Monday, June 8, 2020
नाला निर्माण में ग्रामीणों ने जताई आपत्ति उप जिला अधिकारी को दिया शिकायती पत्र
हम बिहारी है
मास्क नहीं लगाया तो लगेगा जुर्माना- संजय पटेल
प्रधानमंत्री जन कल्याण कारी योजना के प्रचार प्रसार हेतु हुआ सम्मेलन
कानपुर एआईएमआईएम की रिया सिद्दीकी ने बढ़ाए कदम
कानपुर देहात में चार और कोरोना पाजटिव जिले में आंकड़ा 37 पर पहुंचा
संघ अधिकारियों ने किया सेवा कार्य का निरीक्षण
देखिए
आज दुनिया देखिए जहान देखिए
कांग्रेसी अपनी गंदी वाह घटिया हरकतों से बाज आए: अयान
मानक के वितरित हो रहा खरंजा निर्माण कार्य वही मजदूरों का पैसा हड़पने पर सचिव पर लगाया आरोप
सेवा सत्याग्रह अंतर्गत आज तृतीय दिवस कमला नेहरू भवन महारसोई से 1600 जरूरतमंदों को कांग्रेसजनों ने वितरित किया भोजन
अयोध्या,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए चल रहे सेवा सत्याग्रह के अंतर्गत तीसरे दिन कमला नेहरू भवन के अजय लल्लू महारसोई से जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव व पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में लगभग 1600 जरूरतमंदों में भोजन वितरित किया गया। प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भोजन वितरण चौक में मजदूरों को तथा कुष्ठ आश्रम मोदहा में तथा कांग्रेस कार्यालय के समक्ष वितरित किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश ने कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय लल्लू को राजनीतिक प्रतिशोध के चलते 20 मई को जेल भेजा उनकी रिहाई के लिए कांग्रेसजनों ने पूरे उत्तर प्रदेश में सेवा सत्याग्रह महारसोई अभियान शुरू किया है इस अभियान के जरिए लोगों को अवगत कराया जा रहा है कि भाजपा सरकार गरीब व मजदूर विरोधी है गरीबों के सच्चे सेवक अजय लल्लू को तुरंत रिहा करने की मांग गई। पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे समय में हर राजनीतिक दल को राजनीति से परे उठकर एक साथ मिलकर काम करना चाहिए ना कि गरीब मजदूर भाइयों बहनों के एक कर देने वाले अजय कुमार लल्लू जैसे व्यक्तित्व के लिए इस तरह का व्यवहार जो कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने किया है। एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,सेवादल के अध्यक्ष हरे कृष्ण गुप्ता,श्रीमती प्रमिला रावत,अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष अजमल खलील,महिला ज़िला अध्यक्ष श्रीमती मधु पाठक ने भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जेल भेजे जाने की कड़ी निंदा करते हुए तत्काल रिहाई की मांग की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता चंद्रपाल चतुर्वेदी,व्यापार वर्ग के कवीन्द्र साहनी,वरि.नेता अब्दुल हकीम,बसंत मिश्रा,मंसाराम यादव,मोहम्मद दानिश जिया,अमरजीत मोहम्मद आरिफ,नीरज यादव,मेराज अंसारी,अब्दुल कलाम,राम बक्श रावत,वीरेंद्र सैनी आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।
हुनर रखता हूँ
सुचारू रूप से शुरू हुआ कानपुर कोर्ट का कार्य
अधिवक्ताओं ने वादकारियों को न्यायालय परसिर जाने से किया मना, बस्तों में भी बरती सावधानी
अधिवक्ता या वादकारी की पत्रावली में नही जारी किए जायेगे कोई एडवर्स आदेश
फोटो न0- 001 ऐ - कपिलदीप सचान, महामंत्री कानपुर बार एसोसिएशेन तथा अधवक्ता रमेश कुमार गुप्ता कानपुर नगर, लंबे अतंराल के बाद सोमवार 8 जून से कानपुर कोर्ट का कार्य शुरू हो गया। पहले दिन कचहरी परिसर में काफी हलचल दिखाई दी। समय से जहां अधिवक्ता अपने अपने बस्तो पर पहुंचे तो वहीं वादी भी अपने अधिवक्ताओं के पास अपने केसों की जानकारी लेते दिखाई दिए। इस बीच खास बात यह रही कि सभी अधिवक्ता काफी जागरूक दिखायी दिये और हर आने वालो को बस्ते से बाहर रखकर ही बात की, कुछ खास हुआ तो सेनिटाइज करके ही वादकारियों को बस्ते के अन्दर बुलाया गया। इस सम्बन्ध में वर्तमान बार एसोसिऐशन के महामंत्री कपिलदीप सचान ने बताया कि आज न्यायालय का सुचारू रूप से शुरू होने का पहना दिन है। इससे पूर्व 26 मई से वेचुअल कोर्ट चल रही थी, सीमित काम किये जा रहे थे, आज से च्चन्यायालय के निर्देश पर फौजदारी आदि का सारा काम शुरू हो गया है। वहीं सभी अधिवक्ता भी इस महामारी के प्रति पूरी तरह जागरूक है, उन्होने अपने क्लाइंटो को कम से कम न्यायालय परिसर में आने का कहा है। हम सभी लोग सहयोग कर रहे है सोशल डिसटेस्ंिग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होने अपील करते हुए कहा कि वादकारियों से भी निवेदन है कि अपने अधिवक्ता से संपर्क करे, न्यायालय कक्षऔर कार्यालयो में जाने का प्रयास न करें। अधिवक्ता के संपर्क में रहेंगे तो उनकी समस्याओं का निदान होगा वहीं कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार किसी भी अधिवक्ता की या वादकारी की पत्रावली में एडवर्स आदेश पारित नही किये जा रहे है, आशय यह कि जो पूर्व निर्धारित आदेश है वो रहेगे किसी भी नये प्रकार का कोई आदेश नही होगा, चाहे वादकारी तारिख पर न भी पहुंचे। वहीं अधिवक्ता रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आज हमारी कचहरी में मुख्य न्यायालय में खुलने का पहला दिन है। न्यायालय भवन के 6वें तल में है और वहां जाने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग व सेनिटाईजर की व्यवस्था की गयी है, लेकिन कुछ वादकारी कैंपस के अंदर आ रहे है जिससे अव्यवस्था फैली है। अधिकांश वादीगण अपने अधिवक्ताओं से संपर्क कर अपने केसो की जानकारी कर वापस जा रहे है। अधिवक्ता भी कोरोना वायरस को लेकर काफी जागरूक है और एहतियात बरत रहे है, सभी अधिवक्ताओं के बस्तो पर सैनीटाइजर की व्यवस्था है, साबुन की व्यवस्था है साथ ही सामाजिक दूरी का पूरी तरह से ध्यान रखा जायेगा। कहा हमारे ऐसासिएशन के पदाधिकारी कचहरी परिसर में भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं पर नजर रखे है।