा सम्बंधित थाना मड़ियांव को 23/12/2020 को आदेशित कर आरोपियों के विरुद्ध मुक़दमा पंजीकृत कर सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिया जिसपर थाने द्वारा आरोपियों पर 420,406,504,506 धाराओं पर मुकदमा तो पंजिकृत कर लिया गया पर अब देखना ये है कि थाने द्वारा आरोपियों पर आगे की कार्यवाही की जाती है या सिर्फ मुक़दमा पंजिकृत कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है
वहीं सवाल ये भी उठता है कि उपनिरीक्षक अखिलेश द्वारा महिला पत्रकार से जो अभद्रता गाली गलौज व धक्क मुक़्क़ी की गयी हैं क्या उसपर शासन व प्रशासन के आला अधिकारी कुछ संज्ञान लेंगे बताते चले कि मामला 17.12.2020 का गाड़ी के सम्बंध में हुआ था जिसपर महिला पत्रकार ने तहरीर भी दी थी जिसपर थाने द्वारा आरोपियों को बुलाकर थाने पर उनसे लिखित पत्र भी लिया गया जिसपर आरोपी ने अपने गवाहों की मौजूदगी व हस्ताक्षर के साथ लिखित में थाने को दिया कि वह 18. 12. 2020 को गाड़ी थाने पर जमा करेंगे जिसपर आरोपियों को थाने द्वारा 1 दिन का समय दिया गया था जो कि साक्ष्य के आधार पर लिखित में मौजूद है जब मामले पर पत्रकारों द्वारा जानकारी मांगी जा रही थी तो उपनिरीक्षक द्वारा लोगो को मामले से गुमराह कर महिला के पति पत्नी के विवाद को बताकर जमीनी विवाद बताया गया जिससे इस मामले का कोई लेना देना ही नही था जब की महिला पत्रकार के पति पत्नी का विवाद माननीय न्यायालय के विचाराधीन है जिसपर सम्बंधित थाने से महिला पत्रकार के पति पर N.B.W का लगभग 2 वर्ष से वारंट भी जारी है तो साहब मामला ये उठता है कि उक्त मामले में क्या उपनिरीक्षक द्वारा आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा था साहब जब महिला पत्रकार के पति पत्नी के मामले में माननीय न्यायालय में विचाराधीन है तो थाना क्षेत्र क्या खुद न्यायालय बनकर फैसले करेगा कि कौन गलत कौन सही
लेकिन उपनिरीक्षक द्वारा लोगो को 17/ 12/2020 के गाड़ी के प्रकरण से गुमराह करने की पूरी कोशिश तो को गयी लेकिन साहब शायद यह भूल गए थे कि महिला ने थाने में लिखित तहरीर दी है जिसकी दूसरी कॉपी व थाने द्वारा आरोपियों से लिखाए गए पत्र की कॉपी महिला पत्रकार के पास भी है जिसपर तहरीर की दिनांक 17/12/2020 व आरोपियों द्वारा लिखे गए पत्र 18/12/2020 भी लिखी है
गुमराह करने के बावजूद क़लम के सिपाहियों ने अपने क़लम की ताक़त से पीड़ित महिला पत्रकार को न्याय दिलाया और आरोपियों पर गम्भीर धारा में मुक़दमा भी दर्ज हुआ पर अब देखना ये है कि शासन व प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा उपनिरीक्षक द्वारा किए गए महिला पत्रकार से अभद्रता ध्क्का मुक़्क़ी गाली गलौज पर उपनिरीक्षक अखिलेश पर क्या कार्यवाही की जाएगी
और आरोपियों पर दर्ज मुक़दमे 420.406.504.506 में आगे की कार्यवाही कब होगी।
वही पीड़ित महिला पत्रकार ने बताया कि आरोपियों द्वारा महिला को लगातार फोन किया जा रहा है लेकिन महिला पत्रकार आरोपियों का फोन नही उठा रही है
प्रधानाध्यापक ने उपस्थित पंजिका पर चढ़ाया अवकाश, हुई मारपीट
दैनिक अयोध्या टाइम्स, संवाददाता-राम कुमार यादव बनकटी बस्ती लालगंज थानाक्षेत्र के संविलियन विद्यालय कथरुआ के इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षामित्र की अनुपस्थिति को अध्यापक उपस्थित पंजिका पर चढ़ाना महंगा पड़ गया ।नाराज महिला शिक्षा मित्र व विकलांग प्रधानाध्यापक के बीच मारपीट होने के बाद सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई । महिला शिक्षा मित्र की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया ।
नकली किन्नरों से संगीता किन्नर को मिली जान से मारने की धमकी देवबंद...रिपोर्टर.. साजिद खान तहसील प्रभारी
देवबंद क्षेत्र की मुख्य किन्नर संगीता ने पांच युवकों पर नकली किन्नर बन कर उसके नाम से बधाई मांगने, उसे बदनाम करने, धमकाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया हैं। साथ ही उसका एरिया राजूपुर छोड़ने के 5 लाख रुपए मांग डालें संगीता ने पुलिस में शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने व अपनी जान की सुरक्षा की मांग की है।
किन्नर संगीता ने बताया कि उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत दी हुई है। कुछ समय से बादी जाति के युवक क्षेत्र में नकली किन्नर बन उसके नाम से लोगों को बधाई मांग रहे है। रात को सड़कों पर निकल कर लोगों को परेशान कर रहे है। आरोपियों ने उसका एरिया राजि पुर छोड़ने की एवज में पाच लाख रुपए की रकम मांगी है उसके पास आ कर उसे धमकाया व जान से मरने की धमकी दी गई। किन्नर संगीता ने आरोपियों से अपनी जान का खतरा भी बताया है व अपनी जान की सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
ग्राम मंझाडी में अटल जयंती समारोह में अभय राणा ने कराई दर्जनों लोगों को पार्टी ज्वाइन
दैनिक अयोध्या टाइम्स(अरुण कुमार सैनी तहसील प्रभारी बेहट