Thursday, May 5, 2022

संजीव-नी

नहीं दिखता इन्हें,

 मिट्टी के गोले का अंतहीन,

 आकार रहित बस्तर,

 बस्तर का महुआ,सागौन,

 सालबुलाते हैं,

 लोग बस कविता कर जाते हैं,

 घूम जाते हैं तीरथगढ़

 कुटुमसरचित्रकूट,

 दो शब्द लिख जाते हैं कटाक्ष की तरह,

 गंगालूर की घाटियों में,

 लोदे  सा मरता आदमी नहीं दिखता,

महुआ से  टपकती मौत की आवाज,

 नाले का कीचड़ पिता मारिया,

चरोटा भाजी से ओंटता पेट,

पेचिश की खुनीं  रफ्तार,

बाल की खाल खाता लगोंटी धारी,

मिर्च और  इमली के पानी से भरता पेट

नहीं दिखती विलासी कविता को

नहीं दिखती एठती आदिवासी सुप्रिया की नसे,

 नहीं दिखती मिट जाती  कीचड़ सनी

 आंखों में मौत की नींद,

 नहीं गंदा थी तपते  धूप से जलते,

आदिवासी मांस की,

 वही  पलाशटेसू और गुलर 

जो कैनवास देते हैं,

 इन विलासी कविताओं को,

 मौत देते हैं वही पतझड़ में,

 लंगोटी को,

 नहीं दिखता भूख से जंगल में मौत का तांडव,

 इन्हें दिखती है राजधानी से आदी  बालाओं के,

नग्न शरीर के लुभावने कटाव,

 दिखती है उन्हें  खुली जिंदगी,

मस्त व्यसन कारी,

महुआ बीनती,

 मदहोश आदी  बालाएं

यूएसए हुई अंत जिंदगियां नहीं दिखती,

 कीचड़ से पानी के कतरे तलाश थी

 गरीब मोरिया नहीं दिखती,

 अंतहीन पसीने की बूंदे ,

 मौत का अनवरत आदिवासी सिलसिला

 नहीं दिखता इन्हें,

 इन्हें  दिखती हैं कविताएं,

 अपने बस्तर प्रेम की

 बुद्धिजीवी छापऔर

 घड़ियाली आंसुओं का सैलाब|

संजीव ठाकुर, रायपुर छ.ग.


Wednesday, May 4, 2022

आम की बागवानी को प्रदेश सरकार दे रही है बढ़ावा

अयोध्या टाईम्स एस० बी० यादव ब्यूरो चीफ अमेठी। 04 मई 2022,* 

आम भारतवर्ष का ही नहीं, देश-विदेश की अधिकांश जनसंख्या का भी एक पसंदीदा और सबसे लोकप्रिय फल है। इसकी सुवास, उपलब्ध पोषक तत्वों, विभिन्न क्षेत्रों एवं जलवायु में उत्पादन क्षमता, आकर्षक रंग, विशिष्ट स्वाद और मिठास विभिन्न प्रकार के बनाये जाने वाले खाद्य पदार्थ आदि विशेषताओं के कारण इसे फलों का राजा (King of Fruits) की उपाधि से विभूषित किया गया है। आम लगभग 3-10 मी0 तक की ऊँचाई प्राप्त करने वाला सदाबहार वृक्ष है। भारत आम उत्पादन में विश्व के अनेक देशों में से एक अग्रणी देश है। विश्व के कुल आम उत्पादन में से 40 प्रतिशत से अधिक आम का उत्पादन भारत में होता है। भारतवर्ष में उत्तर प्रदेश, प्रमुख आम उत्पादक राज्य है। इसके अतिरिक्त यह छोटे स्तर पर लगभग सभी मैदानी क्षेत्रों में उगाया जाता है। आम उत्पादन में उचित परिपक्वता निर्धारण के साथ वैज्ञानिक ढंग से तुड़ाई, सुरक्षित रखरखाव एवं पैकेजिंग बेहतर प्रबंधन विपणन को दृष्टिगत रखते हुए उ0प्र0 सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आम उत्पादन को बढ़ावा दे रहे है। आम (मैंजीफेरा इंडिका एल0) भारतीय उप-महाद्वीप का एक महत्वपूर्ण फल है तथा भारत में विश्व का सबसे अधिक आम उत्पादन होता है। बहुपयोगी होने के कारण ही आम का भारत की संस्कृति से गहरा संबंध रहा है। आम का उत्पादन भारत में प्राचीन काल से ही किया जा रहा है। भारत में इस फल की समाज के आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन में इसकी बहुमुखी उपयोगिता के कारण ही विशेष महत्व है। आम का फल सभी जनमानस को सरलता से उपलब्ध होता है। इस फल की पौष्टिकता व विभिन्न गुणों के कारण ही यह सभी लोगों की पसन्द है। आम कच्चा हो या पक्का हो सभी तरह से प्रयोग किया जाता है। आम का अचार तो विश्व प्रसिद्ध है ही साथ में उसकी गुठली के अचार आदि बनते हैं। आम की खट्ठी-मीठी चटनी, आम का पना, आम का जूस/शेक, आइसक्रीम, खटाई, रायता, आम रस का सुखाकर बनाया गया अमावट, आदि विभिन्न खाद्य पदार्थ बनाये जाते हैं। आम उ0प्र0 की मुख्य बागवानी फसल है। उ0प्र0 के 280 हजार हे0 क्षेत्रफल में आम का बगीचा है। प्रदेश में लगभग 48 लाख मी0टन से अधिक आम उत्पादित होता है, जो देश के कुल उत्पादन का लगभग 83 प्रतिशत है। आम उत्पादन की दृष्टि से उ0प्र0 के बाद आंध्र प्रदेश, बिहार एवं कर्नाटक, महाराष्ट्र आम उत्पादन करने वाले अग्रणी राज्य है। उ0प्र0 में सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, सुल्तानपुर जनपद आम फल पट्टी क्षेत्र घोषित है, जहां पर दशहरी, लंगड़ा, लखनऊ सफेदा, चौसा, बाम्बे ग्रीन रतौल, फजरी, रामकेला, गौरजीत, सिन्दूरी आदि किस्मों का उत्पादन किया जा रहा है। मलिहाबाद फल पट्टी क्षेत्र के 26,400 हे0 क्षेत्रफल में दशहरी, लंगड़ा, लखनऊ सफेदा, चौंसा उत्पादित किया जा रहा है। आम उष्ण तथा उपोष्ण दोनों प्रकार की जलवायु में पैदा किया जा सकता है। भारत में इसकी खेती समुद्र तल से 1500 मी0 की ऊॅचाई तक वाले हिमालय क्षेत्र में की जा सकती है। लेकिन व्यावसायिक दृष्टि से समुद्र तल से 600 मी0 तक की ही ऊचाई में अधिक सफलता से आम पैदा किया जा सकता है। आम के पौधों का जड़ विन्यास काफी गहराई तक जाता है। अतः इसके विकास के लिए कम से कम 2 मी0 तक की गहराई की अच्छी मिट्टी आवश्यक है। आम के लिए सबसे उपयुक्त भूमि गहरी, उचित निकास वाली दोमट मानी जाती है। उत्तर प्रदेश में प्रमुख व्यावसायिक प्रजातियों के आम उत्पादित होते हैं। प्रदेश की दशहरी प्रजाति की उत्पत्ति उ0प्र0 के लखनऊ जनपद के समीप दशहरी गॉव से हुई है। उत्तर भारत की यह प्रमुख व्यावसायिक प्रजाति का फल है। फल मध्यम आकार के तथा फलों का रंग हल्का पीला होता है। फलों की गुणवत्ता एवं भण्डारण तथा विपणन के लिए प्रदेश सरकार ने मलिहाबाद में विशेष व्यवस्था की हैं प्रदेश की लॅगड़ा प्रजाति उत्तर प्रदेश के बनारस जनपद से हुई है। उत्तर भारत की यह प्रमुख व्यावसायिक प्रजाति है। फल मध्यम आकार के तथा फलों का रंग हल्का पीला होता है फलों की गुणवत्ता एवं भण्डारण अच्छा है। यह प्रजाति मध्य मौसम में पकनें वाली होती है। लखनऊ सफेदा प्रजाति के फल 15 जून के बाद पकना शुरू होते हैं। फल मध्यम आकार के, पीले रंग के तथा अच्छी मिठास वाले होते हैं। चौसा आम की उत्पत्ति उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के सण्डीला स्थान से हुई है। इसके स्वाद व रंग के कारण उत्तर भारत में इसका व्यावसायिक उत्पादन किया जा रहा है। फलों का आकार लम्बा, रंग हल्का पीला होता है। यह देर से पकने वाली प्रजाति है। प्रदेश में आम्रपाली प्रजाति दशहरी एवं नीलम के संकरण से प्राप्त, बौनी एवं नियमित फल देने वाली संकर प्रजाति है। यह सघन बागवानी के लिए उपयुक्त प्रजाति है। एक हेक्टेयर में 1600 पौधे रोपित किया जा सकते हैं तथा 16 टन से अधिक प्रति हेक्टेयर उत्पादन होता है। यह देर से पकने वाली प्रजाति है। मल्लिका प्रजाति नीलम एवं दशहरी के संकरण से प्राप्त संकर प्रजाति है फलों का आकार लम्बा एवं भण्डारण क्षमता अच्छी है। यह मध्य मौसम में पकने वाली प्रजाति है। प्रदेश में कलमी एवं देशी आम का भी अच्छा उत्पादन होता है। प्रदेश सरकार आम की फसल के उत्पादन करने वाले किसानों को भरपूर सहायता कर रही है। उ0प्र0 राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हापेड़) द्वारा गुणवत्तायुक्त निर्यातोन्मुखी प्रगतिशील आम उत्पादकों को आम की तुड़ाई हेतु मैंगो हार्वेस्टर एवं रख-रखाव हेतु प्लास्टिक क्रेट्स अनुदान पर दे रही है। प्रदेश सरकार आम की प्रजातियों को अन्य प्रदेशों में स्थापित करने तथा प्रदेश से घरेलू विपणन/निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश व प्रदेश के बाहर आम वायर, सेलर मीट कार्यक्रम आयोजित कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रदेश सरकार आम के विपणन, निर्यात प्रोत्साहन हेतु निरन्तर कार्य कर रही है। आम के निर्यात से प्रदेश के आम उत्पादकों को आर्थिक लाभ मिल रहा है।

Tuesday, April 19, 2022

सुल्तानपुर की धरोहर है देववृक्ष परिजात : डा.आर.ए.वर्मा

दैनिक अयोध्या टाइम्स सुल्तानपुर

ब्यूरो चीफ घनश्याम वर्मा




भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाया जा रहे समाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत विश्व धरोहर दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल कुमार बरनवाल के संयोजन में नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर अंतर्गत परिजात वृक्ष परिसर एवं नगर पंचायत दोस्तपुर, कोइरीपुर व नगर पंचायत लंभुआ में मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आर.ए. वर्मा की अगुवाई में  विश्व धरोहर दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाजपाइयों ने  परिजात वृक्ष परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर को लकदक किया।इस दौरान संगठन जिलाध्यक्ष डॉ.आर. ए.वर्मा ने कहा पारिजात वृक्ष जिले की एक धरोहर है।इसे देववृक्ष भी कहा जाता है। उन्होंने कहा ऐसी धार्मिक मान्यता है कि यह वृक्ष मनोवांछित कामनाओं को पूरा करने वाला है।उन्होंने आगे कहा सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत भाजपा कार्यकर्ता गरीबों, वंचितों, दलितों,शोषितों एवं पिछड़े समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों तक पहुंचेंगे।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का मानना है कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से निरंतर सम्पर्क कायम रखा जाए।आजादी का अमृत काल होने के चलते भाजपा सामाजिक न्याय पखवाड़े को यादगार बनाने में जुटी है। सोमवार को सामाजिक न्याय पखवाड़े में भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आर.ए.वर्मा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने नगर पालिका परिषद के 15 सफाई कर्मचारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।वही स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के  संयोजन में नगर पंचायत दोस्तपुर , लंभुआ एवं कोइरीपुर में भी 10-10 सफाई कर्मचारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल बरनवाल ने विभिन्न कार्यक्रमों में आए हुए लोगों का आभार प्रकट किया।आज आयोजित कार्यक्रमों में पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सीतासरण त्रिपाठी, जगजीत सिंह छंगू, नगर पालिका अध्यक्ष बबीता जयसवाल,जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश जयसवाल,आलोक आर्या,गोविंद तिवारी टाड़ा,ब्लाक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, भाजपा नेता व सभासद रमेश सिंह टिन्नू,आकाश जायसवाल,सुधीर साहू, डा. रामचरित पांडे, इन्द्रदेव मिश्रा,मधु अग्रहरि, डॉ के. पी.सिंह अरविंद तिवारी, सजनलाल कसौधन,राज कुमार अग्रहरी, अखिलेश प्रताप सिंह, संजय सरोज,दिनेश चौरसिया,आत्मजीत सिंह टीटू, संदीप गुप्ता, अरुण कुमार,अनिल सोनी, मधु अग्रहरि, राजीव सिंह, राजेंद्र कुमार रावत, दिनेश कसौधान, राजेश श्रीवास्तव, सुनील जायसवाल आदि मौजूद रहे।

दहेज में मिली दूल्हे की साइकिल चोरी

सुरेंद्र मौर्य

मिल्कीपुर-अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र के सराय धनेठी गांव में दहेज में दूल्हे को मिली साइकिल चोरों द्वारा पार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों द्वारा साइकिल चोर को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किए जाने के बावजूद भी कुमारगंज पुलिस आरोपी चोरों पर मेहरबान हो गई है। एक साइकिल चोर पुलिस हिरासत में लेने के बावजूद भी पुलिस ने चोरी के बरामद माल साइकिल को बिना कोई कार्यवाही किए पीड़ित के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई के बजाय गिरफ्तार युवक का मात्र शांतिभंग में चालान कर प्रकरण को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाना क्षेत्र के सराय धनेठी गांव निवासी तेज प्रताप पासी के भांजी की शादी थी। जिसमें दहेज में देने के लिए तेज प्रताप 48 सौ रुपए की हीरो साइकिल खरीद कर लाया था और कलेवा के दौरान दूल्हे के सुपुर्द भी कर दिया था। विदाई से पूर्व दहेज का सारा सामान दरवाजे पर जगह कम होने के चलते बगल में रख दिया गया था। आरोप है कि इसी बीच गोयड़ी पूरे शुक्ल निवासी रोहित चौहान पुत्र रामकेवल तथा बाबूराम पुत्र रामकिशन मौके पर पहुंच गए थे और साइकिल लेकर रफूचक्कर हो गए थे। साइकिल गायब होने के उपरांत कुछ ग्रामीणों ने दौड़ा कर एक युवक बाबूराम को पकड़ लिया था और 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी थी मौके पर पहुंची पुलिस टीम पकड़े गए युवक बाबूराम को थाने ले गई थी। घटना के दूसरे दिन अल सुबह साइकिल रोहित के परिवारी जनों के कब्जे से मिली। साइकिल मिलने के उपरांत पुनः तेज प्रताप ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम साइकिल थाने ले आई। मामले में पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझा और बरामद चोरी के माल साइकिल को बिना किसी कार्रवाई के पीड़ित तेज प्रताप के सुपुर्द कर दिया।  युवक बाबूराम का चालान मात्र शांति भंग में कर प्रकरण को रफा-दफा कर दिया। थानाध्यक्ष वीर सिंह ने बताया कि मामले में असली चोर बाबूराम नहीं बल्कि रोहित है। उसकी तलाश की जा रही है। बिना किसी कार्यवाही के बरामद चोरी के माल को पीड़ित के सुपुर्द किए जाने के सवाल पर वह चुप्पी साध गए।

Monday, April 18, 2022

मिड- डे मील का गल्ला गोलमाल करने में लगे प्रधानाध्याक और अध्यापक

दैनिक अयोध्या टाइम्स फतेहपुर



_ :हथगांव विकासखंड क्षेत्र के शाहपुर गांव जहां प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्याक और अध्यापक दोनों मिडडे मिल का गल्ला बिना तौल किए वितरण किया जा रहा है अब तक खाद्यान्न वितरण में आप लोगों ने कोटेदारों पर चोरी का आरोप लगते और दोषी पाए जाते देखे होगे। ताजा मामला है_ _फतेहपुर जिले के विकास खंड हथगांव के प्राथमिक विद्यालय शाहपुर के जूनियर हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक और अध्यापक बिना तौल के बच्चो को गेंहू चावल जग से नाप कर दे रहे थे।_

_बताया गया कि 1से 5 तक 9किलो 300ग्राम और 6से 8तक 13किलो 500ग्राम गल्ला वितरण किया गया है। लेकिन जब बच्चों के माता पिता ने तौल कराई तब किसी में 5किलो तो किसी में 6 किलो ही निकला। जब शिकायत ग्राम प्रधान तक पहुंची तो इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौल कराकर गल्ला वितरण किया गया।_

अभी तक आप लोगों जानते थे कोटेदार चोरी करने में एक्सपर्ट होते हैं लेकिन अब उन्हीं के साथ में शाहपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में गांव के प्रधानाध्याक और अध्यापक दोनों मिडडे मिल का गल्ला बिना तौल बच्चों को वितरण किया जाता है और बच्चों से वजन बताया जाता है 1 से 5 तक 9किलो 3 ग्राम और 6 से 8 तक 13किलो 500 ग्राम लेकिन जब बच्चों को गल्ला वितरण किया गया प्रधानाध्याक और अध्यापक द्वारा तो बच्चों को जग से नाप कर दिया जा रहा था और बताया जा रहा था प्रति बच्चों का गल्ला 1 से 5   9 किलो 300,  6 से 8 ,13 किलो 500 जब बच्चों के माता पिता ने देखा कि गला का वजन कम है तो उन्होंने दूसरी दुकान में गला का वजन कराया जिसमें किसी को 5 किलो तो किसी को 6 किलो मिला गल्ला

          प्राइमरी स्कूल का बच्चा चाहे वो 1 से 5 तक का हो या 6 से 8 तक जब बच्चों के माता-पिता ने प्रधानाध्याक और अध्यापक से सही तोल के लिए कहा तो वह लड़ने झगड़ने लगे उन्होंने कहा कोटेदार ने आधे लोगों को गल्ला नहीं दिया वही गुस्साए हुए बच्चों के परिजनों ने ग्राम प्रधान से सिकायात की जिसमें ग्राम प्रधान मोहम्मद शमी ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर इलेक्ट्रॉनिक काटा तौल करने के लिए मंगवाया फिर उसी इलेक्ट्रॉनिक काटा से तौल कराया गया जिसमें बच्चों को गल्ला तौल के बराबर दिया गया कोटेदार का तो नाम ही था कि तौल में चोरी और एक यूनिट कम देते है पर अब ग्राम शाहपुर के प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्याक और स्कूल के अध्यापक अपना अपना हिस्सा लगाए बहटे हुए है आप लोग कोटा में हो या स्कूल में गल्ला तौल कर लें 1 किलो 2 किलो कर के यही। उन लोगों का अच्छा खासा बचा लेते है कोटेदार गांव का गल्ला में घटतौली करने में लगा और उन्हीं की सराहना से शाहपुर के प्राइमरी स्कूल के अध्यापक बच्चों का गल्ला घपला करने में लगे हुए है।

विलुप्त होती कुएं की पूजा

दैनिक अयोध्या टाइम्स

फतेहपुर 18 अप्रैल ।फ़तेहपुर में कुएं का खोता अस्तित्व व जल संरक्षण को लेकर होता कूप विवाह का आयोजन,कई गांव के लोग होते शामिल,वर्षों से चल रही परंपरा

यूपी के फतेहपुर जिले में कुएं के खो रहे अस्तित्व एवं जल संरक्षण व जल स्रोतों को संरक्षित करने के लिए वर्षों से कूप विवाह की अनूठी प्रथा चलाई जा रही है इस प्रथा में कुओ का विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ विवाह किया जाता है।इस परंपरा का असर भी देखने को मिला कि तालाब व कुएं में पानी कभी नही सूखता है।



फतेहपुर जिले के जहानाबाद स्थित गढ़वा गांव में कूप विवाह की प्रथा सदियों से चली आ रही है जिसके माध्यम से लोगों को जल संरक्षण व जल की महत्ता के साथ कुएं के खो रहे अस्तित्व को बचाने के बारे में बताया जाता है कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक रामस्वरूप दिवाकर ने बताया कि जल संरक्षण व जल स्रोतों के संरक्षण के लिए हमारे गांव में सदियों से कूप विवाह की प्रथा चली आ रही है जिसमें पूरे विधि विधान के साथ कूप विवाह किया जाता है जिसमें सारी रस्में रिवाज के साथ विवाह संपन्न किया जाता है साथ ही लोगों को जल संरक्षण के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ जल संरक्षण प्राकृतिक जल स्रोतों की महत्ता के बारे में भी कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी दी जाती है। कुएं के खो रहे अस्तिव को लेकर प्रदेश सरकार से मांग किया है कि इसके लिये भी योजना बनाई जाए जिससे कुएं को बचाया जा सके। कूप विवाह में ग्रामीण भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और जल व प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण के प्रति संकल्प लेते है।बैंड बाजा के बारात निकाली जाती हैं।जिसमें गांव के लोग नाचते गाते कुएं व तालाब की पूजा करते है।

Wednesday, March 2, 2022

सम्पूर्ण जिले में उत्सव एवम उल्लास के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाई जा रही है महाशिवरात्रि पर्व

(रवि कुमार भार्गव

को-आर्डिनेटर अयोध्या टाइम्स बिहार)

दिनांक -01/03/2022

सीतामढ़ी:-सम्पूर्ण जिले में उत्सव एवम उल्लास के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाई जा रही है महाशिवरात्रि पर्व।

डीएम-एसपी स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर विधिव्यवस्था का ले रहे है जायजा।

इस दौरान डीएम ने तीन डीजे ट्रॉली को किया जप्त।

जिले को चार भागों में बांट कर अलग-अलग वरीय पदाधिकारियो को विधिव्यवस्था संधारण की जबाबदेही,सभी वरीय अधिकारी भी क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति पर बनाये हुए है नजर।

सम्पूर्ण जिले में शांतिपूर्ण एवम सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाई जा रही है महाशिवरात्रि पर्व। सम्पूर्ण जिले में सभी महत्वपूर्ण स्थानो पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवम पुलिस बल की तैनाती की गई है।जिले को चार भागों में बांट कर अलग-अलग वरीय पदाधिकारियो को विधिव्यवस्था संधारण की जबाबदेही सौपी गई है। इसके  अतिरिक्त तेज तर्रार अधिकारियों से युक्त क्विक रिस्पांस टीम किसी भी परिस्थिति के लिए 24 घण्टे तैयार है। जिला नियंत्रण कक्ष पूरी तरह से क्रियाशील है जो पल-पल की गतिविधियों पर नजर रख रही है। जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने आज स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर महाशिवरात्रि पर्व में विधिव्यवस्था का जायजा ले यह है। उन्होंने शहर स्थित मेहसौल चौक, महंथ साह चौक, हॉस्पिटल रोड, किरण चौक, रेलवे स्टेशन,आदि विभिन्न चौक-चौराहों पर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया । जिलाधिकारी ने विभिन्न स्थानों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवम पुलिस अधिकारियों से मिलकर विधिव्यवस्था का ले रहे है फीडबैक,साथ उनकी उपस्थिति का भी जाँच कर रहे है। इस दौरान जिला पदाधिकारी ने 3 डी जे ट्रॉली वाली गाड़ियों को जप्त किया गया। जप्त गाड़ियों को रीगा थाना के हवाले किया गया। उक्त निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ओएसडी सौरभ कुमार आदि उपस्थित थे।

बदलकर अपना व्यवहार, करो कोरोना पर वार 

सजग रहे,सतर्क रहें,मास्क पहनकर ही बाहर निकले,सदैव सामाजिक दूरी का पालन करे,किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर अपने नजदीकी के स्वास्थ्य केंद्र पर जरूर संपर्क करे।। हमेशा कोरोना गाइड लाइन का जरूर पालन करे। हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण के चेन को रोक सकते है।

सोमेश्वरनाथ मंदिर में महादेव पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, हर हर महादेव के जयकारे‌। (रवि कुमार भार्गव को-आर्डिनेटर अयोध्या टाइम्स बिहार) मोतिहारी में आज शिवरात्रि की धूम मची है। बता दें कि शहर के सोमेश्वरनाथ मंदिर में महादेव पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ शिवनगरी अरेराज में पहुंचने लगी है। भक्तों के आने से पूरी शिवनगरी सोमेश्वर नाथ महादेव के जयकारा से गूंजने लगी है। भक्तों का जत्था बिहार व नेपाल के लगभग सभी शहरों से जल लेकर बाबा के दरबार में पहुंच रहा। वहीं हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने जलाभिषेक कर सोमेश्वर नाथ महादेव के दरबार में माथा टेका। श्रद्धालु भक्तों की सुरक्षा को लेकर मंदिर परिसर, मेला क्षेत्र सहित संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष, सीसीटीवी कैमरा के साथ साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है


(रवि कुमार भार्गव

को-आर्डिनेटर अयोध्या टाइम्स बिहार)

मोतिहारी में आज शिवरात्रि की धूम मची है। बता दें कि शहर के सोमेश्वरनाथ मंदिर में महादेव पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ शिवनगरी अरेराज में पहुंचने लगी है। भक्तों के आने से पूरी शिवनगरी सोमेश्वर नाथ महादेव के जयकारा से गूंजने लगी है।

भक्तों का जत्था बिहार व नेपाल के लगभग सभी शहरों से जल लेकर बाबा के दरबार में पहुंच रहा। वहीं हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने जलाभिषेक कर सोमेश्वर नाथ महादेव के दरबार में माथा टेका। श्रद्धालु भक्तों की सुरक्षा को लेकर मंदिर परिसर, मेला क्षेत्र सहित संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष, सीसीटीवी कैमरा के साथ साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है।

गलतियों के लिये खेद प्रकट करता हूँ स्पीकर साहब के प्रति मेरा अगाध सम्मान है,पर ब्लैकमेलर फर्जी पत्रकार के विरुद्ध भी कार्रवाई की मांग स्पीकर साहब से करता हूँ

(रवि कुमार भार्गव

को-आर्डिनेटर अयोध्या टाइम्स बिहार)

विधानसभा के गलियारे में कबके बन्द हो चुके पर्यवेक्षक पत्रिका के नाम पर अटल नाम का फर्जी पत्रकार स्पीकर और सीएम का दोस्त बताने का दम्भ भरकर खूब दलाली कर रहा। कभी जनता दल की कहारी करनेवाला तबके मंत्री रमई राम का भी खूब दलाली करता था जरूरत के हिसाब से हर वो चीज मंत्री जी को मुहैया कराता था जो नैतिकता के विरुध्द है  विधानसभा सत्र के दौरान सीएम साहब के इर्द गिर्द ऐसे फेविकोल की तरह चिपक कर टो खिंचवाने के लिए खड़े हो जाता है जैसे उनके काफी निकटतम हो और उसी फ़ोटो के सहारे पटना से दिल्ली तक दलाली में मग्न है। कभी पत्रकार रहा होगा पर कुछ वर्षों से बेकार है फिर भी दलाली के बल पर विधानसभा का प्रेस सलाहकार समिति का सदस्य बना है वैसे तो सदस्य बनाना न बनाना अध्यक्ष का विशेषाधिकार है पर इस फ़र्ज़ी पत्रकार ने दलाली की हद कर दी जब उसने मुझे मोबाइल करके मुह में जबरिया उंगली करके भड़का उत्तेजित कर मुझसे आपत्तिजनक बातें स्पीकर के बारे में करवा लिया बाद में पता चला कि उसने उन बातों को रिकॉर्डिंग कर चमचई दलाली का नमूना पेश करते स्पीकर सहित सैंकड़ो लोगों को सुना मेरी छवि धूमिल कर मुझे ब्लैकमेल करने में लगा है स्पीकर साहब से अपनी कही गई बातों और गलतियों के लिये खेद प्रकट करता हूँ स्पीकर साहब के प्रति मेरा अगाध सम्मान है, पर इस ब्लैकमेलर फर्जी पत्रकार के विरुद्ध भी कार्रवाई की मांग स्पीकर साहब से करता हूँ

जिलाधिकारी,श्री शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा समाहरणालय परिसर , मोतिहारी से जिले के जूनियर बालक एवं बालिका रग्बी टीम को नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु रवाना किया गया

(रवि कुमार भार्गव

को-आर्डिनेटर अयोध्या टाइम्स बिहार)

पूर्वी चंपारण:-आज जिलाधिकारी,श्री शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा समाहरणालय परिसर , मोतिहारी से जिले के जूनियर बालक एवं बालिका रग्बी टीम को नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु रवाना किया गया।

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि आपका विजय निश्चित हो ।

आज गांधी मैदान मोतिहारी में सब जूनियर बालक एवं बालिका रग्बी प्रशिक्षण कैम्प संपन्न हुआ ।

जिसमें 15-15 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। कैम्प के समापन के बाद हैदराबाद में होने वाले सब जूनियर नैशनल के लिए बालक एवं बालिका की 12-12 सदस्य की टीम का चयन किया गया ।जो कि इस प्रकार हैं-

बालिका:-आरती कुमारी, सलोनी कुमारी,पूनम कुमारी, कुमारी ज्ञान श्री,ब्यूटी कुमारी, स्मिता कुमारी,संध्या कुमारी,दिव्यांसु भारती, सलोनी कुमारी,श्रुति कुमारी, निभा कुमारी,शिवानी कुमारी। कोच:-गौतम प्रताप सिंह मैनेजर:- मधुलिका तिवारी,बालक:- रोहित कुमार, सुदामा कुमार,राहुल वर्मा, बादल कुमार,गोलू कुमार चौधरी,पंकज कुमार यादव, सुमित कुमार,सन्नी कुमार, सुजीत कुमार,शिवम कुमार, राज पाल कुमार,सन्नी कुमार।कोच:- गौरव चौहान 

मैनेजर:- राजा 

यह चयनित टीम 2 मार्च को हैदराबाद के लिए रवाना होगी। 


टीम चयन के बाद खिलाड़ियों को बिहार रग्बी संघ के मुख्य संरक्षक सह बिहार ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार,बिहार रग्बी संघ के अध्यक्ष डॉ संजय प्रकाश म्यूख,बिहार रग्बी संघ के सचिव पंकज कुमार ज्योति,कुमार सिद्धार्थ और अन्य के द्वारा शुभकामनाएं दी ।

गत वर्ष में भी मोतिहारी जिले के जूनियर बालक एवं बालिका  रग्बी की दोनों टीमें राष्ट्रीय चैंपियन रह चुकी हैं ।

जिलाधिकारी महोदय ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि ,बिहार के  खिलाड़ी अपनी मेहनत और लगन से सिर्फ अपने जिले का ही नहीं बल्कि राज्य का भी नाम रौशन करें,और पिछले साल की तरह इस साल भी विजयी होकर आए।


एयर मार्शल श्रीकुमार प्रभाकरण ने भारतीय वायु सेना की पश्चिमी वायु कमान का प्रभार संभाला

एयर मार्शल श्रीकुमार प्रभाकरण ने 01 मार्च 2022 को दिल्ली स्थित पश्चिम वायु कमान के वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ का कार्यभार संभाला। 

एयर मार्शल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे से स्नातक हैं और उन्होने भारतीय वायुसेना मे लड़ाकू पायलट के रूप में 22 दिसंबर 1983 को कमीशन प्राप्त किया । वह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन और नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली के पूर्व छात्र हैं। एक अनुभवी मिग-21 पायलट और श्रेणी “A” योग्यता के उड़ान प्रशिक्षक, एयर मार्शल प्रभाकरण को लगभग 5000 घंटे की उड़ान का अनुभव है। 

38 वर्षों से अधिक सेवाकाल में, एयर मार्शल प्रभाकरण ने महत्वपूर्ण कमान और स्टाफ नियुक्तियाँ की हैं, जिसमें दो फ्लाइंग बेस की कमांड एवम भारतीय वायु सेना की ‘सूर्यकिरण' ऐरोबाटिक टीम शामिल हैं। वह स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में प्रशिक्षक और कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर (CAW) के कमांडेंट रह चुके हैं। वह काहिरा, मिस्र में भारतीय मिशन में रक्षा अटैची, सहायक वायु सेना अध्यक्ष (आसूचना), महानिदेशक (निरीक्षण और सुरक्षा) एवम गांधीनगर स्थित दक्षिण पश्चिम वायु कमान के वरिष्ठ वायु कार्मिक अफसर के रूप में भी नियुक्त रहे हैं।  

पश्चिम वायु कमान मुख्यालय में वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ का कार्यभार संभालने से पहले एयर मार्शल प्रभाकरण, वायु सेना अकादमी के कमांडेंट थे। 

वह वायु सेना पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक के प्राप्तकर्ता हैं। 

एयर मार्शल प्रभाकरण ने एयर मार्शल अमित देव, जो की 39 वर्षों से अधिक सेवाकाल के पश्चात 28 फ़रवरी 2022 को सेवानिवृत हुए, से वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ़ का पदभार ग्रहण किया ।

सिरहा शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ शंकर भगवान माता पार्वती का पूजा अर्चना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

(रवि कुमार भार्गव

को-आर्डिनेटर अयोध्या टाइम्स बिहार)

पूर्वी चंपारण जिले के पकरीदयाल प्रखंड अंतर्गत सिराहा पंचायत में नारायणी नदी के तट के पश्चिम स्थित शिव मंदिर में आज महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा करा रहे आचार्य घनश्याम झा,मंदिर निर्माण करता स्वर्गीय सूरज भगत का पोता श्री अनिरुद्ध कुमार एवं उनकी अर्धांगिनी मंजू देवी पूजा की बेदी पर बैठकर भगवान भोले शंकर और माता पार्वती का विधिवत पूजन किया।

जहां पर सिरहा पंचायत के माननीय सरपंच श्री मुकेश कुमार कुशवाहा,उप मुखिया श्री मुकेश कुमार साह एवं मंदिर व्यवस्थापक अरुण कुमार कुशवाहा, और साउंड सर्विस का सहयोग करने वाले श्यामलाल कुमार उर्फ टुनटुन कुमार, पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, शामिल रहे।

जहां पर ग्रामीण मुखलाल प्रसाद रामजी प्रसाद, महन्थ साह, शिवजी साह, आदि लोगों की भागीदारी रही।

बताते चलें कि आज सुबह से ही पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा एवं उप मुखिया मुकेश कुमार साह अनिरुद्ध प्रसाद,अरूण कुमार, विनोद पासवान,मनोज कुमार कुशवाहा,द्वारा शिवालय मंदिर के प्रांगण को लेकर नारायणी नदी के बगल में स्थापित सभी स्थानों की साफ सफाई करवाने में मशगूल रहे,सड़कों की सफाई होती रही।

बताते चलें कि सिरहा नारायणी नदी के बगल में आदि शक्ति का मंदिर, पंचायत सरकार भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र, पंचायत भवन ,गोदाम के बगल में स्थित शिव मंदिर का रमणीक स्थान है, यह बड़े भाग से ही,सिरहा वासियों को प्राप्त हुई है‌।

 

आज शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ शंकर भगवान और माता पार्वती का पूजन विधिवत तरीके से आचार्य घनश्याम झा ने अनिरुद्ध प्रसाद कुशवाहा और इनकी अर्द्धांगिनी श्रीमती मंजू देवी को पूजा वेदी पर बैठाकर मन्त्रोच्चारण के साथ कराया।

कोविड-19 टीकाकरण पर अपडेट-409 वां दिन

भारत में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज ने आज 177.67 करोड़ (1,77,67,18,549) के आंकड़े को पार कर लिया। आज शाम सात बजे तक टीके की 15 लाख से अधिक (15,93,931) खुराकें दी गईं। अब तक कोविड टीकाकरण के तहत पहचान की गई लाभार्थियों की विभिन्न श्रेणियों (एचसीडब्ल्यूएफएलडब्ल्यू और 60 वर्ष से अधिक) को 2 करोड़ से अधिक (2,00,84,507) एहतिहाती खुराक दी गई हैं। आज देर रात तक दिन की अंतिम रिपोर्ट तैयार होने के साथ दैनिक टीकाकरण के आंकड़ों में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। 

जनसंख्या के प्राथमिकता वाले समूहों के आधार पर टीके की खुराकों के कवरेज का निम्नलिखित तरीके से वर्गीकरण किया गया है:

 

 

 

 

टीके की खुराक का समग्र कवरेज

स्वास्थ्यकर्मी (एचसीडब्ल्यू)

पहली खुराक

10401595

दूसरी खुराक

9967653

एहतिहाती खुराक

4180854

अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ता (एफएलडब्ल्यू)

पहली खुराक

18409542

दूसरी खुराक

17443191

एहतिहाती खुराक

6231673

15-18 वर्ष का आयु वर्ग

पहली खुराक

54876416

 

दूसरी खुराक

27909986

18-44 वर्ष का आयु वर्ग

पहली खुराक

551851680

दूसरी खुराक

444586761

45-59 वर्ष का आयु वर्ग

पहली खुराक

202278996

दूसरी खुराक

180231553

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

126416262

दूसरी खुराक

112260407

एहतिहाती खुराक

9671980

टीके की दी गई पहली खुराकों की कुल संख्या

964234491

टीके की दी गई दूसरी खुराकों की कुल संख्या

792399551

एहतिहाती खुराकों की संख्या

20084507

कुल

1776718549

टीकाकरण अभियान में आज की उपलब्धिजनसंख्या के प्राथमिकता वाले समूहों के आधार पर वर्गीकरण इस प्रकार हैः

 

 

दिनांकः 28 फरवरी 2022 (409 वां दिन)

स्वास्थ्यकर्मी (एचसीडब्ल्यू)

पहली खुराक

58

दूसरी खुराक

1244

एहतिहाती खुराक

9703

अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ता (एफएलडब्ल्यू)

पहली खुराक

88

दूसरी खुराक

1800

एहतिहाती खुराक

14220

15-18 वर्ष का आयु वर्ग

पहली खुराक

80632

 

दूसरी खुराक

415912

18-44 वर्ष का आयु वर्ग

पहली खुराक

99085

दूसरी खुराक

670285

45-59 वर्ष का आयु वर्ग

पहली खुराक

14290

दूसरी खुराक

142336

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

12802

दूसरी खुराक

83149

एहतिहाती खुराक

48327

टीके की दी गई कुल पहली खुराक

206955

टीके की दी गई कुल दूसरी खुराक

1314726

एहतिहाती खुराक

72250

कुल

1593931

देश में सबसे ज्यादा जोखिम वाले आबादी समूहों को कोविड-19 से बचाने के एक उपकरण के रूप में इस टीकाकरण अभियान की उच्चतम स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जाती है।