Sunday, February 2, 2020

 वाशेबिल एप्रन की मरम्मत के चलते राजधानी सहित 13 ट्रेनो के प्लेटफार्म बदले

कानपुर नगर, सेंट्रल परयात्री सुविधाओं के विकास के लिए कराये जा रहे कार्यो के चलते प्लेटफार्म एक के वाशेबिल एप्रन की मरम्मत कराई जा रही है। इसके साथ ही ट्रैफिक ब्लाक  लिया जा रहा है, जिसके कारण राजधारी, रमशक्ति सहित 13 ट्रेनो के प्लेटफार्म बदल दिऐ गये।
                 इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि सेंट्रल के प्लेटफार्म एक के वाशेबिल एप्रन की मरम्मत का कार्य रविवार को देर रात किया गया,  जिसके चलते दो फरवरी की रात से 3 फरवरी की सुबह 6 बजे तक ट्रैफिक ब्लाक लिया गया है। बताया कि इस दौरान प्लेटफार्म एक से संचालित होने वाली टेªेने, संख्या 12801   पुरूषोत्तम, 12397 महाबोधी, 12451 श्रमशक्ति, 12417 प्रयागराज, 22443 गाजीपुर-आनंद विहार, 12559 शिवगंगा, 12309 पटना राजधानी, 22405 भागलपुर गरीब रथ, 20801 मगध,  22409 पटना राजधानी, 12033 रिवर्स शताब्दी, 12259 दुरंतो, 22427 भिगदू एक्सप्रेस आदि के प्लेटफार्म बदले रहेंगे।


सुप्रिया वर्मा ने मारी बाजी, दिल्ली में आयोजित ओपन नेशनल गेम्स 2020 में मिला गोल्ड मेडल

पढ़ाई लिखाई के मामले में बहुचर्चित इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा के कक्षा 5 की होनहार छात्रा सुप्रिया वर्मा ने अपनी हुनर व प्रतिभा का दम रविवार को दिल्ली में दिखाया। देश की राजधानी दिल्ली में ओपन नेशनल गेम्स 2020 का आयोजन वन नेशन वन फ्लैग वन साउल स्पोर्ट्स इंडिया द्वारा किया गया। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं व योगा में प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम में इटियाथोक के प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा के कक्षा 5 की छात्रा सुप्रिया वर्मा ने मयूरासन में गोल्ड मेडल हासिल कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है। बता दे कि इससे पहले यह छात्रा सर्वाधिक समय 4 मिनट 5 सेकंड मयूरासन करके अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा चुकी है। साथ ही यह वही बच्ची है जो 100 तक के पहाड़े फराटेदार आवाज में सुनाती है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्र ने बताया कि दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा को प्रतिभाग कराया गया,जिसमें सुप्रिया ने अपने श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल करके गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि अपने-अपने क्षेत्रों के सभी मामलो में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रतिभागियों को मई माह में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल चैंपियनशिप कनाडा में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा, जिसकी औपचारिक घोषणा मार्च के प्रथम सप्ताह में होनी है।


पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोण्डा

 






दिनांक 11.01.2020 को अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी मो0 सनी पुत्र जुल्फिकार अली नि0 बालपुर बाजार थाना को0 करनैलगंज जनपद गोण्डा की बालपुर स्थित किराने की दुकान से चोरी करके फरार हो गये थे। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना को0 करनैलगंज में अज्ञात अभियुक्तगणों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें  को0 करनैलगंज पुलिस ने विवेचना के आधार पर प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्तों को आज दिनांक 02.02.2020 को मुखबिर की सूचना पर बालपुर बाजार से कटरा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों की निशानदेही से चोरी की उक्त सामग्री प्राइमरी स्कूल बालपुर के पीछे खण्डहर से बरामद किया गया। अभियुक्तगणों को थाना करनैलगंज में पंजीकृत अभियोग के तहत माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।


गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. उ0नि0 जयहरि मिश्रा।
02. उ0नि0 दिलीप कुमार सिंह।
03. का0 जगेश्वर गौड़।
04. का0 राम प्रवेश यादव।


परिवार परामर्श केन्द्र में 03 जोड़े एक साथ रहने को हुए राजी -
गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के पुलिस कार्यालय मे आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र मे पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री राज करन नय्यर के निर्देशन मे परामर्शदाताओ ने 03 बिछुड़े जोड़े को समझाबुझाकर सुखी जीवन जीने हेतू राजी कर लिये इन जोड़ो मे 01. शान्ती देवी पत्नी प्रमोद कुमार, 02. शारदा देवी पत्नी राजू, 03.माला देवी पत्नी हीरालाल, एक साथ सुखी जीवन जीने हेतु राजी हो गये।


परामर्श केन्द्र मे उपस्थित सदस्यगण-
यशोदा नन्दन त्रिपाठी, राजू मुखिया, डा0 उमा सिंह, सन्तोष ओझा, राधारानी मिश्र, राजमंगल मौर्या, कु0 अनीता साहू, सफदर हुसैन, शशि कुमार भारती, महेश गुप्ता, अनीता श्रीवास्तव, का0 राजभान यादव, का0 अंगद गौड़, का0 रोशन आरा।


 

 


 


 





 






 

 







 

 







 







 




 




 



 




एनसीसी जूनियर डिवीजन के ए प्रमाण प्रत्र की परीक्षा हुई आज संपन्न



आज दिनांक 02 फरवरी 2020 को महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा में जनपद गोंडा की  एनसीसी जूनियर डिविजन की ए प्रमाण पत्र की परीक्षा हुई जिसमें बेलसर के 37 एवं सुभाष इंटर कॉलेज उमरी बेगमगंज के 20 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया ।परीक्षा 28 बटालियन के एडम अफसर कर्नल श्री सुरेंद्र सिंह यादव के देखरेख में संपन्न हुई ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजीत सिंह केंद्र व्यवस्थापक के रूप में उपस्थित रहे ।आज ही विद्यालय के लगभग 25 पूर्व एनसीसी कैडेट्स को कर्नल श्री एसएस यादव एवं प्रधानाचार्य जी के द्वारा ए प्रमाणपत्र वितरित किया गया एवं उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया गया ।परीक्षा केंद्र पर बटालियन के सूबेदार मेजर श्री सुरेंद्र सिंह, ए एन ओ आनंद कुमार पांडे, अवधेश कुमार सिंह, अनूप कुमार सिंह, राजीव मिश्रा, हवलदार जय थापा, राम बहादुर मगर, एवं विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार मौजूद रहे।


 

 



 

  प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न

 कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने दिया नव दम्पत्तियों को आर्शीवाद, की समाज के कार्य की सराहना
कानपुर नगर, गोविन्द नगर बाईपास स्थित दिव्यांशी गार्डेन में रविवार को प्रजापित सभा द्वारा आयोजन 6वां सामूहिक विवाह  समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमें भाजपा कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने नव दाम्पत्तियों को आर्शीवाद देते हुए समाज के इस कार्य  की सराहना की। कार्यक्रम संरक्षक विनोद प्रजापति, ने बताया कि विवाह समारोह में मुख्य अतिथि विधायक बृजेश कुमार प्रजापति, बांदा, अरूण कुमार प्रजापति, प्रयागराज, भारत सिंह कन्नौज के साथ अन्य स्थानो के विधायक भी उपस्थित है।
                    विवाह समारोह बडी धूम-धाम और हिंदू रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ। दोपहर 11 बजे 17 घोडो में बैठकर
बरात निकासी हुई जिसका विवाह स्थल पर स्वागत किया गया। इस दौरान बैण्ड-बाजा के साथ बाराती नाचते रहे, बारात शहर के कई  इलाको से होते हुए पहुंची। प्रजापति समाज के अध्यक्ष मदनपाल सिंह प्रजापति, महामंत्री चन्द्रपाल प्रजापति, विनोद प्रजापति, केशव प्रसाद, डा0 जयकुमार प्रजापति, आकाश प्रजापति, शेलैश प्रजापति, सुदीप वर्दिया, राजीव चक्रवर्ती आदि ने बारात का स्वागत किया तथा द्वारचार की रस्म अदा की गयी। इसके उपरान्त वर व वधू ने एक दूसरे के वरमाला पहनायी और इसके बाद वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराये गये। विनोद प्रजापति ने बताया कि वैवाहिक रीति के समापन के बाद कन्याओं की  विदाई करायी जायेगी साथ ही समाज के सहयोग से उन्हे उपहार भेंट किये गये। कहा उनका उददेश्य है कि अगले वर्ष अधिक जोडो का विवाह सम्पन्न कराया जाये। इस अवसर पर गोविन्दराज, डा0 मनोज, फूलचंद, राजकुमार, सीश, हरीलाल, सुरेन्द्र प्रजापति आदि उपस्थित रहे।


योगी सरकार में नहीं है सुरक्षित बहन बेटियां सिर्फ भाषणों पर है सुरक्षित




 उत्तर प्रदेश की राजधानी से जुड़े जिला बाराबंकी क्षेत्र का है पत्नी की हत्या करने के बाद कटा सिर लेकर थाने पहुंचा युवक, वारदात से हड़कंप जिले में दिल को दहाल देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक शख्स ने अपनी की लगा रेतकर हत्या कर दिया और सिर को हाथ में लेकर लगभग डेढ़ किमी की दूरी पर स्थित थाने पहुंच गया। युवक के हाथ में कटा हुआ सिर देखकर पुलिस वाले भी हैरत में पड़ गए। घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ अरविंद चतुवेर्दी ने बताया कि मामला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी हत्या करने के बाद उसका कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंच गया। थाना प्रभारी ने युवक को हवालात में बंद कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी ने बताया कि बेटी की मौत के बाद पीड़िता अपने माता-पिता के घर पर रह रही थी, लेकिन चार दिन पहले वो उसे अपने घर ले लाया था प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक ने अपनी पत्नी को घर के बाहर खींचकर लाया और हसिया से उसका गला काट दिया। लोग युवक को पत्नी का कटा सिर हाथ में लिए हुए जहांगीराबाद थाना की ओर जाते हुए देखकर हैरान रह गए। थाना प्रभारी ने बताया कि अखिलेश की दो वर्ष पहले शादी हुई थी। उसकी एक बेटी थी, जिसकी बीमारी से मौत हो गई थी। शनिवार की दोपहर करीब पौने दो बजे युवक और उसकी पत्नी रंजनी के बीच झगड़ा हो गया। युवक ने पत्नी को पीटते हुए घर के बाहर ले गया और उसका गला धारदार हसिया से काटककर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद वह जहांगीराबाद थाने की ओर चल दिया। युवक को पत्नी का कटा सिर हाथ में लिए पैदल जाते देखकर रास्ते में राहगीर उससे डर रहे थे, पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।


 

 



 

Saturday, February 1, 2020

बैंकों में दूसरे दिन लटके ताले करोड़ों का लेनदेन प्रभावित

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- बैंक की हड़ताल से आम आदमी को परेशानी 2 दिन से बैंक हड़ताल पर केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध मैं बैंकों हड़ताल रही। कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों के विरोध में जोरदार नारेबाजी भी की। ऐसे में दो दिन में करीब 140 करोड़ का लेनदेन प्रभावित रहा।यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले शनिवार की सुबह 10 बजे कर्मचारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा पर एकत्र हुए। केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस मौके पर जिला संयोजक एमके चौहान ने कहा कि बैंकों में नई भर्ती की जाए सरकार आउटसोर्सिंग बंद करे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कार्पोरेट जगत के ऋण बकाएदारों को संरक्षण दे रही है उनसे ऋण वसूली के प्रति ढिलाई बरती जा रही है। इंडियन बैंक एसोसिएशन 13.5 प्रतिशत से ज्यादा वेतन वृद्धि को तैयार नहीं था इसी कारण बैंक यूनियंस ने समझौते को नकार दिया। सह संयोजक जगमोहन अग्रवाल ने कहा कि वित्त मंत्रालय को आगे आकर बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों की यूनियन से वार्ता करना होगी। अन्यथा बैंक कर्मचारियों को एक से 13 मार्च तक हड़ताल के लिए बाध्य होना पड़ेगा। सह संयोजक विमल कपूर ने कहा कि सरकार ने बैंक कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी तो बेमियादी हड़ताल पर जाना पड़ेगा। स्टेट बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के जिला मंत्री हरिओम सक्सेना ने कहा कि केंद्र सरकार एवं वित्त मंत्री को आगे आना होगा।

सपा विधायक की उदासीनता के कारण चमरोआ क्षेत्र का विकास पिछड़ा : मुस्तफा हुसैन

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-किसान सेवा सहकारी समिति के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री हाजी निसार हुसैन के पुत्र मुस्तफा हुसैन ने कहा कि चमरोआ विधानसभा क्षेत्र का विकास क्षेत्रीय विधायक की उदासीनता के चलते पिछड़ गया है। क्षेत्रीय विधायक क्षेत्र से लापता है, जनता उनको ढूंढ रही है।मुस्तफा हुसैन ने आज चमरोआ विधानसभा के कोयला, बगी, कोयली गांवों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कोयला चौराहे पर नुक्कड़ बैठक में बोलते हुए मुस्तफा हुसैन ने कहा कि चमरौआ क्षेत्र की आवाम अपनी समस्याओं को लेकर परेशान है। क्षेत्र में पुल, पुलिया, सड़कें व स्कूलो का निर्माण नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र की समस्याओं पर विधायक कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं और वह ना ही जनता से मिलने गांवों में जा रहे हैं। उन्होंने जो चुनाव में वायदे किए थे, वह सब झूठे साबित हो रहे हैं। लालपुर पुल का निर्माण भी क्षेत्रीय विधायक की उदासीनता के कारण नहीं हो पाया विधानसभा के अंदर क्षेत्र की समस्याओं को भी नहीं उठा पा रहे हैं । मुस्तफा हुसैन ने आज कोयली गांव पहुंचकर चमरोआ ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख निर्मल सिंह यादव के निधन पर दुःख व्यक्त किया।इस मौके पर मोहम्मद यासीन, मनोहर सिंह, लाखन सिंह, पप्पू, शकील पाशा, बाबू शराफत, असगर अली, लियाकत हुसैन, मंजूर अहमद, शरीफ हुसैन, शादाब राणा, महताब अहमद, रईस अहमद, गुलफाम पाशा आदि लोग मौजूद रहे।

 

बजट

 

बजट के माध्यम से

आधुनिक होंगे गाँव  

सोलर के उपकरणों से

चमकेगी शहर की गलियाँ

गरीबों,मजदूरों, किसानो और 

महिलाओ की शक्ति

सभी क्षेत्रों में योजनाओं से होगी वृद्धि

राष्ट्र की जरूर बढेगी आर्थिक समृद्धि ।

 

अमीरो की मुनाफाखोरी पर लगाम

हाय-हाय यह गरीबों का सौभाग्य

अतिरिक्त टैक्स कम 

गरीबों के लिए लाएगा

अनेक वित्तीय उपहार।

 

टेक्स स्लैब में बदलाव

पाँच लाख आमदनी वालो को

टैक्स देने का अधिकार नही

मध्यम वर्ग गरीबो के लिए उपहार

टैक्स फ्री पाँच लाख पार।

 

अन्नदाता का खास 

सोलर पंप की बाँट 

महिलाओ की पूरी आस

लाखों का लोन पास।

आयुष्मान उज्जवला

मातृत्व का बढा रहेगा विश्वास ।

 

सभी वर्गो का ख्याल

सबका साथ और बिस्तार

होम योजना स्वास्थ को रफ्तार

मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान

2022 तक दूगूने दाम और सभी को मकान

ज्ञान विज्ञान से भी करेंगे कल्याण।

 

अन्न दाता को देकर तोहफा

हरित क्रांति से बढेगा मुनाफा

कृषि प्रधान खुशहाल किसान

तभी बनेगा देश यह महान ।

 

 

यही है अपेक्षा बेरोजगारो की

लागू हो सारी योजनाएँ रफ्तारो की

अपनी व्यवसाय सुख समृद्धि उत्थान 

और जन जन की कल्याण की।

 

नीति निर्धारक आपको मुबारक

सबके बारे में सोचते रहो

बनी रहे ऐसी ही श्रद्धा 

गरीबों की सरकार चलती रहे ।

एम.टी.सी. कंप्यूटर इंस्टिट्यूट मैं अपराजिता कार्यक्रम आयोजित हुआ

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-एम.टी.सी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट शाहबाद गेट रामपुर मैं अमर उजाला प्रेस रामपुर की तरफ से एक शानदार कार्यक्रम अपराजिता महिला सशक्तिकरण का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं व महिलाओं को सशत्त बनाने निडर बनाने व पुलिस द्वारा जारी नंबर डायल 112,1090 एंटी रोमियो व कुछ खास कानूनी जानकारियां आमंत्रित किए गए अतिथियों महिला थाना प्रभारी रीना कुमारी व जिला न्यायालय की एडवोकेट निशा खान ने विस्तृत रूप से दी तथा डायरेक्टर मोहम्मद शोएब खान एडवोकेट उपस्थित अतिथियों व छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए ज्यादा से ज्यादा शिक्षा हासिल कर ज्ञान बढ़ाने व जानकारियां जुटाने की बात कही और समाज को बेहतर बनाने में भूमिका अदा करने की अपील की।

एंटी भू माफिया के तहत 3 हेक्टेयर गेहूं की फसल जुतवाकर कब्जा मुक्त कराया गया



हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गदनपुर गांव में लगभग 3हेक्टेयर ग्राम समाज की भूमि पर गांव के कुछ दबंग लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर फसल उगाई जा रही थी तथा कुछ ग्रामीणों की शिकायत पर एंटी भू माफिया के तहत कार्रवाई कर भूमि कब्जा मुक्त करवाई गई


प्राप्त जानकारी के अनुसार बघौली थाना क्षेत्र के गदनपुर गांव में बीते कई वर्षों से गांव के कुछ दबंग लोगों के द्वारा ग्राम समाज की लगभग 3 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा कर गेहूं फसल खड़ी थी ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गई आज थाना परिसर में समाधान दिवस के मौके पर राजस्व विभाग एवं पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर एंटी भू माफिया अभियान के तहत 3 हेक्टेयर हरी-भरी लहलहाती हुई गेहूं की फसल को जुतवाकर ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।


 

 



 

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस पर सुनी शिकायतें



हरदोई। बघौली में स्थित थाना परिसर में आज समाधान दिवस के मौके पर जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आए हुए फरियादियों की फरियाद को सुना और उनके निस्तारण के आदेश दिए  बताते चलें कि शनिवार को प्रत्येक थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है आज समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बघौली थाना परिसर पहुंचकर वहां पर शिकायतों को सुना और उनका निस्तारण करवाया तथा कुछ शिकायतों का निस्तारण करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए   गदनपुर गांव में 3 हेक्टेयर ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा की शिकायत को लेकर एंटी भू माफिया अभियान के तहत हरी भरी लहलहाती हुई गेहूं की फसल को मौके पर ट्रैक्टर से जुतवाकर कब्जा मुक्त कराया गया बताया जा रहा है कि इस 3 हेक्टेयर भूमि पर कई दबंग ग्रामीणों का कब्जा था जिसको लेकर लगातार शिकायतें की जा रही थी जिसका आज मौके पर निस्तारण किया गया जिलाधिकारी पुलकित खरे ने समाधान दिवस में आई हुई समस्याओं को सुनने के बाद शिकायतों को त्वरित निस्तारण हेतु समाधान दिवस का समय समाप्त होते ही पुलिस बल एवं राजस्व विभाग के लेखपाल कानूनगो आदि टीम बनाकर गांवों को जायें और समस्याओं का निस्तारण करें


 

 



 

सड़क हादसा रोडवेज बस ने मारी ट्रैक्टर को टक्कर युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत



हरदोई । लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर गोपी पुरवा गांव के पास हरदोई की ओर से आ रही रोडवेज बस और ट्रैक्टर की आमने सामने भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर सवार तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए  प्राप्त समाचार के अनुसार बघौली थाना के अंतर्गत लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोपी पुरवा गांव के पास रोडवेज बस और स्वराज ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई ट्रैक्टर पर सवार मंजेश पुत्र सोनेलाल निवासी खजूर मई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि शिशुपाल पुत्र महेंद्र निवासी बरूवा दाह तथा दीपक पुत्र सोनेलाल, दिनेश पुत्र सोनेलाल गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष फूलचंद सरोज ने घायलों को में अस्पताल भिजवाया तथा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।