Friday, February 19, 2021

गुजरे जमाने के लोकप्रिय उर्दू अखबार कौमी आवाज के संपादक, हिन्दू-उर्दू व अंग्रेजी के विद्वान शफी आलम साहब गुरुवार को सुपुर्द-ए- खाक

पातेपुर(वैशाली) संवाददाता- मोहम्मद एहतेशाम पप्पू ,दैनिक अयोध्या टाइम्स.गुजरे जमाने के लोकप्रिय उर्दू अखबार कौमी आवाज के संपादक, हिन्दू-उर्दू व अंग्रेजी के विद्वान शफी आलम साहब गुरुवार को सुपुर्द-ए- खाक*

हो गए। गुरुवार की अहले सुबह को उनका इंतकाल हो गया था। उनकी इच्छानुसार पातेपुर के बेलादम स्थित मदरसा जामिया अब्दुल अजीज कैंपस में ही दफनाया गया। मदरसे के आधुनिकीकरण के हिमायती थे शफी साहब

बता दें कि पत्रकारिता छोड़ने के बाद शिक्षा की बेहतरी के लिए खुद को समर्पित कर दिया। खासकर मदरसा शिक्षा को वक्त के अनुरूप आधुनिकीकरण की दिशा में अग्रसर हो गए। उनकी सोच रही कि मुसलमानों को वक्त के साथ चलना सीखना चाहिए। दीनी तालीम के साथ आधुनिक शिक्षा बहुत ही जरूरी है। बेलादम स्थित उनके द्वारा स्थापित मदरसा जामिया अब्दुल अजीज अपने आप में माइल स्टोन है। वैशाली जिले का यह इकलौता मदरसा है जहां उर्दू, हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित व कम्प्यूटर शिक्षा की नींव डाली गई है। उन्होंने खुद से जो भी कमाया मदरसे पर खर्च कर दिया। यहां तक कि पैतृक संपत्ति की आमदनी से मदरसा का खर्च चल रहा है। मरहूम शफी साहब की धर्मपत्नी जहां आरा मिडिल स्कूल की शिक्षिका पद से रिटायर हैं। वे अपने पीछे इकलौता पुत्र शहरेयार को छोड़ गए हैं। शफी साहब द्वारा छोड़ी गई शिक्षा सुधार के रूप में चुनौतीपूर्ण सल्तनत लाडले के कंधे पर ही आ टिकी है। उनके निधन पर उनके छोटे भाई मोहम्मद एहतेशाम पप्पू, मोहम्मद शिराज, के साथ ही भारतीय जनतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल सुब्हान एवं उपाध्यक्ष मुन्ना सोनी , राजद अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शारिक हासमी, मोहम्मद शमी अख्तर उर्फ मुन्ना मास्टर, हाफिज मोहम्मद जुनैद नदवी, दिलीप पासवान, रामबाबू चौधरी, संजय कुमार वगैरह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके द्वारा चलाई गई शिक्षा की लौ को बुझने नहीं दिया जाएगा।

वर्षो की सड़क मार्ग निर्माण कार्य को भूमि पूजन कर मुखिया ने किया शुभारंभ

                        सोनपुर(सारण)ब्युरो चीफ,दैनिक अयोध्या टाइम्स,सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत खरिका और चौसिया गांव के धनंजय शर्मा व बिक्रम सिंह के दोनों घर के सीमा के बीच में सड़क मार्ग का निर्माण के लिए लंबे समय से ग्रामीणों की मांग को शुक्रवार के दिन खरिका के मुखिया कविता देवी व मुखिया प्रतिनिधि अवधेश राय ने भूमि पूजन कर नारियल फोर कर नये सड़क मार्ग का निर्माण कार्य को शुभारंभ किया । इस मौके पर उपस्थित धीरज कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की काफी दिनों से मांग थी जिसे कविता देवी ने पूर्ण की है वही रोशन कुमार ने कहा कि इसके निर्माण कार्य हो जाने से खरिका, सुल्तानपुर के लोगों को काफी आवागमन के लिए सुविधा होगी यह मांग काफी दिनों से लंबित था जिसे मुखिया प्रतिनिधि अबधेश राय ने गांव के लोगों की मांग को पूरा किया है वही अबधेश राय ने कहा कि वार्ड के विकास से ही पंचायत के विकास होती हैं । हमने अपने पंचायत वासियों को निशुल्क एंबुलेंस व्यवस्था की है साथ ही कई योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कार्य किया है ।  कुछ ऐसी समस्याएं हैं जिसके कारण से पंचायत भवन ,स्वास्थ्य भवन का निर्माण नहीं हुआ है उसे पूर्ण करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पंचायत भवन निर्माण कार्य करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं जिससे एक ही छत के नीचे सभी पंचायत वासियों के अपना या सामाजिक  कार्य होंगे । जल्द ही दो समस्याओं को पूर्ण करने का प्रयास कर रहे हैं । इस मौके पर उपस्थित रहे पूर्व वार्ड सदस्य विजय कुमार महाराज, धीरज कुमार सिंह, विवेक भट्ट ,शिवजी साह, सुखदेव राम ,रिंका देवी ,प्रेम गुप्ता ,द्वारिका ,रामेश्वर राम, लालबाबु पासवान, रविंदर सिंह, ललन राम ,राम बालक चौधरी, मंटू महाराज के साथ दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे ।

अपराधियो ने भरपुरा के एक युवक को मारकर सुलाया मौत की नींद, घर में मचा कोहराम

सोनपुर(सारण)ब्युरो चीफ,दैनिक अयोध्या टाइम्स,सोनपुर प्रखंड में लगातार अपराध के घटना से आम जनता त्राहिमाम कर रही हैं वही अपराधियो को मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह आये दिन कही न कही लूट,छिनतई, हत्या के साथ कई अपराधिक घटना का अंजाम दे रहा है । ऐसा ही एक मामला सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव के एक युवक को अपराधियों ने पत्थर से मार- मार कर उसे मौत की नींद घटना स्थल पर ही सुला दिया।  घटना भरपुरा वर्मा चौक से आगे पूर्वी अंडरग्राउंड के खेत में मृत अवस्था में शुक्रवार की अहले सुबह पाया गया । मृतका की पहचान अमोद कुमार उम्र 25 वर्ष पिता राजेंद्र भगत घर भरपुरा थाना सोनपुर के निवासी है । घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर थानाध्यक्ष अकील अहमद व एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी ।वही उपस्थित लोगों ने बताया कि मृतक को मारकर यहां फेक दिया है या यहाँ पर ही पत्थर से मार मार कर मौत की नींद सुला दिया  है । मृतक स्थल के नजदीक मोटरसाइकिल व बड़े पत्थर में लगे खून पुलिस ने बरामद किया है। आक्रोशित लोगों के तरफ से तरह -तरह की बात कही जा रही है । थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि युवक की मौत कैसे हुई यह मामले की छानवीन करने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगी। जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार किया जायेगा वहीं उपस्थित लोगों के साथ परिवार के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार की शाम 7:00 बजे किसी व्यक्ति ने उसे फोन से बुलाया है और उसे फोन से बुलाने के बाद मोटरसाइकिल से वह चला गया जब 2 घंटे के बाद नहीं आने पर परिवार के सदस्यों ने काफी खोजबीन की लेकिन  कही कोई जानकारी नहीं मिली । शुक्रवार की अहले सुबह ग्रामीण महिलाएं जब शौच के लिए गई तो एक युवक मोटरसाइकिल सहित मृत अवस्था में देखा गया जहां इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी । घटना स्थल पर लोगों ने पहचान कि तो गांव के अमोद कुमार के रूप में पाया गया । इस खबर के सुनते ही गांव में हाहाकार मच गया और परिवारजनों के रो -रो के बुरा हाल है । मृतक दो भाई है और वह छोटा था। मृतक के शादी बैशली जिला के लालगंज थाना के बसंता में दो वर्ष पूर्व हुआ था । मृतक के पत्नी का नाम पूजा देवी । मृतक बहुत ही गरीब परिवार से होने के कारण वह एक छोटा सा सृंगार व गैस चूल्हा के पार्ट पुर्जा के दुकान खोलकर किसी तरह से अपना परिवार चला रहा था । मृतक का शादी 2 साल पूर्व हुआ था वही आक्रोशित  ग्रामीणों ने अपराधियो को जल्द से जल्द पकड़ने की बात करते हुए लाश को नही ले जाने व सड़क मार्ग को जाम करने की बात कहने लगा । इस पर थानाध्यक्ष ने  अकील अहमद ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर मृतक के हत्यारे को जल्द पकड़ने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज देने के लिए सुपुर्त कर दिया है ।

Thursday, February 18, 2021

भाजपा महिला मोर्चा का नियामतपुर में सम्मेलन आयोजन


नियामतपुर : गुरुवार को कुल्टी विधानसभा के नियामतपुर में एक दिवसीय महिला कर्मी सम्मेलन का आयोजन हुआ। जहां सैंकड़ो की संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी। साथ ही कुल्टी विधानसभा संयोजक राजेश सिन्हा, सह संयोजक शिल्पी राय, मण्डल एक महिला मोर्चा अध्यक्ष मौसूमी लायक, मण्डल 2 के मौसूमी मोदी, मण्डल 3 की सोनाली बाउरी, मण्डल 4 की रूपा दास, कुल्टी ऑब्सर्वकर प्रियंका आचार्या आदि उपस्थित थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए संयोजक राजेश सिन्हा ने कहा कि आज महिला पूरे दुनिया मे पुरुषों के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही है। वहीं आज भाजपा के साथ साथ बंगाल में भी महिलाओं को आगे आना है और भाजपा महिला मोर्चा की संगठन और मजबूत करना है। और रही राज्य में भाजपा का आना तो वो 2021 में निश्चित है। जहां आप महिलाओं को भी नेतृत्व करना होगा।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच टेकनारी मे विवादित स्थल एवम 10 फिट ऊची प्रतिमा का विसर्जन किया गया


पातेपुर(वैशाली)दैनिक अयोध्या टाइम्स।

पातेपुर थाना क्षेत्र के सबसे संवेदनशील एवम विवादित स्थान टेकनारी में कड़ी सुरक्षा के बीच विसर्जन कराया गया.विसर्जन के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु पातेपुर थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार के नेतृत्व में करीब दो दर्जन की संख्या में पुलिस प्रशासन के अलावे पातेपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ संदीप कुमार, अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद,अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह,नसीम खान,जुलेश्वर गोप,आदि भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.बताते चले कि मूर्ति को अल्पसंख्यक टोला से लेकर जाने को लेकर पूर्व में काफी तनाव बढ़ गया था जिसमे एसपी एवम डीएम को आकर शांति व्यवस्था बनाना पड़ा था.इस बार भी उसी रास्ते से प्रतिमा ले जाने का परमिशन लिया और चार किलोमीटर भ्रमण कराते हुए निर्धारित साढ़े छह बजे अजान के बाद ले जाने का परमिशन दिया गया.प्रशासन विधि व्यवस्था को लेकर दोपहर से ही उक्त स्थल पर तैनात थे.वही दोनों समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे जिसमें पहलाद सिंह,भाजपा नेता उत्तम कुमार,पूर्व मुखिया मो मोसिन,पूर्व मुखिया पति,मो जियाउल हक,राजद नेता मो आशिफ इकबाल अनूठे आदि शामिल थे.

जीविका के द्वारा लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत शौचालय निर्माण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मनित

पटेढ़ी बेलसर.(वैशाली )संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स।पटेढ़ी बेलसर जीविका के द्वारा लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत शौचालय निर्माण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रशस्ति पत्र दिया गया है.डीपीएम वंदना कुमारी ने बीपीएम पंकज कुमार को प्रशस्ति पत्र सौंपा.बीपीएम ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत लक्षित 10हजार से अधिक शौचालय निर्माण हुआ है.समय से जिओ टैगिंग किया गया. प्रत्येक लाभुकों को खाते में 12-12 रुपये प्रदान किये गए.जिसके लिये जीविका के स्टेट मिशन डायरेक्टर व सीईओ बलमुरगुन डी ने प्रखंड टीम को पुरस्कृत किया है। इस मौके पर मिथुन ,ऐसी कन्हाई कुमार, राकेश कुमार, अभिलाषा सोनाली, गीता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि मौजूद रही

मुजफ्फरपुर में किसान संगठनों ने ट्रेन रोकी, जमकर किया प्रदर्शन


मुज़फ़्फ़रपुर(वरीय संवाददाता मनोज कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स, सरकार के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने गुरुवार को पूरे देश भर में रेल चक्का जाम किया इसी के तहत मुजफ्फरपुर में आंदोलनकारियों ने जंक्शन पर प्रदर्शन करते हुए गोरखपुर से हटिया जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस को रोका और ट्रेन के इंजन के पास रेलवे ट्रैक पर खड़ा होकर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की करीब एक घंटे तक ट्रेन को रोककर वामदलों और किसान संगठनों ने प्रदर्शन किया वही जीआरपी और आरपीएफ में मौके पर पहुंचकर काफी समझाने और बुझाने का प्रयास किया लेकिन काफी देर के बाद किसान संगठन माने और ट्रैक को खाली कराया गया । सैकड़ों की संख्या में किसान संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि यह सरकार निकम्मी है आज देश का किसान सड़कों पर है और सरकार सुनने का नाम नहीं ले रही है अगर यह काला कानून वापस नहीं लिया जाता है तो आंदोलन जारी रहेगा ।

परीक्षार्थियों को फूल, चॉकलेट देकर एचएम ने किया सम्मानित


 सोनपुर(ब्यूरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स, सोनपुर में चल रहे 17 फरबरी से 24 फरबरी तक  मैट्रिक परीक्षा में 6 केंद्र बनाए गए हैं जिसमे कुल 6855 महिला परीक्षार्थियों शामिल होनी थी लेकिन 81 परीक्षार्थियों ने दोनों पालियों में प्रथम दिन भाग नही लिया वही  पहाड़ीचक कन्या हाई स्कूल में चल रहे हैं मैट्रिक के परीक्षा में इस केंद्र को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। स्कूल के बाहरी व भीतरी भाग में फूल मालाओं से सजाया व संवारा गया है वहीं सभी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी को स्कूल के प्रधानाध्यापक रंजना सिंह ने स्वागत करते हुए गुलाब का फूल चॉकलेट ,बिस्कुट देकर स्वागत किया । इसके पहले सभी परीक्षार्थियों को हाथों को सनराइज करते हुए सभी परीक्षार्थियों को मास्क  उपलब्ध कराते हुए कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने की भी अपील की ।

सोनपुर मंडल द्वारा वेबीनार के माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

मरेप्र ने बजट में सोनपुर मंडल के लिए  बजट राशि के प्रावधानों तथा मंडल की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों के बारे में  विस्तार  से बताया


सोनपुर(ब्यूरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स,पूर्व मध्य रेल के  सोनपुर मंडल में वेबीनार के माध्यम से गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।  इस प्रेस कांफ्रेंस का उद्देश्य  आम बजट 2021 में पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल के विभिन्न परियोजनाओं के लिए बजट राशि के प्रावधानों तथा मंडल की उपलब्धियों तथा विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताने के लिए किया गया था। 

 इस अवसर पर मरेप्र अनिल कुमार गुप्ता ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी आमंत्रित प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित किया। 

सर्वप्रथम  वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद द्वारा एक पावर  पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से  बजट में  सोनपुर मंडल के लिए किए गए प्रावधानों तथा मंडल की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया गया। 

उन्होंने बताया कि:-पिछले जून'20  से जनवरी'21तक मंडल में कुल 35.15  लाख यात्रियों ने यात्रा की। इस अवधि के दौरान कुल 2.22  मिलियन टन माल की ढुलाई की गई। जिससे मंडल को यात्रियों से कुल 145.38 करोड़ रुपये और माल भाड़ा से कुल 287.47 करोड़ रुपये की आय हुई है। बेगूसराय एवं मोहिउद्दीन नगर स्टेशन पर नये एफओबी का निर्माण किया गया। 13 और स्टेशनों पर कार्य प्रगति पर।

- गोरौल में प्लेटफार्म 1 एवं 2 को ऊंचा किया गया। मुजफ्फरपुर में लिफ्ट लगाया गया । सोलर एनर्जी के उपयोग से 968577 यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया जिससे 46 करोड़ 41 लाख 791 रुपये की बचत हुई।मंडल के सभी बाहरी वेंडर्स को प्रीपेड मीटर लगाया गया। सोनपुर मंडल अब 100%विद्युतिकृत हो चुकी है। बरौनी में 16 तथा मुजफ्फरपुर में 27 आईपी बेस्ड कैमरा लगाए गए।

इसके पश्चात आम बजट 2021में सोनपुर मंडल के लिए किये गए प्रावधानों के बारे में बताया गया। 

तत्पश्चात मरेप्र  ने  सभी आमंत्रित प्रेस प्रतिनिधियों के सवालों का एक एक करके जवाब दिया। 

मुजफ्फरपुर जं के बारे में उन्होंने बताया कि मार्च माह तक मुजफ्फरपुर जं का आरआरआई पूरा कर लिया जाएगा । जिसके बाद वहां के प्लेटफार्म नं एक की समस्या खत्म हो जाएगी। इस आरआरआई के पूरा हो जाने से प्लेटफार्म नं एक पर कोच इंडिकेशन बोर्ड कार्य करने लगेगा साथ ही यहां पर प्लेटफार्म की संख्या और रूट्स में भी बढ़ोत्तरी होगी।साथ ही यहां पर दक्षिण की ओर भी भारत वैगन के जमीन को सर्कुलेटिंग एरिया के रूप में विकसित किया जाएगा और इस ओर भी  पार्किंग बनाई जाएगी। 

उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि भारत वैगन के स्क्रैप की नीलामी से रेलवे को 7 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। साथ ही इसके बहुत से इक्विपमेंट को रेलवे के विभिन्न वर्कशॉप को  पुनः इस्तेमाल के लिए  भी भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि मुंगेर पुल का विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है जिससे अब मालदा डिवीजन से आने वाली इलेक्ट्रिक  ट्रेन सीधी सोनपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनो तक जा रही है। 

इस वर्ष कुर्सेला और कटरिया के बीच नया रेल पुल भी बन जायेगा जिससे सोनपुर मंडल का बरौनी से कटिहार रेलखंड पूरी तरह दोहरीकृत हो जाएगा। इससे गाड़ियों के सुगम परिचालन में आसानी होगी।इसी वर्ष मुजफ्फरपुर और  बछवाड़ा जं का यार्ड रिमॉडलिंग भी किया जाना प्रस्तावित है जिससे मोबिलिटी बढ़ जाएगी।

इसी वर्ष गढ़हरा और बरौनी का भी आरआरआई किया जाएगा जिसके बाद बरौनी में प्लेटफार्म नं एक भी बनेगा।  सोनपुर स्टेशन के दक्षिण भाग को भी विकसित किया जा रहा है। यह पर एक नया एफओबी बन रहा है । साउथ साइड के  रेलवे के कुछ कार्यालयों को शिफ्ट करके एक बड़ा सर्कुलेटिंग एरिया बनाने की योजना है जिस पर कार्य चल रहा है।सोनपुर से छपरा तक सवारी गाड़ियों के परिचालन के बारे में बताते हुए मरेप्र ने कहा कि सोनपुर मंडल ने गाड़ियों को चलाने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। बनारस मंडल से स्वीकृति नहीं मिलने के कारण इस रूट पर परिचालन नहीं हो पा रहा है।  बरौनी में सोलर पावर से अभी तक प्रथम फेज में 1741 यूनिट बिजली मिल रही है जल्द ही दूसरे फेज पर भी कार्य शुरू किया जाएगा।  न्यू बरौनी जंक्शन में एक नया प्लेटफार्म तथा एक लूप लाइन बनाने का प्रस्ताव है  जिसके बाद यह भी एक पासिंग स्टेशन बन जायेगा और एक ट्रेन के खड़े रहने पर भी दूसरे ट्रेन को पास किया जा सकेगा। जो कि पहले संभव नहीं था। प्रॉफिट शेयरिंग के आधार पर प्राइवेट पार्टी के साथ  गुड्स शेड्स का डेवलपमेन्ट किया जा रहा है। खगड़ीया का टेंडर किया जा चुका है। कुछ और स्टेशनों का प्रस्ताव है। दीघा पुल के दोहरीकृत हो जाने के पश्चात सोनपुर से पटना के लिए गाड़ियों की संख्या में वृद्धि होगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी  राजेश कुमार भी उपस्थित थे। 

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का  संचालन वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक  चंद्रशेखर प्रसाद ने किया। अंत में अपर मंडल रेल प्रबंधक -1 संजीव कुमार राय ने  मरेप्र, सभीआमंत्रित पत्रकारगण एवं अधिकारियों को इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंडल के सभी अधिकारियों ने भाग लिया।

ट्रैन में अपराधियों ने लूटपाट करते हुए एक युवक को गोली मारकर किया घायल


सोनपुर(सारण) ब्युरो चीफ,सोनपुर छपरा रेल खण्ड के दिघवारा स्टेशन के बीच ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रैन  में बुधवार के देर रात 10-12 के संख्या में अपराधियों ने ट्रेन पर चढ़कर लूटपाट करने के क्रम में लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने उत्तरप्रदेश के इटावानगर के यशवंत नगर के शाव सिंह यादव के पुत्र शिवम कुमार उम्र 22 वर्ष के निवासी एक यात्री के पैर में गोली मार कर घायल कर दिया । अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एस5 बॉगी में सवार कई यात्रियों से हथियार दिखाकर मोबाईल, रुपये,जेवर अन्य समानों के साथ यात्रियों को मारपीट भी की। इस बात की  जनकारी सोनपुर रेल थानाध्यक्ष  जय सिंह टियू ने गुरुवार को बताया कि  घायल यात्री कोच G5 में  सफर कर रहा था जो उत्तर प्रदेश के इटावा का 22 वर्षीय शिवम यादव बताया जाता है। जख्मी हालत में उसे छपरा सदर अस्पताल में रेल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने भर्ती कराया। ट्रैन में 10 से 12 डकैत अपने हाथ में धारदार हथियार और देसी कट्टा लेकर सवार थे। चलती ट्रेन में अपराधियों ने लूटपाट मचाना शुरू किया लेकिन ट्रेन में सफर कर रहे जब शब्बा सिंह यादव के बेटे 22 वर्षीय पुत्र शिवम ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसकी जांघ में गोली मार दी। फिलहाल घायल यात्री खतरे से बाहर बताया जाता है।छपरा  रेल थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने घायल यात्री का फर्द बयान दर्ज कर लिया है। घायल युवक के साथी आदित्य कुमार ने जीआरपी को बताया कि वह लोग सीआरपीएफ के बहाली में फिजिकल टेस्ट देकर मुजफ्फरपुर से ट्रेन पर सवार होकर घर जा रहा था इसी बीच सोनपुर में दर्जनों अपराधियों ने ट्रेन पर चढ़कर जैसे ही गाड़ी खुली वैसे ही गाड़ी के मुख्य दरवाजे को बंद कर हथियार के बल पर समान की लूटपाट करना शुरू कर दिया वही मेरे साथी को गोली मारकर घायल कर दिया । इस संबंध में दिघवारा जीआरपी एवं रेल थाना छपरा ,सोनपुर को सूचना दी गई वही अपराधी चेन पुलिंग कर वह उतरकर भागने में सफल रहा ।

जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

 हाजीपुर(वैशाली) ब्यूरोचीफ,दैनिक अयोध्या टाइम्स।  वैशाली जिले के हसनपुर ओस्ती पंचायत के भूतनाथ कर्पूरी चौक पर राष्ट्रीय नाई महासभा युवा मोर्चा वैशाली के बैनर तले जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश कुमार चंदन के नेतृत्व में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० शिवजी ठाकुर व संचालन डॉ० लखींद्र ठाकुर ने की। पुण्यतिथि पर लोगों ने जननायक को याद करते हुए उनके प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

     मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश कुमार चंदन ने कहा कि पहली बार उप मुख्यमंत्री बनने पर जननायक कर्पूरी ठाकुर ने अंग्रेजी की अनिवार्यता खत्म कर शिक्षा को आम लोगों तक पहुंचाया युवाओं को रोजगार देने की प्रति उनकी इतनी प्रतिबद्धता थी की एक कैंप आयोजित कर नौ हजार से ज्यादा इंजीनियरों और डॉक्टरों को एक साथ नौकरी दे दी। इतने बड़े पैमाने पर एक साथ राज्य में इसके बाद आज तक इंजीनियर और डॉक्टर बहाल नहीं हुए। पिछले महीने भी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सभी पार्टी संगठन द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की उपाधि देने की मांग जोरदार तरीके से उठाया गया था लेकिन सरकार ने इस पर कुछ नहीं किया। पुनः भारत सरकार से मांग है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब उन्हें भारत रत्न की उपाधि से नवाजा जाएगा।


बिदुपुर में निशुल्क आंख जांच की शिविर का आयोजन किया गया

बिदुपुर (वैशाली) संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाईम्स

 बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र में खानपुर पकड़ी पंचायत के चक बिहारी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदपुरा चक बिहारी के प्रांगण में आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत एचडीएफसी बैंक परिवर्तन कार्यक्रम की ओर से  निशुल्क आंख जांच की शिविर का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम का उद्घाटन आकृति एवं नरेंद्र ने संयुक्त रूप से किया, कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए ब्लॉक मैनेजर आकृति ने बताया कि हर इंसान का पूरे जिंदगी में आंख का बहुत बड़ा अहम रौल रहता है, आज एक तरफ जहां पूरी दुनिया में अपने आप को आगे निकलने की होड़ में है और वैसी परिस्थिति में हमारे सुदूर गांव के रहने वाले माताएं बहने एवं बुजुर्ग जो अच्छे से चल नहीं सकते हैं और शहर में जाकर जांच कराने में सक्षम नहीं है मुझे आशा नहीं पूर्ण विश्वास है कि आज के इस निशुल्क नेत्र जांच शिविर में जा कर एक पैसा देना नहीं है और आंखों की बढ़िया मशीन के द्वारा जांच किया जाएगा, लोग आए और अच्छे से इसका लाभ उठा है । संस्था में कंसलटेंट संतोष कुमार पांडे ने एचडीएफसी बैंक परिवर्तन कार्यक्रम की ओर से किए गए इस पहल का भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए बताया की आंख है तो संसार है और आज संस्था वैसे लोगों के लिए जो किसी कारणवश सक्षम है वैसे लोग आकर के आज यह याद करा रहे हैं और यहां के लोगों में खास करके महिलाओं में और बुजुर्गों में बहुत ही उत्साह देखा जा रहा है और इसके लिए खास करके आकृति मैम और नरेंद्र सर को बहुत-बहुत धन्यवाद, इस मौके पर समाजसेवी मुरारी पासवान उपस्थित देखें।

Wednesday, February 17, 2021

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर नार्थ ट्राफिव गॉर्ड ने निकाली जागरूकता सड़क सुरक्षा अभियान

आसनसोल : आसनसोल नार्थ ट्रॉफिक गार्ड की ओर से 32 वां सड़क सुरक्षा 2021 के तहत इस वर्ष सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर सोमवार आसनसोल कल्ला मोड़ में सेफ ड्राइव, सेव लाइफ़ जागरूक अभियान चलाया गया। जहां मुख्य रूप से एसीपी ट्राफिक सुकान्त बनर्जी, इंस्पेक्टर ट्राफिक जितेंद्र कुमार शर्मा, उपस्थित थे। जागरूकता अभियान का नेतृत्व  नार्थ ट्रॉफिक गार्ड प्रभारी अर्णव मंडल के नेतृत्व में चलाया गया। राहगीरों और वाहन चालकों को माईकिंग कर जागरूक किया गया। वहीं कल्ला मोड़  राजमार्ग में कई बिना हेलमेट के बाइक चालकों को हेलमेट भी पहनाया गया और उन्हें बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने पर कड़ी चेतावनी भी दी गई। वाहनों पर ट्रॉफिक जागरूकता संदेश लिखे स्टिकर पोस्टर भी चिपकाये गये। सभी को ट्रॉफिक नियमों का अनुसरण करने, नशा न करने और हेलमेट पहनकर वाहन चलाने को कहा गया। वहीं प्रभारी अर्णव मण्डल ने राजमार्ग के किनारे होटलों में पास रोड के ऊपर खड़ी वाहनों चालक को भी चेतावनी दी गई कि रोड पर वाहन खड़ा ना करे। उन्हें कहा गया कि आगे अगर ऐसा होता देखा तो इसपर कार्यवाई भी किया जाएगा।