(दैनिक अयोध्या टाइम्स)
Thursday, February 4, 2021
आवारा गौवंश से टकराके बिजली कर्मी घायल
अहेरीपुर कान पुर बस सेवा शुरू
(दैनिक अयोध्या टाइम्स) *इटावा व्यूरो चीफ* (नेहा कुमारी गुप्ता)
बलरई पुलिस ने अबैध बालू खनन के दो ट्रैक्टर पकड़े
(दैनिक अयोध्या टाइम्स)
सालतोड़ में 3 ड्रेन के साथ 2 पीसीसी सड़क का हुआ शिलान्यास
नितुरिया : नितुरिया पंचायत समिति के सालतोड़ ग्राम पंचायत में गुरु वार को 3 ड्रेन के साथ हिजुली ग्राम में 2 पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का नितुरिया पंचायत समिति के उपाध्यक्ष सह ब्लॉक अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव ने नारियल फोड़ कर आधारशिला रखी। मौके पर शांतिभूषण के अलावा पंचायत प्रधान सुमित सागर यादव, गिरिश्केश भगत, राधेश्याम शाव, सरस्वती रजक सहित अन्य उपस्थित थे। इस दौरान शांति भूषण यादव ने कहा कि राज्य सरकार के फोर्टीन फिनांस योजना के तहत 10 लाख 50 हजार की लागत से 3 ड्रेन की कार्य परबेलिया के करीब तेजनारायण कथूरिया हाउस से परबेलिया मोड़ में बनाया जाएगा। वहीं 7 लाख रुपए की लागत से 2 पिसिस सड़क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां स्थानीय लोगो की काफी दिनों से ड्रेन और रोड की मांग थी। यहां रोड के बनने से स्थानीय लोगो को सुविधा होगा।
आप कार्यकर्ताओं ने गांव मारूपुर नदरई में किया जनसंवाद कार्यक्रम
कासगंज। जनपद के विधानसभा क्षेत्र कासगंज के गांव मारूपुर नदरई मेंआम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया जनसंवाद कार्यक्रम, जनसंवाद कार्यक्रम कर गिनाई आम आदमी पार्टी की नीतियां, और लोगों को बताई दिल्ली सरकार की उपलब्धियां जो कि आम आदमी को दिल्ली में माननीय अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा दी गई हैं जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महासचिव राकेश कुमार असोलिया ने की, जनसंवाद कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत ने किया, जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भीकम सिंह ओम प्रकाश निवासी मारुपुर को पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा गांव प्रभारी नियुक्त किया गया, जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से वीरू भाई ,फिरोज ,महावीर सिंह मोहर सिंह, मथुरा प्रसाद रामनिवास, सियाराम , ओमप्रकाश , राजकुमार हीरालाल ,बस उद्दीन, सुरेश चंद हसमुद्दीन, सहित जनसंवाद कार्यक्रम की टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
देवर्षी महाराज आश्रम में चल रहे दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ का समापन हवन-यज्ञ और भंडारे के साथ हुआ
अमांपुर/कासगंज। कस्बे के सहावर रोड पर स्थित श्री देवर्षि महाराज आश्रम बनूपुरा के पावन प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय अखंड रामायण के पाठ का समापन हवन-यज्ञ और भंडारे के साथ धूमधाम से हुआ। आश्रम में सोमवार सुबह 9 बजे से 24 प्रहर अखंड रामचरितमानस रामायण पाठ का धार्मिक अनुष्ठान गाजे बाजे के साथ धूमधाम से शुरू हुआ। इस दौरान मंदिर प्रांगण में बजरंगबली का ध्वज भी लगाया गया। इस अवसर पर भरी संख्या में भक्तों ने भाग लेते हुए 24 प्रहर अखंड रामायण का पाठ किया। मंदिर प्रांगण में महाप्रसाद का वितरण किया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर चैयरमेन चांद अली, आचार्य गौरव कृष्ण पांडेय, बाबा धर्म दाश, आचार्य रामखिलाड़ी उपाध्याय, प्रधान सत्येन्द यादव, विशनू गोयल, श्रीकृष्ण गौतम, आकाश गुप्ता सर्राफ, डॉ शिवांशु अग्रवाल, राहुल जौहरी, गौरव गुप्ता, हनी गर्ग, मनोज गुप्ता, राहुल गुप्ता, शनिदेव गुप्ता, आलोक पाण्डेय, दिलीप, राकेश, शिवम, निशांत, आदित्य आदि भक्तगण मौजूद रहे।
गंगा की कटरी में किरण यादव ने वितरित किये कंबल
पटियाली/कासगंज। अनुभूति सेवा समिति द्वारा पटियाली तहसील के गंगा की कटरी क्षेत्र के ग्राम नरदोली में पत्रकार ललित कुमार मिश्रा के यह 80 लोगो को कम्बल वितरित किये और नगला वल्ली, नगला पटेल,बख्सी नगला, नगला हफीजगंज, गुलाबी नगला व अन्य गांवों में 280 जरूरतमंदो और असहाय को कंबलों का वितरण किया। अनुभूति सेवा समिति के प्रेरणास्रोत आई0जी0 अंशुमान यादव व समिति की संरक्षक किरण यादव ने तहसील के बाढ़ व आग आपदाओं से ग्रस्त गंगा की कटरी क्षेत्र के गॉंवों में पहुँच लोगों से मुलाकात कर सर्दी से बचने के लिए बेसहारा जरूरतमंदों, बुजुर्गों और महिलाओं को कंबल वितरित किए। इस मौके पर किरण यादव ने कहा कि अनुभूति सेवा समिति हमेशा की तरह इस वर्ष भी गांव-गांव जाकर सर्दी ठण्ड से बचने के लिए जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटती रहेगी इस दौरान समिति की अध्यक्ष रीता तियागी व महासचिव सारिका सचान, मास्टर रामकुमार,डॉ0 रोहित यादव,जगवीर,सर्वेश, कल्लू माली,सुरेंद्र,ललित मिश्रा, वीरभान परिहार व मुहम्मद शाहिद ,फ़ौजी अमर सिंह,पप्पू प्रधान रिजोला,चंद्रभान पांडा,संजय तोमर, अवनीश गुप्ता,मुनेन्द्र तोमर,कल्लू माली, पूर्वप्रधान पप्पू यादव, पूर्वप्रधान नारायण लोनिया,अजयपाल कश्यप,पेंटर सरवीर शाक्य आदि।
गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद के रिहाई के लिए छात्र नेताओं ने राष्ट्रपति से रिहाई के लिए लिखा पोस्टकार्ड
मुज़फ़्फ़रपुर(व.स)दैनिक अयोध्या टाइम्स। जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के कर्पूरी भवन गंजबजार पर छात्र राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने चलाया आज़ादी पत्र नामक कार्यक्रम चलाया गया इस कार्यक्रम तहत छात्र नेता ने महामहिम राष्ट्रपति को पोस्ट कार्ड के माध्यम से रिहाई की मांग किया गया।
इस मौके पर छात्र राजद मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि सामाजिक न्याय के मसीहा ,समतामूलक समाज के स्थापना के लिए प्रयत्नशील, करोड़ों भारतीय के दिल मे बसने वाले मान्यवर लालू प्रसाद यादव जी के स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन बिगड़ रहा है इसलिए हमलोगों ने महामहिम राष्ट्रपति से पोस्टकार्ड के माध्यम से सजा माफ करने का मांग किया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्र मीनापुर के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू कुमार,पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष गुड्डू महतों, कृष्ण कुमार,सुरेन्द्र राय ,राजा कुमार,जमशेद आलम,संभु कुमार,बिरजू कुमार,चंद्र शेखर कुमार,अनिल महतों,सकिन्द्र कुमार,सलेंद्र कुमार,इंद्रेश कुमार,विष्णु कुमार,सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।
मुज़फ़्फ़रपुर के अहियापुर में अलग-अलग जगहों पर दो अज्ञात शव हुआ बरामद
मुज़फ़्फ़रपुर(व.सं.)दैनिक अयोध्या टाइम्स।जिले में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है ।अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक वारदातों को अंजाम दिए जा रहे हैं । इसी कड़ी में गुरुवार की सुबह जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब दो अलग-अलग जगहों पर एक क बाद एक अज्ञात शव मिला । खून से लथपथ एक तो दूसरा बैग में बन्द पाया गया ।फिलहाल पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और छानबीन में जुटी हुई है। एक शव अहियापुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर में सड़क किनारे खून से लथपथ अज्ञात व्यक्ति का शव मिला । तो दूसरा एसकेएमसीएच परिसर के पीछे चाहरदीवारी से सटे कचरे के ढेर में बैग में बन्द बरामद हुआ । पूरे मामले में पूछे जाने पर अहियापुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार रजक ने बताया कि दो अलग-अलग जगहों से दो अज्ञात शव बरामद किया गया है दोनों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है दोनों में से किसी की पहचान अब तक नहीं हुई है पुलिस अनुसंधान में जुट गई हैं ।
Wednesday, February 3, 2021
अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा प्रतिवाद दिवस आयोजित
राजापाकर।संवाद सूत्र । दैनिक अयोध्या टाइम्स। किसान विरोधी, देश विरोधी खाद्यान्न संकट पैदा करने वाला देश को यहां की खेती किसानी को कारपोरेट गुलामी की ओर ले जाने वाला तीनों किसान विरोधी काला कानूनों की वापसी, किसान आंदोलन पर जारी दमन को रोकने ,गिरफ्तार किसान नेताओं को रिहा करने ,किसान नेताओं पर लादे गए. फर्जी मुकदमा की वापसी के सवाल पर अखिल भारतीय किसान महासभा के देशव्यापी प्रतिवाद दिवस के अवसर पर राजापाकर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर हाट पर किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुमन कुमार, किसान नेता महताब राय ,राजेंद्र राय, रामचंद्र सहनी, कामेश्वर पासवान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने के बाद सभा की गई . जिले के अक्षयवत राय नगर स्टेशन बाजार पातेपुर लालगंज सहित दर्जनों जगहों पर पुतला दहन किया गया. सभाओं को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा की 6 फरवरी को जिले के सभी मार्गों को जाम किया जाएगा .इंटरमीडिएट परीक्षा को देखते हुए यह जाम 2:00 बजे दिन से 3:00 बजे दिन के बीच होगा. ताकि परीक्षार्थियों को दिक्कत नहीं हो .नेताओं ने कहा कि मोदी की सरकार में ऐसा बजट पेश किया है. जिसके कारण कोविड महामारी और लॉकडाउन के कारण बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था का भार देश की जनता पर डाल दिया गया है. लंबे समय से न्यूनतम समर्थन मूल्य ,गारंटी कानून बनाने, छोटे मझोले किसानों, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से ऋण लेने वाले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का कर्ज माफ करने की माग उठते रहा है .लेकिन बजट में इस पर ध्यान नहीं दिया गया.
पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने अलाव की व्यवस्था व कंबल वितरण करने किया मांग
राजापाकर(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स। पूर्व मंत्री एवं राजापाकर के पूर्व विधायक शिवचंद्र राम ने बुधवार को बताया कि भीषण ठंड में भी ना तो सरकारी तौर पर अलाव की व्यवस्था की गई और ना ही कंबल का वितरण किया गया। उन्होंने क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि इस सरकार में लोकतंत्र की मर्यादा नहीं बची है। लोकतंत्र महज मजाक बनकर रह गया है। लोग न तो प्रदर्शन कर सकते हैं और ना ही अत्याचार के विरुद्ध आवाज बुलंद कर सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से अविलंब अलाव की व्यवस्था करने एवं कंबल वितरण किए जाने की मांग की है ताकि गरीबों को भीषण ठंड से निजात मिल सके।
मुज़फ़्फ़रपुर एसडीएम पश्चिमी ने किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश
मुज़फ़्फ़रपुर,(व.सं.)दैनिक अयोध्या टाइम्स।बिहार सरकार द्वारा निर्देशित भूमि विवाद सहित कई मुद्दों को सप्ताह में एक दिन प्रखंड स्तर पर अंचलाधिकारी और स्थानीय थानाध्यक्ष द्वारा हर संभव निपटारा करने के आलोक में बुधवार को मुजफ्फरपुर पश्चिमी एसडीओ डॉक्टर अनिल कुमार दास ने जिले के पश्चिमी क्षेत्र के सभी अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अहम समीक्षा बैठक की । इस बैठक में भूमि विवाद सहित प्रखंड स्तर के कई समस्याओं का लेखा जोखा लिया गया साथ ही साथ आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर भी सभी क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए शांति समिति की बैठक समेत कई स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई मामले में पूछे जाने पर एसडीओ पश्चिमी डॉक्टर अनिल कुमार दास ने कहा कि सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइन का पालन करते हुए हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द भूमि विवाद सहित अन्य मुद्दों को समाप्त किया जाए जिसे लेकर क्षेत्र के सभी अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई साथ ही साथ कहा कि दो थाना अध्यक्ष सरैया कथा करजा इस मीटिंग के दौरान हिस्सा नहीं लिए हैं दोनों के अनुपस्थिति के साथ-साथ बैठक की मूल बिंदु से जिलाधिकारी और एसएसपी को अवगत कराया जाएगा बैठक के दौरान एसडीओ पश्चिमी के कार्यालय में एएसपी पूर्वी सैयद इमरान मसूद के साथ-साथ सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे ।
व्यास जी की कलम से सप्रेम भेंट
एक आशियाँ हो मेरा भी छोटा सा जिसमे दो प्रेमी रहते हो ।