Monday, December 28, 2020

नितुरिया ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से 19 वां शहीद दिवस मनाया


नितुरिया : पुरुलिया जिले के नितुरिया अंचल के गुनियारा ग्राम पंचायत के गुनियारा शहीद मैदान में नितुरिया ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से सोमवार को 19 वां शहीद दिवस मनाया गया। इस दौरान शहीदों की  स्मृति में 1 मिनट का मौन पालन किया गया। ओस दौरान नितुरिया ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष  शांति भूषण प्रसाद यादव, तृणमूल जिला कमेटी के सदस्य गुनाराम गोप, गुनियारा ग्राम पंचायत के प्रधान,  गुनियारा अंचल अध्यक्ष लखी कांत बाउरी, कार्तिक मंडल, महेंद्र साव कई तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

 कार्यक्रम की शुरुआत शहीद  कर्मियों के चित्र पर  माल्यार्पण कर किया गया। जहां शहीदों के परिवार के सदस्य भी शामिल हुए।

 जानकारी के अनुसार क्षेत्र के तृणमूल कर्मी देवदास बाउरी, मुरारी बाउरी तथा सुनील माड्डी असामाजिक तत्व द्वारा मारे गए थे।  इसी को लेकर वर्ष 2001 से शहीद दिवस मनाया जाता रहा है। 

 शांति भूषण प्रसाद यादव ने कहा कि उक्त तीनों शहीद हमारे दल के समर्पित कर्मी थे। उनके निधन से इलाके में दल को काफी क्षति हुई थी। कार्यक्रम के दौरान नितुरिया ब्लॉक तृणमूल की ओर से उनके परिजनों को  आर्थिक सहायता भी प्रदान किया गया।

बंगाल एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजी गईं बंगाल की विभूतियां

आसनसोल:आसनसोल के गुजरात भवन में बंगाल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह,सीजन 06 का आयोजन किया गया.प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी की ओर से आयोजित इस सम्मान समारोह में कई विभूतियां और प्रतिभाएं सम्मानित हुईं.सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद थीं टॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा पुलकिता घोष.उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से उनका हौसला बढ़ता है और वह भविष्य में ज़्यादा से ज़्यादा बेहतर कार्य करने की कोशिश करती हैं.उन्होंने प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी के प्रति आभार व्यक्त किया. पुलकिता घोष को ट्रॉफी ,सर्टिफिकेट और उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया.इससे पहले स्वागत भाषण में अवॉर्ड कमेटी के चेयरमैन तथा प्रेस क्लब के सेक्रेटरी जनरल संजय सिन्हा ने सभी अतिथियों,शुभचिंतकों और प्रेस क्लब के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और समाज के लिए सार्थक कार्य करने की सलाह सभी को दी.सम्मानित होने  वालों में शामिल हैं समाज सेवी शुभम कुमार शर्मा,कवयित्री नीलू कुमारी ठाकुर,वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद आसिफ,शायर यासीन साकिब,समाज सेवी और जामुडिया चैंबर के सचिव अजय खैतान,समाजसेवी अनूप श्रीवास्तव,युवा उद्योगपति रवि मित्तल,पत्रकार सुरोजित घोष हाजरा,बिजनेसमैन हर्ष खंडेलवाल,श्री आसनसोल गुजराती समाज,समाज सेवी संस्था आसनसोल हुनर फाउंडेशन,फोटोग्राफर दिनकर प्रसाद,उद्योगपति जिग्नेश पटेल,आसनसोल चैंबर के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल,सचिव शंभू नाथ झा,सुप्रीम कोर्ट की वकील नाजिया इलाही खान,जादूगर पवन मोदी, चिरकुंडा चैंबर के अध्यक्ष महावीर शर्मा,फिल्म प्रोड्यूसर संतोष सिंह,समाज सेवी मनोहर लाल पटेल, डी जे विपिन केडिया,जीशान कुरैशी,श्वेता सिंह,न्यूज एंकर दरखशां रेयाज,मीर आजम खान,समाज सेवी राजू सिंह,शेख ज़ाकिर,कुंदन सिंह रितेश प्लाहा,मॉडल राजबीर श्रवण,प्रियाली सेन,शिक्षक मनोज चौरसिया, जामुडिया हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक रोहन राम रजक,समाज सेवी कोमल दूबे,समाज सेवी अयाज़ कादरी अंसारी,अमजद अंसारी,मुमताज़ खान,अरमान खान, सोमा दास,सलीम अख्तर,सगीर हुसैन,जुनैद खान,एकता मंडल,खुर्शीद अनवर, विमान आचार्य,सय्यद इम्तियाज़,पत्रकार हनीफ शेख, सांगीतम डांस सेन्टर,आसनसोल अंगीकार फाउंडेशन,कार्टूनिस्ट हरी खलीलाबाद,सय्यद राशिद, आराध्या ,राजीव सिंह,पुष्पा डांस एकेडमी,मोहम्मद सद्दाम खान,राजा खान,ज़ाकिर हुसैन,सुमित खाटूवाला आदि.नेशनल कराट कोच मरहूम सहजाद हुसैन को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया.अन्य उपस्थित अतिथियों में शामिल थे समाज सेवी सय्यद मोहम्मद अफरोज,आसनसोल गुजराती समाज के अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, पवन गुटगुटिया आदि.पवन मोदी ने मैजिक शो प्रस्तुत किया जबकि नवाब खान की डांस प्रस्तुति को पसंद किया गया.अमित कुमार के ग्रुप ने गीत पेश किए और डांस ग्रुप्स की ओर से ग्रुप डांस प्रस्तुत किए गए.उपस्थित थे मोहम्मद साजिद हुसैन,बिरजिस इलाही अंसारी,वसीम खान,सम्राट, जाहिद अनवर,सुलेखा महतो,राजन सिंह,गुरमीत सिंह, कल्याण मंडल,  रुखसार,प्रशांत,बिशु आदि.मंच संचालन सुदीप्त रॉय और त्रिशानी गुप्ता ने किया.

500 दिवस से अधिक की शिकायत लंबित होने पर नोटिस जारी करने के निर्देश

अंतर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित

शिवपुरी, 28 दिसम्बर 2020/ सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर विशेष ध्यान दें। पहले भी सभी को निर्देश दिए गए हैं। जिन विभागों की 500 दिवस से अधिक समय से सीएम हेल्पलाइन लंबित है उन्हें नोटिस जारी किया जाए। यदि गंभीरता से काम नहीं करेंगे तो वरिष्ठ कार्यालय को कार्यवाही के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। यह निर्देश कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने इस सोमवार को आयोजित अंतर विभागीय समन्वय बैठक में दिए।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कृषि एवं संबंधित गतिविधियों से जुड़े विभागों की समीक्षा की। जिसमें जिले में उपार्जन, कीटनाशक, खाद, बीज की स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिए हैं कि अमानक उर्वरकों का विक्रय और भंडारण करने वालों पर कार्रवाई करें। उन्होंने रबी उपार्जन को लेकर अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग को समन्वय के साथ सहरिया ग्रामों में काम करना है जिससे सहरिया ग्रामों में कुपोषण की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। साथ ही सहरिया परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन, समय सीमा के लंबित पत्रों एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

करैरा के नवनिर्वाचित प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव ने विधानसभा भवन भोपाल में विधायक पद की शपथ ली

दैनिक अयोध्या टाइम्स

 भोपाल (शिवपुरी)10 नवंबर 2020 को पेटी खुलने के बाद आज लगभग डेढ़ महीने बाद विधानसभा का सत्र शुरू होने के पहले दिन ही सभी 28 विधायकों ने अपने पद की शपथ ली, विधानसभा भवन भोपाल मैं मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा द्वारा 
सभी को सदस्यता की शपथ दिलाई गई है

जिसमें प्रागी लाल जाटव ने भी विधानसभा सदस्यता की शपथ ली ,इसी उपलक्ष पर उनके सभी समर्थकों ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी उनको बधाई देने बालों में , पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल, लल्ला रावत, डीपी श्रीवास्तव, राजेंद्र व्याघ, धर्म चंद जैन, केदार रावत बनियानी, वीर सिंह गुर्जर, राजेश पाल खोहा, दीपक अहिरवार, गुलाब सिंह, कालूराम कुशवाहा , छोटू बघेल

जिला चिकित्सालय में होमगार्ड द्वारा आपदा प्रबंधन माॅकड्रिल का आयोजन

शिवपुरी, 28 दिसम्बर 2020/ जिला चिकित्सालय में सोमवार को होमगार्ड द्वारा आपदा प्रबंधन माॅकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें होमगार्ड की टीम द्वारा आगजनी की घटना घटित होने पर उससे होने वाले दुष्परिणामों से बचाव के भिन्न-भिन्न तरीके बताए गये। इसके तहत कृत्रिम संसाधनों एवं आधुनिक संसाधनों के द्वारा आग पर कैसे नियंत्रण किया जा सकता है एवं किसी भवन के अंदर धुंए वाले कमरों से किसी घायल व्यक्ति को कैसे बचाया जा सकता है। घरेलू गैसे सिलेण्डर में आग पर काबू पाने के तरीकों के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, होमगार्ड कमांडेंड श्री आर.पी.मीना, सीएमएचओ डाॅ.ए.एल.शर्मा, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डाॅ.पी.के.खरे, आर.एम.ओ. डाॅ.राजकुमार ऋषिश्वर, तथागत फाउण्डेशन के श्री आलोक एम.इंदौरिया सहित अन्य सदस्यगण, चिकित्सक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

खनिजों के अवैध परिवहन पर की वाहन राजसात की कार्रवाही

शिवपुरी, 28 दिसम्बर 2020/ खनिजों के अवैध परिवहन पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाही की गई है। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार खनिज विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही की गई है।

खनिज शाखा के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि पोहरी चैराहेे के पास से वाहन मालिक देवेन्द्र शर्मा के वाहन को जप्त किया गया। इसके द्वारा मुरम खनिज का अवैध परिवहन किया जा रहा था। मौके पर वाहन चालक से पूछने पर कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं था। इसी प्रकार कोलारस के ग्राम सेसईसड़क निवासी वाहन मालिक अलवेल रावत द्वारा ग्राम ककरवाया में खण्डा खनिज का अवैध उत्खनन करके परिवहन किया जा रहा था। खनिज निरीक्षक के दल द्वारा मौके पर जांच करने पर वाहन चालक शनि आदिवासी द्वारा वैध अनुमति प्रस्तुत नहीं की गई। इनके विरूद्ध कार्रवाही करते हुए वाहन को जप्त कर थाना परिसर में रखा गया था और नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए म.प्र.गौण खनिज नियम 1996 के तहत वाहन राजसात करने की कार्यवाही की गई है।

पानी कनेक्शन को लेकर कुल्टी में सड़क जाम


कुल्टी : कुल्टी कॉलेज मोड़ इलाके में पानी कनेक्शन नही लगाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने जी.टी.रोड जाम कर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आसनसोल नगर निगम की ओर से प्रत्येक इलाके में पाइप लाइन के माध्यम से घर घर कनेक्शन दिया जा रहा है।लेकिन अभी तक वार्ड नं0 72 अंतर्गत कुल्टी कॉलेज मोड़ इलाके में घर घर कनेक्शन देने हेतु पाइप कनेक्शन नही दिया गया। लोगों ने बताया कि घर मे कनेक्शन लेने को लेकर इलाके के लोगों ने नगर निगम को राशि जमा किया गया है।पाइप कनेक्शन नही होने को लेकर लोगों को समुचित मात्रा में पीने के लिये पानी उपलब्ध नही हो रहा है।इसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में कुल्टी पुलिस के अधिकारी एवं जवान कॉलेज मोड़ पहूंचे।लोगों ने स्थानीय विधायक को आने के अपील की।लेकिन विधायक उज्जवल चटर्जी ने छात्र नेता जतिन गुप्ता के माध्यम से लोगों को आश्वासन दिया कि आगामी 15 दिनों के अंदर सभी के घर मे पाइप कनेक्शन के माध्यम से पानी आपूर्ति की जायेगी। जिसके सड़क जाम हटाया गया।

जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बने प्रेम कुमार निषाद

पटेढ़ी बेलसर। संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाइम्स।

प्रखंड में अब जदयू की कमान प्रेम कुमार निषाद संभालेंगे। रविवार को बेलसर स्थित जदयू कार्यालय में जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक में निषाद को सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष चुन लिया गया। बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी। इसके बाद नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक की जिसमें निर्णय लिया गया कि जल्द ही सभी पंचायत अध्यक्ष का चुनाव करा लिया जाएगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए निषाद ने कहा कि पार्टी को मजबूती देने के लिए कई कार्यक्रम चलाया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि बिहार सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जा सके। वहीं सभी सरकारी कार्यालय में लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न उठाना पड़ उसपर भी  पार्टी के कार्यकर्ताओं की मदत ली जाएगी। इसके लिए कार्यकर्ताओं को हमेशा तैयार रहने को कहा गया। बैठक में सतीश पटेल,रामश्रेष्ठ सिंह,इंद्रजीत सिंह,रीता देवी,सत्यनारायण पटेल,शैलेन्द्र कुमार सिंह,संजीत कुमार,मनोज कुमार सहित दर्जनों जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे।


प्रमोद सहनी ने पशुपालन मंत्री से मिलकर की नियोजित शिक्षकों के लिए समान वेतन की मांग,शिक्षक में हर्ष

 राजापाकर । संवाद सूत्र ।  दैनिक अयोध्या टाइम्स।शिक्षक   बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक प्रमोद कुमार सहनी ने बिहार सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विकास मंत्री माननीय मुकेश सहनी से मिलकर बिहार के शिक्षकों के लिए समान काम समान वेतन से संबंधित चर्चा किया। माननीय मंत्री मुकेश सहनी जी से बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन दिलाने के लिए एवं सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सरकार से आवाज उठाने के लिए अपील किया। माननीय मंत्री एवं विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी जी भी बिहार के नियोजित शिक्षकों के अधिकारों एवं सम्मान दिलाने के लिए हमेशा आवाज बुलंद करते रहे हैं। बिहार विधान सभा चुनाव के समय भी नियोजित शिक्षकों के लिए हमेशा आवाज बुलंद करते रहें हैं।चुनाव के पहले भी वीआईपी पार्टी की ओर से लिखित रूप में बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार से शिक्षकों को समान काम समान वेतन एवं अन्य सभी सुविधाएं दिलाने के लिए आवाज उठा चुकी है।बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक प्रमोद कुमार सहनी ने कहा कि जब तक शिक्षकों को समान काम समान वेतन एवं सभी सुविधाएं नहीं मिल जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि विकसित देशों की तरह ही बिहार के शिक्षकों को भी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाए ताकि शिक्षक मानसिक रूप से   भूमिका निभा सके।शिक्षक संघ ने इस कार्य के लिए प्रमोद सहनी को बधाई दी है।

दो पंचायत मिला कर बना नगर पंचायत

गोरौल(संवाददाता) दैनिक अयोध्या टाइम्स।प्रखंड के दो पंचायतो को मिलाकर नगर पंचायत बनाया गया है।प्रखंड के गोरौल भगवानपुर और इनायतनगर पंचायतो को मिलाकर नगर पंचायत  बनायी गयी है।नगर पंचायत बनाये जाने पर मिश्रित प्रतिक्रिया सामने आयी है।गोरौल भगवानपुर पंचायत के मुखिया शिवशंकर राय ने कहा कि अगर नगर पंचायत बनने से विकास होगी तो सरकार को बधाई।वही सरपंच नागेंद्र दास ने भी कुछ ऐसा ही बताया।इनायतनगर पंचायत के लोगो ने नगर पंचायत बनाये जाने से काफी खुशी है।संजय सिंह,सुरेश प्रसाद सिंह,बैजू सहनी, राजकुमार सहनी, सन्तोष पासवान सहित लोगो ने कहा कि अब गोरौल का विकास होगी।इतना ही नही अब गोरौल को अनुमंडल बनने का रास्ता भी हो जायेगा।युक्त लोगो ने नगर पंचायत बनाये जाने पर मुख्यमंन्त्री को बधाई दी है।वही प्रदेश राजद के सचिव मंजर आलम ने नगर पंचायत को लॉलीपॉप बताया है।इससे नगर पंचायत के नामपर सभी तरह के  टैक्स वसूली जाएगी। उद्धरण स्वरूप लालगंज,हाजीपुर  को नारकीय हालत को बताया।

बासकीत पर्चे की मांग को लेकर भूमिहीन महादलितों ने किया धरना-प्रदर्शन

          राजापाकर ।संवाद सूत्र ।दैनिक अयोध्या टाइम्स। सोमवार को  दर्जनों बेघर भूमिहीन दलित महादलित महिला पुरुषो ने प्रखंड कार्यालय पर  धरना प्रदर्शन किया और  कहा कि बेघर व भूमिहीन हैं। सरकार उनके रहने के लिए भूमि की व्यवस्था करें। बसकित पर्चा दिया जाए ताकि वे उसमें घर बनाकर रह सके ।वे सभी  सड़क किनारे तंबू झोपड़ी गार कर रहने को मजबूर हैं। मालूम  हो कि सेवा सेतु सामाजिक संगठन के नेतृत्व में दर्जनों महिला-पुरुष ने  अंचल पदाधिकारी को आवेदन देकर बासकीत पर्चे की मांग की है । आवेदन में कहा गया कि हम सब भूमिहीन बेघर परिवारों का अपना खुद का जमीन नहीं है। हम लोग मालिक जमीन में झोपड़ी नुमा घर बना कर गुजर-बसर कर रहे हैं। इसलिए हमें जमींदारों के यहां बंधुआ मजदूरी की तरह काम करना पड़ता है ।हम सभी बेघर भूमिहीन दलित महादलित परिवारों का स्थल पर जांच कर बसकित पर्चा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ देने का कृपा करें । वही महिलाओं पुरुषों का एक शिष्टमंडल अंचलाधिकारी स्वयंप्रभा से कार्यालय कक्ष में मिला तथा अपनी समस्याओं को बताया। अंचलाधिकारी ने उनकी समस्याओं को सुना। वहीं  लगुरांव  बिलंदपुर  नारायणपुर बुजुर्ग एवं रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई पंचायत से आए दलित महादलित परिवारों के महिला पुरुषों को बताया कि शीघ्र संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी से भूमिहीन एवं बेघर परिवारों की सूची तैयार कर पहले संबंधित पंचायत में सरकारी भूमि की पहचान कर बेघर लोगों को दी जाएगी। जमीन उपलब्ध नहीं होने पर रैयती भूमि खरीदने के लिए सरकार को लिखा जाएगा।मालूम हो कि  हर वर्ष बिहार राज्य दलित महादलित विकास योजना अंतर्गत रैयती भूमि क्रय नीति के तहत बेघर भूमिहीन लोगों के  भूमि खरीदने के लिए राशि  जिले को आवंटित की जाती है। लेकिन प्रखंडों से इस संबंध में कोई रिपोर्ट जिला को नहीं भेजी जाती है। जिसके कारण दलित महादलित घर भूमिहीन परिवार खुले आसमान के नीचे सड़कों के किनारे तंबू झोपड़ी बनाकर रहने को मजबूर हैं ।सरकार की योजनाओं का अधिकारी पदाधिकारी द्वारा काम के बोझ से धरातल पर सही से निष्पादन नहीं हो पाता जिसका खामियाजा समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले लोगों को उठाना पड़ता है तथा ऑफिस कार्यालय में पहुंचकर अपनी आवाज के द्वारा पदाधिकारियों के कान तक बात पहुंचाई जाती है। तब जाकर उन्हें कुछ मिलने की आस जगती है ।कार्यक्रम में शामिल सेवा सेतु के प्रखंड कोऑर्डिनेटर महेंद्र कुमार बीरचंद्र पासवान शंकर माझी लालमोहन मांझी लखींद्र माझी सावित्री देवी सुनीता देवी ललिया देवी उमेश माझी सुदामा देवी मनिया देवी रेणु देवी कल्लू माझी सोनू मांझी  दीपक माझी  सहित अनेक महिला पुरुष दलित महादलित परिवार शामिल हैं।

स्थापना दिवस पर कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में निकाला जुलूस

बराकर : कांग्रेस के 136 वें स्थापना दिवस पर सोमवार के दोपहर कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस द्वारा किसानों के सर्मथन में महंगाई, निजीकरण तथा कालाधन वापसी की मांग को लेकर बराकर बसस्टैंड से जुलूस निकाला गया। जो बेगुनिया बाजार स्थित ईश्वर चंद्र विधासागर की मूर्ति के समक्ष पथसभा में तब्दील हो गया । इसके पूर्व बसस्टैंड स्थित इंटक कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री श्री मति इंदिरा गांधी, राजीव गांधी की तस्विर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।

     बेगुनिया मोड़ में पथसभा के दौरान इंटक के वरिष्ठ नेता हराधन मंडल ने कहां कि भाजपा मनमानी पर उतर गई है । लाखों किसान सड़क पर है । यह सरकार किसान विरोध है । सरकारी उपक्रमों को उधोगपतियों के हाथों बेच रही है । महंगाई चरम पर है। लेकिन सरकार का इसपर ध्यान नहीं है। पीसीसी सदस्य चंडी चटर्जी ने कहां कि केंद्र में भाजपा जब से आयी है । देश में भाईचारा खत्म हो गया । देश खतरनाक स्थिति की ओर जा रहा है। इस सरकार को हटाना हमलोगों का लक्ष्य होना चाहिए। मौके पर कुल्टी ब्लॉक यूथ अध्यक्ष सुकांतो दास, बाबू बनर्जी, यूथ कॉग्रेश महासचिव मुहम्द जाकिर हुसैन, मुहम्द ताजूदिन, सोनू खान, आदि सहित बड़ी संख्या कांग्रेस सर्मथक उपस्थित थे । 

बाल प्रतिभा सम्मान परीक्षा में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग

सुनील कुमार गुप्ता

कैसरगंज बहराइच। रविवार को फखरपुर के चौधरी चरण इंटर कॉलेज में सांसद कैसरगंज व भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर उनीसवीं बाल प्रतिभा सम्मान परीक्षा का आयोजन किया गया परीक्षा में लगभग 500 छात्र- छात्रा ने प्रतिभाग किया,परीक्षा के केंद्र प्रशासक एकलव्य महाविद्यालय अखंड शाही रहे। परीक्षा,अजीत सिंह,दीपक सिहं, हितेंद्र सिहं, प्रधानाचार्य विजेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में संपन्न कराई गई ,अजीत सिंह ने बताया कि, परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र को बाइक और द्वितीय स्थान पर ₹21 हजार तृतीय स्थान पर 16 हजार रुपये का पुरस्कार 31 दिसंबर को सांसद आवास बहराइच पर सांसद बृजभूषण शरण सिहं द्वारा दिया जाएगा।