Showing posts with label अन्य खबरें. Show all posts
Showing posts with label अन्य खबरें. Show all posts

Thursday, January 28, 2021

रूपनारायणपुर बाज़ार में सामुदायिक शौचालय उद्घाटन के साथ पीसीसी सड़क का शिलान्यास

सालानपुर : बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने गुरुवार को पीसीसी सड़क का शिलान्यास एंव रूपनारायणपुर बाजार में सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया। मौके पर उपस्थित विधायक बिधान उपाध्याय ने कहा की सालानपुर पंचायत समिति कोष से लगभग 3 लाख रुपये की लागत से रूपनारायणपुर बाज़ार में महिला एंव पुरूष शौचालय का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि NRGS कोष से अचरा ग्राम पंचायत अंतर्गत श्री कृष्णपल्ली में लगभग 10 लाख की लागत से पीसीसी सड़क की निर्माण का आज शिलान्यास किया गया। सालानपुर इलाके में कोरोना के कारण स्थगित बहुत सारे विकास कार्य को पुनः रफ़्तार दिया जा रहा है। मैंने लोगों से जो वादा किया था उसे पूर्ण किया जा रहा है। चुनाव से पहले पहले सभी जर्जर एवं नई सड़कों को जल्द बनाया जायेगा, श्री कृष्णपल्ली के निवासियों ने मुझेसे इस सड़क निर्माण की मांग की थी जो आज पूर्ण हो रहा है।रूपनारायणपुर बाजार में एक शौचालय की बहुत दिनों से मांग थी क्योकि विक्रेता एंव क्रेता दोनो को शौचालय की समस्या से गुजरना पड़ता था, उद्घाटन कार्यक्रम में जिला परिषद कर्माध्यक्ष सह सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह् सभापति विद्युत मिश्रा, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह, रूपनारायणपुर प्रधान रानू रॉय, आँचरा प्रधान कल्पना तांती, समेत उपप्रधान एवं पंचायत सदस्य उपस्तिथ रहे।

कीर्तिमान स्थापित करने वाले युवाओ का माइनोरिटी सेल ने किया अपमान,

 विगत दिनो आसनसोल शहर के विभिन्न क्षेत्रो से 9 युवक-युवतियो ने उत्तराखंड स्थित केदारकांठा पर्वत के 12 हजार 500 फिट ऊंचाई पर 112 फिट का तिरंगा लहरा कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था, उनके इस सरहनीय कार्य ने पूरे असनसोल का नाम विश्व मे स्थापित किया है। किन्तु ऐसे महान युवाओ को तृणमूल कांग्रेस माइनोरिटी सेल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम मे अपमानित होने का मामला भी प्रकाश मे आया है। उल्लेखनीय है कि केदारकांठा पर्वत पर तिरंगा लहराने मे आसनसोल, चिनाकुड़ी निवासी गोपाललाल बर्नवाल के पुत्र अमन बर्नवाल के नेतृत्व मे अक्षय प्रसाद, राहुल कुमार पासवान, बिष्णु प्रसाद, साहिल गुप्ता, सोमावती शर्मा, काजल प्रसाद, अलका बाउरी और बहार कुमारी शामिल थी। जानकारी के अनुसार पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा मंगलवार को असनसोल अटवाल मोड़ के समीप एक कार्यक्रम आयोजित की गई थी, जहां विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले युवाओ को सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था। आरोप है कि जिस तरह से युवाओ ने आसनसोल का मान बढ़ाया है, वहाँ उस तरह के सम्मान उन्हे नहीं मिले। कार्यक्रम मे उन्हे बैठने तक का स्थान नहीं दिया गया। काफी इंतेजार के पश्चात दो-तीन युवको को मंच पर बुलाकर सेकेंड भर मे ही उन्हे मंच से उतार दिया गया, बाकी युवाओ को बुलाया भी नहीं गया। इस दौरान सभी युवाओ के अभिभावकगण भी मौजूद थे। अमन बर्नवाल के पिता गोपाल लाल बर्नवाल के अनुसार उक्त कार्यक्रम मे राज्य के मंत्री मलय घटक भी उपस्थित थे और उनके समक्ष ही युवाओ का अपमान हो रहा था। उन्होने बताया कि इस अपमान से बच्चे इतने हताश हुये कि सभी ने वहाँ से मिले सर्टिफिकेट फाड़ दिये। उन्होने कहा कि तृणमूल मे लोगो को सम्मान नहीं मिलता यही वजह है कि लोग तृणमूल छोड़ रहे है।

72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सोशल जस्टिस ने समाजसेवी संगठनों को सम्मानित किया

आसनसोल : आसनसोल स्थित माहिशिला कॉलोनी के बैशाखी मैरेज हॉल में मंगलवार को रास्ट्रीय मानवाधिकार एवम शोसल जस्टिस द्वारा भारत के 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पश्चिम बर्दवान जिला के विभिन्न समाजसेवी संगठनों सहित विशिष्ट व्यक्तियो को  सम्मानित किया गया । साथ ही जरूरतमंद लोगों को कम्बल एवम छात्र छात्राओं को पाठ्य सामग्री वितरण किया गया । 

कार्यक्रम का शुभारंभ नेशनल ह्यूमन राइट्स एवम शोसल जस्टिस कमीशन के रास्ट्रीय सचिव सेवक बनर्जी द्वारा 

ध्वजारोहण के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर  किया गया । 

    समारोह के दौरान पश्चिम बर्दवान जिला के ख्यातिप्राप्त समाजसेवी संगठन कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे को

समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड शोसल जस्टिस कमिशन के राष्ट्रीय सचिव सेवक बनर्जी द्वारा मानपत्र एवम मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड शोसल जस्टिस के जिला एवं राज्य स्तरीय सदस्यों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति सांस्क़ृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर लगभग दो सौ जरूरतमंदों महिला एवम पुरुषों को  ठंड से बचने के लिए वस्त्र वितरण किया गया । साथ ही समाज मे शिक्षा के विकाश को बढ़ावा देने  के लिए लगभग 100 स्कूली बच्चों को शैक्षणिक सामग्री,  स्कूल बैग, पुस्तक एवम खाद्य सामग्री प्रदान की गई । इस अवसर पर संस्था द्वारा समाज को जागरूक करने और असहाय लोगों के मदद करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई । इस अवसर पर समाज के वैसे परिवार के साथ खड़े होने के साथ समाज के जरूरतमंद पुरुषों, महिलाओं और बच्चों तक राज्य मानवाधिकार और सामाजिक न्याय आयोग ने शोषित और वंचित पीड़ितों के लिए उनके साथ खड़े होने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर

नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड शोसल जस्टिस कमिशन के राष्ट्रीय सचिव सेवक बनर्जी, महिला सेल की इंचार्ज इंद्राणी गुप्ता, सैकत बोस एवम चैताली राय सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक, चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी सहित गणमान्य व्यक्ति और सामाजिक कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Wednesday, January 27, 2021

पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन ने छात्रों को ओबीसी प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

कुल्टी : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 65 के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन ने द्वारे द्वारे योजना के तहत 50 छात्रों को उनका ओबीसी प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।

ओबीसी प्रमाण पत्र बनवाने हेतु काफी समस्याओं का सामना किया जाता था किंतु पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन के सहयोग से एवं ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा से यह कार्य सरल रूप से जल्द किया गया।

पार्षद अख्तर हुसैन ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र खास रूप से छात्रों के लिए रोजगार हेतु एक मुख्य प्रमाण है इसलिए विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहुत ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्हें सरकारी योजना एवं सरकारी नौकरी के लिए जाति प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है इसलिए हमने अपने वार्ड के कुछ छात्रों का सहयोग करने के लिए 50 छात्रों का जाति प्रमाण पत्र जल्द ही बनवाने का मैंने प्रयास किया और इसमें हमारे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सहयोग से मैं सफल भी रहा और इसका लाभ छात्रों को आसानी से मिल पाए इसके लिए मैं अथक प्रयास कर रहा हूं और करता रहूंगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित थे अरशद खान आरजू रेनू तृणमूल समर्थक गण!

Sunday, January 24, 2021

सेल के गौरव दिवस पर रोड रेस सहित अन्य कत्यक्रमो का आयोजन

कुल्टी : सेल का स्थापना दिवस के अवसर पर सेल ग्रोथ वर्क्स द्वारा रविवार को गौरव दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर सेल ग्रोथ वर्क्स द्वारा रोड रेस सहित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर सेल ग्रोथ वर्क्स के मुख्य महाप्रबंधक सीएन भटाचार्य ने सेल के स्थापना दिवस पर अपना उदगार व्यक्त करते हुए सेल कर्मियो एवम उनके परिवार को बधाई दिया ।

   इस अवसर पर सेल ग्रोथ वर्क्स के महाप्रबंधक आरएस महावर द्वारा कुल्टी कारखाने के विकास पर बनाया गया वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया ।

इस अवसर पर रोड रेस का आयोजन किया गया जिसे सीजीएम चंद्रनाथ भटाचार्य ने झंडा दिखाकर रवाना किया। कोरोना के कारण रोड रेस के दौरान सभी सुरक्षा  नियमो का पालन किया गया । रोड रेस में कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स के सीआईएसएफ जवानों के साथ सेल ग्रोथ के कर्मी, अधिकारियो एवम सीआईएसएफ के जवानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन सेल ग्रोथ वर्क्स कर्मी रवि शंकर चौबे ने किया ।

रोड रेस के दौरान  पाँच सफल धावकों को सम्मानित किया गया। जिनमे  प्रथम स्थान प्राप्त सीआईएसएफ के जवान विनोद कुमार को सीजीएम चंद्रनाथ भटाचार्य , द्वितीय स्थान प्राप्त बी मल्लिक को सीआईएसएफ के सहायक समदेष्टा आरके चुरिया, तृतीय स्थान पर रहे सब इंस्पेक्टर यशपाल सिंह को महाप्रबंधक एन अरविंद ,  चतुर्थ स्थान प्राप्त सेल ग्रोथ कारखाना के कर्मी गणेश कुमार को महाप्रबंधक डी घोष एवम पांचवे स्थान पर सफल जवान आर विनोद कुमार को महाप्रबंधक राधेश्याम महावर एवम डीजीएम एन ईश्वर ने संयुक्त रूप से पुरष्कार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एस मिश्रा सहित सेल ग्रोथ वर्क्स कर्मियो एवम सीआईएसएफ यूनिट के जवान विशेष रूप से मौजूद थे ।

Saturday, January 23, 2021

नेताजी की 125वीं जयंती 'पराक्रम दिवस' पर बाराबनी विधानसभा भाजपा द्वारा निकाला गया मोटरसाईकिल रैली

सालानपुर : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी संयुक्त मोर्चा बाराबनी द्वारा शनिवार को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाया गया, इस दौरान बाराबनी के आमडीहा मोड़ से चित्तरंजन तक भाजपा  द्वारा भब्य बाइक रैली निकाली गई। भारतीय जनता पार्टी बाराबनी मंडल -1 के अध्यक्ष साधन राउत ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर आज का दिन पूरा देश पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है, बंगाल की धरती में जन्मे नेताजी आज पूरा देश का गौरव है, आज इसी पराक्रम  दिवस  के अवसर पर पूरा बाराबनी  विधानसभा के भाजपा परिवार में उत्शव का माहौल है, साथ ही नेता जी को श्रधांजलि देते हुए एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और नेता शामिल थे। इस दौरान बाराबनी मंडल -4 (सालानपुर)अध्यक्ष गोपाल रॉय, शुभाशीष भट्टाचार्य, मनोज तिवारी, मोबिन खान, उत्पल लायक समेत अन्य उपस्तिथ थे ।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर भाजपाइयों ने निकाली रैली

कुल्टी : नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वीं जयंती पर कुल्टी भाजपाइयों ने बराकर से एक बाइक रैली का आयोजन किया। 

     कुल्टी विधानसभा कन्वेनर राजेश सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा कुल्टी मण्डल ने 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में बराकर मारवाड़ी विद्यालय से बाइक रेलि नीकाली जहां भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित थे यह रैली नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अमर रहे के नारों से मारवाड़ी विद्यालय से शुरू होकर बराकर बेगुनिया के रास्ते कुल्टी होते  हुए नियामतपुर न्यू रोड में समाप्त हुई। जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बने प्रतिमा पर फूल अर्पण कर भाजपाइयों ने उनकी पराक्रम जीवनी में प्रकाश डाला। मौके पर भाजपा कुल्टी मण्डल के चारो अध्यक्ष अमित गोराई, अमित घोष, बबलू पटेल, सत्यजीत पाल, ललन महरा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Wednesday, January 20, 2021

जनता मजदूर संघ द्वारा वनभोज, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह हुए शामिल

बराकर : जनता मजदूर संघ द्वारा लायकडीह मे आयोजित वन भोज कार्यक्रम में झरिया की लोक प्रिय कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, धनबाद नगर निगम के उपमेयर एकलब्य सिंह भी उपस्थित थे। वन भोज कार्यक्रम मे काफी संख्या मे उनके समर्थक उपस्थित थे ।इसी दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के महासचिव व श्रमिक नेता सुभाष सिंह के बराकर स्थित आवास पर अपने काफिले के साथ परिवार के सदस्यों से मुलाकात करने पहुंची ।इस दौरान सुभाष सिंह के परिवार के सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया ।श्रीमती सिंह ने परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर अपना कुछ समय ब्यतीत किया ।इस अवसर पर सुभाष सिंह ,बिभाष सिंह तथा बिधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह के अलावे बराकर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।इस अवसर पर सुभाष सिंह ने बताया हम लोग इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष विभिन्न स्थानों पर करते है जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर से जुड़ने का मौका मिलता है ।

बराकर आदर्श विद्यालय में सबुज साथी योजना के तहत साईकल वितरण

बराकर : हाट तल्ला स्थित बराकर आदर्श विद्यालय (एचएस )स्कूल के प्रांगण मे राज्य सरकार द्वारा स्कूल में पढ़ने आने जाने वाले छात्र छात्राओं के लिए सबुज साथी योजना के अंतर्गत 2020 के 9 वी कक्षा के लगभग 80 छात्रों को सरकार द्वारा प्रदत्त साइकिल का बितरण कार्यक्रम आरम्भ हुआ। इस दौरान छात्रों मे काफी उल्लास देखा गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधान शिक्षक कैलास राय ने कहा कि सरकार पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को स्कूल आने जाने में कोई कठिनाई ना हो इसके लिए साइकिल दे रही है इसके अलावे भी छात्र छात्राओं के लिए कई लाभकारी योजना है जिसका सीधा लाभ छात्रों तक पहुचाया जा रहा है। अतः आज सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर साइकिल का बितरण आरम्भ किया गया है ओर बाकी बचे छात्र ज्यो ज्यो स्कूल आएंगे उनको भी साइकिल दे दिया जायेगा।साइकिल बितरण कार्यक्रम मे प्रधान शिक्षक कैलास राय के अलावे शिक्षक आर के साहनी ,एस प्रसाद ,मनोरमा झा ,उमेश गुप्ता ,ममता देवी ,अमित साव सहित अन्य कर्मचारि उपस्थित थे ।

पचास गरीब असहाय को निःशुल्क चिकित्सा के लिए दुर्गापुर आई क्यों सिटी अस्पताल भेजा गया

बराकर : कुल्टी ब्लोक तृणमूल एससी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष दीनानाथ रुइदास की पहल पर वार्ड 67 ओर 69 के पचास असहाय गरीब को निशुल्क चिकित्सा के लिए दुर्गापुर आइ कियु सिटी अस्पताल भेजा गया। बुधवार की सुबह सभी लोगो को बराकर बैगुनिया डिसरगढ़ रोड स्थित तृणमूल कार्यालय से बस के द्वारा भेजा गया। इस दौरान आसनसोल नगर निगम के प्रशासक सदस्य कुल्टी बोरो के कार्यपालक देबेन्दू भगत मुख्य रूप से शामिल थे। जहां उन्होंने सभी को मास्क, पानी का बोतल, ओर टिफिन प्रदान किया। एससी ओबीसी कुल्टी ब्लोक के अध्यक्ष दीनानाथ रुइदास ने बताया कि दोनों वार्डो में कई ऐसे लोग थे जिन्हें कई प्रकार के इलाज की दरकार थी। जिनकी जांच कार्नर के बाद पार्टी के सहयोग से आज उनको अस्पताल भेजा गया। जिनकी चिकित्सा निशुल्क होगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच के दौरान किसी प्रकार के ओप्रेसन की जरूरत पड़ी तो वो भी किया जाएगा। राज्य सरकार के स्वास्थ्य साथी कार्ड इस दौरान किसी का नही आया हो तो उसकी भी ब्यवस्था फौरन करने जिम्मेवारी पार्टी की है। उन्होंने कहा कि पैसा के अभाव में ये लोग अपनी बीमारी का न तो जाँच करवा पाते थे और नही इलाज करवा पाते थे। इस लिए पार्टी के दिशा निर्देशानुसार इस कार्य को आगे बढ़ाते हुवे कार्य किया। इस दौरान हमारे साथ रामु सिंग,पवन राजनिवाल,बिसुन जैस्वारा, जतन साव, शेखर राजनिवाल का अहम योगदान रहा।

Sunday, January 17, 2021

हिन्दू राष्ट्र शक्ति संगठन का लखनऊ कार्यकरणी का हुआ गठन

आज उत्तर प्रदेश लखनऊ में स्थित हिन्दू राष्ट्र शक्ति के कार्यालय पर संगठन के सांस्थापक डॉ कैप्टन सिकन्दर रिजवी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह के अगुवाई में  लखनऊ की कार्यकरणी का गठन किया गया जिसमें कुँवर आखण्ड प्रताप सिंह को संगठन के सांस्थापक पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी के निर्देश पर राष्ट्रीय सूचना प्रमुख बनाया  गया जिसकी सूचना मिलते ही आखण्ड प्रताप के समर्थकों ने उनके आवास पर जमावड़ा लगा दिया साथ ही लखनऊ जिले की कमान ओम कुमार को दी गई संगठन के विस्तार को लेकर सभी नवनयुक्ति पदाधिकारियो ने दृढ़संकल्प लिया कि हिन्दू राष्ट्र शक्ति के पदाधिकारी जन जन तक पहुचेंगे और हर घर मे अपना भाई हो यही संकल्प के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से रूबरू होते हुए जानकारी दी कि आज यह संगठन 17 राज्यों में गठन हो गया है जिसके लिए मय अपने संगठन के सभी प्रदेश अध्यक्ष व समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को मै आभार ब्यक्त करता हूँ मेरे साथ रात दिन मेहनत करके आज बहुत कम समय मे बहुत बड़ी जीत हम सभी को मिली है निश्चित ही आने वाले समय मे हिन्दू राष्ट्र शक्ति संगठन विश्व का पहला रास्ट्रवादी और मजबूत संगठन होगा ।


Saturday, January 16, 2021

नियामतपुर में भाजपा की ओर से बुद्धिजीवी पथसभा का आयोजन

नियामतपुर : भारतीय जनता पार्टी कुल्टी मंडल की ओर से शनिवार को नियामतपुर न्यू रोड बस स्टेंड में भाजपा बुद्धिजीवी सेल की पथसभा सभा का आयोजन किया गया। इस बुद्धिजीवी सेल की सभा मे मुख्य अतिथि वक्ता स्वरूप पत्रकार सह राज्य सभा के सांसद आर सेनगुप्ता, ओर स्वपन दासगुप्ता मुख्य रूप से शामिल थे। सभा को संबोधित करते हुए रथिनदेव सेनगुप्ता ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल की सरकार का चरित्र ऐसा है जिसकी पहचान किसी चोर सरकार के रूप में जानी जाती है ओर गिनी भी जाति है। चाहे इसे आप आम्फन मे त्रिपाल चोर, सिंडिकेट, बालू चोर, कोयला, गोरु, ऐसा चरित्र है आज तृणमूल का। इस लिए तृणमूल में आज एक भगदड़ सी मची है। भाजपा ने जिस प्रकार योगदान मेला का आयोजन किया है। जिसमे चारों ओर से तृणमूल के नेता आने के लिए तत्पर नज़र आ रहे है। भाजपा एक राष्ट्रीय हित की पार्टी है। इसमें एक सिस्टाचार है। जो चाहे भाजपा में आ जाये ऐसा नही है। पहले उनके चरित्र की जानकारी कर फिर पार्टी में शामिल किया जाता है। कार्यक्रम के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष लखन घुराई ने मुख्य अतिथि को समान्नित किया। सभा में भाजपा के कुल्टी मंडल के चारो अध्यक्ष बबलू पटेल, अमित घोष, अमित गोराई, सत्यजिय दास ने आये हुवे अथितयो को सम्मान किया जिसमें पुरुलिया के पर्यवेक्षक विवेकानंद भट्टाचार्य, भाजपा जिला के महासचिव बर्मन दा उपाध्यक्ष सुब्रतो मिश्रा कुल्टी के आब्जर्बर राजेश सिन्हा आदि उपस्थित थे

बीसीसीएल सीभी एरिया बारह मुख्यालय के समक्ष ग्लोबल टेंडरिंग को लेकर विरोध प्रदर्शन

बराकर : बीसीसीएल सीभी एरिया बारह के मुख्यालय बैगुनिया में शनिवार को चांच विक्टोरिया एरिया के संबेदको ने ग्लोबल टेंडर के विरोध मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान संबेदको ने कहा कि हमलोग प्रॉजेक्ट इफ्फेक्टिव है एवं छोटे ठीकेदार है। ग्लोबल टेंडर की प्रक्रिया के चालू होने से हमलोग भुखमरी का शिकार हो जाएंगे। इसके पहले ये प्रक्रिया नही थी। अभी इस प्रकार की टेंडरिंग की प्रक्रिया के लागू होने से हमलोग ओर हमारे परिवार का क्या होगा। सरकार और  प्रबंधन इस पर विचार करे। देश के प्रधानमंत्री लगातार लोकल फोर वोकल का मंत्र देश दुनिया को दे रहे है। वही राष्ट्रीय कंपनियां ग्लोबल के चक्कर में है। हम सभी संबेदक पुरजोर ग्लोबल टेंडरिंग का विरोध करते हैं। इस दौरान संबेदको का एक प्रतिनिधि मंडल एरिया बारह के महाप्रबंधक एस के दास से इस मामले पर मिलकर अपनी पीड़ा को सामने रखा। इस दौरान  सुब्रतो भादुड़ी, बिस्वनाथ पॉल, लक्ष्मी सिंह, सरबजीत सिंह, सुदेब गांगुली, जनार्दन कुमार, अरिंदम देवघरिया, अनिमेष तेवारी, अनवर हुसैन सहित  अन्य संबेदक शामिल थे।

एसएफआई डीवाईएफआई की ओर दो दिवसीय हुंकार रैली

नियामतपुर : कुल्टी को बचाने के लिए एसएफआई, डीवाईएफआई युवा संगठन की ओर से सात सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को दो दिवसीय हुंकार रैली का आयोजन किया गया।     नियामतपुर स्थित माकपा पार्टी कार्यालय से रैली प्रारम्भ हुइ। जो लक्षिपुर होते हुए सीतारामपुर के रास्ते चलबलपुर, बोडरा, होकर ऊपर कुल्टी, रंचिग्राम, रामनगर, मंबनड़िया होकर बराकर बैगुनिया में रात्रि विश्राम ठहराव किया गया। इस दौरान प्रत्येक मोहल्लों से गुजरती रैली में नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया। रविवार को रैली सुबह बराकर से प्रारम्भ होकर कुल्टी रानितलाब, श्रीपुर मोड़ पर सभा करते हुए नियामतपुर न्यू रोड में समाप्त होगी। इस हुंकार रैली का नेतृत्व डीवाईएफआई की राज्य अध्यक्ष मीनाक्षी मुखर्जी, डीवाईएफआई के जिला उपाध्यक्ष बिनोद सिंह ने किया। हुंकार रैली में शामिल कुल्टी की जनता एवं युवाओ के प्रति सात मांगों को लेकर राज्य अध्यक्ष मीनाक्षी मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल राज्य सरकार और केंद्रीय सरकार पर हमला करते हुए बताया कि विगत दस वर्षों के बाद भी सभी को डिजिटल रासन कार्ड क्यो नही मिला। प्रत्येक नागरिक को डिजिटल रासन कार्ड देने की मांग की। लोक डाउन में बिजली बिल में कटौती के साथ पश्चिन बंगाल में बिजली बिल सबसे अधिक क्यो। महीने के बिजली बिल को महीने में ही लेना होगा। बराकर, कुमारडीहा स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ इनके विकास की मांग रखी। लोक डाउन में निजी स्कूल द्वारा ली जा रही फी को माफ करना होगा। वही राज्य सरकार को स्कूल की होल्डिंग टैक्स को माफ करना शामिल था। स्थानीय युवाओ को काम चाहिए उद्योग चाहिए, स्थानीय उधोग में बेकार युवाओ को नियुक्ति करनी होगी। क्षेत्र में पुलिस द्वारा सड़क पर खड़े होकर घूसखोरी को अविलंब बन्द करना होगा। क्षेत्र में अवैध शराब गांजा, ड्राक्स काटी जैसे असामाजिक कार्य पनप रहे है। जिसपर भी अंकुश लगाना होगा

Friday, January 15, 2021

एसएफआई- डीवाईएफआई द्वारा नियामतपुर कार्यालय में प्रेस वार्ता।


नियामतपुर : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एसएफआई डीवाईएफआई द्वारा नियामतपुर डीवाईएफआई कार्यालय में प्रेस वार्ता किया गया। इस दौरान जिला उपसभापति विनोद सिंह ने कहा कि हम लोग जरूरत से जुड़े कुछ मुद्दों को लेकर राज्य सरकार एवम् केंद्र सरकार से पूछना चाहेंगे के जल योजना के तहत 3000 रुपए की राशि क्यों ली जा रही है?

हर साल 200000 रोजगार के वादे का क्या हुआ?

बिजली बिल हमारे पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा क्यों है इसे कम किया जाए?

   हमारे अंचल कुल्टी से लेकर बराकर आसनसोल तक अफीम चरस का व्यापार हो रहा है जिससे बच्चे गलत राह को चुन रहे हैं इसका जवाब दे ही कौन है? इस तरह के हमारे कई मुद्दे हैं जिसके लिए हमने 16 एवं 17 जनवरी को सभा करेंगे सरकार हमारी बातों को नहीं मानेंगे तो हम लोग सभा आरंभ रखेंगे।

 मौके पर प्रियांकानाथ घोष, अनिकेत मंडल, अनिंदिता शाह सहित सभी सदस्य गण उपस्थित थे।

स्वास्थ्य साथी कार्ड का आवेदन अंतिम दिन बेगुनिया नाला पाड़ा में जमा लिया गया


बराकर : राज्य सरकार द्वारा आम लोगो के विभिन्न कार्यो को लेकर द्वारे योजना के तहत स्वास्थ्य से संबंधित स्वास्थ्य साथी कार्ड का आवेदन शुक्रवार को अंतिम दिन बेगुनिया के नाला पाड़ा स्थित श्रीमती जरावादेवी बालिका विद्यालय मे जमा लिया गया।इस दौरान पूर्व की उपेक्षा काफी कम लोगों की भीड़ थी। नगर निगम के वार्ड नंबर 67, 68 एवं 69 के लोगो को आवेदन जमा करने के लिए अलग अलग खिड़कियों की समुचित व्यवस्था किया गया था। इसके अलावे सभी खिड़कियों को बांस के घेरे से सुरक्षित किया गया था तथा लोगो के सुरक्षा हेतु स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सीपीवीएफ के महिला तथा पुरूष जवानों के अलावे अधिकारी भी मौके पर तैनात थे। उक्त शिविर में लोगो ने अपने अपने राशन कार्ड तथा बृद्धा पेंशन, सम्बंधी कागजात भी जमा किया। इस अवसर पर टीएमसी के वार्ड नं 69 पार्षद अजित बाउरी, दीना नाथ दास, मुस्लिम भाई, पप्पू सिंह, पूर्व पार्षद सजल घोष, स्मिता घोष, जिला सचिव अभिषेक सिंह, तथा हैप्पी सिंह सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी अपने कार्यकर्ताओं के आवेदन जमा करने तथा उनकी त्रुटियो को दूर करते नजर आये ।

नेशनल एडवेंचर फाउंडेसन वेस्ट बंगाल पश्चिम चेप्टर के गरीब बच्चो को खाद्य सामग्री प्रदान की।


बराकर : कोल इंडिया के सीएमपीडीआई विभाग आरएलएस  सीएसआर टीम की ओर से शुक्रवार को नेशनल एडवेंचर फाउंडेसन वेस्ट बंगाल पश्चिम चेप्टर के गरीब बच्चो को खाद्य सामग्री प्रदान की। बराकर सिधेस्वरी मंदिर के मैदान में आयोजित खाद सामग्री वितरण में रीजनल डायरेक्टर मानवेन्द्र कुमार की देखरेख में सम्पन्न हुवा। इस दौरान टीम लीडर के रूप में सुभेन्दु गायन, स्वरूप कुमार महंती, संजय दास, बप्पादित्य गोस्वामी मुख्य रूप से शामिल थे। कार्यक्रम एनएएफ वेस्ट बंगाल पश्चिम चेप्टर के डायरेक्टर मिहिर कुमार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया । इस दौरान मिहिर मंडल ने कोल इंडिया के सीएमपीडीआई के सीएसआर की पूरी टीम को धन्यवाद दिया। इस दौरान एनएएफ चेप्टर के गरीब बच्चो को खाद्य के रूप में पोस्टिक आहार सहित मास्क ओर सेनेटाइजर का वितरण किया। जिससे बच्चो में खुसी को प्रकट किया।

Saturday, January 9, 2021

व्यवसाय पिंटू साव के बंगले पर हमला


बराकर : आज अचानक रानीगंज के दो दर्जन युवकों ने कुल्टी निवासी सह ब्यवसाई पिंटू साव के बंगले पर हमला कर पत्थर बाजी की। इस संबंध मे बताया जाता है कि कुल्टी के रहने वाले जाने माने ब्यवसाई पिंटू साव के बंगले पर लगभग 2 दर्जन युवकों ने हमला कर दिया और बंगले के ऊपर ईट पत्थर भी फेका ।जिसकी खबर मिलते ही कुल्टी निवासी ओर पिंटू साव के शुभचिंतक काफी संख्या मे घटना स्थल पर जुट गए ओर दोनों पक्षों मे जमकर मारपीट शुरू हो गई ।वही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को मिलते ही कुल्टी पुलिस बल घटना स्थल पर पहुँची ओर रानीगंज से आने वाले युवकों को खदेड़ा। इस दौरान पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत मे लेकर मेडिकल हेतु अस्पताल भेजा है। हिरासत मे लिए गए युवकों ने बताया कि वे सभी सिंडीकेट के अंतर्गत कोयला के कारोबार मे कई पोस्टो पर तैनात थे ।वे काफी गरीब परिवार से है तथा अपने और परिवार के भरण पोषण के लिए इस तरह के कारोबार मे कार्य करते थे। पिछले तीन महीने से उनके पैसे का भुकतान नही किया गया जिससे उनके परिवार को खाने के लाले पड़ गए है ।मजबूरन वे पैसे की बातचीत करने कुल्टी पहुंचे ओर इसी क्रम मे यह स्थिति उत्पन्न हो गई। पिंटू साव से घटना के बारे मे पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। जबकि कुल्टी पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जायेगी ।

Thursday, January 7, 2021

मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल द्वारा कालीपहाड़ी स्‍टेशन का नि‍रीक्षण


आसनसोल : श्री सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल ने आज (07.01.2021) आसनसोल मंडल के आसनसोल-खाना सेक्‍शन के कालीपहाड़ी स्टेशन का निरीक्षण किया। अपने नि‍रीक्षण के दौरान, श्री सरकार ने ट्रैक पर लगाए गए एसईजी(स्‍वि‍च एक्‍सपेंशन ज्‍वाइंट), एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) के निर्माण कार्य की प्रगति, कालीपहाड़ी स्टेशन पर सुरक्षा पहलुओं / वस्तुओं, स्वच्छता, यात्री सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। श्री सरकार ने संबंधित शाखा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। श्री सरकार ने संबंधित इंजीनियरिंग अधिकारी को अपशिष्ट पदार्थों (खराब पड़े सामग्रि‍यों) के उचित निपटान के बाद एक पार्क बनाने का निर्देश भी दिया। इससे पहले श्री सरकार ने संबंधित रेलवे अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के साथ दोमोहानी कॉलोनी/ आसनसोल में इकोलॉजि‍कल पार्क के निर्माण कार्य की समीक्षा की।


            इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ श्री के. कुमार, वरि‍ष्‍ठ मंडल इंजीनि‍यर/समन्‍वय , श्री चंद्र मोहन मिश्र / वरि‍ष्‍ठ मंडल सुरक्षा आयुक्‍त, श्री ए. कुमार / वरि‍ष्‍ठ मंडल बि‍जली इंजीनियर/सामान्‍य एवं अन्य अधिकारी और वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण उपस्‍थि‍त थे।

दयानन्द क्लब की ओर से नेत्र जांच शिविर का आयोजन

आसनसोल : वार्ड संख्या 27 अंतर्गत राम किशुन डंगाल स्थित दयानंद क्लब में गुरुवार को क्लब की ओर से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एक सौ स्थानीय महिला, पुरुषों विशेष कर वृद्ध लोगों का निशुल्क नेत्र जांच किया गया। डॉ0 प्रेम कुमार, क्लब के अध्यक्ष मनोज यादव, सचिव राम नाथ सिंह, सहायक सचिव सुरैन रॉय, भोला प्रसाद, भोली यादव आदि उपस्थित थे। आयोजक सदस्यों ने कहा कि युवा लोग तो कहीं भी जांच करवा लेते हैं लेकिन वरिष्ठ एवं उम्र दराज नागरिकों को परेशानी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि जिन लोगो में मोतिया बिन्द पाया गया उनका ऑपरेशन भी करवाया जायेगा।