Monday, June 8, 2020

नाला निर्माण में ग्रामीणों ने जताई आपत्ति उप जिला अधिकारी को दिया शिकायती पत्र






मौदहा हमीरपुर। क्षेत्र के गांव अरतरा में हो रहे नाला निर्माण में  ग्रामीणों ने जताई आपत्ति वही प्रधान के खिलाफ लगाया अवैध धन अर्जित करने का आरोप।

उप जिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र

विकास खंड के गांव अरतारा में हो रहे नाला निर्माण में आपत्ति जाहिर करते हुए सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने उपजिला अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि रोड के किनारे जहां पर नाला निर्माण कराया जा रहा है वहां नाले की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है वहीं जिन लोगों के घर  हैं उन लोगों को बगैर नोटिस दिए खुदाई का काम शुरू करा दिया है साथ ही आरोप लगाया है कि प्रधान द्वारा  अनावश्यक जगह पर नाला निर्माण  इसलिए कराया जा रहा है कि निर्माण कार्य में आए धन का बंदरबांट हो सके। वही गांव वालों का कहना है कि नाला निर्माण से खेतों का पानी गांव के अंदर भरेगा ना कि गांव का पानी बाहर निकलेगा इसी के चलते नाला निर्माण कार्य बंद कराने की मांग की है-- वहीं ग्रामीणों की शिकायत मिलने के बाद उप जिलाधिकारी प्राथमिक जानकारी सत्यता की जानकारी होते ही नाला निर्माण में हो रही खुदाई को तत्काल प्रभाव से कराया बंद वा दिए जांच के आदेश।


 

 



 



हम बिहारी है






घर से मिलों दूर कई सालों से बसे है हम 

आंखों में कई सपने लेकर अकेले ही डटे है हम 

ये है बिहार की एक व्यथा जो हर घर की कहानी है 

ना सबके हिस्से में रोटी है ना किसी के पानी है ।

हमसे पूछो दर्द हम कैसे अकेले जीते है 

हमने काटी दूसरे शहर में सारी अपनी जवानी है 

 

सुना था और पढ़ा था बिहार की कई कहानियां 

यहा की बेरोजगारी भी और माफियों की मनमानियां

हम तो सदियों से बिहार से थोड़े दूर जो है

इसमें कही न कही प्रदेश का भी कसूर तो है ।

आर्यभट , बुद्ध और बिश्मिल्लाह खा की नगरी है 

इसलिए भी हमें थोड़ी तो गर्व सी है ।

 

ये कोई बुराई नही या बिहार का अपमान नही है 

ऐसा भी नही है कि अब इसका सम्मान नही है 

ये सिर्फ़ एक पीड़ा है जो कागज़ पर ऊतर आई है 

भले ही ख़ुद को अच्छा कहे पर यही अब सच्चाई है ।

है दूर जो अपने परिवार से सिर्फ़ दो रोटी के लिए 

लिखते लिखते अब मेरी तो आंखे भी भर आयी है 

मग़र ये सच्चाई है , मगर ये सच्चाई है 

 

है बिहार की एक व्यथा जो लबों पर ऊतर आई है ।

हमने खाये कितने धक्के अपने सपनों के लिए 

हमने सहे कितने दर्द सिर्फ़ अपनो के लिए 

है हमारी मजबूरियां जो हम दूर ही रहते है 

कोई पूछ लें अगर हमसे दबे आवाज़ में बिहारी कहते है ।

 

हा वेश भूषा ऐसा ही है , हमें गवार समझते है वो 

देख देख हमें हँसे फिर देशी कहते है वो 

फर्क़ नही पड़ता अब क्योंकि सपने हम संजोते है 

अपनों से दूर होकर दिन रात हम जो रोते है ।

ये सिर्फ़ कहानी नही जो पन्नों पर उतर आई है 

अपने बिहार की अब सिर्फ़ यही सच्चाई है 

सिर्फ़ यही सच्चाई है , सिर्फ़ यही सच्चाई है ।

ये कोई बुराई नही , ना कोई अपमान है 

जैसा भी है हमारा बिहार दिल से सम्मान है ।

 

-हसीब अनवर 


 

 



 



मास्क नहीं लगाया तो लगेगा जुर्माना- संजय पटेल




कानपुर देहात ब्यूरो 

रसूलाबाद- इस गंभीर समय में बढ़ते हुए महामारी के बचाव के लिए लगातार शासन प्रशासन और जनपद के सभी अधिकारी आम जनमानस से केवल एक ही बात कहते आ रहे हैं कि समय-समय पर हाथों को अच्छे से  धुलेंगे और बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर लगाएं इसी क्रम को देखते हुए  नगर पंचायत रसूलाबाद के अधिशासी अधिकारी संजय पटेल उप जिलाअधिकारी अंजू वर्मा व क्षेत्राधिकारी रामशरण सिंह थानाध्यक्ष तुलसीराम पांडे ने मिलकर कस्बा रसूलाबाद में बिना मास्क के घर से निकल रहे लोगों से शमन शुल्क वसूला और हिदायत भी दी साथ ही कस्बे में अतिक्रमण कर रहे लोगों को भी सावधान कर कस्बे से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी दी गई अधिशासी अधिकारी संजय कुमार पटेल ने बताया कि लगातार नगर को स्वच्छ रखने के लिए पूरे नगर में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है और साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वह बिना मास्क लगाए घर से बाहर नहीं निकलेंगे रसूलाबाद में बने क्वारंटीन सेंटर को भी सैनिटाइज कराया जाता है नगर की जनता से साफ सफाई रखने की अपील भी की जाती है


 

 



 

प्रधानमंत्री जन कल्याण कारी योजना के प्रचार प्रसार हेतु हुआ सम्मेलन




 कानपुर ( अयोध्या टाइम्स)- प्रधानमंत्री जन कल्याण कारी  ( प्रचार प्रसार) अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय घोष जी महाराज व प्रदेश कार्यकारिणी से श्याम शुक्ला जी छेत्रीय अध्यक्ष राघव द्विवेदी गोपाल जी शुक्ला, नीरज दीक्षित पूर्व पार्षद बाबूपुरवा व अन्य पदाधिकारी एडवोकेट अभिषेक शुक्ला जिलाध्यक्ष कानपुर दक्षिण और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय आजाद मंच के किदवई नगर निवास पर अनलॉक 1 के समापन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रधानमंत्री जी की जन कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा हुई। इसके उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष जयघोष जी महाराज व श्याम शुक्ला जी द्वारा सुनील तिवारी जी को कनपुर नगर का प्रभारी नियुक्त किया गया।व अभी को निर्देशित किया गया कि माननीय प्रधानमंत्री जी की जनकल्याण करि योजनाओ का प्रत्येक जनता तक लाभ पहुचाया जाए। इस सभा मे विक्की ठाकुर एडवोकेट, एडवोकेट बाबू शुक्ला एवं ज्ञानशू सिंह आदि जनमानस उपस्थित रहे


 

 



 

कानपुर एआईएमआईएम की रिया सिद्दीकी ने बढ़ाए कदम






एआईएमआईएम की नेत्री कानपुर महिला नगर अध्यक्ष रिया सिद्दीकी के नेतृत्व में कानपुर सगठन की मजबूती के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी संगठन की मजबूती के लिए शाहाना परवीन को नगर महासचिव व उममे को नगर सचिव अनम खान को सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष व फरजाना खान को कैट विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया गया। नगर महासचिव शाहाना परवीन ने बताया कि रिया सिद्दीकी ने लाकडाउन में  कानपुर की जनता के लिए ही नहीं बल्कि प्रवासी मजदूरों के लिए दिन रात सेवा में खड़ी रही है। रिया सिद्दीकी की आज भी लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों को मदद पहुंचा रही है


 

 



 



कानपुर देहात में चार  और कोरोना पाजटिव  जिले में  आंकड़ा 37 पर पहुंचा 




कानपुर देहात में चार कोरोना पाजटिव मे दो रसूलाबाद तहसील के ज्यौडी पहाड़ीपुर और औझान कहिजरी गांव के निवासी हैं जो स्नेह लता डिग्री कॉलेज में क्वारंटीन सेंटर में थे।  अकबरपुर के बिल्टी गांव का भी कोरोना पाजटिव मिला वह गजनेर मे क्वारंटीन था वही सिकन्दरा तहसील के बुधौली मे दो कोरोना पाजटिव मिले व सिकन्दरा महाविद्यालय मे क्वारंटीन थे। रसूलाबाद क्षेत्र के गांव जयौड़ी पहाड़ीपुर के निवासी प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्वारंटीन सेंटर स्नेह लता डिग्री कॉलेज को अधिशासी अधिकारी संजय पटेल के द्वारा पूर्ण रूप से सैनिटाइज करवा कर उनके संपर्क में आने वाले लोगों को अलग क्वारंटीन किया गया। बताते चलें कि सुरेश पुत्र शिवराम निवासी  ज्यौडी पहाड़ीपुर तथा औझान कहिजरी निवासी कबीर खा जोकि दोनों प्रवासी थे और वह स्नेह लता डिग्री कालेज में बने क्वारंटीन सेंटर में  थे जिनके लक्षणों के आधार पर सैंपल भेजे गए थे । 

जो कोरोना पाज़िटिव पाए गए । वहीं इस बाबत उप जिला अधिकारी अंजू वर्मा ने बताया कि औझान कहिजरी निवासी कबीर खां कोरोना पाजटिव संक्रमित ब्यक्ति पहले गांव पहुचा था । फिर उसे भी क्वारंटीन सेन्टर भेजा गया वही ऐतिहाद के तौर पर सम्बंधित गांव को सेनेटाइजर करवाकर हाटस्पाट बनाया गया। है दोनों संक्रमित मरीज को गजनेर कोविड-19 सेंटर में उपचार हेतु टीम के द्वारा भेजा गया है।


 

 




 


संघ अधिकारियों ने किया सेवा कार्य का निरीक्षण




प्रदुम दीक्षित, संवाददाता लखनऊ, दैनिक अयोध्या टाइम्स

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती लखनऊ के द्वारा चारबाग रेलवे स्टेशन पर लगातार सेवा कार्य चल रहा है जिसमें बाहर से आने वाले श्रमिक बंधुओं को भोजन,फल एवं दूध आदि का वितरण किया गया है एवं जानकारी देकर लोगों को अपने अपने गृह जनपद बसों के द्वारा भेजा जा रहा है सेवा कार्य के निरीक्षण हेतु आज पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के *क्षेत्र प्रचारक अनिल* एवं अवध प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह प्रशांत भाटिया उपस्थित हुए। राहत कार्य को मुख्य रूप से देख रहे सेवा भारती के संगठन मंत्री श्री दिनेश के अनुसार अभी सेवा कार्य लगातार जारी रहेगा।सेवा कार्य मे सेवा भारती अवध प्रान्त उपाध्यक्ष मनोरमा लखनऊ के अध्यक्ष रविंद्र गंगवार, उत्तर भाग के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल,उत्तर भाग सेवा प्रमुख श्री जय प्रकाश पश्चिम भाग के संयोजक सुधीर गुप्ता,लखनऊ पश्चिम भाग कार्यवाह अनुज गुप्ता,दक्षिण भाग कार्यवाह श्याम, सह कार्यवाह अतुल,हिंदू आध्यात्मिक सेवा प्रतिष्ठान उत्तर प्रदेश संयोजक डॉ प्रमोद बिहारी शुक्ला व सेवा भारती में मातृशक्ति का भी सेवा कार्य में निरन्तर सहयोग मिल रहा है जिसमे डॉ सुचिता चतुर्वेदी,डॉ महिमा सिंह,पूनम,गरिमा श्रीमती कुमुद बाजपेई मुख्य रूप से उपस्थिति रही व हिन्दू जन सेवा समिति के अध्यक्ष प्रज्ज्वल राजन अपूर्व आदित्य एवं संघ के बहुत से स्वयंसेवक अपना समय दे रहे हैं।


 

 



 

देखिए

आज दुनिया देखिए जहान देखिए


प्रत्यक्ष स्वार्थसिद्धी का प्रमाण देखिए

रिश्तों का नातो का कोई न मोल रहा अब

मतलब में डूबा हर कोई इंसान देखिए

 

बात औरों की किसी को भाती ही नहीं 

ज्यादा खुद की बात से कुछ आती ही नहीं 

हल्के हुए अपनत्व के प्रभाव वो सभी 

भावनाओं में भी पहले से न भाव वो सभी

संवेदनाएं सुप्त सी हो गई जमाने में

छोटे दिल बड़े - बड़े मकान देखिए

 

अपने दंभ में यहां पे फूले हैं सभी

बाप मां के त्याग को अब भूले हैं सभी

आबाद बेटे बाप मां आबाद नहीं हैं

उनकी जरूरतें किसी को याद नहीं है

बुजुर्ग जिनके हाल पे आंसू बहा रहे

वो दे रहे नेताओं को सम्मान देखिए

 

पहरा भी है हर एक धरम पर यहां साहब

है जालसाजियां अब चरम पर यहां साहब

चेहरे जमाखोरों के खिलते ही जा रहे

माटी के लाल माटी में मिलते ही जा रहे

अरबों का खेल भूखा पर किसान देखिए

 

विक्रम कुमार

मनोरा, वैशाली

 

 

कांग्रेसी अपनी गंदी वाह घटिया हरकतों से बाज आए: अयान

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष एवं  भाजपा युवा नेता अयान खान ने अपने प्रेस को जारी बयान में कहा कि पूरी दुनिया इस समय कोविड-19 कोरोनावायरस जैसी महामारी से लड़ रही है हिंदुस्तान की सरकार और हमारे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपना कार्य बहुत ही ईमानदारी और मेहनत से देश की जनता को बचाया तथा अभी भी देश की जनता को बचाने का कार्य कर रही है मोदी जी ने अपने देश के दूसरे देशों में फंसे हुए नागरिकों को वापस बुलाया और अभी भी सरकार अपने देशवासियों को बुला रही है कोई भी भेदभाव नहीं किया गया वही दूसरी ओर कांग्रेस घटिया वाचन की राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लल्लू अपनी राजनीति चमकाने के लिए सरकार द्वारा लॉक डाउन होने पर उसको बिगाड़ने बाद जनता को भड़काने का काम किया अयान खाने यह भी कहा की लल्लू पर और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए तथा रामपुर के कांग्रेसियों जो लोग लॉक्डाउन का पालन ना करने प्रदर्शन या धरना देकर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं प्रशासन उन पर भी सख्ती से शिकंजा कसे।
 


मानक  के वितरित हो रहा खरंजा निर्माण कार्य वही मजदूरों का पैसा हड़पने पर सचिव पर लगाया आरोप






मौदहा (हमीरपुर) जहां एक ओर पूरा देश कोविड-19 कोरोना से जंग लड़ रहा है । वहीं सरकार ने  अन्य प्रांतों से लौटे  अपने गांव लौटे  प्रवासी मजदूरों को आर्थिक तंगी से राहत देने के लिए  पंचायतों में निर्माण कार्यों को प्रगति दे मजदूरों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के सख्त आदेश दिए हैं वही कुछ सचिव अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। अनलॉक का फायदा उठाकर ग्राम पंचायतों में घटिया सामग्री से निर्माण किया जा रहा इससे मानकों के विपरीत खुलेआम यह लोग नियमों की धज्जियां उड़ रहे हैं वहीं ग्रामीण मजदूरों के खाने के लाले पड़े हुए हैं तों ग्राम प्रधान की जगह सचिव साहब खुद जिम्मेदारी निभा रहे हैं। मजदूरों नंदू पुत्र राधे, किशन नाथ पुत्र मथुरा, बृजेश पुत्र घनश्याम, लाखन सिंह पुत्र जगदीश, ने आरोप लगाया की सचिव साहब ने हम लोगो से मजदूरी करवा तीन सीसी डलवाई जिसमें 1 सीसी का भुगतान किया गया दो सीसी निर्माण होने के बाद अभी तक कई महीनों से भुगतान मजदूरों को नहीं किया गया मामला है मौदहा विकासखंड भकसवा (पाटन पुर) का वहीं  वर्तमान में ग्राम पंचायत पाटन पुर मे खड़ंजा 50 मीटर कार्य  किया जा रहा है । हन्नू प्रजापति के दरवाजे से तालाब के पार में बरगद की ओर खरंजा निर्माण हुआ है जिसमे ईटा इत्यादि घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया और खड़ंजा निर्माण में डस्ट का भरपूर प्रयोग किया गया वही ईंटा इतनी घटिया क्वालिटी काहे की पहले से ही एक ईंटा के कई टुकड़े नजर आते हैं वहीं ग्रामीणों का कहना है सचिव साहब निजी का कंट्रक्शन अपने भाई के नाम चला रहे हैं जिसमें वह फर्जी बिलों के भुगतान कर फर्जीवाड़ा करते हुए लाखों के भुगतान बिना कार्यों के ही करवा डालें और जब कुछ लोगों ने इनके शंकर कंट्रक्शन की जानकारी लेनी चाही तो इस फर्म का कहीं कोई अता पता नहीं है। और सचिव इस बात की जानकारी देने से हमेशा कतराते रहते हैं।


 

 



 



सेवा सत्याग्रह अंतर्गत आज तृतीय दिवस कमला नेहरू भवन महारसोई से 1600 जरूरतमंदों को कांग्रेसजनों ने वितरित किया भोजन

अयोध्या,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए चल रहे सेवा सत्याग्रह के अंतर्गत तीसरे दिन कमला नेहरू भवन के अजय लल्लू महारसोई से जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव व पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में  लगभग 1600 जरूरतमंदों में भोजन वितरित किया गया। प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भोजन वितरण चौक में मजदूरों को तथा कुष्ठ  आश्रम मोदहा में तथा कांग्रेस कार्यालय के समक्ष वितरित किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश ने कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय लल्लू को राजनीतिक प्रतिशोध के चलते 20 मई को जेल भेजा उनकी रिहाई के लिए कांग्रेसजनों ने पूरे उत्तर प्रदेश में सेवा सत्याग्रह महारसोई अभियान शुरू किया है इस अभियान के जरिए लोगों को अवगत कराया जा रहा है कि भाजपा सरकार गरीब व मजदूर विरोधी है गरीबों के सच्चे सेवक अजय लल्लू को तुरंत रिहा करने की मांग गई। पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे समय में हर राजनीतिक दल को राजनीति से परे उठकर एक साथ मिलकर काम करना चाहिए ना कि गरीब मजदूर भाइयों बहनों के एक कर देने वाले अजय कुमार लल्लू जैसे व्यक्तित्व के लिए इस तरह का व्यवहार जो कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने किया है। एआईसीसी  सदस्य उग्रसेन मिश्रा,सेवादल के अध्यक्ष हरे कृष्ण गुप्ता,श्रीमती प्रमिला रावत,अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष अजमल खलील,महिला ज़िला अध्यक्ष श्रीमती मधु पाठक ने भी  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जेल भेजे जाने की कड़ी निंदा करते हुए तत्काल रिहाई की मांग की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता चंद्रपाल चतुर्वेदी,व्यापार वर्ग के कवीन्द्र साहनी,वरि.नेता अब्दुल हकीम,बसंत मिश्रा,मंसाराम यादव,मोहम्मद दानिश जिया,अमरजीत मोहम्मद आरिफ,नीरज यादव,मेराज अंसारी,अब्दुल कलाम,राम बक्श रावत,वीरेंद्र सैनी आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।


 

 

हुनर रखता हूँ

हंसते हंसाते गंभीर होने का हुनर रखता हूँ 

मसखरे से पलभर में कबीर होने का हुनर रखता हूँ! 

 

साधारण कपड़े,लंबी दाढ़ी,लंबी चोटी रखकर 

सभी को दंडवत होके नजीर होने का हुनर रखता हूँ! 

 

दुख दर्द समेटे श्रोता आते हैं सुनने सदा हमको

सबको हंसाकर यार मैं फकीर होने का हुनर रखता हूँ! 

 

काम कुछ ऐसा करने की कोशिश करता हूँ मैं 

सभी लकीरों से बड़ी लकीर होने का हुनर रखता हूँ! 

 

माँ शारदा भवानी के आशीर्वाद से ही निर्मल 

मैं भी तो किसी की तकदीर होने का हुनर रखता हूँ!

 

आशीष तिवारी निर्मल 

  सुचारू रूप से शुरू हुआ कानपुर कोर्ट का कार्य

 अधिवक्ताओं ने वादकारियों को न्यायालय परसिर जाने से किया मना, बस्तों में भी बरती सावधानी
 अधिवक्ता या वादकारी की पत्रावली में नही जारी किए जायेगे कोई एडवर्स आदेश
फोटो न0- 001 ऐ - कपिलदीप सचान, महामंत्री कानपुर बार एसोसिएशेन तथा अधवक्ता रमेश कुमार गुप्ता कानपुर नगर, लंबे अतंराल के बाद सोमवार 8 जून से कानपुर कोर्ट का कार्य शुरू हो गया। पहले दिन कचहरी परिसर में काफी हलचल दिखाई दी। समय से जहां अधिवक्ता अपने अपने बस्तो पर पहुंचे तो वहीं वादी भी अपने अधिवक्ताओं के पास अपने केसों की जानकारी लेते दिखाई दिए। इस बीच खास बात यह रही कि सभी अधिवक्ता काफी जागरूक दिखायी दिये और हर आने वालो को बस्ते से बाहर रखकर ही बात की, कुछ खास हुआ तो सेनिटाइज करके ही वादकारियों को बस्ते के अन्दर बुलाया गया।  इस सम्बन्ध में वर्तमान बार एसोसिऐशन के महामंत्री कपिलदीप सचान ने बताया कि आज न्यायालय का सुचारू रूप से शुरू होने का पहना दिन है। इससे पूर्व 26 मई से वेचुअल कोर्ट चल रही थी, सीमित काम किये जा रहे थे, आज से च्चन्यायालय के निर्देश पर फौजदारी आदि का सारा काम शुरू हो गया है। वहीं सभी अधिवक्ता भी इस महामारी के प्रति पूरी तरह जागरूक है, उन्होने अपने क्लाइंटो को कम से कम न्यायालय परिसर में आने का कहा है। हम सभी लोग सहयोग कर रहे है सोशल डिसटेस्ंिग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होने अपील करते हुए कहा कि वादकारियों से भी निवेदन है कि अपने अधिवक्ता से संपर्क करे, न्यायालय कक्षऔर कार्यालयो में जाने का प्रयास न करें। अधिवक्ता के संपर्क में रहेंगे तो उनकी समस्याओं का निदान होगा वहीं कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार किसी भी अधिवक्ता की या वादकारी की पत्रावली में एडवर्स आदेश पारित नही किये जा रहे है, आशय यह कि जो पूर्व निर्धारित आदेश है वो रहेगे किसी भी नये प्रकार का कोई आदेश नही होगा, चाहे वादकारी तारिख पर न भी पहुंचे। वहीं अधिवक्ता रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आज हमारी कचहरी में मुख्य न्यायालय में खुलने का पहला दिन है। न्यायालय भवन के 6वें तल में है और वहां जाने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग व सेनिटाईजर की व्यवस्था की गयी है, लेकिन कुछ वादकारी कैंपस के अंदर आ रहे है जिससे अव्यवस्था फैली है। अधिकांश वादीगण अपने अधिवक्ताओं से संपर्क कर अपने केसो की जानकारी कर वापस जा रहे है। अधिवक्ता भी कोरोना वायरस को लेकर काफी जागरूक है और एहतियात बरत रहे है, सभी अधिवक्ताओं के बस्तो पर सैनीटाइजर की व्यवस्था है, साबुन की व्यवस्था है साथ ही सामाजिक दूरी का पूरी तरह से ध्यान रखा जायेगा। कहा हमारे ऐसासिएशन के पदाधिकारी कचहरी परिसर में भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं पर नजर रखे है।