Showing posts with label अन्य खबरें. Show all posts
Showing posts with label अन्य खबरें. Show all posts

Saturday, February 13, 2021

कुल्टी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने दीवार लेखन शुरू किया

कुल्टी :भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कुल्टी मंडल 2 के अध्यक्ष जिशान कुरैशी के नेतृत्व में कुल्टी के केंदुआ बाजार से दीवाल बुकिंग कार्य शुरू किया गया। जिशान कुरैशी ने बताया कि आने वाले कुछ महीनो में बंगाल विधानसभा चुनाव होने वाली है जिसमे अल्पसंख्यकों का वोट इस बार भाजपा को ही मिलेगी। तृणमूल हो या कोई और पार्टी किसी को अल्पसंख्यक वोट नहीं मिलेगी। इस बार अल्पसंख्यक का वोट केवल भाजपा को ही मिलेगी और भाजपा का अल्पसंख्यक वोट साइलेंट वोट है और जब आज कुल्टी के केंदुआ बाजार में दीवाल बुकिंग किया जा रहा था तो कई मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि भाजपा को वोट हम लोग भी देगे। इससे ये पता चलता है कि तीन तलाक़ पे जो पाबन्दी लगी इससे मुस्लिम महिलाओं में बहुत खुसी है। इस दौरान कई लोगो ने हट लगा दी की हमारे दीवार पे कमल का चिन्ह बने, 2021 के विधानसभा में बंगाल से भाजपा की जीत पक्की है। दीवाल लेखन कार्य में भाजपा के नेता प्रमोद गुप्ता, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष राजन गुप्ता, युवा नेता अर्णव यादव, निशु सिंह आदि शामिल थे

Thursday, February 11, 2021

हिंदी को प्राथमिकता देने को ले शांति भूषण ने दीदी को धन्यवाद दिया

नितुरिया : पुरुलिया जिला तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव ने अध्यक्ष के नाते जिला अंतर्गत हिंदी की प्राथमिकताओं के बारे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया।  कहा कि आज तक जितनी भी पार्टियां भारतवर्ष में या पश्चिम बंगाल में आई हैं। किसी ने भी मुख्यमंत्री के नाते या मुख्य नेता होने के नाते हिंदी को लेकर चिंता नहीं जताई। इनके जैसा मुख्यमंत्री नहीं हुआ। समस्याओं को सुनना और निदान करना, बिना सुने भी निदान करना इनका मानवीय पक्ष है। उन्होंने कहा कि मुझे पुरुलिया जिला की जिम्मेवारी सौंपी गई है। मेरे पास जितने भी समस्याएं आएंगी उसको मैं सूचीबद्ध करूंगा और राज्य तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विवेक गुप्ता जी के मार्फत मुख्यमंत्री से पूरा करने का आग्रह करूंगा। हम लोगों ने यह स्लोगन दिया है कि आगामी चुनाव में तृणमूल को  भारी मतों से जीत दिला कर तीसरी बार भी ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री बनाएंगे। उन्होंने जिला अंतर्गत हिंदी स्कूल खोले जाने के मामले में कहा कि हम लोग बैठक कर पहले यह तथ्य जुगाड़ करेंगे कि कितने हिंदी स्कूलों की जरूरत यहां पड़ेगी। उसकी संख्या के आधार पर हम लोग हिंदी स्कूल खुलवाने की कोशिश करेंगे। विशेषकर  बालिका विद्यालय ताकि बालिकाओं को दूर न जाना पड़े। उन्होंने हिंदी स्कूल में शिक्षकों की कमी के बारे में  कहा कि स्थानीय पारबेलिया कोलियरी हिंदी हाई स्कूल और सालतोड़ कोलियरी हिंदी हाई स्कूल में शिक्षकों की संख्या कम थी। मैंने पहले दीदी से बात की थी। हाल के दिनों में कुछ शिक्षक दिए गए हैं। आने वाले दिनों में शिक्षकों की पूरी संख्या स्कूलों में होगी।

 इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुरुलिया जिला अंतर्गत सभी थानों में बोर्डों पर हिंदी में भी नाम होने तथा थानों में हिंदी में आवेदन लेने का प्रस्ताव हमने दिया है। उन्होंने कहा कि थानों में हिंदी की जानकारी रखने वाले लोग नहीं होने के कारण यह समस्या होती है।

आत्मदिशा सोशल वेलफेयर द्वारा लगी शिविर में आपरेशन के बाद दिया गया सुझाऊ

कुल्टी : आत्मदिशा शोसल वेलफेयर द्वारा गुरुवार को कुल्टी वर्क्स रोड स्थित कुल्टी प्राथमिक विद्यालय में मोतियाबिंद आप्रेसन के बाद 70 लोगो की नेत्र जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया ।

  दुर्गापुर लायंस केअर सेंटर के नेत्र विशेषज्ञ अनूप बनर्जी द्वारा मोतीयाविन्द आपरेशन से लौटे 70 लोगो की नेत्र जांच के बाद आंखों का रख रखाव सहित नेत्र बचाव के  उपाय बताए गए। शिविर के संदर्भ में आत्मदिशा सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष प्रशांत सरकार एवम महा सचिव देवीदास राय ने बताया कि बिगत 12 जनवरी को मोतीयाविन्द आपरेशन के लिए शिविर का आयोजन किया गया था । जिसमे दो सौ  लोगो ने  नेत्र जांच कराई जिनमे 70 लोगो मे मोतीयाविन्द  पाया गया । दुर्गापुर लायंस केअर के चिकित्सक डॉ0 आशीष कुमार बसु एवम डॉ0 सौमेन चक्रवर्ती द्वारा 31 जनवरी से 3 फरवरी के बीच सभी लोगो का आपरेशन किया गया ।

मोतीयाविन्द आपरसेन के बाद रौशनी वापस मिलने से बुजुर्गों में काफी खुशी देखी गई ।

   इस अवसर पर आत्मदिशा के अध्यक्ष प्रशांत सरकार एवम सचिव देवीदास राय, कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे सहित आत्मदिशा संस्था के सदस्यों का विशेष योगदान रहा ।

सड़क व ड्रेन निर्माण कार्य का तबस्सुम आरा ने किया शुभारम्भ

कुल्टी : आसनसोल नगर निगम के वार्ड नं 16 में कुछ दिन पहले सड़क व डैरेन के मांग को लेकर चलबलपुर के निवासियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था।  सड़क व डैरेन की मांग को लेकर वार्ड नंबर 16 में सड़कें जाम किया गाया था।  पूर्व डिप्टी मेयर और आसनसोल नगरपालिका के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य तबस्सुम आरा ने नाकाबंदी के दौरान आए और निवासियों को अस्वासन दिया कि वह सड़कों और डैरेन के निर्माण की पहल करेंगे।

 आज उस सड़क को बनाने का काम शुरू हुआ।  तबस्सुम आरा ने खुद आकर उस सड़क को बनाने का काम शुरू किया।  उन्होंने यह भी कहा कि नाली का काम शुरू होगा।  सड़क बनाने के लिए 16 लाख रुपये और नाली बनाने के लिए 10 लाख रुपये से अधिक खर्च होंगे।  हालाँकि आज उद्घाटन के समय कुछ लोग जय श्रीराम के नारा भी तबस्सुम आरा के सामने जाप किया, लेकिन कुछ स्थानीय युवकों के साथ-साथ ममता बनर्जी जिंदाबाद के तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भी जप शुरू कर दिया।

कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष बिमान आचार्य और अन्य उपस्थित थे।

Wednesday, February 10, 2021

मंदिर बाउंड्री वाल निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास


कुल्टी : कुल्टी के लच्छीपुर पासवान पाड़ा में आसनसोल नगर निगम की ओर से 10 लाख की लागत से  शिव मंदिर के बाउंड्री वाल का शिलान्यास कुल्टी विधायक उज्जल चटर्जी व वार्ड 59 के पूर्व पार्षद सह निगम सदस्य मीर हाशिम ने किया। इस अवसर पर हासिम ने कहा कि ये मंदिर आज़ादी से पहले की है और यहाँ के लोगो ने मुझे कहा था मंदिर के बाउंडरी वाल के लिए जो आज पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुप्रेरणा से और विधायक उज्जल चटर्जी पहल  मंदिर की बाउंडरी वाल का काम शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में तृणमूल नेता शिबदास रॉय, इस्लाम खान, कुर्बान अली, पूर्व पार्षद नेपाल चौधरी सहित अन्य उपस्थित।

कुल्टी मण्डल भाजपा महिला मोर्चा द्वारा नियामतपुर में निकली रैली


सीतारामपुर : कुल्टी मंडल भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आर ना अन्याय के खीलाफ नियामतपुर देवी मंदिर के समीप से एक रैली निकाली गई। जो नियामतपुर जिटी रोड के रास्ते नियामतपुर नियू रोड बस स्टैंड तक पहुंच समाप्त हुई।

इस दौरान रैली में तृणमूल के गुंडों माफियाओं पुलिस द्वारा जो अन्याय भाजपा कार्यकर्ताओं पर किया जा रहा है इसे और बर्दाश्त नहीं किया जाने का लोगो आह्वान किया गया। रैली में शामिल महिला मोर्चा सदस्यों ने कहा कि अब ईट का जवाब पत्थर से महिला मोर्चा देगी। आर नाई अन्याय के खिलाफ एक साथ हम सब को खड़ा होना होगा और यह अत्याचारी सरकार के खिलाफ एक साथ आवाज बुलंद करनी होगी। मौके पर भाजपा जिला नेता अजीत चक्रवर्ती, महिला मोर्चा कुल्टी मंडल 3 के अध्यक्ष सोनाली बाउरी, उपाध्यक्ष श्वेता सिन्हा, परमिता राय, अर्पणा बाउरी, रीना साहू, प्रियंका आचार्य आदि उपस्थित थे।

कुल्टी थाना प्रभारी का आसनसोल जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ने किया स्वागत


सीतारामपुर : कुल्टी थाना के नए प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक असीम मजूमदार को आसनसोल जर्नलिस्ट एशोसिएशन के पत्रकार सदस्यों ने औपचारिक मुलाकात करते हुए उनका स्वागत किया। कुल्टी थाने में उनका स्वागत गुलदस्ता दे कर किया गया। 

    मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एसपी सिंह, विकास प्रसाद, मनोज नियोगी, अमरदीप सिंह चौहान, सुरेंद्र पाठक, जहाँगीर आलम, बंटी विश्वकर्मा आदि मौजूद थे। इस दौरान कुल्टी क्षेत्र में कानून व्यवस्था के विषयों को लेकर चर्चा हुई। 

Tuesday, February 9, 2021

भाजपा की दीवार लेखन शुरू


सीतारामपुर : कुल्टी विधानसभा भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव घोषणा होने के पहले ही कमर कस ली है। इलाके में दीवार लेखन कार्यकर्ता द्वारा करते देखा जा रहा है। कमल का चिन्ह दीवारों में बनाया जा रहा है। सिर्फ प्रत्याशी का नाम का जगह खाली छोड़ दिया जा रहा है। नियामतपुर, सांकतोड़िया में मंगलवार कि सुबह भाजपा के जिला स्तर से बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को दीवार लेखन करते देखा गया।

दीवार लेखन करने के दिवार लेखन के दौरान जिला नेता अमीत मुखर्जी ने कहा कि हमारे सारे कार्यकर्ता उच्च नेतृत्व के आदेश पर दीवार लेखन कार्य सभी जगह शुरू कर दिया है। पार्टी जिसे भी टिकट दे हमारा लक्ष्य उसे भारी मतों से विजय दिलाना रहेगा। किसी प्रकार भी तृणमूल का तानाशाही गुंडाराज यह सिंडिकेट सरकार को उखाड़ फेंकना। है हम सभी कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ मैदान में उतर गए हैं। उनके साथ मौके पर संजू दास, रणधीर दाश, सिद्धार्थ चौहान, दुलाल बनर्जी, दीनू माजी नियामतपुर में मंडल 3 के अध्यक्ष अमित गोराई, उपाध्यक्ष कंचन सिन्हा, करण सिंह, धीरज गिरी दिनेश मोदी सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Saturday, February 6, 2021

द्वारे योजना के तहत बराकर के जरावदेवी में लगी अंतिम शिविर


बराकर : राज्य सरकार द्वारा आम लोगो के विभिन्न कार्यो को लेकर द्वारे योजना के तहत स्वास्थ्य से संबंधित स्वास्थ्य साथी कार्ड का आवेदन शनिवार को अंतिम दिन बेगुनिया के नाला पाड़ा स्थित श्रीमती जरावादेवी बालिका विद्यालय मे जमा लिया गया। इस दौरान पूर्व की उपेक्षा काफी कम लोगों की भीड़ थी । नगर निगम के वार्ड नंबर 67, 68 एवं 69 के लोगो को आवेदन जमा करने के लिए अलग अलग खिड़कियों की समुचित व्यवस्था किया गया था। इसके अलावे सभी खिड़कियों को बांस के घेरे से सुरक्षित किया गया था तथा लोगो के सुरक्षा हेतु स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सीपीवीएफ के महिला तथा पुरूष जवानों के अलावे अधिकारी भी मौके पर तैनात थे। उक्त शिविर मे लोगो ने अपने अपने राशन कार्ड तथा बृद्धा पेंशन, सम्बंधी कागजात भी जमा किया।इस अवसर पर टीएमसी के वार्ड नं 69 पार्षद अजित बाउरी, दीना नाथ दास, मुस्लिम भई, पप्पू सिंह, पूर्व पार्षद सजल घोष, सुमिता घोष, जिला सचिव अभिषेक सिंह तथा हैप्पी सिंह सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी अपने कार्यकर्ताओं के आवेदन जमा करने तथा उनकी त्रुटियो को दूर करते नजर आये ।

परिणय सूत्र बंधन को प्रभात खबर ने मानव सेवा सम्मान से नवाजा


कुल्टी : कोविड 19 के प्रभाव काल मे मानव की सेवा करने वाले सभी संस्था, स्वयंसेवी संगठन, डॉक्टर, नर्स, प्रशासनिक अधिकारी को मानव सेवा सम्मान से नवाजा गया। शुक्रवार को आसनसोल रबिन्द्र भवन के सभागार में हिंदी दैनिक प्रभात खबर द्वारा आयोजित मानव सेवा सम्मान में बराकर की स्वयं सेवी संस्था परिणय सूत्र बंधन को मानव सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था के सदस्य बबलू पटेल, अश्विन चौटालिया, जयंती पटेल, चंदू पटेल, नरेश पटेल मुख्य रूप से शामिल थे। परिणय सूत्र बंधन कोविड 19 के दौरान रोजाना दोपहर ओर रात का भोजन लगातार एक महीने तक अपने क्षेत्र के गरीब एव सड़क पर भीख मांगने वाले, ऐसे लोगो की सेवा की जिन्हें बाजार और ग्राहकों से ही खाना उपलब्ध होता था। कोविड में जब लगातार बाजार बंद रहे । इस दौरान संस्था ने ये सेवा जारी रखी ।  जिसके लिए उन्हें मानव सेवा सम्मान से नवाजा गया।

नियामतपुर चैम्बर ने नियामतपुर फांड़ी प्रभारी का किया स्वागत


नियामतपुर : नियामतपुर चेंबर आफ कामर्स के तरफ से नियामतपुर फाडी के नये प्रभारी मो सैयद अब्दुल अहसान का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं साल ओढाकर किया गया।

साथ ही चेंबर द्वारा मिष्ठान्न देकर बधाइयां दी गयी।

   चेंबर सचिव गुरविंदर सिंह और फांड़ी प्रभारी के साथ चेंबर सदस्यों के उपस्थिति में ट्राफिक व्यवस्था और भी समस्या को लेकर बातचीत हुआ।

    इस कार्यक्रम मे अध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव गुरविंदर सिंह, किशोर पटेल, प्रकाश विश्वकर्मा, निर्मल गुप्ता मध्यदेशिया, नारायण ठाकुर उपाध्यक्ष अमन अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थें।

पुरुलिया के अनाड़ा में पुरुलिया जिला तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के बैठक का आयोजन हुआ


नितुरिया : पुरुलिया जिला तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव के नेतृत्व में प्रकोष्ठ की ओर से अनाड़ा के एक लॉज में हिंदी भाषा वासियों की समस्याओं को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया

    जिसमें राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य के हिंदी भाषा भाषियों को किस तरह से सहायता प्रदान की जा रही है इस विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित पश्चिम बंगाल तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने कहा इन दिनों राज्य में हिंदी के विकास के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सैकड़ों स्कूल निर्माण करने की घोषणा की है। जिसमें पुरुलिया जिला भी शामिल है। पुरुलिया जिले में भी लाखों की संख्या में हिंदी भाषा भाषी लोग निवास करते हैं। उनके लिए शिक्षा के क्षेत्र में किस तरह से और भी विकास किया जाए इस पर जिला के तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव को जिम्मेवारी दी गई है। उन्होंने इस बीच हिंदी भाषा भाषियों के विकास के लिए हिंदी शिक्षा के विकास के लिए विद्यालयों के निर्माण के साथ-साथ अन्य तरह की सहायता प्रदान करने का प्रस्ताव दिया है। जिस पर प्रकोष्ठ द्वारा विचार विमर्श कर जल्द ही यहां हिंदी के लिए नए स्कूल का निर्माण कार्य आरंभ होगा।

विवेक गुप्ता ने कहा कि राज्य में 11 करोड़ आबादी में से सवा करोड़ हिंदी भाषा भाषी के लोग हैं जो राज्य भर में फैले हुए हैं। हम लोग हर जगह जाते हैं ताकि उनसे मिलने का मौका मिले और उनकी समस्याएं भी जान सकें।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य की जनता के लिए स्वास्थ साथी या इसी तरह की अन्य  योजनाएं चालू करती हैं जो पूरी राज्य की जनता के लिए होता है। पर उन्हें लगता है कि हिंदी भाषा वासी उनसे नाराज हैं या उनका समर्थन नहीं करते हैं।इसे लेकर उन्होंने लोगों से संक्षिप्त में उनकी समस्याएं सुनी ताकि उनका निराकरण करने के लिए मुख्यमंत्री तक यह पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि माकपा सरकार से मैंने हिंदी में प्रश्न पत्र चालू करवाने के लिए 10 साल लड़ाई लड़ी पर उन्होंने हिंदी में प्रश्न पत्र शुरू नहीं किया। जब ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनी तब 2011 में 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रश्न पत्र हिंदी में शुरू करवाएं। उन्होंने कहा कि 2011 में 1000 भी हिंदी माध्यमिक स्कूल नहीं थे। पर फिलहाल सोलह सौ हिंदी माध्यम के स्कूल हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि पूरे भारतवर्ष में दूसरा हिंदी का महाविद्यालय पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बन रहा है। उन्होंने कहा कि 10 साल में काफी काम कर लिए गए हैं। अभी और काम करने बाकी हैं।  उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि हर गांव में स्कूल चालू करें। गर्ल्स स्कूल और हॉस्टल भी हों। 

 इस दौरान कुछ लोगों ने हिंदी से जुड़ी समस्याओं को रखा। उनमें थानों के नाम बोर्ड पर हिंदी में लिखे जाने की सिफारिश की तथा कहा कि थानों में हिंदी में आवेदन लिए जाने की व्यवस्था होनी चाहिए। 

 मौके पर पुरुलिया जिला तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव, पश्चिम बर्दवान तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज यादव, सुरेंद्र राम, पुलक बनर्जी, संजय शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

बराकर में आधुनिक मेडी क्लिनिक का हुआ उद्घाटन


बराकर : बराकर व आस पास के इलाकों के लोगो को बेहतर चिकित्सा के लिए शहर से दूर दराज जाना पड़ता है। जिसमें उनका पैसा अधिक व समय भी अधिक लगने के साथ साथ परेशानी भी उठानी पड़ती है । जिसे देखते हुए मेडी क्लीनिक आरम्भ करने का निश्चय किया। उक्त बाते मेडी क्लीनिक के उद्घाटन समारोह के अवसर पर क्लिनिक के संयोजक मिलन शर्मा ने कहा । उन्होंने कहा इस क्लीनिक के खुलने पर आज के बाद से किसी को भी इलाज के लिए अब कही इधर उधर भटकना नही पड़ेगा। उन्होंने बताया कि क्लीनिक मे कार्डियोलाजिस्ट, गेस्ट्रो, नियुरोलाजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट, नेफ्रो लाजिस्ट, ऑर्थोपेडिक के अलावे अन्य बड़े चिकित्सा की सुविधा होगी। उन्होंने बताया भविष्य मे हमारी योजना है कि इस क्लीनिक के माध्यम से गरीब तबके के लोगो का सप्ताह मे एक दिन निःशुल्क चेक उप कर सही उपचार का मार्गदर्शन किया जाएगा। इसके पूर्व इलाके के गणमान्य लोगों एवं चिकित्सको को मंच पर बैठाकर फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने वालों मे नियुरो सर्जन डॉ एस एन सिंह, गेस्ट्रो डॉ गौतम भूमिक, गायनोलॉजिस्ट डॉ महुआ दत्ता, ईएनटी डॉ एस राय, फ़िरोज़ अंसारी सहित कई एमआर मुख्य रूप से उपस्थित थे तथा मंच के माध्यम से अपने अपने बिचार को रखा।

Friday, February 5, 2021

ईसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया में खान श्रमिक कांग्रेस(बीएमएस) द्वारा विशाल प्रदर्शन


सांकतोड़िया : खान श्रमिक कॉंग्रेस एवं संथाल परगना कोयिलरी कर्मचारी संघ (बीएमएस) के द्वारा आयोजित प्रदर्शन में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के निर्णयानुसार ईसीएल मुख्यालय सकतोड़िया में महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औद्योगिक सम्बन्ध) को ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी प्रर्दशन कारी सकतोड़िया फुटबाल मैदान में एकत्रित हुए और उसके बाद कतार बद्ध होकर रैली के रूप में सीएमडी कार्यालय के समक्ष पहुंचे जहां रैली सभा में तब्दील हो गया। इस सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्व क्षेत्र श्री गणेश मिश्र जी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ मजदूर हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहता है। सरकार ने बेतन भोगियों के लिए निराश करने वाला बजट प्रस्तुत किया है वहीं सरकारी प्रतिष्ठानों के निगमीकरण व विनिवेश की दिशा में आगे बढ़ गई है इसलिए बीएमएस ने बजट पर पुनर्विचार करने का सरकार से आग्रह किया है। वहीं अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष श्री गोरा चन्द्र चटर्जी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ ने 23 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है उसमें कामर्शियल माइनिंग का विरोध, राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता 11 के गठन की प्रक्रिया हेतु अधिसूचना जारी करने, रिक्त पदों पर नियुक्ति करने, भूमि विस्थापितों के आश्रितों को नौकरी देने आदि प्रमुख मांगों के समर्थन में ज्ञापन का पत्र सौंपा गया। 23 सूत्रीय मांगों का विस्तार से जानकारी खान श्रमिक कॉंग्रेस के महामंत्री विनोद कुमार सिंह ने सभा में रखा जिसका समर्थन संथाल परगना कोयिलरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री अंगद उपाध्याय ने समर्थन किया।पश्चिम बंगाल प्रदेश बीएमएस के महामंत्री श्री उज्जवल मुखर्जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय मजदूर संघ पश्चिम बंगाल की तरफ से मजदूरों की आम मांगों का निष्पादन प्रबंधन एवं सरकार आवश्य रूप से सुनेगी अन्यथा बीएमएस सशक्त आन्दोलन के लिए बाध्य होगा प्रदेश बीएमएस के सचिव श्री जय नाथ चौबे ने कार्यक्रम का संचालन किया जबकि समापन खान श्रमिक कॉंग्रेस के अध्यक्ष गोविंदो माजी ने किया। इस सभा में प्रमुख रूप से मंच पर प्रदेश बीएमएस के सचिव कार्तिक गोराई, आसनसोल जिला बीएमएस के सचिव श्री धर्म चन्द्र मिश्र, अध्यक्ष निरेन चन्द्र दास, पुरुलिया सचिव असीम कुमार मिश्र, अध्यक्ष श्री मोहन मण्डल, भाष्कर आचार्य जी, श्रीमती लक्ष्मी घोषाल, मोनिका सरकार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बराकर के आराडंगाल भूधसान से संबंधित अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रतिनिधि दल ने बराकर फांड़ी में कि बैठक


बराकर : आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 67 के नवीनगर के चार पीड़ित परिवार से शुक्रवार को टीएमसी के कुल्टी ब्लाक अल्पसंख्यक मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल मिला और घटना की पूरी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन से चार दिनों के अंदर पीड़ितों को सहयोग दिलाया जायेगा । इस संबंध में विधायक उज्जवल चटर्जी से भी बतचीत की जा रही है ।आसनसोल नगर निगम के माध्यम से भी सहयोग दिलाया जाएगा । पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यों ने बराकर फाड़ी प्रभारी रविंद्र नाथ दुलई के साथ बैठक की ।

     मालूम हो कि बीते दिनों अराडांगाल में भूधशान से कई घर श्रतिग्रस्त हुए हैं।  इस संबंध में अल्पसंख्यक मोर्चा ने भू धंसान से प्रभावित और गौफ का शिकार बने परिवार से मिले। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के ब्लाक अध्यक्ष अमजद अंसारी, महासचिव खुर्शीद आलम, सचिव मंसूर खान ने बराकर फाड़ी प्रभारी से कहा की बीसीससीएल एरिया बारह प्रबंधन एग्रीमेंट के तहत तीन महिने के लिए क्वाटर दे रहा है । वह समझोता पीड़ितों को मंजूर नहीं है । दरार पड़े घरों की मरम्मत, गोफ मे जब तक बालू से भराई नहीं करवाई जाती है । तब तक पीड़ित चार परिवार बीसीससीएल के क्वाटर खाली नहीं करेंगे। अड्डा के माध्यम से भी पुनर्वास योजना के तहत घर दिलवाने की चेष्टा की जायेगी । जिसके लिए कागजातों की तैयारी अच्छी से करनी होगी । इस कार्य में समय लगेगा। बराकर फाड़ी प्रभारी अधिकारी के समक्ष कहा गया कि पीड़ित परिवार के रहने की अगर समुचित व्यवस्था नहीं की जाती है तो बराकर स्टेशन रोड जाम कर आंदोलन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि नवीनगर के पड़ोसियों ने मानव धर्म को अपनाते हुए पीड़ितों को सहयोग और खाने पीने की व्यवस्था की जो सराहनीय कार्य है ।

     इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के बद्रे आलम, अली अकबर गलेरिया, अयाज कादरी, मंटू खान, डब्लू अंसारी, सुल्तान, मंसूर खान, गफ्फार अंसारी, बंटी खान के अलावा बराकर फाड़ी में हुई बैठक में बड़ी संख्या में बलतोड़िया, मनबड़िया, आरा डंगाल, करिम डंगाल, जमाली महौला, डीसरगढ़, नियामतपुर, कुलतोड़ा, कुल्टी के अलपसंख्यक सेल के लोग उपस्थित थे ।

Thursday, February 4, 2021

सालतोड़ में 3 ड्रेन के साथ 2 पीसीसी सड़क का हुआ शिलान्यास

नितुरिया : नितुरिया पंचायत समिति के सालतोड़ ग्राम पंचायत में गुरु वार को 3 ड्रेन के साथ हिजुली ग्राम में 2 पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का नितुरिया पंचायत समिति के उपाध्यक्ष सह ब्लॉक अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव ने नारियल फोड़ कर आधारशिला रखी। मौके पर शांतिभूषण के अलावा पंचायत प्रधान सुमित सागर यादव, गिरिश्केश भगत, राधेश्याम शाव, सरस्वती रजक सहित अन्य उपस्थित थे। इस दौरान शांति भूषण यादव ने कहा कि राज्य सरकार के फोर्टीन फिनांस योजना के तहत 10 लाख 50 हजार की लागत से 3 ड्रेन की कार्य परबेलिया के करीब तेजनारायण कथूरिया हाउस से परबेलिया मोड़ में बनाया जाएगा। वहीं 7 लाख रुपए की लागत से 2 पिसिस सड़क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां स्थानीय लोगो की काफी दिनों से ड्रेन और रोड की मांग थी। यहां रोड के बनने से स्थानीय लोगो को सुविधा होगा।

Tuesday, February 2, 2021

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दंपति घायल

दैनिक अयोध्या टाइम्स, संवाददाता राम कुमार यादव कप्तानगंज,बस्ती। हाईवे पर खजुहा के पास मोटरसाइकिल सवार दंपति को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताते चलें कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खजुहा गांव के पास मोटरसाइकिल से दिल्ली से अपने ग्राम डीह जीवा थाना हथौड़ी मुजफ्फरपुर बिहार जा रहे अचानक ही दंपति की मोटरसाइकिल में किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने  पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। लेकिन सूचना के घण्टे भर बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया।जहां डॉक्टर ने  प्राथमिक उपचार कर  जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Saturday, January 30, 2021

तृणमूल युथ ने बराकर में निकली रैली

बराकर : कुल्टी ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस द्वारा बराकर के हनुमान चढ़ाई से केन्द्र सरकार के किसान विरोधी व कई मुद्दों के विरोध मे एक विशाल जुलूस निकाला गया ।इस संबंध मे बताया जाता है की केन्द्र की भाजपा सरकार की कृषि बिल,बढ़ती महंगाई तथा सरकारी बड़े उधोगों के निजी करण करने के विरोध मे कुल्टी ब्लाक युवा कांग्रेस द्वारा शहर के हनुमान चढ़ाई से तृणमूल के कुल्टी विधायक उज्ज्वल चटर्जी के नेतृत्व मे जुलूस निकाला गया। इस दौरान जुलूस मे कुल्टी विधानसभा के कई वार्डो के लोग व महिलाए भारी संख्या मे टीएमसी का झंडा व तख्ती लिए चल रहे थे। जुलूस हनुमान चढ़ाई से आरंभ होकर बेगुनिया मोड़ होते हुए बराकर स्टेशन पहुचा। इस अवसर पर कुल्टी विधायक उज्ज्वल चटर्जी ने कहा आगामी 21 फरवरी को नियामतपुर से टीएमसी पार्टी द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया जो इससे भी बड़ी रैली होगी जिसमें अधिक से अधिक संख्या मे टीएमसी पार्टी के लोग उपस्थित रहेंगे अतः उस रैली मे पार्टी के सभी सदस्यों की उपस्थिति काफी महत्वपूर्ण है ।उन्होंने आगे कहा कि हम लोग कभी अपनी ताकत एक साथ नही दिखाते है हम अपनी ताकत धीरे धीरे दिखाते है यह रैली तो कुछ भी नही आस पास के इलाके मे ओर भी कई रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नगर निगम प्रशासक बोर्ड सदस्य तबस्सुम आरा, कुल्टी ब्लाक तृणमूल युवा अध्यक्ष सुभाशीष मुखर्जी ने बताया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के प्रति जो नीति अपना रही है इसके विरोध में आज हम तृणमूल युवा कांग्रेस यह विशाल रैली का आयोजन किया। मौक पर वरिष्ठ नेता सुबोल चक्रवर्ती, पप्पू सिंह, जतीन गुप्ता, सुब्रतो भादुडी, कुल्टी ब्लाक एससी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष दीनानाथ दास पूर्व पार्षद प्रेमनाथ साव, अभिषेक सिंह ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के सदस्य उपस्थित थे।

अहमदाबाद में मणिनगर में घर में जुआ खेलने वाली 8 महिलाएं गिरफ्तार

 दैनिक अयोध्या टाइम्स 

ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र कुमार पोरवाल अहमदाबाद 
अहमदाबाद मणिनगर में गोपाल टावर के पीछे लक्ष्मी भवन बंगले में 8 महिलाओं को पुलिस ने जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार महिलाओं के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है मणिनगर पुलिस ने सभी महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर 72300 रुपए नगद और 6 मोबाइल फोन जप्त किया है मणिनगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं गणेश गोपाल टावर के पीछे लक्ष्मी भवन बंगले में जुआ खेल रही है सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पड़ताल किया तो पता चला कि बंगले की पहली मंजिल पर जुआ चल रहा पुलिस जब पहली मंजिल पर पहुंची तो दरवाजा बंद था पुलिस ने जब दरवाजा खटखटाया तो एक महिला ने दरवाजा खोला

विधायक इमरान खेड़ावाला बोले पार्टी कहेगी तो फिर से काउंसिलर का चुनाव लड़ेंगे

दैनिक अयोध्या टाइम्स 

ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र कुमार पोरवाल अहमदाबाद 
अहमदाबाद गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है भाजपा कांग्रेस ने प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया भी तेज कर दी है अहमदाबाद में भाजपा और कांग्रेस के कई सीनियर काउनसिलर चुनाव लड़ना नहीं चाहते तो कई नेता अपने परिवार के सदस्यों को टिकट देने की सिफारिश कर रहे हैं इसी बीच अहमदाबाद कांग्रेस के विधायक और काउंसिलर इमरान खेड़ावाला ने एक बार फिर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू की है उन्होंने कहा कि  पार्टी कहेगी तो भी फिर से काउंसलर का चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस के विधायक और जमालपुर बोर्ड के निर्दलीय काउशिलर इमरान खेडा वाला ने अगले महीने होने वाले अहमदाबाद महानगरपालिका का चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है उनका कहना है कि कारपोरेशन का चुनाव लड़ने से उनकी पार्टी मजबूत होगी इमरान खेड़ावाला ने कहा की खाडिया में मतदाताओं का कहना है कि वह फिर चुनाव लड़े और अब कांग्रेस की तरफ चुनाव मैदान में उतरे अगर बे चुनाव मैदान में उतरते हैं तो इसका सीधा फायदा जमालपुर खाडिया और बहेरामपुरा में कांग्रेस को होगा खाडिया में 45 साल से भाजपा के कार्पोरेटर चुने जाते हैं खाडिया बोर्ड में लड़ने से पूरी पैनल कांग्रेश जीत शक्ति है विधायक के तौर पर उन्होंने अच्छा काम किया है इसलिए इसका प्रभाव पड़ सकता है उनका कहना है कि पार्टी अगर चुनाव लड़ने की अनुमति देती है तो भी जरूर चुनाव मैदान में उतरेगे  गौरतलब है की पूर्व महापौर गौतम शाह चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके है खाडिया जमालपुर के पूर्व विधायक  भूषण भट्ट अपने पुत्र के लिए टिकट मांगा है पूर्व महापौर अमित शाह ने भी अपने पुत्र के लिए टिकट मांग है