Tuesday, December 29, 2020

ब्लॉक परिसर में आयोजित हुआ किसान मेला

कछौना (हरदोई) :(अयोध्या टाइम्स)विकास खण्ड कछौना के अंतर्गत जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास 30 नान एनएचएम जनपद राष्ट्रीय दो दिवसीय औधोगिक विकास योजना के तहत मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय कछौना के परिसर में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने दीप जलाकर किया। क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा किसान परंपरागत खेती को छोड़कर नवीन तकनीक को अपनाते हुए खेती करें, जिससे उसकी आय में बढ़ोतरी हो सके। किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है। इस गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों ने मशरूम की खेती के बारे में किसानों को विस्तृत रूप में जानकारी दी। वहीं जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार द्वारा केला की खेती व ड्रिप सिंचाई पद्धति के बारे में विस्तार रूप से कृषकों को जानकारी दी गई। आलू व मटर में लगने वाले रोगों के निराकरण के बारे में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को जागरूक करते हुए इसके निराकरण के बारे में बताया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ० दीपक कुमार मिश्रा व डॉ० पीसीएन गौतम ने कृषकों को उच्च तकनीक से फूलों और सब्जियों की खेती करने हेतु विस्तार रूप से जानकारी दी। साथ ही किसानों को उक्त तकनीकी से खेती करने हेतु प्रेरित किया। इस गोष्ठी में कृषि उद्यान राजकीय फल संरक्षण केंद्र पशुपालन, मत्स्य, आयुर्वेदिक एवं अन्य विभागों के स्टाल लगाए गए। किसानों को उच्च तकनीक की जानकारी के लिए कई विभागों के स्टाल लगाए गए। इन सभी स्टालों के माध्यम से किसानों को नई तकनीकी के बारे में जागरूक किया गया। जिला उद्यान अधिकारी ने जनपद में संचालित अन्य विभागीय योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी। वहीं जिला उद्यान अधिकारी द्वारा गोष्ठी में आए हुए किसानों का आभार व्यक्त किया।

      इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी कछौना विपिन चौधरी, डॉ० मुकेश सिंह, डॉ० डीबी सिंह, डॉ० दीपक मिश्रा वैज्ञानिक केवीके, डॉ० सी०पी०एन० गौतम वैज्ञानिक केवीके, डॉ० राजाराम वर्मा सेवानिवृत्त प्रधान वैज्ञानिक हिमाचल प्रदेश, डॉ० रमेश सिंह क पशुचिकित्सा अधिकारी हरदोई, रेखा श्रीवास्तव सहायक निदेशक मत्स्य हरदोई, हरिओम नारायण वर्मा मधु विकास निरीक्षक, अनिल कुमार वर्मा उद्यान निरीक्षक, औचित्य सिंह सहायक उद्यान निरीक्षक, भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल सहित विकास खण्ड कछौना, कोथावां, सण्डीला, बेंहदर से आए  किसानों ने प्रतिभाग किया।

सुधीर गुप्ता को समाजवादी व्यापार सभा का जिलाध्यक्ष बनने पर व्यापारियों और सपाइयों में खुशी की लहर

हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)समाजवादी पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है और पार्टी लगातार संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहे युवा नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपने में जुट गई हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष व सहारनपुर नगर से सपा विधायक/ पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने तेजतर्रार नेता यूथ ब्रिगेड के पूर्व  ज़िला सचिव सुधीर गुप्ता मिन्ना को जिले का बड़ा दायित्व सौंपा है। 

समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री गर्ग ने सुधीर गुप्ता मिन्ना को समाजवादी व्यापार सभा हरदोई का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है।समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष बनाये गए सुधीर गुप्ता की गिनती सपा के तेजतर्रार युवा नेताओं में होती है और वह सपा के कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं।
समाजवादी व्यापार सभा का जिलाध्यक्ष बनाये जाने की खबर जिले में पहुंचते ही सुधीर गुप्ता को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष जी, मा० प्रदेश अध्यक्ष की का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सुधीर गुप्ता को व्यापार सभा का जिलाध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी देने से व्यापारियों में हर्ष है हम अधिक से अधिक व्यापारी वर्ग को जोड़कर समाजवादी पार्टी को मज़बूत करने का कार्य करेंगे। बधाई देने वालों में समाजवादी पार्टी के एमएलसी डॉक्टर राजपाल कश्यप ,सपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र बर्मा जीतू, पूर्व सांसद उषा वर्मा, पूर्व विधायक बाबू खा,पूर्व सांसद अंशुल वर्मा, पूर्व विधायक आसिफ खान बब्बू, पूर्व जिलाध्यक्ष शराफत अली, पूर्व विधायक राजेश्वरी, पूर्व जिलाध्यक्ष पदमराग सिंह यादव पम्मू, ज़िलामहासचिव बीरेन्द्र सिंह यादव , पूर्व प्रत्याशी सुभाष पाल, सरताज खाँन, पिछड़ा वर्ग प्रदेश महासचिव संजय कश्यप, छात्रसभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव मुकुल सिंह आशा, व्यापार मंडल अध्यक्ष वेदप्रकाश गुप्ता, आर्दश दीपक मिश्रा, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष राकेश पाल, सूरज वर्मा, अवनीश पांडेय बिलग्राम, मनोज गुप्ता, सोनू गुप्ता परसपुर, मोहसिन खान, शुभम् सिंह, सुखदेव गुप्ता, अभय सिंह, पंकज अस्थाना, आशीष गुप्ता, अजय गुप्ता, उमेश गुप्ता, मुजीब मलिक, प्रखर दीक्षित, अनुज यादव, दीपू यादव, पंकज यादव, अभय गुप्ता, प्रवीण यदुवंशी, मुकेश गुप्ता, आदि सैकड़ों लोगों ने बधाई दी।

क्रिकेट टूर्नामेंट रोके जाने के विरोध में कांग्रेसियों एवं खिलाड़ियों ने तहसील गेट पर किया धरना प्रदर्शन

खिलाड़ियों एवं कांग्रेसियों ने लगाया प्रशासन पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप

मिल्कीपुर, अयोध्या। 
इनायत नगर थाना क्षेत्र के तरौली गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट को पुलिस द्वारा जबरन रोके जाने पर आयोजकों एवं खिलाड़ियों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने कांग्रेसी पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में तहसील गेट पर धरना दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
 बताते चलें कि मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत तरौली तार डीह के प्रधान  मसरूर अहमद द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया था। जिसके लिए उन्होंने अनुमति हेतु प्रार्थना पत्र एसडीएम मिल्कीपुर को 29 दिसंबर को ही सौंपा था  तहसील प्रशासन की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट की अनुमति न दिए जाने के बावजूद भी आयोजकों द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू करा दिया गया इसकी जानकारी मिलते ही इनायत नगर  थाने से भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई  और जबरन क्रिकेट टूर्नामेंट बंद करवा दिया। पुलिस प्रशासन का रवैया देख खिलाड़ियों एवं आयोजकों में गहरा असंतोष व्याप्त हो गया और वह कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में तहसील गेट पहुंच गए और गेट पर भारी संख्या में धरने पर बैठ गए आक्रोशित खिलाड़ियों तथा आयोजकों एवं कांग्रेसियों ने और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह देखते ही इनायत नगर थाने से भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और किसी भी अनहोनी से निपटने की योजना बना ली। लगभग 1 घंटे तक प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों कांग्रेसी नेता तहसील गेट पर नारेबाजी करते रहे काफी मान मनोबल के बाद प्रदर्शनकारी इस शर्त पर माने की आगामी 30 दिसंबर को सुबह तक यदि क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की अनुमति तहसील प्रशासन द्वारा नहीं दे दी जाती तो कांग्रेसी नेता खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों के साथ इनायत नगर थाने के सामने फैजाबाद रायबरेली मार्ग जाम करेंगे। कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के लोगों के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता सहित अन्य आयोजनों के लिए किसी भी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली जाती। तब बच्चों के इस क्रिकेट प्रतियोगिता में आयोजन समिति को अनुमति लेने का भार चौथ थोपा जा रहा है। अभी चंद दिन पूर्व इनायत नगर थाना क्षेत्र के ही खिहारन मेंहदौना गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका उद्घाटन भी क्षेत्रीय विधायक द्वारा किया गया था। उस समय प्रशासन के क्रिकेट टूर्नामेंट के अनुमति का कानून कहां चला गया था। लगभग 1 घंटे के बाद उग्र एवं आक्रोशित खिलाड़ी तथा कांग्रेसी नेता माने और धरना प्रदर्शन समाप्त हो सका। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व प्रधान तरौली मसरूर खान, संजय तिवारी, आसिफ खान सिराज अहमद, बच्चा तिवारी, खुनखुन शुक्ला, सत नारायण यादव एवं दीनानाथ शुक्ला सहित दर्जनों खिलाड़ी तथा कांग्रेसी नेता एवं अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

ट्वीट करने पर सोशल मीडिया सेल, सहारनपुर द्वारा एक व्यक्ति की मजदूरी की धनराशि कराई वापस, ट्वीटकर्ता द्वारा पुलिस का किया गया धन्यवाद

अवगत कराना है कि दिनांक 05-12-2020 को ग्राम नसीरपुरा थाना सरसावा जनपद सहारनपुर के रहने वाले नईम पुत्र मुस्तकीम द्वारा @Naeemkhan ट्विटर एकाउंट से tweet कर सहारनपुर पुलिस से अपनी मजदूरी दिलाने के लिए आग्रह किया गया था। जिस पर सोशल मीडिया सेल में नियुक्त कर्मचारीगण द्वारा उक्त tweet पर थाना प्रभारी नागल को आवश्यक कार्यवाही करने के संबंध में reply दिया गया तथा इसके साथ-साथ थाना प्रभारी नागल से जरिये दूरभाष संपर्क स्थापित कर उक्त व्यक्ति की मजदूरी दिलाने के संबंध में वार्ता की गई। जिस पर थाना प्रभारी नागल द्वारा उक्त प्रकरण का स्वयं संज्ञान लेते हुए नईम उपरोक्त की मजदूरी के 16616/-रुपये वापस दिलाये गये। जिस पर आज दिनांक 29-12-2020 को नईम उपरोक्त द्वारा अपने @Naeemkhan ट्विटर एकाउंट से सहारनपुर पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।


रामनगर कोलियरी में बकाया वेतन को लेकर हुई बैठक रहा विफल

बराकर : रामनगर कोलियरी में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी और ठेका श्रमिक नेताओं के बीच मंगलवार को बकाया वेतन के भुगतान व अन्य मांगो को लेकर लगातार तीन घंटे तक बैठक चली । बैठक पूरी तरह विफल रहा । श्रमिक नेता ने कहा की भविष्य में अब तभी बैठक होगी जब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं हो जाता। कोलियरी छोड़ने पर आउटसोर्सिंग कंपनी के मशीनों को श्रमिकों ने अपने कब्जे में ले लिया है। वही ठेका श्रमिक नेता दीनेश मंडल ने बताया कि रामनगर कोलियरी में आउटसोर्सिंग कंपनी का समझौता के तहत अगस्त 2021 तक काम करना था । कोई कंपनी बीच में काम छोड़कर जाती है तो लेबर एक्ट के अनुसार तीन महीने का एडवांस वेतन देने के अलावा अन्य सुविधा श्रमिकों को देनी पड़ती है । लेकिन कंपनी मात्र लीभ और डेढ़ महीने का वेतन देने की बात कह रही है । जबकि कंपनी पर डेढ़ माह का रनिंग वेतन बकाया होने के अलावा  डेढ़ महीने का लीभ तथा तीन महीने का वेतन बकाया है । बैठक में कंपनी अधिकारी नरेश सिंह, अजय सिंह, जय कुमार के अलावा श्रमिकों की तरफ से मलय पाल, मधु घोष, आशिस चटर्जी, इरफान, अरविंद सिंह, गुलाम अंसारी, गौतम मंडल, पवित्रो रुइदास समेत कई श्रमिक उपस्थित थे ।

आरटीपीएस का वेवसाइट धीमा होने से कार्य में परेशानी

गोरौल (संवाद सूत्र)दैनिक अयोध्या टाइम्स। आरटीपीएस में 7 दिसम्बर से सर्विस प्लस सॉफ्ट वेयर लागू किया गया लेकिन वेवसाइट काफी धीमा होने के कारण कार्य में कठिनाई हो रही है । इससे आमजनों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । खासकर जाति , आय , आवासीय बनबाने वालों को विशेष कष्ट उठानी पड़ रही है और दिन दिन भर बैठकर विना कार्य कराए ही वापस लौट जा रहे हैं । आरटीपीएस कर्मी मो. आलम ने बताया कि 7 दिसम्बर से पूर्व अधिकार सॉफ्ट वेयर पर कार्य हो रहा था और सभी कार्यों का निष्पादन आसानी से की जाती थी । इस सम्बंध में जब सीओ ब्रजेश पाटिल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह स्थिति केवल यहीं का नहीं है। यह  स्थिति पूरे जिले की ही नहीं बल्कि पूरे बिहार की है । इसमें सुधार किये जाने की व्यवस्था जल्द की जा रही है । इधर आरटीपीएस में कार्य कराने आये ब्रह्मदेव सिंह , बैद्यनाथ कुमार , मोहित कुमार , देवेश कुमार ने बताया कि हम लोग प्रतिदिन आरटीपीएस में आते हैं लेकिन काम नहीं हो पाता है और वापस लौट जाना पड़ता है । यह कार्य नहीं होने से अनेकों कार्य वाधित हो रहे हैं । इनलोगों ने जिला पदाधिकारी से मांग किया है कि आरटीपीएस में हो रहे टेक्निकल गड़बड़ी को जल्द से जल्द ठीक करायी जाये जिससे आमलोगों को इस कष्ट से निजात मिल सके । हलाकि जिले के अधिकारी भी आकर आरटीपीएस का मुआयना कर चले गये लेकिन अभी तक इसका निदान नहीं हो सका , जिससे आम लोगों को  काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

प्रसपा के प्रथम चरण की पदयात्रा गांव- गांव,पाव-पाव का हुआ समापन

प्रतापगढ़। भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे जनता के शोषण एवं जन विरोधी फैसलों के विरोध एवं प्रसपा की नीतियों एवं सिद्धांतों को जन- जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश में शुरू की गई गांव- गांव, पाव-पाव पदयात्रा मंगलवार को जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के पूर्व अध्यक्ष व उच्च न्यायालय लखनऊ के अधिवक्ता प्रसपा नेता विनोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में सदर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड मंगरौरा के गांव सराय रजाई , मदाफरपुर सहित आधा दर्जन से अधिक गांव में भ्रमण करते हुए  चंनुवाडीह पहुंची जहां पर प्रथम चरण की पदयात्रा का समापन किया गया। पदयात्रा के दौरान किसानों व ग्रामीणों में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा पंपलेट का वितरण करते हुए पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों से लोगों को रूबरू कराते हुए जागरूक किया गया। इस दौरान प्रसपा नेता विनोद पांडेय ने कहा कि इस पदयात्रा का उद्देश्य प्रदेश के हर गांव में पहुंचना और पार्टी व राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों को जनता तक पहुंचाना है। उन्होंने ग्रामीणों से प्रदेश में सुशासन लाने हेतु पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को मजबूत करने की अपील करते हुए ग्रामीणों व  किसानों के बीच पंपलेट का वितरण किया। समापन के दौरान श्री पांडेय ने कहा कि बेरोजगारी से नौजवान हताशा व कुंठित हो रहा है किंतु सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है, इतना ही नहीं वर्तमान सरकार सुरक्षा शिक्षा चिकित्सा व सम्मान तथा रोजगार उपलब्ध कराने में पूर्णतया असफल साबित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा के दौरान पार्टी की नीतियों व उद्देश्यो को जहां जन-जन पहुंचाया गया वहीं सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर कर जनता के समक्ष पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी लाने का कार्य किया है। श्री पांडे ने कहा कि दूसरे चरण की यात्रा जनवरी माह से शुरू होगी।
पद यात्रा के दौरान हौसला प्रसाद यादव, राम अचल यादव ,उद्धव पांडेय,लालजी पांडेय,राहुल कनौजिया, धीरज यादव, सनी यादव, जमील मंसूरी सहित आदि लोग शामिल रहे।