Sunday, December 27, 2020

सहारनपुर कंपनी बाग में व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी पुलिस मौके पहुंची

 रिपोर्ट संदीप कुमार


चौंकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिऐ भेजा 

जाफर नवाज़ का रहन वाला था मृतक शोभित गोयल



सहारनपुर नगर कोतवाली के कंपनी बाग में आज सुबह करीब 9 बजे एक व्यक्ति मृत अवस्था में लीची के बाग़ में पड़ा मिला जिसकी सूचना बाग़ के कर्मचारियों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंचे नवाब गंज चोंकी इंचार्ज कुमार सिंह व पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया जानकारी देते हुऐ नवाब गंज चौंकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आज सुबह करीब दस बजे सूचना मिली थी कि कम्पनी बाग़ के तितली पार्क के पीछे लीची के बाग़ में एक व्यक्ति मृत पड़ा है जिसकी पड़ताल पुलिस के द्वारा कि गई तो पता चला कि मृतक व्यक्ति का नाम शोभित गोयल है जो नगर कोतवाली क्षेत्र के जाफर नवाज़ का ही रहने वाला है पुलिस ने बताया कि मृतक के पास सलफाज की गोलियां बरामद हुई है जानकारी के मुताबिक घर में परिवारिक विवाद था शायद शोभित की मौत शलफाज की गोलियां खाने से हुई है बाकी पूरा सच पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर पता चल सकेगा फिलहाल पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है इस मौके पर चौंकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार हेड़कोंस्टेबल ब्रहमपाल सिंह कांस्टेबल अनुज कुमार व मृतक के पिता अरविंद गोयल व अन्य परिजन मौजूद रहे

बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के नववर्ष के कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे : जिलाधिकारी

रिपोर्ट संदीप कुमार

नववर्ष में सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी अखिलेश सिंह शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस शिकंजा कसेंगी
सहारनपुर, दिनांक 27 दिसम्बर, 2020 जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रमों में कोविड-19 की गाईडलाईन का सख्ती से पालन कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि नववर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए सक्षम अधिकारी की अनुमति लिया जाना आवश्यक होगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि नववर्ष के दौरान रात्रि में वाहनों की जांच में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाही की जाए।
श्री अखिलेश सिंह ने इस आश्य के आदेश जारी करते हुए सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किये है। उन्होंने कहा कि नववर्ष पर पूर्व अनुमति के बिना कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। कार्यक्रम की अनुमति के समय आयोजक का नाम, पता, मोबाइल नम्बर प्राप्त कर कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अनुमानित संख्या के उपरांत ही सक्षम अधिकारी द्वारा अनुमति प्रदान की जायेंगी। उन्होंने कहा कि आयोजित कार्यक्रम में कोविड-19 की गाइडलाईन का अक्षरशः पालन किया जाना जरूरी होगा। किस भी विषम परिस्थिति में आयोजक ही उत्तरदायी होगा। उन्होंने कहा कि किसी हाल या कमरे में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की क्षमता का 50 फीसदी ही एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों को तथा खुले स्थान अथवा मैदान में कार्यक्रम होने की स्थिति में 40 फीसदी कम क्षमता तक माॅस्क, सोशल डिसटेंसिंग, सैनेटाइजर, थर्मल स्कैनिंग तथा हैण्डवाश की उपलब्धता की अनिवार्यता के बाद ही अनुमति प्रदान की जायेंगी। उन्होंने कहा कि आयोजक को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों के लिए निर्धारित संख्या में मास्क, सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियमों की अनदेखी के लिए आयोजक अथवा अनुमति प्राप्तकर्ता ही उत्तरदायी होगा।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी आम जनता का आह्वान किया है कि नववर्ष के कार्यक्रम को अपने घरो के भीतर ही मनायें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कार्यक्रम स्थलों, होटल, रेस्टोरेंट, कैंटीन आंिद स्थानों पर समुचित पुलिस व्यवस्था की जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सड़कों पर पेट्रोलिंग व्यवस्था में तेजी लाई जाए। हर घटना को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाही की जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थलों पर ड्रोन कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी रखी जाए। कार्यक्रम स्थल पर माॅस्क न लगाने वाले व्यक्तियों पर मौके पर ही अर्थदण्ड़ लगाया जाए।
श्री अखिलेश सिंह ने यह भी निर्देश दिए है कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाए। भड़काऊ और विद्वेष फैलाने वाली भ्रामक अफवाहों पर निगरानी रखते हुए त्वरित कार्रवाही की जाए। सूचन तंत्र को सक्रिय करते हुए, मदिरा की दुकानों तथा बार आदि पर समुचित पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों पर सर्तक तथा कड़ी निगरानी रखी जाए। आबकारी विभग के अधिकारी अवैध शराब के सम्बन्ध में नियमित रूप से भ्रमण एवं निरीक्षण पर रहें। किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि होटल, रेस्टोरेंट, शाॅपिंग माॅल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मुख्य मार्गों, बाजारों तथा चैराहों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि नववर्ष की रात्रि में वाहनों की जांच के लिए विशेष चैकिंग व्यवस्था की जाए। शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाही की  जाए तथा शालीनता के साथ यातायात कि नियामों के प्रति जागरूक किया जाए। 

मुस्लिम फंड किरतपुर ने ज़रूरतमन्दों को बांटे लिहाफ


किरतपुर   दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता शरीफ मलिक  /मुस्लिम फंड चेरिटेबिल संस्था द्वारा हर साल की भांति इस वर्ष भी लिहाफ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गरीब,ज़रूरतमन्दों को 200 लिहाफ वितरित किये गए कार्यक्रम की अध्यक्षता मुस्लिम फंड के अध्यक्ष साईंम राजा ने की व मुख्य अतिथि श्रीमती मीना राजा ग़ज़नफर अली व मरियम साईंम रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना शफीकुर्रहमान द्वारा पेश की गई नात ए पाक से हुई, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए  मुख्य अतिथि श्रीमती मीना राजा ग़ज़नफर अली ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मुस्लिम फंड की समस्त 10 ब्रांचों में हर वर्ष लिहाफ वितरण किये जाते है जो कि बहुत ही सवाब (पूण्य) का काम है इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए जिससे कि ज़रूरतमन्दों की ज़रूरते पूरी होती रहे,मुस्लिम फंड की नगर में मौलाना जौहर हायर इंस्टिट्यूट एजुकेशन,अब्दुल समी लॉ कॉलिज व अन्य प्रमुख शिक्षण संस्थाएं शिक्षा के छेत्र में मील का पत्थर साबित हो रही है। मुस्लिम फंड कमेटी के अध्यक्ष  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए साईंम राजा ने कहा कि मुस्लिम फंड द्वारा हर वर्ष लिहाफो के वितरण के अलावा गरीब,ज़रूरतमन्दों को विधवा पेंशन,गरीब लड़कियों की शादी में इमदाद,व  अनेक सरकारी जनकल्याण कार्यक्रम में पूरा सहयोग किया जाता है,मुस्लिम फंड से कोई भी ज़रूरतमन्द खाली हाथ नही लौटता उन्होंने कहा कि ये पौधा राजा ग़ज़नफर अली खान मरहूम व मिर्ज़ा अब्दुल समी द्वारा लगाया गया था व अब बहुत बड़ा वटव्रक्ष बन गया है जिसकी शाखाओ से लोग लाभान्वित हो रहे है।

कार्यक्रम का संचालन जीएम अकीलुद्दीन ने किया इस अवसर पर अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया,कार्यक्रम में सरपरस्त सूफी अब्दुल अजीज अंसारी,नायब सदर फैज़ान खान ,सेक्रेटरी मुंशी हसीनुद्दीन,वजाहतउल्ला खान, यामीन अंसारी,नसीम अर्शी,मरगूब हुसैन,चाँद खान, अली नवाज़ खान,मुहम्मद अय्यूब,शमीम अंसारी,शीराज़ अतहर खान,हामिद सिद्दीकी,शफीक चौधरी,सचिन अग्रवाल,ऋतुज शर्मा,याकूब मलिक,शब्बन जुनैदी, राशिद होटल वाले,रफीक कुरेशी,,दिलशाद अल्वी,शफीक मलिक,चौधरी सुमेर चंद,अज़ीम खान,आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुस्लिम फंड की समस्त स्टाफ का सहयोग रहा ,लिहाफ पाकर ज़रूरतमन्द साईंम राजा व मुस्लिम फंड कमेटी को दुआए देते चले गए।

यूके में कोरोना वायरस के नए रूप को देखते हुए राष्ट्रीय कार्य बल सतर्क

कोविड-19 की जांच, उपचार और निगरानी की रणनीतियों पर किया विचार-विमर्श

भारत में इस स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की पहचान और इसके प्रसार पर रोकथाम की तैयारी

पिछले 28 दिनों में यूके से आए सभी लोगों की सूची संबंधित राज्यों को की गयी साझा

5 प्रतिशत पॉजिटिव मामले डब्ल्यूजीएस जाँच के लिए भेजे जाएंगे

आरटी-पीसीआर जांच के परिणाम मिलने के बाद ही यात्रियों को हवाई अड्डे से निकलने की होगी अनुमति  

मधेपुरा/ 27, दिसम्बर: यूके( यूनाइटेड किंगडम) में कोरोना वायरस के नए रूप के मिलने की पुष्टि हुयी है. इसे देखते हुए राष्ट्रीय कार्य बल(एनटीएफ) काफ़ी सतर्क हो गया है. इसको लेकर आईसीएमआर ने नीति आयोग के सदस्य प्रो. विनोद पॉल और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग में सचिव और आईसीएमआर के महानिदेशक प्रो. बलराम भार्गव की सह अध्यक्षता में कोविड-19 पर बने राष्ट्रीय कार्य बल (एनटीएफ) की एक बैठक बुलाई। बैठक में एम्स के निदेशक प्रो. रणदीप गुलेरिया; भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई); निदेशक, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी); स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर के अन्य प्रतिनिधियों के साथ-साथ स्वतंत्र विषय विशेषज्ञों ने भी भाग लिया।


कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की पहचान पर बल: 


एनटीएफ द्वारा आयोजित बैठक का मुख्य उद्देश्य हाल में यूके में वायरस का नया रूप सामने आने की खबरों को देखते हुए सार्स-सीओवी-2 के लिए परीक्षण, उपचार और निगरानी की रणनीतियों में प्रमाण आधारित संशोधनों पर चर्चा करना था। वायरस के इस रूप में गैर समानार्थी (अमीनो एसिड में बदलाव) परिवर्तन, 6 समानताएं (गैर अमीनो एसिड बदलाव) और 3 विलोपन हैं। आठ परिवर्तन (म्यूटेशंस) स्पाइक (एस) जीन में मौजूद हैं, जो एसीई2 रिसेप्टर्स की बाइंडिंग साइट (रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन) का वहन करते हैं, जो मानव श्वसन कोशिकाओं में वायरस के प्रवेश का बिंदु है। एनटीएफ में सार्स-सीओवी-2 के साथ-साथ यूके वायरस के लिए वर्तमान राष्ट्रीय उपचार व्यवस्था, जांच रणनीति और निगरानी से संबंधित पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इसमें जोर दिया गया कि चूंकि, वायरस के यूके संस्करण से वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता है, इसलिए भारत में इस स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की पहचान और इसके प्रसार पर रोकथाम काफी अहम है।

वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर उपचार व्यवस्था में बदलाव की जरूरत नहीं: 

एनटीएफ ने निष्कर्ष निकाला कि इस स्ट्रेन में परिवर्तन को देखते हुए वर्तमान उपचार व्यवस्था में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है। इसके अलावा, चूंकि आईसीएमआर ने सार्स-सीओवी-2 के परीक्षण के लिए दो या ज्यादा जीन जांचों की वकालत करती रही है, इसलिए परीक्षण की वर्तमान रणनीति का इस्तेमाल करते हुए संक्रमित लोगों के बचने की संभावना कम ही है। एनटीएफ ने सिफारिश की कि निगरानी की वर्तमान रणनीतियों के अलावा, विशेष रूप से यूके से आ रहे यात्रियों में सार्स-सीओवी-2 के लिए ज्यादा जीनोमिक निगरानी कराना अहम है। इसके अलावा, प्रयोगशाला जांच के एस जीन के सामने आने, पुनः संक्रमण के प्रमाणित मामलों आदि से संबंधित नमूनों में जीनोम सीक्वेंसिंग कराना भी खासा अहम होगा। सभी नमूनों के प्रतिनिधि नमूनों में सार्स-सीओवी-2 की सामान्य जीनोमिक निगरानी जारी रखने और योजनाबद्ध गतिविधियों की आवश्यकता है। एनसीडीसी ने बताया कि भारत सरकार ने यूके में दर्ज सार्स-सीओवी-2 के परिवर्तित रूप की खबरों और इन खबरों पर दूसरे देशों की प्रतिक्रिया पर स्वतः संज्ञान लिया है। हालात की सक्रिय रूप से निगरानी की जा रही है। परिवर्तित वायरस का पता लगाने और रोकथाम के लिए एक  रणनीति बनाई गई है।

भारत में सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर बरती जा रही सतर्कता :

वायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए 21 दिसंबर से 23 दिसंबर, 2020 के बीच यूके से आए सभी यात्रियों की हवाई अड्डों पर जांच की गई थी। सिर्फ आरटी-पीसीआर जांच का परिणाम मिलने के बाद ही नकारात्मक रिपोर्ट वाले यात्रियों को ही हवाई अड्डे से निकलने की अनुमति दी गई है। जांच में पॉजिटिव मिले सभी यात्रियों को संस्थागत आइसोलेशन में भेज दिया गया है और उनके नमूनों को व्होल जीनोम सीक्वेंसिंग (डब्ल्यूजीएस) के लिए भेज दिया गया है। डब्ल्यूजीएस परिणाम में गैर परिवर्तित वायरस की पुष्टि होने के बाद ही, पॉजिटिव मामलों में वर्तमान प्रबंधन व्यवस्था के तहत संस्थागत आइसोलेशन से जाने की अनुमति दी गई है।  पॉजिटव मरीजों के सभी संपर्कों को भी क्वारंटाइन केन्द्र में भेज दिया गया और आईसीएमआर दिशानिर्देशों के तहत जांच की गई है।

नए स्ट्रेन से रोकथाम को लेकर की जा रही सामुदायिक निगरानी :

पिछले 28 दिनों में यूके से आए सभी लोगों की सूची संबंधित राज्यों के आव्रजन ब्यूरो के साथ साझा कर दी गई है। वहीं 25 नवंबर- 20 दिसंबर, 2020 के बीच यूके से आए सभी यात्रियों पर आईडीएसपी राज्य निगरानी इकाइयों (एसएसयू) और जिला निगरानी इकाइयों (डीएसयू) द्वारा नजर रखी जा रही है।  आईसीएमआर के दिशानिर्देशों के तहत इन यात्रियों की जांच की जा रही है और सभी पॉजिटिव मामलों में आइसोलेशन के लिए भेजना अनिवार्य कर दिया गया है। सभी पॉजिटिव मामलों के नमूनों को डब्ल्यूजीएस के लिए भेजा जा रहा है. इन पॉजिटिव मामलों के संपर्कों की निगरानी बढ़ाई जा रही है और इन संपर्कों को भी क्वारंटाइन केन्द्रों में भेज दिया गया है।  पॉजिटिव मरीजों को 14 दिन बाद दो नमूनों की जांच नकारात्मक आने के बाद ही भेजा जा रहा है।

5 प्रतिशत पॉजिटिव मामले डब्ल्यूजीएस जाँच के लिए भेजे जाएंगे:  

सभी राज्यों/ संघ शासित क्षेत्रों के 5 प्रतिशत पॉजिटिव मामलों को डब्ल्यूजीएस जांच के लिए भेजा जाएगा. देश में सार्स-सीओवी-2 के रूप के प्रसार की प्रयोगशाला और महामारी विज्ञान निगरानी के लिए एनसीडीसी, नई दिल्ली के नेतृत्व में एक जीनोमिक सर्विलांग कंसोर्शियम आईएनएसएसीओजी की स्थापना की गई है। इसके अलावा, यूके से लौटने वालों के 50 से ज्यादा नमूनों की प्रयोगशालाओं में सीक्वेंसिंग जारी है। कंसोर्शियम की अन्य प्रयोगशालाओं में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, दिल्ली; सीएसआईआर- जिनोमिकी और समवेत जीव विज्ञान संस्थान, दिल्ली; सीएसआईआर- सेलुलर और आणविक जीव विज्ञान केंद्र, हैदराबाद; डीबीटी- जीव विज्ञान संस्थान, भुवनेश्वर; डीबीटी- राष्ट्रीय बायोमेडिकल जीनोमिक्स संस्थान, कल्याणी; डीबीटी- इनस्टेम- राष्ट्रीय जैविक विज्ञान केंद्र, बेंगलुरु; राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं स्नायु विज्ञान संस्थान (एनआईएमएचएएनएस), बेंगलुरु एवं आईसीएमआर- राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान, पुणे शामिल है।

सार्स-सीओवी-2 वायरस के यूके संस्करण का जल्दी पता लगाने और रोकथाम के लिए अतिरिक्त जीनोमिक निगरानी जारी रखने का प्रस्ताव किया गया है। हालांकि, यह समझना अहम है कि अन्य आरएनए वायरस की तरह ही सार्स-सीओवी-2 में परिवर्तन जारी रहेगा। सामाजिक दूरी, हाथ साफ रखने, मास्क पहनने और उपलब्ध होने पर एक प्रभावी वैक्सीन से परिवर्तित वायरस की भी रोकथाम की जा सकती है।

नारियल विकास बोर्ड केंद्रीय कार्यालय पटना द्वारा, निर्देशक की अध्यक्षता में प्रदर्शन सह बीज उत्पादन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ज़िला संवाददाता(मो०मोनाजिर) दैनिक अयोध्या टाइम्स।

मधेपुरा जिला के सिंघेश्वर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नारियल विकास बोर्ड में केन्द्रीय कार्यालय पटना के द्वारा प्रदर्शन सह बीज उत्पादन प्रक्षेत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मधेपुरा जिला के किसानों को फार्मिक संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। नारियल विकास बोर्ड पटना के निर्देशक राजीव भूषण के द्वारा बताया गया कि नारियल का कल्टीवेशन कैसे किया जाता है उसके बारे में तकनीकी रूप से जानकारी दी गई, बताते चलें कि नारियल उत्पादन के लिए नारियल विकास बोर्ड की योजनाएं अधिक से अधिक किसानों तक नारियल फॉर्मिंग की जानकारी पहुंचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया और नारियल फार्मिंग प्रक्षेत्र में हमलोग पौधा तैयार करते हैं और किसान को बीज देते हैं। इसका मुख्य विषय था जो नारियल फॉर्मिंग प्रक्षेत्र का विस्तार योजना है उसको बताया गया की नारियल पौधे का विस्तार कैसे किया जाए और उत्पादन कैसे बढ़ाया जाय। इसी के साथ सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया गया की पंचायत में हर व्यक्ति पांच पौधा नारियल पेड़ लगाए तो एक पंचायत में 20 से 25000 पौधे लगेंगे। नारियल एक ऐसा पौधा है, जो 12 मास इसका फल उपयोग कर सकते है। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थापक सुशांत कुमार एवं मणि भूषण कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजीव भूषण प्रसाद निर्देशक नारियल विकास बोर्ड पटना, रविंद्र कुमार विकास अधिकारी नारियल विकास बोर्ड पटना, धर्मेंद्र कुमार यादव गैस फार्मरस प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड निर्देशक अवराही एकपरहा मधेपुरा मौजूद रहे।

क्लब के सहयोग से हर साल के भाति सदभावना क्रिकेट कप सुखपूरआदर्श 10+2 उच्च विद्यालय के समाने मैंदान पर 19से 26को फेनल खेला गया

संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाइम्स।जिला सुपौल सदरथाना क्षेत्र  के सुखपूर सोल्हनी पंचायत में आदर्श 10+2उच्च विद्यालय के मैंदान पर20-20मैच का सिन्खिला खेला गया जहाँ प्रथम लिग मैच  19दिसम्बर को जिला परिषद भावी अभियारथी केशव झा जो जदयू सेनानी संरक्षक प्रशेष सचिव के द्वार क्रिकेटरों को फीता बल्ला और बोल्ल पे आचार्य रमण चंद जी भाजपा किसान प्रभारी अध्यक्ष जिला मधेपुरा के द्वार किया गयादुसरा लिग मैच महिला क्रिकेटरों के द्वार खेला गया ।।जहाँ  26को फैनल मैच फारबिसगंज बनाम बेगुसाराई के बिच खेला गया ।।जिसमें बेगुसाराई मैच 30रन और 2विकेट से जीत हासिल किया ।।मैच एक समय बहुत रोमचक रहा जब फारबिसगंज के खिलाड़ि राजा सिंह किरिच पर तैनात बल्ला पर प्रदर्शन कर छक्को चौको बरसात कर रहे थे ।।इस के आउत के बाद आया राम गया राम क्यौ की बेगुसाराई के एक सपिनर जैक की बोलिंग एकसन तो आज तक पहली वार देखने को मिला ।।उसे ब्याईक जेकसं डान्स के तरीके से वोलिन्ग कर रहे थे ।।जहाँ मेनफ द मैच,मेनफ दि बॉलर,मेनफ द फील्डिग,उप विजेता टिम को केशव झा सुखपूर के द्वार क्रिकेटरों दिया गया ।।वही मुख्य अतिथी में भाजपा पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुमन कुमार चंद सुखपूर के द्वार क्रिकेटरों को दिया गया ।।दान सरुप आर सी सी कलंब को सारे सिल्ड की रकम ओपोलो डेंटल डॉ के के झा सुखपूर के सुपौल सदर के द्वार दिया गया ।।जहाँ तन्त्रचारय अरुण कुमार झा मन्ना  सुखपूर,केशव झा,सुमन कुमार चंद,कुंदन सिंह,गोपाल सिंह,राजन सिंह,संजीत चंद,गोपल कुमार झा सुखपूर मिडिया,के साथ साथ बात साझा कार्यक्रम में आर सी सी क्रिकेट कलंब के सरे सदस्यों के द्वार क्रिकेटरों हार्दिक शुभकामना दिया और सिल्ड प्रदान किया गया ।।

रामप्रवेश कुमार बनाए गए एलआईसी राउंड टेबिल में प्रखंड के प्रथम सदस्य

राजापाकर। संवाद सूत्र। प्रखंड के राजापाकर पूर्वी निवासी रामप्रवेश कुमार भारतीय जीवन बीमा निगम के मिलेनियम डॉलर राउंड टेबल में  राजापाकर प्रखंड के प्रथम सदस्य बनाए जाने पर स्थानीय बीमाधारकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। मालूम हो कि इस प्रखंड क्षेत्र के बीमा एजेंटों में अबतक के वे प्रथम सदस्य होने का गौरव प्राप्त किया है। बीमाधारकों  ने बताया इनकी कार्यकुशलता व व्यवहार कुशलता से हम सभी प्रभावित हैं ।इसके लिए बीमा धारकों ने एलआईसी हाजीपुर के मुख्य प्रबंधक दीपक कुमार महुआ के प्रबंधक बटेश्वर सिंह विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह के साथ-साथ डिविजनल मैनेजर मार्केटिंग मैनेजर के प्रति इसके लिए आभार जताया है। वही खुशी व्यक्त करने वालों में प्रमुख ललिता देवी उनके प्रतिनिधि नथनी प्रसाद सिंह रंजन कुमार जयपत प्रसाद सिंह संजय कुमार सिंह आदि शामिल हैं।

राशन व किराशन वितरण में भरी अनियमितता को लेकर उपभोक्ताओं का वितरण स्थल पर हंगामा व प्रदर्शन


महुआ( अनुमंडल संवाददाता)महुआ अनुमंडल क्षेत्र के चेहरा कला प्रखंड के क्षेत्र के बस्ती सरसिकन पंचायत के महमदपुर टुरी गॉव के जनवितरण प्रणाली विक्रेता रामचन्द्र राय के खिलाफ लाभुकों  ने गम्भीर आरोप लगाया है कि लाभुकों के घर घर जाकर पॉस मशीन से फीगंर ले लिया जाता है , प्रींट पर्ची  नहीं दी जाती है, दो किलो राशन कम और पूरी राशी ली जाती है, चना व किराशन तेल तीन माह से नहीं मिल रहा है उसी सब को लेकर रविवार को दोपहर में उपभोक्ताओं ने  विरोध वितरण स्थल पर प्रदर्शन किया । राशनकार्ड दिखाकर विरोध जताने वालों में मुख्य रूप से पारो देवी, संगीता देवी, प्रतिमा देवी, कुन्ती देवी, सुनैना देवी, मुनका देवी, वीणा देवी, गणीता देवी, उर्मिला देवी,, नागेन्द्र शर्मा, युगुल सिंह, दरवेशर साह, मो इस्लाम, मच्छु साह, पन्नलाल राम, शोभित सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे| जब इस संदर्भ में  प्रखण्ड खाद्य आपूर्ति विभाग चेहराकला के एक कर्मचारी से फोनपर पूछे जाने पर बताया कि मेरा नाम उजागर नही करेंगे तो मैं बता सकता हूँ उन्होंने ने बताया कि नम्बर माह का फ्री औऱ पैसा बाला दोनों तरह का राशन डीलर को ससमय उपलब्ध हो चुका है कुछ विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत की बू आ रही है हमलोग क्या कर सकते है .वही इस संबंध में जनवितरण दुकानदार से पूछने पर कुछ भी कहने से इनकार कर गए।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल बीएसए व डायट प्राचार्य से मिला, सौंपा ज्ञापन

उरई (जालौन) 27 दिसम्बर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव व डायट प्राचार्य रविन्द्र सिंह से मिला व शिक्षकों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा कर समस्याओं के निराकरण की मांग कर ज्ञापन सौंपा। स्वेटर की क्रय-प्रक्रिया, छात्रों/छात्राओं की आयु वर्ग, कक्षा वर्ग, माप-मानक के विपरीत अत्यंत छोटे व घटिया क्वालिटी के स्वेटर वितरण से शिक्षकों व अभिभावकों में अत्यंत रोष है । इस प्रकरण की समुचित जांच कराई जाए। जूते-मोजे की क्रय-प्रक्रिया में शासन द्वारा निर्धारित मानकों, उच्च क्वालिटी सहित छात्राओं / छात्रों की कक्षा व आयु वर्ग के पैरों की माप के अनुसार ही क्रय कर समस्त छात्रों को वितरित कराएं जाएँ।  वर्ष 1990- 1997 के मध्य मृतक आश्रित शिक्षकों के वेतन से बीमा धनराशि कटौती की गयी थी, बीच में उसे बंद कर दिया गया था । वर्ष 1997 में ट्रेंड हुये मृतक आश्रित शिक्षकों के वेतन से कटौतियाँ पुनः प्रारम्भ हुयी । वर्ष 1990 से 1997 के मध्य कटौतियाँ बंद होने पर पूर्व की जमा बीमा धनराशि, लेखा जोखा के अनुसार बीमा की धनराशि कहाँ है इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाये। विद्यालय परिसरों में खड़े जर्जर, निष्प्रयोज्य विद्यालय भवनो का निर्धारित प्रक्रियानुसार ध्वस्तीकरण कराये जाने की जाए। कतिपय खंड शिक्षा अधिकारी भृष्टाचार में आकंठ लिप्त हैं, निर्धारित प्रोटेक्शन / एक्सटोर्शन मनी लेकर ठेके पर चहेते के माध्यम से विद्यालय चलवा रहे हैं तथा कर्तव्यनिष्ठ, प्रतिदिन विद्यालय जाने वाले शिक्षकों को भी अपने चहेतों के माध्यम से एक्सटोर्शन / प्रोटेक्शन मनी देने को मजबूर कर उगाही के लिए धमका भी रहे हैं। जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाए। बीआरसी केंद्र पर अवैध रूप से कार्यरत आपराधिक प्रवृति के दलाल एजेन्ट बीआरसी केंद्र को शराबखोरी का अड्डा बनाए हुये हैं। शराब पीने के पैसे लेने के लिए आए दिन शिक्षकों का उत्पीड़न करते हैं, जिससे महिला शिक्षिकाएँ अत्यंत भयभीत रहती हैं । ऐसे प्रकरणों के निस्तारण के लिए माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में महिला अधिकारी की अध्यक्षता में “विशाखा गाइडलाइंस” के तहत समितियां गठित कराई जाएं। निष्ठा प्रशिक्षण संबंधी अवस्थापना सुविधाओं की व्यवस्था हेतु शासन द्वारा प्रेषित धनराशि की व्यय अनियमितताओं की जांच कराई जाए।

              प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री इलयास मंसूरी, जिला संयुक्त महामंत्री अरविंद स्वर्णकार, प्रदेशीय मीडिया प्रमुख/ब्लॉक अध्यक्ष जालौन बृजेश श्रीवास्तव, जिला सदस्यता प्रमुख रियायत बेग, जिला मंत्री इनामुल्ला अंसारी, ऐडेड संवर्ग के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष कदौरा आशीष कुमार, नगर अध्यक्ष उरई हरिमोहन यादव, नगर महामंत्री उरई अमित विश्नोई, धीरज अग्रवाल, महिमा बाजपेयी, शिरोमणि सोनी आदि पदाधिकारी व शिक्षक/शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

सुशासन दिवस के रूप में बूथ स्तरीय मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती


लोनी,ब्यूरो (आरजू इदरीसी)। सुशासन दिवस के तौर पर प्रदेश भर में बूथ स्तर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जा रही है। लोनी के सेक्टर नंबर 1 में बूथ संख्या 139 के अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
भाजपा नेता पं. ललित शर्मा ने कहा कि श्रध्देय अटल जी आज भी हमारे जैसे असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणा है, उनके विचार हमारा मार्गदर्शन करते हैं। आज हम जिस नए भारत की बात कर रहें है उसके प्रणेता श्रद्धेय अटल बिहार जी थे। राजमार्गो का जाल हो या गांव-देहात तक सड़क, सर्व शिक्षा अभियान हो या राष्ट्र सुरक्षा की बात या फिर रातनीतिक विचारधारा अलग होने के बावजूद सभी दलों एवं पूरे देश को एक साथ लेकर चलना, यह किसी साधारण मनुष्य के बस की बात नहीं है। देश के रत्न अटल जी युगपुरूष थे एक सशक्त, विकसित एवं अखंड भारत का उनका स्व्पन बताता है कि वे युगदृष्टा भी थे और साक्षात सुशासन के प्रतीक थे। मुझे गर्व है कि मैं उस पार्टी से हूं जिसका वटवृक्ष अटल जी थे जिनकी छाया में हम लोग आज पल्लवित और पुष्पिवत हुए हैं और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज अटल जी के सपनों का भारत एक नया भारत बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। इस दौरान संगम विहार मंडल के महामंत्री कमल प्रकाश, मंत्री एवं कार्यक्रम के सह संयोजक राजीव शर्मा, सेक्टर संयोजक सतीश वर्मा, वार्ड नंबर 15 के सेक्टर संयोजक धीरेंद्र भारद्वाज, बूथ अध्यक्ष कैलाश पटवा, संजय जी, बूथ अध्यक्ष सुनील भगत आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ऑल इंडिया समाज सेवा संस्था द्वारा गरीब व असहाय परिवार को वितरण किया रजाई

सूरज कुमार की रिपोर्ट

बहराइच। दिसंबर की ठंड ने अपनी रंगत दिखानी शुरु कर दी है। सुबह से लेकर शाम तक पूरे आसमान में तनी कोहरे की चादर ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। तापमान हररोज लुढ़क रहा है। उधर, बढ़ती ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्थाओं ने भी बेसहारों की मदद करने की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है।

 मुख्य अतिथि सफी खान कांटेक्टर करौंदी चौराहा  की उपस्थिति में 20 रजाई गरीबों में वितरण किया गया
 ऑल इंडिया समाज सेवा संस्था के  अध्यक्ष नदीम खान की टीम ने  ग्राम परसौरा निवासी ,सावित्री देवी स्व.रमाकान्त,सध्यां श्रीवास्तव स्व सतोष श्रीवास्तव, सायरा पत्नी साधू निवासी  एकडगवा दरजीपुरवा  मायावती स्व किशोरी लाल करौदी  आदि को संस्था के वरिष्ठ सदस्य  के नेतृत्व में ग्रामीणों को रजाई का वितरण किया गया। बढ़ती ठंड में गरीबों को राहत देते हुए संस्था के   कोषाध्यक्ष डाक्टर नसीर ने कहा कि संस्था का गरीब मजलूम बेसहारा विधवा, वृद्ध एवं दिव्यांग जनों की हर संभव मदद करना प्रमुख उद्देश्य है। हमारी संस्था इसी तरह गरीबों के हित में निरंतर कार्य करती रहेगी। इस सुअवसर पर ,संरक्षक सलाहुद्दीन खान एडवोकेट,कोषाध्य डॉक्टर नसीर अहमद, संतोष कुमार राव, सौरभ गौतम सदस्य अध्यक्ष, दिवाकर मिश्रा ,सौरव यादव मीडिया प्रभारी,  ,राजकुमार मिश्रा पंचायत मित्र,सुनील कुमार यादव ,सोनू सिंह, रामराज यादव कमेटी अध्यक्ष, अखिलेश शर्मा, अर्जुन प्रसाद, सगीर ,यारखान, शैलेंद्र यादव ,आदि लोग मौजूद रहे। बताते चलें कि संस्था की तरफ से  और 100 रजाई  जो गरीब आश्रितों में वितरण किये जाएंगे।

मन की बात कार्यक्रम में महोली युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनकर कार्यक्रम को सफल बनाया


*महोली (सीतापुर)* - भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा व भारतीय जनता युवा मोर्चा पार्टी के जिला संयोजक अनूप विश्वकर्मा जी के निर्देशानुसार , युवा मोर्चा मंडल महोली के उपाध्यक्ष अमन मिश्रा के निवास पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, के मन की बात कार्यक्रम का लाइव  संवाद में 27 दिसंबर 2020 समय-प्रात: 11:00 बजे  संगठन के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंधु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम मन की बात को सुनकर मीटिंग को सफल बनाया । कार्यक्रम में मौजूद प्रभाकर शुक्ला, राधेश्याम, गौरव मिश्रा, अनुराग शुक्ला, रमन मिश्रा, रिंकू मिश्रा, अरुण मिश्रा, सूर्यांश बाजपेई, शिवम कश्यप, विकास निषाद, अर्जुन निषाद, अनुज शुक्ला, रोहित कुमार, अभिषेक बाजपेई, अमन मिश्रा, अशोक बाजपेई व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


चीनी मिल प्रशासन जरवलरोड ने गन्ने की पराली न जलाने के सम्बंध में टास्कफोर्स का गठन कर जागरूक किया

अयोध्या टाइम्स सुनील यादव 

 जरवलरोड बह

राइच  गन्ना आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चीनी मिल जरवल रोड  प्रशासन द्वारा एक टास्कफोर्स का गठन किया गया है l जिसके द्वारा चीनी मिल क्षेत्र में गन्ना किसानो द्वारा खेत में पराली जलाये जाने की निगरानी की जा रही है  उक्त जानकारी देते हुए आईo पीo एल  द्वारा संचालित चीनी मिल इकाई जरवल रोड के महाप्रबंधक अरुण भाटी ने बताया कि गन्ना आयुक्त संजय भूषण रेड्डी के निर्देश पर एक टास्कफोर्स का गठन किया गया है जिसके द्वारा पूरे चीनी मिल क्षेत्र में गन्ना किसानो को खेत में पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे मे जानकारी तथा गन्ने की अच्छी उपज कैसे प्राप्त हो आदि की जानकारी क्षेत्र के किसानो को दी जा रही हैl महाप्रबंधक श्री भाटी ने यह भी बताया कि क्षेत्र भर्मण के दौरान मुख्य लेखाकार साकिर अली क्रय अधिकारी के साथ गाँव में पहुँच कर गन्ना किसानो को पराली जलाने पर होने वाले नुकसान तथा उसके विरुद्ध बनाये गये कानून की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है साथ ही कई जगहो पर खेत मे  पराली जला रहे किसानो को समझाकर सभी लोगो ने मिल कर आग बुझाई गयी है वही गन्ना प्रबंधक ठाठ सिह राणा ने बताया कि तीन टीमे बना कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है चीनी मिल ने लागो रूपये खर्च कर मलचर मशीन मगा कर किसानो को मुफ्त मे जोताई हेतू दे रही है जिससे किसानो को पराली ना जलाना पडे मलचर खेत की पत्ती आदि को बुरादे बना देता है जिससे वो जल्द से जल्द खाद बन जाते है चीनी मिल प्रशासन द्वारा किये जा रहे इस कार्य से स्थानीय किसानो मे खुशी का माहोल है वही