रिपोर्ट संदीप कुमार।
Wednesday, December 30, 2020
समाजवादी व्यापार सभा में हरपाल सिंह वर्मा बने जिला अध्यक्ष व अनुराग मलिक बने महानगर अध्यक्ष।
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा गुर्जर आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट संदीप कुमार।
भाजपा जातिवाद की राजनीति कर रही है
बराकर : कुल्टी ब्लाक टीएमसी द्वारा बराकर बेगुनिया मोड़ मे बुधवार शाम एक पथ सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम बेगुनिया मोड़ स्थित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति पर सभी नेताओं ने माला पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित किया ।इसके बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए टीएमसी के वक्ताओं ने कहा कि भाजपा जातिवाद की राजनीति कर रही है। जबकि राज्य की सरकार ममता बनर्जी के नेतृत्व मे लगातार बिना भेदभाव के विकास किया जा रहा। सभी इलाको मे सड़क, नाली, बिजली सहित पानी की व्यवस्था किया। ताकि लोगो के घरों मे ही पीने का पानी आसानी से मिल सके। इसके अलावे राज्य सरकार द्वारा बेटियों को कन्याश्री, तथा पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को कई तरह की सुविधा दिया जा रहा अतः यहाँ के लोगो ने यह देखा है कि जो भी समस्या उनके बीच थी उन सभी को टीएमसी नेताओ ने हल किया। इसलिए यहां की जनता किसी बहकावे में आने वाली नही वह विकास करने वाली टीएमसी सरकार को ही अपना वोट देगी। मंच पर टीएमसी के वरिष्ठ नेता रोबिन लायक, वार्ड पार्षद अजित बाउरी, जिला सचिव पप्पू सिंह, अपराजित बनर्जी, स्मिता घोष, सजल घोष, सुब्रतो भादुड़ी, तोनु मुखर्जी, नागा मुखर्जी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
कुल्टी युथ कांग्रेस ने आधार कार्ड केंद्र के मांग पर सौपा ज्ञापन
कुल्टी : आधार आम आदमी की पहचान है। बिना इसके कोई भी कागजी काम पूरा नही हो सकता ।लेकिन आज भी अधिकांश लोगों के पास आधार कार्ड नही होने के कारण उन्हें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए दर दर की ठोकरें खाते फिर रहे हैं।इतना ही नही जिनका आधार कार्ड बन चुका है उनमें से अधिकांश लोगों के आधार कार्ड पर कुछ ना कुछ गलती है जिसे ठीक कराने के लिए आम लोगो को काफी कठिनाई का इन दिनों सामना करना पड़ रहा है। जिसके मद्देनजर कुल्टी युवा कांग्रेस तथा ब्लाक कांग्रेस ने संयुक्त रूप से कुल्टी पोस्ट ऑफिस मे आधार कार्ड केन्द्र करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर युथ अध्यक्ष सुकांत दास, इंटक नेता बाबू बनर्जी, युथ सचिव मानवेन्द्र बनर्जी, जुगल गुप्ता, अली हुसैन, संजीत शर्मा, सीमांतो तिवारी सहित अन्य कांग्रेस समर्थक उपस्थित थे ।
रिश्वत में एक किलो पेड़ा मांगकर बुरा फंसा एएसआई, वीडियो वायरल होते ही एसपी ने किया सस्पेंड
पटना(ब्युरो चीफ बिहार)दैनिक अयोध्या टाइम्स। में पुलिस द्वारारिश्वत मांगने का ये अनोखा मामला पुनाईचक इलाके का है. जिस शख्स से पुलिसवाले ने घूस मांगा था, उसका वीडियो उसी शख्स ने बनाकर वायरल कर दिया.
23 जनवरी को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजांच के दौरान पता चला कि एयरफोर्स के पूर्व कर्मी की बाइक का प्रदूषण फेल हो चुका है, जिसके बाद ट्रैफिक के सिपाहियों ने उसे बीस से तीस हजार जुर्माना देने की बात कही. इसके कुछ ही देर बाद एएसआई भोला राय ने युवक को पैसे के बदले एक किलो पेड़ा लाने को कहा. घूस में एक किलो पेड़ा मांगने की घटना का वीडियो युवक ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया जिसके बाद आरोपी पुलिस को सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही इस घटना में अन्य पुलिसवालों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.
सड़क व ड्रेन समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
नियामतपुर : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के चलबलपुर आश्रम पाड़ा के लोगो ने सड़क व ड्रेन की मांग पर सड़क जाम कर किया अवरोध। लोगो ने कहा कि इलाके में 25 वर्षों से कोई सड़क नही है ना नाली है।वही आश्रम पाड़ा के मन्तोष मुखर्जी ने कहा के कई बार उन्होंने प्रसाशन से सड़कों और नालों के बारे में पत्र लिखा पर सिर्फ झुटे अस्वासन दे कर वोट देने की अपील की गई है। लेकिन ग्रमीणों को सड़क व नाली नही मिला इस लिए आज नियामतपुर चित्तरंजन सड़क जाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा।हमारी मांग है कि जब तक गांव की सड़क और नाली की मरम्मत नही हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।ये अवरोध लगभग 20 से 25 मिनट तक चला जिससे सड़क पर जाम काफी ज्यादा हो गया।वही मोके पर चौरंगी पुलिस ने आ कर ग्रमीणों से बात कर उन्हें अस्वासन दिया कि उन्हें सभी शिकायतों के बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचित कर सभी समस्याएं की जानकारी दिया जाए गा और जल्द ही समस्याओं का हल भी किया जाए गा।तब जा कर ग्रमीणों ने अपना आंदोलन को समाप्त किया।
शिवपुरी पुलिस की नव वर्ष आगमन पर समस्त जिले वासियों से अपील
शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल व्दारा जन साधारण को सूचित किया जाता है कि नव वर्ष के आगमन पर सभी लोगों व्दारा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये सुरक्षा के साथ नव वर्ष का स्वागत करें । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने आम जन से अपील की है कि ।
सराय पुलिस ने मानसीपुर गांव से पुलिस ने एक सौ बीस लीटर देशी शराब किया बरामद
भगवानपुर। सराय पुलिस ने मानसीपुर गांव से पुलिस ने एक सौ बीस लीटर देशी शराब बरामद किया है. जबकि धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. मिली जानकारी के अनुसार सराय पुलिस ने गस्ती के दौरान मानसीपुर गांव के समीप वाहन जांच कर रही थी. उसी दौरान सराय से मानसीपुर जाने वाली सड़क मार्ग से एक पल्सर बाइक पर एवं एक आटो में शराब लोडकर धंधेबाज जा रहे थे. उसी दौरान धंधेबाज को पुलिस पर नजर पड़ी और गाड़ी घुमा कर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस दोनों गाड़ीयो का पिछा किया. उस दौरान कुछ दूर आगे जाकर शराब करोबारि गाड़ी छोड़कर भाग चले. जब पुलिस उक्त गाड़ी के पास पहुंच कर गाड़ी की तलाशी लिया तो 120 लीटर देशी शराब बरामद किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक बाईक पर सवार दो युवक एवं एक आटो चालक पुलिस को देख कर भागने लगा. जब उसका पिछा किया गया तो कुछ दुर आगे जाकर धंधेबाज गाड़ी छोड़ कर भाग निकला. गाड़ी की तलाशी ली गई तो देशी शराब बरामद किया गया. बरामद गाड़ी एवं शराब को जप्त कर थाना ले आया गया है एवं बाइक और आटो के नम्बर प्लेट से गाड़ी मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया किया जा रहा है।
प्रशासनिक विफलता के कारण विद्यालय बदहाल
वैशाली। संवाद सूत्र । उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुसैनपुर एवं राजकीयकृत उच्च विद्यालय हुसैनपुर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। ज्ञात हो कि बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुसैनपुर के परिसर में ग्रामीणों एवं प्रधानाध्यापक के बीच बैठक होना तय हुआ था ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 26 दिसंबर को प्रधानाध्यापक शिव शंकर प्रसाद द्वारा बताया गया कि आगामी बुधवार 30 दिसंबर को विद्यालय परिसर में ग्रामीणों के साथ एक आवश्यक बैठक की जाएगी ।जब ग्रामीण विद्यालय परिसर पहुंचे तो सिर्फ सहायक शिक्षिका चंदा कुमारी एवं पूनम कुमारी मौजूद थी बाकी सभी सहायक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक गैरहाजिर पाए गए ।उपस्थित शिक्षकों ने पूछे जाने पर बताया की प्रभारी प्रधानाध्यापक 3 दिनों की छुट्टी में है जिसे सुन ग्रामीण आक्रोशित हो गए ग्रामीणों से पूछे जाने पर बताया गया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुसैनपुर एवं राजकीयकृत उच्च विद्यालय हुसैनपुर दोनों का प्रभार शिव शंकर प्रसाद सिंह को है प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं एक शिक्षिका ने मिलीभगत कर लगभग 75000 रूपए का गबन किया गया है। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार ने बताया कि जब इस विषय में ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक से पूछा तो पहले तो वह टालमटोल करने लगे फिर जब ग्रामीणों ने जीतकर पूछा तो ग्रामीणों के साथ गाली गलौज की तथा जाति सूचक गालियां दी कई ग्रामीणों ने यहां तक बताया कि प्रधानाध्यापक की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि वह किसी भी समय विद्यालय आते हैं और किसी समय चले जाते हैं उनके आने जाने का कोई ठिकाना नहीं रहता है वही जब प्रधानाध्यापक से इस बाबत बात की जाती है तो वे डांट फटकार कर भगा देते हैं तथा कई दफा जातिसूचक गालियां भी दिए हैं जब ग्रामीणों ने खुलकर प्रधानाध्यापक का विरोध किया एवं विकास मद के रुपए के खर्च के विषय में बात किया तो प्रधानाध्यापक ने बुधवार 30 दिसंबर को बैठक का समय सुनिश्चित किया गनीमत की बात यह है कि जब आज हम लोग विद्यालय परिसर पहुंचे तो प्रधानाध्यापक नजर नहीं आए उपस्थित शिक्षिकाओं से जब पूछा गया तो पता चला कि वह 3 दिनों की छुट्टी पर है विद्यालय में सरकारी राशि का लूट खरसोद की होड़ मची हुई है ना तो विद्यालय परिसर में साफ-सफाई ही हैं भवनों में चारों तरफ जाले मकोड़े लगे हुए हैं गंदगी का अंबार पड़ा हुआ है वही राजकीयकृत उच्च विद्यालय हुसैनपुर के परिसर में ग्रामीणों द्वारा विद्यालय की भूमिका भी अतिक्रमण कर लिया गया विद्यालय परिसर में मवेशी जलावन तथा कई प्रकार के समान रखे हुए पाए गए वहीं विद्यालय का भवन जर्जर अवस्था में है जहां बच्चों को पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करना सरकार और विद्यालय प्रशासन की जिम्मेवारी है वही प्रधानाध्यापक ने विद्यालय परिसर में महज 40 फीट का ही चापाकल करवाया है जिसे शुद्ध पानी नहीं मिलता है यहां तक की उच्च विद्यालय में कई महीनों से कोई शिक्षक शिक्षिका भी नहीं आते हैं जिसको लेकर ग्रामीणों में क्षोभ व्याप्त है आज की बैठक में पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार देवेंद्र पासवान लक्ष्मण पासवान शंकर पासवान नरेश पासवान शत्रुघ्न पासवान वीरेंद्र राय रामेश्वर पासवान ब्रह्मदेव सिंह शिवजी पासवान रामप्रीत शाह हरीश चंद्र राय सहित पोषक क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण उपस्थित हुए।
कांग्रेस का किसान बचाओ गाय बचाओ यात्रा कार्यक्रम
जनपद बलरामपुर अंतर्गत विधानसभा गैंसड़ी कठौव्वा पुल से रामपुर डीह तक "किसान बचाओ गाय बचाओ" यात्रा जिला अध्यक्ष अनुज सिंघ के नेतृत्व में निकली गई।कांग्रेस पार्टी ज़िलाध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि हम कोंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कॉंग्रेस पार्टी प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर समस्त कांग्रेसीयों ने किसानों के सम्मान में यह यात्रा अपने स्थापना दिवस पर आयोजित कर रहे है।कांग्रेस पार्टी ज़िला उपाध्यक्ष अख्तर हुसैन ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि भाजपा किसान विरोधी सरकार है किसान आंदोलन कर रहे हैं उनसे प्रधानमंत्री मोदी जी बात नहीं कर रहे और अन्य प्रदेशों में जाकर किसानों की बात करते हैं ।उन्होंने कहा कि अपने इस यात्रा के माध्यम से उन 5 लाख किसानों के साथ जो इस ठंढ़ में सड़क पर रहने को विवश है , आज एक माह होने को है तकरीबन 35 लोगो की शहादत हो चुकी है हम उन किसानों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कर सरकार से पुरजोर विरोध कर रहे है कि तीनों काला कानून जो किसानों की हस्ती मिटाने के लिए बनाया गया है उसे तत्काल वापस लिया जाए ....
ऑनलाइन आवेदन में हो रही है भारी परेशानी
राजापाकर(संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स। अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर साइबर कैफे व वसुधा केंद्रों में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी सर्टिफिकेट नहीं निकलने से छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है । मालूम हो कि अभी छात्रवृत्ति के लिए छात्र छात्राओं को आय प्रमाण पत्र की बेहद आवश्यकता हो रही है। लेकिन ऑनलाइन करने के बावजूद सर्टिफिकेट नहीं निकल रहे हैं और न ही वसुधा केंद्रों से आरटीपीएस काउंटर से। इस संबंध में अंचलाधिकारी स्वयंप्रभा से पूछे जाने पर बताया कि सारे आवेदन ऑनलाइन व्यवस्था कर दिए जाने से कार्य में दिक्कत आ रही है। जिले से ऑनलाइन कार्य में आ रही बाधा को दूर करने के लिए कार्य किया जा रहा है
इस संबंध में आईटी मैनेजर वैशाली से शिकायत की गई है शीघ्र समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। मालूम हो कि पिछले 1 माह से यह समस्या बनी हुई हैं। वही एलपीसी आवेदन भी ऑनलाइन नहीं बनने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। आरटीपीएस में कार्य करने वाले कार्यपालक कर्मी ने बताया कि जिस व्यक्ति के नाम से जमाबंदी रसीद में नाम है उसी व्यक्ति के नाम से एलपीसी आवेदन ऑनलाइन बन पा रहे हैं।
यदि दूसरे लोगों का नाम है तो ऑनलाइन आवेदन एक्सेप्ट नहीं हो रहा जिसमें ऑनलाइन प्रक्रिया में व्यापक सुधार की जरूरत है।
छात्र छात्राओं दीपक कुमार मोनू कुमार सोनू कुमार आनंद कुमार प्रिया कुमारी रानकुमारी दीपिका कुमारी आदि ने जिला पदाधिकारी वैशाली एवं आईटी मैनेजर वैशाली से ऑनलाइन समस्या को शीघ्र हल किए जाने की मांग की है।
राजापाकर उत्तरी की मुखिया पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप
राजापाकर। संवाद सूत्र। दैनिक अयोध्या टाइम्स।राजापाकर उतरी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोर अनियमितता बरते जाने एवं वर्तमान मुखिया के कार्यकाल में एक भी आम सभा आयोजित नहीं किए जाने को लेकर उप मुखिया उमेश राय ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि राजापाकर उत्तरी की मुखिया मंजू देवी द्वारा महज खानापूर्ति कर एवं फर्जी हस्ताक्षर करवाकर आमसभा दर्शाते हुए कार्य पूर्ण होना दर्शाया गया है। आवास योजना में ऊंची रकम लेकर दोबारा तीबारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है ।इस संबंध में जिलाधिकारी सहित अनुमंडलाधिकारी महुआ एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी राजापाकर को भी आवेदन की प्रति सौंपी गई है ।
जेडीयू प्रखण्ड अध्यक्ष प्रेम कुमार निषाद की अध्यक्षता में जदयू के नवमनोनित सदस्यों के साथ बैठक
पटेढ़ी बेलसर(संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स.प्रखंड के बेलसर बाजार पर बुधवार को जद यू प्रखंड कार्यकारणी की बैठक हुई.जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार निषाद ने किया.बैठक में पूर्व के कमिटी के हिस्सा रहे कुछ सदस्यों को कार्यकारणी से बाहर का रास्ता दिखया हैं. वहीं कुछ नए समर्पित जद यू कार्यकर्ताओ को जगह दी गयी.उपाध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष, सचिव तथा सदस्य का चुनाव किया गया.बैठक में डॉ रजनीश कुमार जंग,चन्द्रदीप पंडित,चन्देश्वर सिंह,सत्यनारायण पटेल,प्रमोद कुमार,शिवजी सहनी,रणजीत सहनी,रामु पासवान,दिनेश सिंह आदि शामिल हुए.