दैनिक अयोध्या टाइम्स, संवाददाता-राम कुमार यादव बस्ती। कोरोना संकट काल के बीच लोगों ने नव वर्ष की खुशियों को साझा किया और बच्चों को आशीर्वाद के साथ बड़े बुर्जुगों का आशीष लिया। शुक्रवार को सरकारी कार्यालयों में भी लोग एक दूसरे को शुभकामना देते नजर आये। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय ने कहा कि सफाईकर्मी नये वर्ष में नये संकल्पों के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के साथ ही अपने अधिकारों के प्रति भी सचेत रहे और अनावश्यक उत्पीड़न, शोषण का करारा जबाब दें। संघ उनके साथ है।इसी कड़ी में प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल, राज्य कर्मचारी महासंघ के महामंत्री शिवशंकर कुमार, सिंचाई संघ जिलाध्यक्ष रामस्वारथ चौधरी, मंत्री गौरीशंकर आदि को पुष्प गुच्छ भेंटकर मिठाई खिलाते हुये नव वर्ष की खुशियों को साझा किया।आयोजन में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष राम सहाय यादव, महामंत्री सोमईराम आजाद महेश कुमार, जय प्रकाश यादव, रामानन्द, मुंशीलाल, धीरेन्द्र यादव, मंजू देवी, भरत राम, जंग बहादुर, राघव प्रसाद, लालजी निषाद, शिव कुमार यादव, राममिलन, अनिल श्रीवास्तव, बजरंगी, मायाराम, तुलसीराम, असलम अंसारी आदि शामिल रहे।
Saturday, January 2, 2021
राजकीय धान क्रय केंद्र कप्तानगंज में लक्ष्य से अधिक हुई धान की खरीद
दैनिक अयोध्या टाइम्स, संवाददाता-राम कुमार यादव कप्तानगंज बस्ती, राजकीय धान क्रय केंद्र कप्तानगंज के प्रभारी संजय शुक्ला के नेतृत्व में लक्ष्य से अधिक धान की खरीदारी कर रिकॉर्ड बनाया गया । तय सीमा से पहले लक्ष्य से अधिक की खरीदारी करना केन्द्र प्रभारी व उनके सहयोगियों की सूझबूझ का परिचायक है ।आपको बताते चलें की कप्तानगंज पण्डूल मार्ग पर वायरलेस चौराहा से लगभग 1 किलोमीटर दूर स्थित राजकीय धान क्रय केंद्र कप्तानगंज स्थित है । केंद्र के प्रभारी की सूझबूझ से तय सीमा से पहले ही लक्ष्य से अधिक धान की खरीदारी करके क्रय का रिकॉर्ड बनाया । शासन द्वारा वर्ष 2020 -21 के लिए क्रय केंद्र का लक्ष्य 1500 कुंतल धान की खरीदारी का था परंतु धान क्रय की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021 से पहले ही दिसंबर 2020 की समाप्ति पर 2000 कुंतल धान क्रय करके रिकॉर्ड बनाया । सत्र 2020 -21 के लिए निर्धारित अवधि अभी दो माह शेष भी बची है । इस संबंध में संवाददाता ने जब केंद्र प्रभारी से बात किया तो उन्होंने बताया कि अभी तक शांतिपूर्ण तरीके से धान क्रय किया जा रहा है और आने वाले समय में भी शांति व्यवस्था एवं सुचिता बनाए रखने का पूरा प्रयास किया जाएगा ।
एसपी हेमराज मीणा के नेतृत्व में बस्ती पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
दैनिक अयोध्या टाइम्स, संवाददाता-राम कुमार यादव,बस्ती स्वाट टीम प्रभारी विंनोद यादव लालगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मागौड़ ने लुट कांड में शामिल अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।पुलिस ने लूट कांड में शामिल 2 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।लूट में प्रयुक्त व लूटी गई मोटर साइकिल असलहा किया बरामद।पुलिस ने लूट के 1500 रुपये किया बरामद।पुलिस ने अभियुक्त विनोद कुमार यादव उर्फ भेजु और सर्वदा नन्द यादव को किया गिरफ्तार।अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रविन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया घटना का खुलासा।प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीओ रुधौली शक्ति सिंह रहे मौजदू।अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में सब इंस्पेक्टर योगेश कुमार सिंह,सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 जितेन्द्र सिंह स्वाट टीम के हे0का0 महेन्द्र यादव मनिन्द्र प्रताप चन्द्र रमेश गुप्ता देवेन्द्र निषाद शामिल रहे।अभियुक्तो कक गिरफ्तार करने में सर्विलांस सेल के सर्वेश नायक जितेन्द्र यादव का भी रहा योगदान।
भारतीय हिंदू सेवक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में बैठक हुई संपन्न
अयोध्या टाइम्स बहराइच नीरज मिश्रा
नववर्ष पर ग्राम बारी गौहन्ना में अतिथि देवो भवः कार्यक्रम आयोजित किया गया
रायबरेली ब्यूरो ।। जिले की महाराजगंज तहसील अंतर्गत ग्राम सभा बारी गौहन्ना में ग्राम वासियो द्वारा अतिथि देवो भवः कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पंडित देव नारायण मिश्रा पूर्व प्रधानाद्यपक गंगापुर कुटी ने की। जिसमे सम्मानित अतिथियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंडित देवनारायण मिश्रा ने कहा कि आज नववर्ष की पावन बेला पर सम्मानित अतिथियों को सम्मान करना बहुत ही पुण्य का काम है और मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। कार्यक्रम में अतिथि मान बहादुर सिंह मानस आश्रित जी, अर्जुन सिंह भदौरिया प्रधान संघ अध्यक्ष सिंहपुर ब्लाक , डॉ जी बी सिंह मंडल अध्यक्ष शिवगढ़ व कृपा शंकर शर्मा पूर्व प्रधान सहित अन्य वक्ताओं ने सभा में आये लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम में सतीश कुमार शुक्ला, ब्रज किशोर अवस्थी, पवन त्रिवेदी, गुरुसेवक बीडीसी, राम प्रताप रावत, राम समुझ, अम्बिका प्रसाद दीक्षित, महबूब अली, अवधेश मिश्रा, अंजनी दीक्षित, राम नारायण रावत आदि लोग सम्मिलित रहे।
नगर संवाद के मंडल कार्यालय का शुभारंभ
Friday, January 1, 2021
कुमाऊँ सेवा समिति चाइल्ड लाइन द्वारा नए साल पर परिवार को लौटाई खुशियां
बाजार चौकी पुलिस को रुद्रपुर बाजार में घूमता हुआ मिला बच्चा जिसको बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार कुमाऊँ सेवा समिति चाइल्ड लाइन कार्यालय में रखा गया समिति व चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा बच्चे की कॉउंसलिंग की गई जिस पर बच्चे के द्वारा अपना नाम प्रेम व पता ग्राम तीन पहाड़ थाना राजमहल जिला साहेबगंज झारखंड बताया गया टीम कर द्वारा बच्चे के परिजनों व ग्राम प्रधान जी से सम्पर्क किया गया जिस पर परिजनों के द्वारा बताया गया कि प्रेम उनका इकलौता बेटा है बह अपनी नानी के साथ घूमने गया था लेकिन उनसे बिछड़ गया जिस कारण उनके परिवार के लोग काफी परेशान है।
जिस पर टीम के द्वारा बच्चे के परिजनो को समस्त दस्तावेजो के साथ ऊधमसिंह नगर आने को कहा गया।
चाइल्ड लाइन टीम व जिला बाल कल्याण समिति के द्वारा लगातार बच्चे के परिजनों के सम्पर्क में रहा गया ।व बच्चे को 8 दिन चाइल्ड लाइन कार्यालय में रखा गया जहाँ बच्चे का पूर्ण ध्यान रखने के साथ साथ बच्चे के कला के माध्यम के गतिविधियां कराई गई जिससे बच्चे का मन लगा रहे बच्चा परिजनों से बिछड़ कर परेशान न हो।
बच्चे की माँ व ताई जी आज रुद्रपुर पहुँची ।चाइल्ड लाइन के द्वारा बच्चे व उसके परिजनों को समिति के समक्ष पेश किया गया
समिति के द्वारा बच्चे के परिजनों को कॉउंसलिंग कर समस्त दस्तावेजो का सत्यापन कर बच्चे को 8 दिन बाद उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया बच्चे के परिजनों का बच्चे के मिल जाने से खुशी की लहर आ गई साथ ही बच्चे की माँ के द्वारा जिला बाल कल्याण समिति व चाइल्ड लाइन का धन्यवाद किया गया व बच्चे का पूर्ण रूप से ध्यान देने को कहा गया।
चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा बच्चे व उसके परिजनों को चाइल्ड लाइन 1098 नम्बर के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही समस्या होने पर कॉल करने को कहा गया
इस मौके पर जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मेदिनी रस्तोगी, सदस्य अमित श्रीवास्तव,रिज़वान खान, चाइल्ड लाइन केन्द्र समन्वयक शायरा मंसूरी ,टीम मेम्बर अंशुल कपूर व अभिमन्यु उपस्थित थे
हाईकोर्ट याचिकाकर्ता डॉ० गणेश उपाध्याय को राजकीय शिक्षक संघ ने किया सम्मानित
उधम सिंह नगर (मोहम्मद यासीन) राजकीय शिक्षक संघ द्वारा विद्यालयों के विलीनीकरण मामले में उत्तराखंड हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता डॉ० गणेश उपाध्याय को सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह सिरोही ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार की विद्यालयों के विलीनीकरण की योजना थी। जिससे विषम भौगोलिक परिस्थितियों में सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के साथ अन्याय हो रहा था। जिसकी पीढ़ा समझते हुए डॉ० गणेश उपाध्याय द्वारा हाईकोर्ट नैनीताल में याचिका दायर की। जिसमें उत्तराखण्ड सरकार के विलीनीकरण के निर्णय को हाईकोर्ट नैनीताल द्वारा रोक लगा दी गयी थी। रोक हटाने की अपील सरकार द्वारा हाईकोर्ट में लगायी गयी। परन्तु हाईकोर्ट ने सरकार की अपील भी खारिज कर दी। डॉ० गणेश उपाध्याय ने गरीब छात्रों की पीढ़ा समझी। डॉ० गणेश उपाध्याय ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करने वाले अधिकतर बच्चे गरीब बच्चे हैं, यदि स्कूलों का विलीनीकरण किया जाता है तो गरीब बच्चे दूरवर्ती क्षेत्रों में अध्ययन करने में असमर्थ रहेंगे। यह शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर द्वारा हाईकोर्ट की रोक के बावजूद विद्यालयों का विलीनीकरण किया गया। वह जल्द ही इसके लिए अवमानना याचिका दायर करेंगे।इस मौके पर
गुलाब सिंह सिरोही, जिलाध्यक्ष, अमित त्यागी, पंकज चौहान, राकेश चौहान, सत्येंद्र राठी, अशोक चौहान, शैलेश जोशी, गोविंद कोरंगा, सोनी यादव, प्रकाश मिश्रा, जीवन सिंह कार्की, विनोद सिंह, कैलाश वर्मा आदि उपस्थित थे।
नव वर्ष पर माँ कल्याणेश्वरी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मंदिर परिसर से बाहर तक लगी लम्बी कतार
कल्यानेश्वरी : पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा मैथन पर्यटन स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित आस्था का महान केंद्र माँ कल्यानेश्वरी मंदिर परिसर में नववर्ष का पहला दिन शुक्रवार को सैलानियों और श्रद्धालुओं से पूरा दिन खचाखच भरा रहा। साल का पहला दिन और जीवन में खुशहाली की कामना के लिए श्रद्धालु इस पहले दिन को पूजा पाठ के साथ शुरुआत करने के लिए पूरे दिन पूजा के लिए लाइन में खड़े होकर माँ कल्यानेश्वरी का दर्शन और आराधना किया। मंदिर के पुजारियों एवं आसपास की पूजा दुकानदारों ने बताया कि करोना काल के बाद पहली बार मा कल्यानेश्वरी मंदिर परिसर में भारी भीड़ देखने को मिली है। साथ ही भीड़ के कारण और व्यवसाय में आए उछाल से यहां के व्यवसायियों के चेहरे पर पहली बार मुस्कान देखने को मिली है। यहां के दुकानदारों ने बताया कि कोरोना के कारण बहुत नुकसान उठाना पड़ा किंतु अब सब कुछ धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है इधर नववर्ष को और भारी भीड़ को देखते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी।
तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस बराकर सहित आसपास इलाकों में झंडा फहरा कर मनाया गया
बराकर : कुल्टी ब्लॉक तृणमूल द्वारा तृणमूल कांग्रेस के 24 वें स्थापना दिवस बराकर व आस पास के इलाकों मे कई जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा झंडोत्तोलन के साथ साथ केक काट कर मनाया गया। इस दौरान बेगुनिया मोड स्थित तृणमूल पार्टी कार्यालय पर सजल घोष के नेतृत्व सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पार्टी का ध्वज लहराया गया। इस दौरान मुख्य अथिति स्वरुप आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारी युवा नेता अशोक रुद्र ने पार्टी का झंडा फहरा कर केक काटा। रुद्र ने पार्टी के स्थापना दिवस पर कहा कि अभी हम लोग बड़े ही कठिन परीक्षा से उबर रहे है। कोविड 19 के दौरान पार्टी द्वारा लगातार आम लोगो के मदद के लिए हर सम्भव प्रयास किया गया जिससे किसी भी नागरिक को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के चपेट मे आकर लाखो लोग अपने प्राण गवा चुके है। जब कोई अपने घर से निकल नही पा रहे थे, उस दरमियान हमारी पार्टी के नेता घर घर जाकर लोगो को तरह तरह से सहायता कर रह थे। इसलिए अब वक्त आ गया है कि हम भी अपना फर्ज निभाए ओर आने वाले चुनाव मे तृणमूल कांग्रेस को जीताकर पार्टी को यह क्षेत्र उपहार स्वरूप भेंट करें। इस अवसर पर कुल्टी ब्लोक तृणमूल के अध्यक्ष विमान आचार्या, सजल घोष, पप्पू सिंह, सुमिता घोष, सुब्रतो भादुड़ी, अजित बाउरी, दीनानाथ दास, मानिक बिंद, बंटी माधोगाडिया सहित पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
एमपी किसान एप से खेती-किसानी संबंधी विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं किसान
शिवपुरी, 01 जनवरी 2021/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिये एमपी किसान एप प्रारंभ किया गया है। इसके माध्यम से किसान खेती-किसानी संबंधी विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते है। साथ ही किसानों को अन्य सुविधाएं भी इस एप के माध्यम से प्राप्त होंगी। यह एप राज्य शासन के एमपीआईटी विभाग द्वारा कृषि विभाग के लिये बनाया गया है।
कलेक्टर कार्यालय की दो महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा मेजर जीप की नीलामी 15 जनवरी को
मंत्री श्री धाकड़ ने मनाया सांसद सिंधिया का जन्म दिवस, गरीबों में वितरित किए फल व कंबल
शिवपुरी, 01 जनवरी 2021/ सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्म दिवस के अवसर पर पोहरी विकासखंड के ग्राम पिपलौदा एवं गुरिच्छा में शुक्रवार को लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने ग्रामीणों की समस्यायें सुनकर कंबल एवं फलों का वितरण किया। मंत्री श्री धाकड़ ने ग्राम गुरिच्छा की हरिजन बस्ती में 7 लाख 80 हजार रूपए की लागत के आंगनवाड़ी केन्द्र का लोकार्पण भी किया।
लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने ग्राम गुरिच्छा में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों से कहा कि केन्द्र समय पर प्रतिदिन खुले तथा बच्चों एवं महिलाओं को बेहतर सेवाए प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, कर्मचारी ही नहीं बल्कि वे परिवार के सदस्य के साथ छोटी बहन भी है। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मंत्री एवं विधायक के साथ-साथ आपका सेवक भी हूं। उन्होंने सहरिया महिलाओं को प्रतिमाह पोषण आहार की राशि दी जाने की जानकारी भी ली।
मंत्री श्री धाकड़ ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में सभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। सभी लोग मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं और बाहर जाते समय या घर आने पर अपने हाथों को साबुन पानी से धोएं और भीड़-भाड़ में अनावश्यक जाने से बचें। उन्होंने सांसद श्री सिंधिया के जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम पिपलौदा एवं गुरिच्छा हरिजन बस्ती में आयोजित कार्यक्रमों में गरीब महिलाओं को साड़ियां एवं जरूरतमंदों को कंबल एवं फलों का वितरित भी किया एवं भोजन कार्यक्रम में भी भाग लिया।