Tuesday, February 2, 2021
4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस
मातापिता
माता पिता भी तो इंसान हैं हमारे सपनों को पूरा करने के लिए न जाने अपने कितने अरमानों को अधूरें सपनों को त्याग दिये होंगे बिना पूरा किये। उनके सपने चाहें पूरे हुए या नहीं वो उसे भूल नहीं पाते उन अधूरे सपनों की एक पोटली बनाकर रख देते हैं। और हमारा भविष्य संवारने में जुट जाते हैं स्वयं को भूल जाते हैं।
यह बजट किसानों,गरीबों, महिलाओं के उम्मीदें पूरी ना कर रही है
यह बजट किसानों की आय को दुगना करने के लिए पूरी तरह अपर्याप्त है, यह भी देखने की बात है कि वित्त मंत्री जी ने जो किसानों के आय में वृद्धि की बाते कहीं है ये आखिर वृद्धि किसान की लागत में कितनी वृद्धि होगी ,हर वर्ष बजट में बड़ी बड़ी बाते तो कहीं जाती है ,लेकिन उस पर सरकार 10 प्रतिशत भी अमल कहां करती है , वहीं देखे तो यह भी वित्त मंत्री ने इस बजट में नहीं बताया है कि अन्नदाता का आय 2022 तक कैसे दुगुनी होगी , इसलिए किसान की आय में शुद्ध वृद्धि बहुत कम ही दिखती है। सरकार का उद्देश्य बीते वर्षों में ही किसान की आय को दुगना करने का था, लेकिन दुगना करने के स्थान पर सरकार अधिकतम केवल पांच प्रतिशत की वृद्धि हासिल कर सकी है। इसलिए इस दिशा में और ठोस कदम उठाने चाहिए थे, जो कि बजट में नहीं उठाए गए हैं। कुल मिलाकर यह बजट विशिष्ट नहीं, बल्कि किसान ,महिला , युवाओं के उम्मीद का बजट नहीं कहा जा सकता है ।तमाम दावों के बावजूद किसानों की आशंकाओं को दूर करने में सरकार अब तक असफल रही है। यही सच है कि कोरोना महामारी ने सरकार की ही नहीं, आम आदमी की भी बैलेंस शीट बिगाड़ी है,अर्थव्यवस्था पर इसका बहुत बुरा असर पड़ा है। ऐसे में सरकार और वित्त मंत्री से सबकी उम्मीदें बहुत ज्यादा थी ,लेकिन इस बजट में सरकार किसानों ,महिलाओं, युवाओं सभी को निराश ही किया है , लॉकडाउन में बहुत से लोगो का नौकरी चली गई, बहुतों का रोजगार काम सब चौपट हो गया ,लेकिन सरकार इन वर्गों को मदद होने वाली बजट के जगह पर बल्कि लगभग 23 सरकारी विभागों को निजी क्षेत्र को देने की घोषणा कर रही है ।
व्यास जी
(दैनिक अयोध्या टाइम्स)
व्यास जी की कलम से सप्रेम भेंट
(दैनिक अयोध्या टाइम्स)
Monday, February 1, 2021
बजट की हुंकार कोरोना के वार और महंगाई से हाहाकार .....बीच में पिसता मध्यवर्गीय संसार
प्रत्येक वर्ष के बजट की तरह इस वर्ष का बजट भी सभी वर्गों के लिए अच्छा है घोषणा ही करता नजर आ रहा है लेकिन मनों के बीच उठते सवाल और सच परिस्थितियों के आगे खामोश ही नजर आ रहे हैं।
प्रेम आत्मा की सच्ची अभिव्यक्ति
प्रेम आत्मा की सच्ची अभिव्यक्ति है। नारद भक्ति सूत्र में स: हि अनिर्वचनीयो प्रेम रूप: कहकर परमेश्वर को पे्रम रूप घोषित किया है। यही परमतत्व है। इसी का बोध होने में ज्ञान की सार्थकता है। प्रेम आत्मा की विशेषता है। कबीर कहते हैं, ढाई आखर प्रेम का पढ़े सो पंडित होय। अर्थात् ढाई अक्षरों में ही निहित प्रेम के इस तत्व को प्राप्त कर लेने में ही पांडित्य की सार्थकता है। इसमें ऐसा कौन सा तत्व निहित है, जिसे जानने से सब कुछ जान लिया जाता है? इस विषय पर चिंतन करने से ज्ञात होता है कि पत्नी-बच्चों से किया जाने वाला प्रेम, प्रेम नहीं मोह होता है। इस प्रेम और मोह में विरोधाभास जैसी स्थिति है। प्रेम चेतन से होता है और मोह जड़ से। पत्नी आदि से किया जाने वाला तथाकथित पे्रम उसके जड़ शरीर से होता है, न कि चेतन स्वरूप आत्मा से, अत: यह मोह ही है। इसकी जड़ की ओर उन्मुखता मात्र हाड़-मांस वाले शरीरधारियों तक ही सीमित नहीं रहती, वरन लकड़ी, पत्थर व चूने के बने भवन से लेकर विभिन्न प्रकार के सामानों तक बढ़ जाती है, पर इसके विस्तार का क्षेत्र जड़ ही है।
बजट 2021 में अहम है कबाड़ नीति, पर्यावरण के लिए तीन चीजों पर फोकस: सीएसई
सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की पर्यावरणविद अनुमिता राय चौधरी का कहना है कि अगर पर्यावरण के लिहाज से देखें तो यह वेस्ट (व्यर्थ), वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण पर फोकस करता हुआ बजट है.
वरासत अभियान में लापरवाही बरतने पर लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को चेतावनी जारी
डीएम मार्कण्डेय शाही ने सोमवार को वरासत अभियान की हकीकत देखने के लिए तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम पंचायत महादेवा में औचक निरीक्षण किया। वहां पर डीएम ने लेखपाल व राजस्व निरीक्षक द्वारा वरासत एवं खतौनी सम्बन्धी कार्य संतोषजनक ढंग से न किए जाने पर चेतावनी जारी करते हुए चाौबीस घन्टे के अन्दर वरासत एवं खतौनी सम्बन्धित सभी मामलों का निस्तारण कराकर रिपोर्ट देने के आदेश एसडीएम सदर को दिए हैं।
चेहराकला प्रखण्ड में राशनकार्ड से वंचित लोगो के लिए आवेदन लेने का शुरु हुआ प्रक्रिया
चेहराकलां(वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।वैशाली जिले के चेहराकला प्रखंड अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों के राशनकार्ड से वंचित लोग के लिए आरटीपीएस काउन्टर पर आवेदन पत्र जमा करने की दिन निर्धारित हुई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन के पत्रांक 76 के तहत पंचायत वार दिन निर्धारित किया गया है. सोमवार को विशुनपुर अड़रा व चेहराकलां, मंगलवार को मंसूरपुर हलैया व अबाबकरपुर, बुधवार को मथना मिलिक व खाजेचांद छपड़ा, गुरुवार को अख्तियारपुर सेहान व शाहपुर खुर्द, शुक्रवार को करहटिया बुजुर्ग व रुसुलपुर फतह शनिवार को छौराही व बस्ती सरसिकन पंचायतों के राशनकार्ड से वंचित लोग चेहराकलां आर टी पी एस काउन्टर पर अपना अपना राशनकार्ड के लिए आवेदन पत्र जमा लिया जाएगा.
देश बेचने वाला है यह बजट चुनिंदा लोगों को होगा फायदा : रवि यादव
बिदुपुर (वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाईम्स,
केंद्र सरकार द्वारा लाया गया बजट पर राघोपुर प्रखंड में लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने इसे आम जनमानस के लिए फायदे तो कुछ लोगों ने छलावा करार दिया है। भाजपा नेता गौतम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के इस बजट से नए रोजगार का सृजन होगा। किसान का आय बढ़ाने वाला महिला सशक्तिकरण पर इस बजट में विशेष फोकस किया गया है। आजाद भारत का सबसे अभूतपूर्व बजट है। वही लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शिव शंकर यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा लाया गया यह बजट काफी सराहनीय है। यह बजट से देश के किसान युवा बिजनेसमैन के लिए काफी लाभकारी साबित होगा। बजट में बुजुर्ग को रिटर्न दाखिल करने में छूट दी गई है। इस बजट के लिए देश के प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री धन्यवाद के पात्र हैं। वही युवा राजद के प्रदेश महासचिव ऋषि यादव ने कहा कि इस बजट में सरकार रेल बैंक बीमा रक्षा सब कुछ बेचने जा रही है। आज का दिन इतिहास के पन्नों में काला दिन के रूप में याद किया जाएगा। देश के किसान मध्यम वर्ग एवं युवाओं के लिए यह बजट छलावा साबित होगा। युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि यह बजट केंद्र सरकार के कुछ चुनिंदा पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाने वाली है। यह बजट में देश के युवा किसान मजदूर पिछड़े वर्ग के साथ नाइंसाफी की गई है। राजद तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राजाराम राय ने कहा कि यह बजट से खासकर आम लोग किसान मजदूर को काफी नुकसान होगा। देश के कुछ बिजनेसमैन एवं सरकार के चहेते लोगों को ध्यान में रखकर यह बजट लाया गया है। जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रवि यादव ने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए यह बजट लाई है। इस बजट से किसान मजदूर युवा को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है। केंद्र सरकार देश के सभी सरकारी संस्थानों को निजीकरण करने में लगी हुई है।
इंटर का परीक्षा देने जा रहे छात्र और उसके पिता को ट्रक ने कुचला
बिदुपुर (वैशाली) संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाईम्स
सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 322 अंधरावर चौक के निकट सोमवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने इंटर की परीक्षा दिलाने जा रहे मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र एवं भतीजा को रौंद दिया।जिससे पिता-पुत्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह एनएच 322 अंधरावर चौक के निकट ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार जंदाहा थाना के कालापहाड़ गांव निवासी मनोज सिंह एवं मनोज सिंह के पुत्र शिवम कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।जबकि मनोज सिंह का भतीजा सौरव कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना के संबंध में बताया गया कि सोमवार की सुबह मनोज सिंह अपने पुत्र शिवम कुमार को लेकर इंटर की परीक्षा दिलवाने राम विदेशी सिंह कॉलेज लालगंज जा रहे थे।इसी दौरान वह अंधरावर चौक के थोड़ा आगे गिट्टी बालू के दुकान के निकट खड़ी होकर अपने भतीजा का इंतजार करने लगे।जिस वक्त भतीजा वहां पहुंचा उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को सड़क पर रौंदते हुए मौके से भाग निकला।घटनास्थल पर ही मनोज कुमार सिंह एवं उनके पुत्र शिवम कुमार की मौत हो गई।जबकि सौरभ कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।उसे इलाज के लिए आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया।जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलने के बाद सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची।इसके अलावा मौके पर जंदाहा एवं देसरी थाना की पुलिस भी पहुंची।बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए।बीच सड़क पर पड़ा रहने एवं लोगों की भीड़ के कारण लगभग चार घंटे तक एनएच 322 पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा।वहीं घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे।परिजनों की चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो रहा था। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन शव को अपने साथ घर ले गए।उन्होंने पुलिस से कहा कि घर जाने के बाद ही वह शव को पोस्टमार्टम हेतु सौंपेंगे।जिसके बाद पुलिस ने उन्हें शव को घर ले जाने की इजाजत दे दी।मिली जानकारी के अनुसार मनोज सिंह बीएसएनएल में कार्यरत थे।वर्तमान में वह गुरु चौक स्थित बीएसएनएल के एक कार्यालय में काम कर रहे थे।शिवम कुमार उनका इकलौता पुत्र था।मनोज सिंह को केवल एक पुत्र जिसकी मौत उनके साथ हो गए और अब केवल एक छोटी पुत्री रानी कुमारी है।
बखरी दोआ में एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा,सवारी सीसे तोड़ भागा मामला संदिग्ध
चेहराकला(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स।वैशाली जिले के कटहरा थाना क्षेत्र के बखरी दोआ मोकररी कोठी के सामने संध्या लगभग 5 बजे उस समय अफरा तरफी मच गया जैसे मनो फिल्म की शूटिंग हो रहा हो प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि एक बोलेरो गाड़ी बहुत ही तेज गति से आया और एक पुलिया को तड़पाते हुए 20 फिट लम्बाई की दूरी पर छलाँग मारकर तीन पलटा मारा गलिमत रहा कि उस बोलेरो में सवार लगभग पॉंच की संख्या में सवार था उसको कुछ नही हुआ जैसे ही गाड़ी स्थिर हुआ सभी सवारी ने बोलेरो के आगे के सीसे को तोड़कर निकल कर भागने लगा और भाग भी गया । ऐसा लग रहा था की सभी सवारी शराब पिये हुए है, बोलेरो गाड़ी समाचार लिखे जाने तक गेहूं के खेत मे पलटा हुआ था घटना के कुछ देर के बाद ही स्थानीय चौकीदार ललित कुमार, नितेश कुमार आ गए थे ।गाड़ी नम्वर BR 31PA 2846 है स्थानीय चौकिदार बोलेरो के इर्दगिर्द घूम घूम कर घटना कैसे हुई उसकी जानकारी ले रहे थे।