भगवानपुर। भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ वैशाली जिला के तत्वाधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वo अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती के अवसर पर भगवानपुर प्रखण्ड के सराय बाजार स्टेशन रोड स्थित भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ कार्यालय में सतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के आरंभ में सर्वप्रथम स्वo अटल बिहारी बाजपेयी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्प अर्पित कर उनके जीवनी पर चर्चा किया गया । तत्पश्चात प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुणाल कुमार गुप्ता,भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के वैशाली जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह,भाजपा के जिला मंत्री पंकज यादव,भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार शर्मा,भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी बाबुल कुमार,भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजित कुमार गब्बर ने सामूहिक रूप से किया । सतरंज प्रतियोगिता में विजेता का पुरस्कार राजू कुमार एवं रवि आर्यन एवं उप विजेता का पुरस्कार संजीव चौधरी,आदित्य राज को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह कार्यक्रम आयोजक कुणाल कुमार गुप्ता एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह,बाबुल कुमार,पंकज यादव,अजित कुमार गब्बर एवं नीरज कुमार ने सामूहिक रूप से दिया । वही श्री कुणाल ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के द्वारा पटना में महिला क्रिकेट चैंपियनसिप का आयोजन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार राजू के नेतृत्व में किया जा रहा है साथ ही बिहार के विभिन्न जिले में स्वo अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ऊर्जा स्टेडियम पटना में महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के हाथो खिलाड़ियों के बीच सील्ड का वितरण किया जायेगा ।
Friday, December 25, 2020
बढ़ रही ठंड, हृदय रोग व ब्लड प्रेशर के मरीज अपनी सेहत का रखें खास ख्याल
सहरसा संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाइम्स।सर्दी के दिनों में मरीजों को सावधानियां बरतनी है जरूरी
सुपौल -25 दिसम्बर /ठंड के मौसम का आगाज हो चुका है। इस मौसम में बीमारियां कम सताती हैं। इसलिए चिकित्सक इसे हेल्दी सीजन कहते हैं, लेकिन हृदय और ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए ठंड खतरनाक होती है। न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे चला गया है। ऐसे में दिल के मरीजों को इसमें खासतौर पर ख्याल रखने की जरूरत है क्योंकि इन दिनों में दिल की धमनियां सिकुड़ जाती हैं, जिससे दिल में रक्त और आक्सीजन का संचार कम होने लगता है और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। ऐसे में सुबह की सैर करने से भी परहेज करें। सायं को एक्सरसाइज कर सकते हैं। इसके साथ ही इन दिनों खाना पीना भी बढ़ जाता है, लेकिन तेलीय और चिकनाई वाले खानपान से परहेज करना चाहिए, नमक कम खाएं।
दिन में भले अभी धूप ठीक नहीं लग रही लेकिन अधिकतर घरों में रात में पंखे बंद हो गए हैं। फिलहाल अभी मौसम में बदलाव से वायरल बुखार व सर्दी-जुकाम का प्रकोप है, लेकिन सर्दी बढ़ने पर ब्लड प्रेशर या दिल की बीमारी से पीड़ितों की मुश्किल बढ़ जाएगी।
सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मोहन प्रसाद ने बताया कि ठंड के दिनों में पसीना नहीं निकलता तथा इस कारण शरीर में नमक का स्तर बढ़ जाता है। इससे ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। सर्दी में शारीरिक गतिविधियां भी कम हो जाती हैं, लोग व्यायाम करने से भी कतराते हैं, जिससे रक्तचाप बढ़ने की आशंका रहती है। खून की धमनियों में सिकुड़न की वजह से खून में थक्का जमने की आशंका रहती है जो हार्ट के रोगियों के लिये परेशानी का कारण बनती है।रोजाना करें व्यायाम:
सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मोहन प्रसाद ने बताया कि ठंड में खून का दौरा (ब्लड सर्कुलेशन) कम हो जाता और इसलिए रक्त धमनियां सिकुड़ जाती हैं। इस कारण दिल के मरीजों में हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है। हृदय रोगियों के लिए आवश्यक है कि इस मौसम में कुछ बातों का खास ख्याल रखें। थोड़ा बहुत शारीरिक व्यायाम अवश्य करें। इसके लिए 'रूल ऑफ फॉर' के अनुसार व्यायाम करना चाहिए। इस रूल के मुताबिक हृदय रोगियों को सप्ताह में चार दिन में कुल चालीस मिनट में चार किमी तेज चाल से चलने से लाभ होता है। ध्यान रखना चाहिए कि वातावरण अधिक ठंडा न हो।
महुआ थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव निवासी सगे दो भाइयों को अपराधियों ने बीते रात मारा गोली
महुआ (संवाददाता वसीम आलम) दैनिक अयोध्या टाइम्स
महुआ के गद्दोपुर गांव में दो भाइयों को रात्रि में अपराधियों ने गोली चलाई वारदात को अंजाम देकर घटनास्थल से अपराधी फरार हो गए यही घटना की जानकारी महुआ थाना को प्राप्त हुई पूरी दल बल के साथ थाना प्रभारी कृष्णानंद झा गद्दोपुर गांव में आकर घटना की जांच की बताया जा रहा है कि रात के तकरीबन 1:30 बजे के करीब अमित कुमार व उसके भाई विकास कुमार को रात में अपने दलान में सोए हुए थे सोई अवस्था में अपराधी ताबड़तोड़ गोली उनके शरीर पर फायर किया जिससे वह बुरी तरीके से जख्मी हो गए और आवाज सुनकर जब घरवाले आस-पड़ोस के लोग बाहर निकले तो देखेगी अमित कुमार तथा विकास कुमार पूरी तरीके से घायल है तो आनन-फानन में लोग लेकर तत्कालीन इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया उच्च स्तर इलाज के लिए स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है पटना के हॉस्पिटल में इलाज उनका चल रहा है पुलिस इस घटना में जांच कर रही है उनके दरवाजे पर आठ-दस खोखा और एक जिंदा कारतूस भी मिला है
मध निषेध विभाग की सूचना पर बेलशर पुलिस ने भरी मात्रा में शराब किया बरामद
पटेढ़ी बेलसर।मध निषेध इकाई की सूचना पर बेलसर पुलिस ने ओपी क्षेत्र के करनेजी मुंजिया गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है.बरामद शराब को कारोबारी ने मवेशी बांधने वाले बथान में छुपा कर रखा था.पुलिस की छापेमारी शुक्रवार की अहले सुबह हुई.बरामद शराब इमेपेरियल ब्लू तथा रॉयल ग्रीन ब्रांड का हैं.पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज घर से फरार हो गया.छापेमारी के दौरान पुलिस ने उक्त गावः के ही एक अन्य कारोबारी के ठिकाने पर भी छापेमारी की लेकिन वहां किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री की बरामद नही हो सकी हैं.ओपी अध्यक्ष सुधाकर पांडेय ने पूछे जाने पर बताया कि मध निषेध इकाई के द्वारा सूचना मिली थी कि करनेजी मुंजिया गांव के अजय कुमार तथा एक अन्य के घर शराब की खेप छुपाकर रखी गयी हैं. तत्काल पुलिस टीम की गठन कर एक साथ दोनो जगहों पर छापेमारी की गई.अजय कुमार के बथान से विदेशी शराब बरामद की गई है.दूसरे घर से कुछ भी अवैध सामग्री बरामद नही हुआ हैं बरामद शराब 71 कार्टून हैं.उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कारोबारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है.
सिविल सर्जन ने कार्यशाला आयोजन के उद्देश्य एवं कोविड-19 टीकाकरण में मीडिया की भूमिका के बारे में बताया
सहरसा (संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स कोविड-19 टीकाकरण विषय पर मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में जिला स्वास्थय समिति एवं सीफार के समन्वय में किया गया कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन ने कार्यशाला आयोजन के उद्देश्य एवं कोविड-19 टीकाकरण में मीडिया की भूमिका के बारे में बताया
सहरसा 23, दिसंबर :
कोविड-19 संक्रमण के जोखिम को कम करने एवं आमजनों को इससे बचाव के उपाय सम्बन्धी जागरूकता के प्रचार-प्रसार में मीडिया के भूमिका का विशेष महत्व है | इस कोरोना काल में मीडिया के प्रतिनिधियों ने भी कोरोना वारियर एवं कोरोना फाइटर की पंक्ति में अपनी विशेष पहचान बनाई है| जिले में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी अपने अंतिम चरण में है | फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए जल्द ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराया जायेगा एवं टीकाकरण के कार्य की शुरुआत जिले में की जाएगी | उक्त बातें जिले के सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने कोविड-19 टीकाकरण विषय पर आयोजित मीडिया कार्यशाला में कही | जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा कोविड-19 टीकाकरण को लेकर मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन जीएनएम स्कूल, सहरसा में किया गया | कार्यशाला का संयुक्त उदघाटन सिविल सर्जन एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं अन्य के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया | उद्घाटन मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के साथ-साथ जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी एवं यूएनडीपी, केयर इंडिया, यूनिसेफ, डब्लूएचओ, पाथ एवं सीफार आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे | सिविल सर्जन ने बताया इस मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से किया गया है | कोविड-19 टीकाकरण को लेकर व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता फैलाने का निर्देश, मीडिया की भूमिका होगी अहम
कार्यशाला आयोजन के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए जिले के सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार ने उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा आगामी दिनो में कोविड-19 टीकाकरण का कार्य भारत एवं राज्य सरकार से प्राप्त मार्ग निर्देश के अनुसार प्रारंभ होगा | टीकाकरण कार्यक्रम के कवरेज में मीडिया की भूमिका भी अहम रहेगी | अतः इसी उद्देश्य से आज इस मीडिया सेंसिटाईजेसन कार्यशाला का आयोजन किया गया है | कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण को लेकर व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया इसके लिये विभिन्न समाचार पत्रों एवं मिडिया के माध्यम से इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी समाज में आम लोगों तक पहुंचाने के अलावा स्वास्थ्य विभाग की बैठकों, आशा कर्मियों की बैठक सहित अन्य विभागीय बैठकों में इस पर विस्तृत चर्चा करने का दिशा निर्देश दिया गया है। जिससे समाज में इसे लेकर व्यापक जन जागरूकता फैलाई जा सके। ताकि, सामान्य लोगों के संचालित होने वाले टीकाकरण अभियान के दौरान इसे लेकर किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। सिविल सर्जन के द्वारा कोविड-19 से जुड़े तकनिकी बातों की जानकारी भी दी गयी |
मतदान केन्द्रों की तरह ही कार्य करेंगे टीकाकरण बूथ, सत्रवार होगा वैक्सीन देने का कार्य :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी कुमार विवेकानंद ने कार्यशाला में भाग ले रहे प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 वैक्सीन के रख-रखाव हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर कोल्ड चेन की व्यवस्था सुदृढ़ की जा चुकी है| वैक्सीन उपलब्ध होने पर प्रथम चरण में सरकारी व गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत कर्मी व आईसीडीएस सेवाओं से जुड़े कर्मियों को कोविड-19 टीका लगाया जायेगा। टीकाकरण बूथ पर ठीक मतदान केंद्र की तरह पर अलग-अलग तीन श्रेणियों में टीकाकरण के जुड़े कार्य यथा- पंजीकरण, टीकाकरण एवं ऑब्जरवेशन कक्ष स्थापित किये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए जिले में प्रखंड स्तरीय प्राथमिक स्वास्थय केन्द्रों पर कोल्ड चेन की व्यवस्था सुदृढ़ की गयी है । इसे और मजबूत बनाने के लिए सभी सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मी दिन-रात लगे हुए है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन के रखरखाव के लिए तथा नियमित टीकाकरण कर्यक्रम में कोल्ड चैन हैंडलर की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। टीकाकरण में वैक्सीन के रख रखाव के लिए उचित तापक्रम की आवश्यकता होती है, जिसे शीत श्रृंखला (कोल्ड चेन) कहा जाता है। वैक्सीन के भण्डारण हेतु राज्य स्तर से फ्रीजर एवं आईएलआर भी राज्य स्तर से उपलब्ध कराया जाएगा।
को-विन सॉफ्टवेर से होगा टीकाकरण कार्य का अनुश्रवण, टीकाकरण हेतु मोबाइल पर जायेगा मैसेज
वैक्सीन के रख-रखाव हेतु कोल्ड चेन व्यवस्था के बारे में बताया गया युएनडीपी के कार्यक्रम पदाधिकारी श्री प्रियरंजन झा के द्वारा वैक्सीन के स्टोरेज हेतु कोल्ड चेन की व्यवस्था के बारे में बताया गया | साथ ही टीकाकरण के कार्य में कोविन सॉफ्टवेर के सबन्ध में भी मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी प्रदान की गयी | जिला स्वास्थ्य समिति के पदाध्कारियों द्वारा टीकाकरण बूथ एवं टीकाकरण की प्रक्रिया की जानकारी भी प्रदान की गयी | कार्यशाला के अंतिम सत्र में खुला सत्र का आयोजन भी किया गया जिसमे मीडिया प्रतिनिधियों कोविड-19 टीकाकरण के सम्बन्ध में पूछे गए सवालों का जवाब स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों द्वारा दिया गया | खुला सत्र में युएनडीपी, केयर इण्डिया, यूनिसेफ, डब्लूएचओ एवं पाथ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया | धन्यवाद ज्ञापन युगेश्वर कुमार राजा, डिवीज़नल समन्वयक, सीफार के द्वारा किया गया | इस कार्यशाला का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति के समन्वय में सीफार के सहयोग से किया गया |
कोविड-19 वैक्सीन आने तक इन उपायों का करते रहें इस्तमाल –
- व्यक्तिगत स्वच्छता और 2 गज की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
- बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
- साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
- छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें .
- उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
- घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
- बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखें.
- आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें. मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें .
सुपौल में वार्ड पार्षद के पति की गोली मारकर कर दी हत्या
(संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स सुपौल सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 28 में सनसनीखेज घटना घटी है जिसमे अपराधियों ने एक वार्ड पार्षद पति की उसके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दि है। ये घटना वार्ड नं 28 की है जहां देर शाम हथियार से लैश अपराधियों ने वार्ड नं 28 स्थित वार्ड पार्षद निशा भारती के घर पहुंच वार्ड पार्षद के पति ललित यादव को गोली मार दी । गोली लगने के बाद घायल वार्ड पार्षद के पति ललित यादव को इलाज के लिए आनन फानन में अस्पताल लाया गया जहां उन्हें मिरत घोषित कर दिया गया।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम व आक्रोश की लहर है फिलहाल ललित यादव का शव सदर अस्पताल में है जहां स्थानीय पुलिस पहुंचकर तफ्तीश में लग गई है ।
मधेपुरा (संवाद सूत्र मो० मोनाजीर) दैनिक अयोध्या टाइम्स।महिला सशक्तिकरण एवं बाल विवाह दहेज उन्मूलन की दिशा में चलाए जा रहे कार्यक्रम को साकार रूप देने के लिए एक समाजसेवी संस्थान कन्या विवाह एवं महिला जन कल्याण सोसायटी प्रधान कार्यालय ब्लॉक रोड वार्ड नंबर 2मदो डी पटना प्रशासनिक कार्यालय विज्ञान कॉलेज रोड वार्ड नंबर 2 त्रिवेणी गंज सुपौल बिहार संस्था सचिव शैलेश कुमार के सौजन्य से गरीब असहाय कन्याओं को उपहार सरुप विदाई सामग्री जैसे तोसक तकिया ट्रंक रजाई बेड शीट वर वधू वस्त्र सिंगार एवम् अन्य सामग्री का वितरण जिला मधेपुरा संकर पुर प्रखंड में कवियही वार्ड नंबर 12 में संस्था प्रभारी अनिल कुमार आनंद के करकमलों द्वारा संपन्न किया गया साथ अन्य पदाधिकारी संतोष कुमार आदर्श निशांत कुमार यादव अजित कुमार यादव गुरिया कुमारी चंपा कुमारी पूजा कुमारी नूतन कुमारी काजल कुमारी मीनाक्षी देवी महेश कुमार राजकुमार सरदार मनीष मल्होत्रा प्रदीप कुमार राहुल जी नीरज कुमार शंकर जी बबीता राजकुमार प्रिंस कुमार भगवान ठाकुर श्रीराम शर्मा एवम् सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे
त्रिवेणीगंज थाना में पदस्थापित एक महिला सिपाही को गोली लग गयी
संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाइम्स।सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना में पदस्थापित एक महिला सिपाही को गोली लग गयी यह घटना उस वक्त हुई जब त्रिवेणीगंज थाना में पदस्थापित महिला सिपाही अपने इस्सास हथियार को साफ कर रही थी इसी दरमियान लोडेड मैगजीन से एक गोली महिला सिपाही के सीने में जा लगी जिससे वो जख्मी होने के उपरांत सदर अस्पताल लाया गया जंहा डॉक्टरों की निगरानी में उसका ईलाज किया जा रहा महिला सिपाही जिसका नाम जुली कुमारी जो गया जिले की रहने वाली बतायी जा रही वही पुलिस कप्तान भी सदर अस्पताल जख्मी को देखने पहुंच गए पुलिस कप्तान ने घटना को एक्सिडेंटल बताते हुए कहा कि जख्मी महिला सिपाही इलाजरत है सवाल यह उठता है मैगजीन इस्सास की सफाई की क्या जरूरत है
बाह जिला बनाओ अभियान के समर्थन में तहसील भर में दिखा बाजार बंदी का असर
संवादाता हिमांशु गुप्ता
किरतपुर में धूमधाम से मनाई गई अटल बिहारी वाजपेई की जयंती
किरतपुर। दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता शरीफ / किरतपुर भारतीय जनता पार्टी किरतपुर एवं ग्रामीण मंडल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन सुशासन के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष एवं भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर महेंद्र सिंह धनोरिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का कार्यकाल सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। उनके शासनकाल में समाज का प्रत्येक वर्ग खुशहाल था। उनके नेतृत्व में देश ने जो विकास किया है जनता उसे कभी भुला नहीं पाएगी।
शुक्रवार को डबाकरा हाल किरतपुर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भीष्म सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अटल जी का जन्मदिन देश के कोने-कोने में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेना चाहिये कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलें और पार्टी को मजबूती प्रदान करें। इससे पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम संयोजक एंव भाजपा के वरिष्ठ नेता भीष्म सिंह राजपूत ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कृषि, पशु पालन, मत्स्य, उद्यान, खादी ग्रामोद्योग, ग्राम पंचायत आदि विभागों के स्टालों के साथ ही निजी क्षेत्र के कृषि यन्त्र, बीज एवं दवा विक्रेताओं के स्टालों निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम में महेन्द्र धनोरिया, भीषम सिंह, नगर अध्यक्ष योगेन्द्र राजपूत, मनोज बालियान, कृष्ण सिंह ज़िला विकास अधिकारी, कृष्ण मोहन सिंह बीडीओ, रजनी कालरा, आकाश जैन, मयंक अग्रवाल आदि रहे।
इधर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा कृषि उत्पादन मंडी समिति में अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अवनीश निर्वाण ने कहा कि केंद्रीय सरकार और प्रदेश सरकार ने जनहित में जितने विकास कार्य जनता के लिए कर आए हैं उतना किसी ने आज तक नहीं किया है इस अवसर पर कृषि मंडी समिति के सचिव अर्जुन सिंह द्वारा प्रधानमंत्री किसान आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत तुषार को आर्थिक रूप में 6 लाख रूपये का चेक वे अन्य दो महिलाओं को दो लाख और एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इस तरह से प्रधानमंत्री आर्थिक योजना के अंतर्गत कुल 9 लाख रूपये दिए गए। इस अवसर पर विजय गोयल, रमेश चौधरी, अतीक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन का भी एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया।
क्रिसमस पर मैथन की लौटी रौनक, कुछ पर्यटकों की शिकायत पिकनिक क्षेत्र पर व्यवस्था का भारी अभाव
सालानपुर : 25 दिसंबर शुक्रवार क्रिसमस डे बड़े दिन पर मैथन में लम्बे समय के बाद पर्यटकों के आने से क्षेत्र की वादियों में रौनक लोटी है । कोरोना महामारी की वजह से लम्बे समय से क्षेत्र वीरान पड़ा था । मैथन में पिकनिक फिर से कोरोना के बीच शुरू हुई, पर्त्येक साल की तुलना में पर्यटकों की संख्या में काफी कमी देखने को मिली।
वही बंगाल एंव झारखंड के क्षेत्रों से पिकनिक मनाने आने वाले पर्यटकों के लिए पिकनिक स्थल पर व्यवस्था के नाम पर सलानपुर पंचायत समिति द्वारा पिकनिक पार्किंग शुल्क कर वशूला जा रहा । लेकिन पिकनिक स्थल पर कई व्यवस्था का अभाव दिखा जिसकी कई पर्यटकों ने शिकायत की । पूरे क्षेत्र में खुले तौर पर राज्य सरकार की नियमों को ताक पर रख कर प्रतिबन्धित तम्बाकू एंव गुटखा बेचा जा रहा है । एंव पर्यटक बिना मास्क के घूम रहे है । जिससे यह सवाल उठना लाजिमी है कि पिकनिक क्षेत्र में कोरोना संक्रमण नही होगा क्या? वही पर्यटकों की शिकायत है कि पंचायत समिति पार्किंग टिकट पर समिति की कोई मुहर नहीं है, जिसके कारण पर्यटको का मानना है कि ये शुल्क अवैध है । इतने लम्बे लॉकडाउन एंव कोरोना महामारी के बीच पर्यटक घर से बाहर घूमने आकर काफी खुश है । पर्यटकों की शिकायत है कि पिकनिक एंव पार्किंग शुल्क तो लिया जा रहा है परंतु सड़क पर बहुत सारी धूल है, पीने की पानी एंव अन्य सुविधाओं का अभाव है । जिससे पर्यटकों का कहना है अगली बार यहाँ नही आएंगे ।
वही क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सुबह से ही आसनसोल दुर्गापुर डीसी विश्वासजीत महतो, एसीपी एमडी उमर अली मोल्ला, सालानपुर पुलिस थाना प्रभारी पवित्रो कुमार गांगुली एंव कल्याणश्वरी फाड़ी के प्रभारी अमरनाथ दास मौजूद रहे।
इस संदर्भ में डीसी बिस्वजीत महतो ने कहा कि पुलिस तीन मुद्दों पर कड़ी नजर रख रही है, इसके लिए पुलिस बल संख्या को बढ़ाया भी गया है। नावों पर लाइफ जैकेट के उपयोग, शराब का सेवन पूरी तरह से निषिद्ध एंव क्षेत्र की स्वच्छता के अलावा आने वाले पर्यटकों से कोविड19 ले नियमो का पालन करते हुए मास्क एंव सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील लगातार की जा रही है।
क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सहायता केंद्र पर करेरा विधायक का आंदोलन और धरना प्रदर्शन
तीन दिवसीय शॉर्ट लांग टूर्नामेंट में अमन 11 रहे विजेता
नियामतपुर : आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 19 के ताल पाड़ा विस्वास संघ क्लब की ओर से तीन दिवसीय शॉर्ट लौंग क्रिकेट टूर्नमेंट का आयोजन किया गया।उक्त टूर्नामेंट का फाइनल आसनसोल अमन 11 ने लौहार पाड़ा एम.टिस. को 30 रन से हराकर जीत दर्ज किया। तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नमेंट में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। आसनसोल के विजेता टीम को कप देकर पुरस्कृत किया। भाजपा आसनसोल जिला युवा नेता टिंकू वर्मा, भाजपा जिला सदस्य डॉ अबरार अहमद, जिला नेता बादल पाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। उक्त रनर टीम को भी कप देकर पुरस्कृत किया गया। मैन ऑफ द मैच शिबू को काजल दास ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया, मैन ऑफ सीरीज़ का पुरस्कार देकर गणेश मोदी को सम्मानित किया भाजपा जिला युवा नेता टिंकू वर्मा ने। तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नमेंट को सफल बनाने में अनुरुद्ध दास, अभिषेक सिंह, सौरव भूमि के साथ क्लब के सब्जी सदस्यों का अहम भूमिका रहा।