Monday, March 30, 2020

कस्बे में दो आश्रय स्थल और बनाए गए






मौदहा हमीरपुर।देश में बढते हुए कोरोना के संकट और देश के औद्योगिक नगरों से लोगों के पलायन को देखते हुए शासन और प्रशासन ने भी मुश्तैदी दिखाना शुरू कर दिया है।और आज कस्बे से दो और आश्रय स्थल बनाए गए हैं।बताते चलें कि बाहर से पैदल और अन्य साधनों से कस्बे सहित क्षेत्र पहुंचे लोगों को आम लोगों के सम्पर्क से बचाने के लिए आज सुंदर लाल शिवहरे डिग्री कालेज मंकराव और नेशनल इण्टर कालेज मौदहा मे दो आश्रय स्थल बनाए गए हैं।जिनमें बाहर से आने वाले लोगों के लिए रहने खाने के साथ ही स्वास्थ परीक्षण की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।आज सुबह जिलाधिकारी हमीरपुर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक हमीरपुर श्लोक कुमार ने मंकराव स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया और व्यसथा देखी।हालांकि एसडीएम मौदहा अजीत परेश,क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डेय, नगरपालिका अध्यक्ष रामकिशोर और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बराबर आश्रय स्थल की व्यवस्था देखते रहे।बताते चलें कि मंकराव मे बाहर से आने वालों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चौदह दिनों तक रखा जायेगा।इसके लिए पूरे महाविद्यालय को अधिग्रहित किया गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएचसी अधीक्षक डा.अनिल सचान के नेतृत्व में लगी हुई है।जबकि कस्बे के बीआरसी प्रांगण और रैन बसेरा मे भी लोगों के ठहरने का इंतजाम किया गया है।समाचार लिखे जाने तक एक सैकडा से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद ठहरने का इंतजाम किया गया था।हालांकि अगर इसी रफ्तार से देश के औद्योगिक शहरों से लोग पलायन कर आते रहे तो अगले दो दिन बाद नेशनल इण्टर कालेज में ठहराया जा सकता है।


 

 



 



बैंकों द्वारा किया जा रहा तालाबंदी का उल्लंघन राष्ट्र हित में है या नहीं......






मौदहा हमीरपुर।जहां पूरा देश कोरोना जैसी भीषण महामारी से जंग लड़ रहा है।पूरे देश में तीन सप्ताह के लिए तालाबंदी कर दी गई है।और जनता से लगातार घरों में रहने की अपील की जा रही है।जिसे जनता ने स्वीकार भी किया है।इंसानों के जरूरत की सभी चींजे डोर टू डोर सेलिंग के माध्यम से बेची जा रही है।जिनका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक समय लोग अपने घरों पर रहे और अति आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले।और अगर विशेष परिस्थितियों में घर से बाहर निकलना पड रहा है तो सामाजिक दूरी बनाएं रखें।लेकिन इन सब के बीच कस्बे के इलाहाबाद बैंक में राष्ट्र व्यापी तालाबंदी का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।कस्बे के इलाहाबाद बैंक में सुबह से लम्बी लाईनें लगी रही।इतना ही नहीं सुबह ग्यारह बजे तक बैंक के मुख्य द्वार के चैनल पर एक तख्ती टांग दी गई थी।जिसमें लिखा हुआ है कि नेट नहीं आने के कारण बैंक बंद है।जबकि उसी से दस कदम दूर सडक के उसपार इलाहाबाद बैंक की मिनी शाखा में भी लम्बी लाईनें लगी हुई थी और वहां पर लेन देन किया जा रहा था।अब यह बात समझ से परे है कि जब मुख्य शाखा में नेट नहीं चल रहा है तो मिनी शाखा यानी ग्राहक सेवा केंद्र में नेट कैसे चल रहा था।क्या यह इलाहाबाद बैंक के कर्मचारियों की अपने कार्य के प्रति उदासीनता है।इतना ही नहीं कस्बे के बैंक आफ बडौदा और भारतीय स्टेट बैंक में भी कमोबेश यही स्थिति रही है।हालांकि पंजाब नेशनल बैंक और एचडीएफसी बैंक में लाकडाऊन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा था।अब सोचने वाली बात यह है कि जब कस्बे के सरकारी प्रतिष्ठानों मे ही लाकडाऊन का उल्लंघन किया जा रहा है तो आप आम जनता से लाकडाऊन का पालन करने की आशा कैसे कर सकते हैं।और यह जो भी इलाहाबाद बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बैंक आफ बडौदा मे हो रहा है वह कहीं न कहीं राष्ट्र हित में नहीं है।लेकिन लोगों ने दबी जुबान से बताया कि अगर आम जनता उल्लंघन करें तो उसके लिए पुलिस की लाठी और कानूनी कार्यवाही है।और सरकारी प्रतिष्ठान उल्लंघन करें तो क्या उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही नहीं होना चाहिए।अब देखना यह है कि क्या इनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही होगी।


 

 



 



"एक टाइम था"

एक टाइम था जब हम भी खुश हुआ करते थे
बिना किसी मास्क के सड़को पर घूमा करते थे
ज़िन्दगी मानो हसीन सी थी हमारी
कोरोना ने कर दी ज़िन्दगी झंड सारी
ये विपत्ति हमारी ही देन है
जानवरो को खाना ये कहा कि केन है
मानो प्रकृति का चाटा है ये
वृक्षो को बहुत काटा है
इंसान ही इंसान से दूर हो चुका है
अब तो डरो यारोंं कुछ नहीं बचा है
समझदारी तुम्हारी तुमपे ही पड़ेगी भारी
निकले जो घर से बाहर तो नसीब न होगी ये दुनियाँ सारी
कुछ तो देश के लिए करके दिखाओ यारोंं
Stayathome का मतलब अब तो मान जाओ यारों
कोरोना ने दिया है अवसर आज
रहो परिवार के साथ
सदियों बाद ये अवसर आया है
घर में पूरा परिवार एकसाथ नज़र आया है
पापा से लेकर भैया तक को आज सुकून मिल पाया है
कोरोना ही सही पूरे परिवार में खुशियों का माहौल छाया है
अन्ताक्षरी से लेकर टीवी के रिमोट में आज अपनापन पाया है
कोरोना ने बहुत कुछ सिखाया है
विदेश छोड़ आज हर कोई गावं में नज़र आया है
देश की मिट्टी ने सबको बुलाया है
तुम भी देश की नागरिकता निभाओ
प्रशासन का पालन करना सबको सिखाओ
तेरी ज़िन्दगी तेरे हाथ है इंसान
खुद भी बच और दूसरों को भी बचाओ
जान हे तो जहान हे वरना यहाँ तो हर कोई महान है
कोरोना से डरो मत घर पर रहना ही असली सम्मान है


बंद आज सारा बाज़ार है
सबको अपना ख्याल है.
खुद को सम्भालो यारों
ये देश का सवाल है


बसों से जा रहे लोगो से पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी पूंछतांछ

कानपुर नगर, कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन होने के बाद बडी संख्या में दिल्ली आदि स्थानो में काम करने वाले रोजमर्रा के लोग खाली हो गये। ऐसे में भारी संख्या में यह लोग वापस अपने घरों को लौट रहे है। दिल्ली-उत्तर प्रदेश बार्डर पर लाखों लोग मौजूद है जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न  जनपदों में रहते है।
                 ऐसे लोग वापस अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पैदल भी चल रहे है, वहीं बसों से भी लोग जा रहे है। ऐसे में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और शहर में होने वाली हर गतिविधियों पर ध्यान रखे हुए है। जाजमऊ चैकी पुलिस तथा सीओ सिटी उन्नाव यदुवेन्द्र यादव की उपस्थित में सभी  यात्री बसों को रूकवाकर जानकारी ली गयी साथ ही यात्रियांे से खाने के बारे में पूंछा गया। इस दौरान दूसरे गुजरते हुए वाहनो, दुपहिया वाहनो को रोकर जानकारी  ली गयी। जिनके पास रोड पर चलने का पास या कारण था उन्हे जाने दिया गया, बांकी लोगो को वापस भेज दिया गया। इस दौरान यदुवेन्द्र यादव, सीओ सीटी ने कहा कि हम और कानपुर का पुलिस बल यहां मौजूद है। शहर की सीमायें सील है ऐसे में जब लाॅकडाउन जारी है और सडकों पर वाहनो का निकलना मना है हमारी पुलिस खासतौर पर सर्तक है और हर गुजरते वाहनो को रोकर जानकारी ले रही है।





HARI OM GUPTA




सडकों पर उतर कर अपना सामाजिक दायित्व निभा रहे लोग

कानपुर नगर, कोरोना वायरस के कारण शहर में लाॅकडाउन के 6 दिन बीत चुके है लेकिन शहर में मौजूर सामाजिक संस्थाओं और शहरवासियों में परेशान लोगों की मदद का जज्बा लगातार कायम है। सोमवार को हाइवे और जीटी रोड पर अपने-अपने गंतव्य तक जा रहे हजारो लोगों को लोगो ने जगहजगह खाना-पानी, बिस्किट बांटा। इसी प्रकार शहर भर में लोग इस बात का ध्यान रखते रहे कि कोई उनके आस-पास भूखा न रह जाये। स्थानीय थाना पुलिस द्वारा भी क्षेत्र में भ्रमण कर कहा जाता रहा कि जो भूखा रह गया हो वह खाना ले सकता है।
     कोरोना वायरस के कारण चल रहे शहर में लाॅकडाउन के 6वें दिन सडकों पर रह रहे लोगो की मदद करने के लिए शहर की सामाजिक संस्थाये, समाजेसवी तथा आमलोग भी उतर पडे। जिससे जो पडा वह उस प्रकार मदद कर रहा थां। नयी पहल परिवार समिति द्वारा मालरोड, एक्सप्रेस रोड, नयागंज आदि स्थानों परे भोजन बांटा गया। इस संस्था के लोग रोज लोगो को खाना बांट रहे है और प्रतिदिन कहीं न कहीं यह दिखायी दे ही जाते है। जानकारी लेने पर संस्थान के संस्थापक विमल शाह ने बताया कि संस्था के रोहित मिश्रा, विजय मिश्रा, शुभम गुप्ता,  आरिफ, शिवम, कासिम ने बताया कि लोगो की सेवा करने पर उन्हे शांति मिलती है और वह लोग रोज भूखों तक ज्यादा से ज्यादा भोजन पहुंचाने के   प्रयास में रहते है। भोजन के साथ ही हमारी संस्था इस बात का भी ध्यान रख रही है कि लोगों को और क्या जरूरत है। हम बस्तियों में भी जा रहे है, गलियों में भी पहुंच रहे है साथ ही यह भी ध्यानरख रहे है कि कोई व्यक्ति अस्वस्थ तो नही है। 


जिलाधिकारी ने लगायी गंगा में डुबकी, नगर वासियों के स्वस्थ्य रहने की मां गंगा से की प्रार्थना

कानपुर नगर, कानपुर के जिलाधिकारी डा0 ब्रम्हदेव राम तिवारी ने जनपद कानपुर वासियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए गंगा स्नान किया। जिलाधिकारी सोमवार को गंगा तट पर पहुंचे और गंगा में डुबकी लगाते हुए मां गंगा से जनपद  वासियों के स्वस्थ रहने की मांग गंगा से प्रार्थना की। उन्होने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस वायरस के प्रति  सावधानी बरतें, सोशल डिस्टेंस का पालन करे और अपने घरों में रहे। सडक पर कानपुर प्रशासन आपके लिए मौजूद है आप जागरूक रहिये और लोगों को जागरूक करते रहिये।


असन्द्रा थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात बृजेश सिंह की एक और महानता की झलक




*ब्यूरो रिपोर्ट:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के असन्द्रा पुलिस की सराहना आये दिन समाज मे बनी रहती है लगातार बढ़ती दिखाई देती है आज एक तरफ देश का हर ब्यक्ति इस महामारी से सहमा हुआ है वही आज असन्द्रा थाने में तैनात कांस्टेबल बृजेश कुमार सिंह की ड्यूटी देवीगंज चौराहे पर लगाई है सरकार के आदेशानुसार देवीगंज चौराहे पर सन्नाटा दिखाई दे रहा है नियम से दुकाने खुलने से आस पास के लोगो को परेशानिया उठानी पड़ रही है लेकिन हर ब्यक्ति केंद्र सरकार की पहल से सन्तुष्ट भी दिखाई देता है जहाँ एक तरफ देश के कई जिलों से गरीब लोग अपने छोटे छोटे बच्चो के साथ अपने घरों के पलायन कर रहे है वहीं आज देवीगंज चौराहे पर एक मानवता की तस्वीर भी दिखाई दी कुछ राहगीर जो राजस्थान से अपने परिवार के साथ अपने घर को निकले थे आज ओ देवीगंज चौराहे पर से गुजर रहे थे चौराहे पर मौजूद असन्द्रा पुलिसकर्मी कांस्टेबल बृजेश सिंह ने सभी राहगीरों को  बिस्किट व अन्य खाद्य सामग्री दे कर  जलपान कराया और शालीनता दिखाते हुए सभी राहगीरों से अपील किया आप सभी लोग अपने घर पहुँचने से पहले सरकारी अस्पताल जा के जाँच जरूर कराये और 15 दिन घर से बाहर नही निकलना हम सभी को सरकार के साथ मिलकर इस मुहिम का पालन करना है जिससे हम आप और अपना परिवार समाज सुरछित और खुशहाल रहे ।


 

 



 

भारत एकेडमी परिवार लखनऊ की ओर से रुपए 1,00000 (एक लाख ) का अंशदान पीएम रिलीफ फंड में कोरोना वायरस की महामारी से पीड़ित लोगों की सेवा के लिए लिए किया जा रहा रहा हैं,




पुष्प्रन्द्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

    लखनऊ:-  भारत  एकेडमी परिवार लखनऊ की ओर से रुपए 1,00000   (एक लाख )  का अंशदान पीएम रिलीफ फंड में कोरोना वायरस की महामारी से पीड़ित  लोगों की  सेवा के लिए लिए किया जा  रहा रहा हैं,  प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर पूरा भारत देश लोगों की सेवा में लगा है यह देख कर बहुत अच्छी अनुभूति हो रही है, हमारे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ ,पुलिस, नगर निगम कर्मचारी, मीडिया एवं हमारे आसपास के युवा इस समय अपने देश  की सेवा में तत्परता से लगे हैं  ऐसा लग रहा है जैसे पूरा देश मानवता के एक सूत्र में  बंध गया है इन सब युवाओं का भारत एकेडमी परिवार हार्दिक नमन करता है जो अपनी जान को जोखिम में डालकर भी एक एक गरीब  परिवार को भोजन पहुंचा रहे हैं  हमारा देश इस महामारी को हराकर फिर से एक बार मजबूती से खड़ा होगा और एक नए भारत का निर्माण होगा यह विश्वास हम सबको होना चाहिए।                      

  संस्थापिका - श्रीमती सरवन सक्सेना mob 9140304749



 



 

थाना ठाकुरगंज चौराहे पर सिविल डिफेन्स के कार्यकर्ताओं ने किया दैनिक अयोध्या टाइम्स के पत्रकार से अभद्रता




*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

ठाकुरगंज चौराहे पर सिविल डिफेन्स के कार्यकर्ताओं ने दैनिक अयोध्या टाइम्स दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधि  से किया अभद्रता । जो लखनऊ से  ब्यूरो चीफ के पद पर है। पुलिस और सिविल डिफेन्स के लोगो  ने प्रेस आई डी कार्ड देखने के बाद भी  कर्फ्यू पास माँगा । जब पत्रकार ने कहाँ की कमिश्नर का आदेश से हम लोगो को छूट है। तब उन लोगो ने कहाँ की आप कमिश्नर से लिखवा लाइए । तब हम जाने देंगे। डीजीपी और लखनऊ कमिश्नर के आदेशो का पालन नही कर रही लखनऊ पुलिस और सिविल सिफेन्स के कार्यकर्ता ।  पत्रकार ने ये भी बताया कि हम डिग्री होल्डर पत्रकार है। पत्रकारिता की बढ़ाई किये है। उसके बाद भी वो लोग नही माने। पत्रकार को जाने से रोका और उसके पेपर के नाम पर किया अभद्र तिपड़ी। पत्रकारों के काम में बाधा डाल रहे है। सिविल डिफेंस के लोग।


 

 



 

Sunday, March 29, 2020

व्यापार मंडल ने स्टॉल लगाकर उचित रेट पर वितरित किया सामान




रतनलाल नगर,दबौली ,गुजैनी, व्यापार मंडल के द्वारा कोरोना जैसी गंभीर बीमारी में लॉकडाउन होने पर किसी भी व्यक्ति द्वारा कालाबाजारी ना हो सके , ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा तय किए हुए रेट पर सब्जियां व आटा , दबौली गुजैनी टैक्सी स्टैंड चौराहा पर सभी क्षेत्रवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक सामान वितरित किया गया,  व्यापार मंडल हर दिन सभी क्षेत्रवासियों को जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक सभी उपयोगी समान उपलब्ध कराता रहेगा , व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने बताया कि  शहर के सभी जिम्मेदार नागरिकों को यह संकल्प लेना चाहिए कि हमें इस समय गरीबों की हर प्रकार से मदद करनी चाहिए, कार्यक्रम में उपस्थित रहे

 शैलेंद्र पांडे, शिवा ठाकुर, टीटू मिश्रा अनूप तिवारी, अंकुर,राघवेन्द्र गुप्ता,संजय गुप्ता , अमोल वर्मा,  बाबू सिंह चंदेल रज्जन चतुर्वेदी  , आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे, कानपुर से विजय कुमार की रिपोर्ट


 

 



 

रामपुर मंडी में फुटकर बिक्री पर रोक,थोक विक्रेताओं को टोकन के आधार पर ही सामान मिलेगा

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-शहर की नई मंडी में अब भीड़ नहीं जुटेगी। यहां पर केवल थोक विक्रेताओं को टोकन के आधार पर ही सामान मिलेगा। इसको लेकर जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। रामपुर मंडी में हर रोज सुबह के वक्त सब्जी व फलों की खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ रही थी। जिससे कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इसको देखते हुए प्रशासन ने पहले ही सख्ती दिखाई थी अब इस मामले में फुटकर बिक्री पर रोक लगा दी गई है।रविवार को जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने मंडी समिति का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान लोगों से एक दूसरे के बीच दूरी बनाए रखने पर जोड़ दिया डीएम ने मंडी समिति सचिव को आदेश दिए हैं की रामपुर मंडी से फुटकर सामान की बिक्री ना की जाए यहां पर केवल थोक विक्रेता ही आएंगे और यहां पर सामान की खरीदारी करेंगे डीएम ने इसके लिए थोक व्यापारियों को टोकन के आधार पर एंट्री देने की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं डीएम ने इस दौरान यहां के आढ़तियों से बातचीत की और उनकी समस्या में जानी डीएम ने व्यापारियों से सब्जी व फलों के साथी किराने के सामान की सप्लाई पूरी तरह सुनिश्चित रखने के आदेश दिए डीएम ने कहा है सप्लाई चैन को सुचारु रखा जाए ताकि आम लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो उन्होंने लॉक डाउन उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं डीएम ने इसके अलावा शहर के कई और मोहल्लों का का निरीक्षण किया साथ ही सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया सफाई कर्मियों को उन्होंने मोहल्लों की सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के आदेश दिए निरीक्षण के दौरान कई लो गा बाहर निकल आए जिस पर उन्होंने लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी। साथ ही लॉक डाउन का उल्लंघन न करने के निर्देश दिए।

दिल्ली से बाइकों पर अपने गांव पहुंचे, पहले रानीखेत में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर लॉकडाउन के चलते प्रवासियों का पहाड़ों में अपने घरों को लौटने का क्रम जारी है। संकट के दौर में दुपहिया वाहनों, यहां तक की सैकड़ों मील पैदल चलकर भी लोग पहाड़ों को आ रहें हैं। इसी क्रम में बग्वालीपोखर क्षेत्र के 10 प्रवासी पांच बाइकों से दिल्ली से अपने गांव पहुंचे हैं।

उक्त सभी लोगों ने जागरूकता का परिचय देते हुए गांव जाने से पहले राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। हालांकि सभी स्वास्थ्य मिले। चिकित्सकों ने सभी को 14 दिनों के होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है। दल में शामिल सभी लोग दिल्ली में प्राइवेट कंपनियों में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि रानीखेत से पूर्व उनका रामपुर में भी स्वास्थ्य चेकअप हुआ था। रानीखेत चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. डीएस नेई ने बताया कि दिल्ली से पहुंचे उक्त 10 लोगों का अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। किसी में भी कोरोना के लक्षी नहीं पाए गए। सभी को होम क्वारंटीन पर रहने की सलाह दी गई है।

यात्रियों को कोरोना के प्रति जागरूकता संदेश के साथ ही लंच पैकेट वितरित कर पुलिस कर रही मदद



कछौना/हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) लॉक डाउन के दौरान दूरदराज से आने वाले यात्रियों के लिये पुलिस मददगार बनी है। कछौना चौराहे की पिकेट पर क्षेत्राधिकारी बघौली अखिलेश राजन के नेतृत्व पर दूर-दराज से आए हुए यात्रियों को लंच पैकेट वितरित किए गए हैं जिससे उनकी थकान को दूर किया जा सके लंच पैकेट मिलने से थके हुए यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान आई पुलिस मित्र के इस कार्य की लोगों ने खूब सराहना की एवं यात्रा में हुए कष्टों को भी पुलिस से साझा किया पुलिस ने कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जागरूक भी किया और उन्हें ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहने की अपील की चौराहे पर ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाया गया है जिसमें दूर दराज से आए यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है कोरोना को हराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है शासन की अपील है कि सरकार द्वारा बनाई गए गाइडलाइन को ज्यादा से ज्यादा फॉलो कर कोरोना को हराना है जिससे मानवता की जीत हो
       इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक रायसिंह व प्रभारी निरीक्षक मल्लावा सहित पुलिस टीम मौजूद रही। पुलिस टीम बढ़-चढ़कर लोगों की सहायता कर रही थी।