Sunday, December 27, 2020

190 लाभार्थी महिलाओं को विधायक ने बांटा ट्राई राशन कार्ड।

विधायक की मौजूदगी में वृद्ध, वृद्धोंओ को बांटे गए कंबल

संवाददाता सूरज त्रिवेदी के साथ मनोज अवस्थी  

महसी विकासखंड के गंगा पुरवा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के परिसर में बाल विकास विभाग की ओर से ट्राई राशन किट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। महसी विधायक सुरेश्वर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने 190 महिलाओं को ट्राई राशन किट का वितरण किया। इसके अलावा किशोरियों, अति कुपोषित बच्चों की माताओं को राशन किट सौंपा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन से किया।गांव के मासूम रंजीत का जन्मदिन केक काटकर मनाया 10 महिलाओं को फल व पौष्टिक आहार की टोकरी सौंपकर गोद भराई कराई गई। पांच मासूमों को अन्नप्राशन कराया गया। महसी विधायक व एसडीएम एसएन त्रिपाठी व तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा समेत विधवा, वृद्धा, दिव्यांग समेत 50 असहायों को कंबल वितरित किया। विधायक ने कहा कि सरकार महिलाओं, किशोरियों व नौनिहालों के स्वास्थ्य के प्रति स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इस मौके पर उप जिला अधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बलवंत सिंह, तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा, वीडियो एस पी सिंह, सीडीपीओ सीमा इसराइल, मंडल अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, शशिकांत त्रिपाठी, प्रदीप सैनी, मुख्य सेविका अनीता वर्मा, अंजनी श्रीवास्तव, रीता मिश्रा, सुनीता राठौर, दर्शना देवी, सुंदरलाल बाजपेई प्रधान गंगा पुरवा, राम कुमार बाजपेई, रामलल्लन बाजपेई, व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आंगनबाड़ी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन


*बाराबंकी* ग्रामीण पत्रकार  एसोसिएशन की बैठक प्रेस कार्यालय रामसनेहीघाट में तहसील अध्यक्ष दिवाकर बाबा पत्रकार की अध्यक्षता  में सम्पन्न हुई।

इस बैठक में मुख्यातिथि  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राकेश गिरी रहे।
वरिष्ठ पत्रकार अमर बहादुर सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते कहा कि पत्रकार उत्पीड़न को लेकर विस्तार से चर्चा किया साथ ही साथ एकता बनाए रखने को लेकर विशेष बल दिया।
बैठक का संचालन कर रहे प्रभाकर तिवारी सर्वेश ने कहा कि आए दिन गरीब असहाय लोगों का कोई सुनने वाला नहीं है हर जगह गरीबों को दबाया जा रहा है उनकी आवाज हम सब लोग संगठित होकर उठाने के लिए सदैव तैयार हैं।
  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी भोला नाथ मिश्र ने बैठक में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग निडर होकर पत्रकारिता करें यदि कोई समस्या होती है तो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन न्याय के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है।
हमारा संगठन यही हीं नहीं पूरे भारत में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कार्य कर रहा है आप सभी लोग एकजुट होकर मजबूती से निस्वार्थ भाव से निष्पक्ष खबरें प्रकाशित करें।
हम सभी लोग संगठन के शीर्ष नेतृत्व के हाथों को और मजबूत करेंगे जिससे हम सभी पत्रकारों को मजबूती प्रदान हो सके पत्रकारों की लड़ाई यहां से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी जायेगी।इस मौके पर प्रधान सम्पादक प्रवीण तिवारी,भक्तिमान पांडेय,सूरज कुमार सिंह धनन्जय मिश्रा,अजय ठाकुर, कमल मिश्र,आशीष सिंह, श्रेयांश सिंह सूरज,दीपक वर्मा,अरमान अंसारी,करन सहित सैकड़ो पत्रकार मौजूद रहे।

अमीनाबाद पुलिस द्वारा 20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार...

पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ


रविवार को थाना अमीनाबाद पुलिस टीम द्वारा एक शातिर अभियुक्त हरिशंकर तिवारी पुत्र स्वर्गीय राजनारायण तिवारी उम्र लगभग 32 वर्ष जो थाना बैठी जनपद अंबेडकरनगर का रहने वाला है उसे गिरफ्तार किया गया है।उसके पास से 20 ग्राम अवैध स्मैक व ₹150 भी बरामद हुए हैं उसकी गिरफ्तारी रैन बसेरा के अंदर नीम के पेड़ के नीचे नया चबूतरा थाना अमीनाबाद से हुई है। हरिशंकर तिवारी पर मुकदमा अपराध संख्या 222/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।

भीमराव अम्बेडकर युवा फाउंडेशन ने तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह के जरिए मेधावीयों को किया सम्मानित


पिछले कई सालों से शिक्षा के क्षेत्र में भीमराव अम्बेडकर युवा फाउंडेशन लगातार कार्य कर रहा है । फाउंडेशन गांव के गरीब बच्चों को उनकी शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए फ्री किताबें स्कूल बैग  आदि देकर उनको आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 27 दिसंबर 2020 को  भीमराव अम्बेडकर युवा फाउंडेशन ने शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया ।  जिसमें  हाई  स्कूल एवं इंटर के छात्र छात्राओं के बच्चों के फॉर्म भरे गए उसके बाद उनकी एक सामान्य बुद्धि परीक्षा ली गई फिर टॉप तीन बच्चों को साइकिल देकर सम्मानित किया शेष अन्य बच्चों को स्कूल बैग संगठन का प्रशस्ति पत्र देकर उनके अभिभावकों के साथ उनको सम्मानित किया। एवम् फाउंडेशन के कलेंडर का विमोचन किया गया। साथ में संस्कार पाठशाला के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राष्ट्र हित में अपने कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमरीश पुष्कर विधायक मोहनलालगंज एवं विशिष्ट अतिथि उमेश कनौजिया संरक्षक फाउंडेशन एवं  राम शंकर भारती विशिष्ट अतिथि के रूप में  अरविंद गौतम जिला पंचायत सदस्य रामकिशोर पूर्व जिला पंचायत सदस्य व ओपी दिवाकर सूरज प्रधान  आदि लोग सम्मिलित हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार पत्रकार जीने सभी से अपील की कि आप सब मिलकर देश के गरीब बच्चों को शिक्षित कर आगे बढ़ने का कार्य करें। कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव दुर्गेश कुमार अम्बेडकर ने किया और बच्चों को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होने को बताया। 

संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश महामंत्री सुनील सिंह जी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला अध्यक्ष लखनऊ कमल किशोर  जिला कोषाध्यक्ष ललित कुमार रावत  और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला महामंत्री  हरिराम ने युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देने को कहा। साथ ही विद्यार्थी परिषद के साथी प्रदीप कुमार वीरेंद्र कुमार  अतुल कुमार उमेश कुमार मोहन जोगन अजय कुमार चंदन सुधीर कुमार गब्बर प्रधान अरविंद कुमार मिथिलेश कुमार शिवकरण आदि छात्रों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया साथ में फाउंडेशन की संस्कार पाठशाला की अध्यापिका ने में कुमारी अंजली कुमारी रविता गौतम कुमारी शशी पाल कुमारी पुष्पा देवी एवं श्रीमती नीलम रावत ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। साथ में जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर सोहन जिला प्रभारी डॉ अवधेश जिला सचिव संदीप कुमार जिला सचिव जितेंद्र कुमार जिला सचिव रोहित कुमार कोरी प्रभात कुमार जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार जिला  राजेश सिंघानिया  अनिल कुमार  पत्रकार जय सारण तिवारी पत्रकार अरुण यादव पत्रकार योगेश मिश्रा आदि लोगों ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।

प्रदेश में जनजाति वर्ग के 15 हजार से अधिक युवाओं को दिलाया गया प्रशिक्षण

शिवपुरी, 27 दिसम्बर 2020/ प्रदेश में जनजाति वर्ग के युवाओं को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिलवाये जाने के लिये मध्यप्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद (मेपसेट) द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। पिछले वर्ष 15 हजार 426 जनजाति वर्ग के युवाओं को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिलाया गया।

वर्तमान में मेपसेट द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के संचालन के लिये एमपीएसएसडीईजीबी के पोर्टल का सेपरेट इंस्टेंट निर्मित कराया गया है। इससे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन, मॉनीटरिंग, प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन, असेसमेंट व रोजगार और स्व-रोजगार संबंधी समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही हैं।
कंसल्टेंटी सर्विस अनुबंधित
मेपसेट द्वारा जन-जातीय वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों के लिये संचालित प्रशिक्षण एवं रोजगार की सतत मॉनीटरिंग के लिये नाबार्ड कंसलटेंसी सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड (नेबकॉन) प्रोजेक्ट यूनिट को अनुबंधित किया गया है। उक्त यूनिट मापदण्ड के अनुसार प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण, प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन, संचालित कराये जा रहे कोर्स की रोजगार के लिये उपयोगिता, प्रशिक्षकों की कोर्स के अनुसार योग्यता और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की मासिक मॉनीटरिंग किया जाना प्रमुख है

क्राइम खुलासा न्यूज़ के संपादक जीतेंद्र तिवारी ने श्रीमान जिलाधिकारी,मुख्य बिकास अधिकारी,पुलिस अधीक्षक

जनपद बहराइच उ.प्र. एक मैसेज भेजकर की दिनांक 30 दिसंबर 2020 उप जिलाधिकारी कार्यालय पयागपुर के समक्ष आमरण अनशन की घोषणा

संवाददाता तिलक राम मिश्रा 

  मामला बहराइच जनपद के थाना पयागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलवा पदुम का है जहां पर  कुछ गांव के दबंग लोग अपने घर के नाबदान का पानी प्रार्थी के व्यक्तिगत नाली में निकालना चाहते हैं जबकि प्रार्थी चाहता है सार्वजनिक जल निकासी हेतु सार्वजनिक रास्ते पर नाली निर्माण करवाकर जल निकासी करवाया जाए जिस संबंध में चौकी इंचार्ज खुटेहना व ग्राम प्रधान  बेलवा पदुम ने मौके पर पहुंचकर  सार्वजनिक जल निकासी हेतु सार्वजनिक खडंजा पर नाली निर्माण हेतु खरंजा को उखड़वाना शुरू किया जब तक मौके पर पुलिस मौजूद थी तक दबंगों ने कुछ नहीं किया और जैसे ही पुलिस मौके से हटी तो दबंगों ने नाली निर्माण हेतु खोदे  जा रहे खड़ंजा को रोक दिया और कहा कि हम लोगों का पानी इनकी व्यक्तिगत नाली में ही जाएगा जिस संबंध में कल दिनांक 26/12/ 2020 को स्थानीय थाना पयागपुर में प्रार्थना पत्र दिया गया परंतु अब तक दबंगों के विरुद्ध न तो कोई कार्यवाही की गईऔर न ही किसी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर सार्बजनिक जल निकासी हेतु सार्वजनिक रास्ते पर नाली निर्माण की व्यवस्था निर्धारित की जो अत्यंत खेद का बिषय है।
 अतः महोदय अवगत कराना है कि यदि तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर किसी सक्षम अधिकारी एवं पुलिस की उपस्थिति में सार्वजनिक जल निकासी है सार्वजनिक नाली निर्माण की व्यवस्था नहीं निर्धारित की गई तो मैं परसों दिनांक 30/12/2020 से उप जिलाधिकारी पयागपुर के कार्यालय पर आमरण अनशन पर बैठूंगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की ही होगी।

सकुशल सम्पन्न हुई मंडल प्रतिभा खोज परीक्षा


सब ब्यूरो शिवकुमार गुप्ता


बहराइच।।पयागपुर-रविवार को महाराजा बलभद्र सिंह महाविद्यालय में मंडल प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया और विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की। परीक्षा का परिणाम आठ जनवरी को सांसद बृज भूषण शरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर घोषित किया जायेगा। 
   इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए महा विद्यालय के प्रशासक कमलेश सिंह ने बताया कि इस बार उन्नीसवे मंडल प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन पूरे मंडल में किया जा रहा है। जिसमे तहसील स्तर पर प्रथम आए विद्यार्थी को आठ जनवरी को प्रथम पुरूस्कार के रुप में मोटरसाइकिल पुरूस्कार के रुप में दी जाएगी। परीक्षा केंद्र महाराजा बलभद्र सिंह महाविद्यालय में जूनियर के 338 , मिडिल के 205 तथा सीनियर वर्ग के 51 अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित की गयी है जिसमें चौदह अभ्यर्थी अनुपस्थिति रहे। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया । तथा अभ्यर्थियों के हौसले को बढ़ाया। कृष्ण कुमार सिंह , रवि सिंह, शेष कुमार मिश्र , राम प्रताप शुक्ल व श्रवण कुमार सहित दर्जनों लोगों ने परीक्षा के सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग किया।

कानून साजी का अख्तियार केवल अल्लाह को है

मौदहा हमीरपुर।आज सुबह 10 बजे से कस्बे के रहमानियां इंटर कालेज मे दर्से क़ुरआन का आयोजन हुआ जिस में कुरान के अध्ययन कर्ता मुस्तकीम फारूकी ने सूरतुल अनआम की आयात 135-140 तक का अपना हासिले मताला  पेश किया। जिस में अल्लाह फरमाते है कि जिन लोगों ने अल्लाह की दी हुई खेती की पैदावार और जानवरो मे अल्लाह के सिवा किसी दूसरे का या अपने बुज़ुरगाने दीन का हिस्सा लगाया उन्हों ने भी शिर्क किया और यह लोगों का बहुत बुरा हुक्म है जो अल्लाह की तरफ से नहीं है बल्कि इन का ख़ुद का बनाया हुआ कानून है और चूंकि क़ानून साज़ी का अख़्तियार केवल अल्लाह ही को है अतः यह भी शिर्क हुआ! इसी तरह कुछ मुशरिकीन ने लोगों को उन की अवलाद के क़त्ल को भी दीन बताकर उन को गुमराह किया उन के धर्म को अंधविश्वासी बना दिया।


अतिक्रमण होने के चलते लगता है जाम, सो रहा प्रशासन

करोड़ों की लागत से बनी इंटर लॉकिंग को भी नहीं छोड़ा अतिक्रमणकारियों ने।



मौदहा। हमीरपुर। प्रशासन की लापरवाही के चलते अतिक्रमणकारी अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं, नगर पालिका ने उसके क्षेत्र में आने वाली सीमा बड़े चौराहा से कपसा रोड, मालिकुआँ चौराहा से स्टेशन तक मुख्य सड़क के दोनों तरफ इंटर लॉकिंग का कार्य करा नगर को सुंदर बनाने का कार्य किया था, जिस पर नगर पालिका ने छह करोड़ रुपये खर्च किये थे। परंतु अतिक्रमण कारियों को सुंदरता कहां रास आती है वह तो अब इंटर लॉकिंग के ऊपर भी अतिक्रमण करने में लगे हुए हैं। जिस पर नगर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लॉक डाउन के दौरान इंटर लॉकिंग से अतिक्रमण हटाने के लिए एनाउंसमेंट करवा खाना पूर्ति कर दी गयी थी। अतिक्रमण कारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने से इनके हौसले बुलंद हैं। और आम जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन जाम लगते हैं और लोगों को घंटो इस समस्या से जूझना पड़ता है।
          बताते चलें कि कस्बा मौदहा में नगर पालिका ने अपनी सीमा क्षेत्र में नगर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए मुख्य सड़क के दोनों ओर इंटर लॉकिंग का कार्य कराया था, जिससे नगर में अतिक्रमण व सफाई की व्यवस्था अच्छी तरह से हो सके। जिसके लिए नगर पालिका ने एनोउंसमेन्ट भी करवाया था कि लोग इंटर लॉकिंग न करें। परंतु यहां के दुकानदार व अन्य बिना दंड के सुधरने वाले नहीं हैं। जगह जगह अतिक्रमण होने से आवागमन भी बाधित होता है, वहीं अतिक्रमण के कारण सड़कों पर ही लोग अपनी गाड़ियां पार्क कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है, इन्हें अतिक्रमण करने से कोई परहेज नहीं है। वहीं दुकानदार पूरी इंटर लॉकिंग पर अतिक्रमण कर सड़क तक कब्ज़ा जमा लेते हैं, इन्हें पब्लिक की समस्या से कोई लेना देना नहीं है, जाम लगे या किसी की गाड़ी छूटे इन्हें तो बस कब्ज़ा करने से मतलब है। चाहे कोई बीमार सड़क पर ही दम तोड़ दे, ये अपनी दुकान तो सड़क तक ही लगाएंगे। मालिकुआँ चौराहा से स्टेशन तक की हालत तो और भी खराब है लोगों को प्रतिदिन घंटो जाम से गुजरना पड़ता है, दुकान के अंदर का पूरा समान फुटपाथ पर लगा देते हैं। दुकान के बाद पंद्रह बीस फिट तक बाहर कब्ज़ा रहता है। वहीं स्थानीय प्रशासन भी हाथ मे हाथ रखे बैठे है, इनके ऊपर कोई कार्यवाही न करना प्रशासन की मिली भगत दर्शाता है, जब कि समय समय पर समाचारों व सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात को उठाया जाता है। 
           इस संबंध में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष फरीद उर्फ बबलू का कहना है कि जल्द से जल्द इस अतिक्रमण की समस्या से निजात मिलना चाहिए, अतिक्रमण के कारण आम जनमानस को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नगर प्रशासन को इन अतिक्रमण कारियों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

प्रिंस क्लब द्वारा कुल्टी मुस्लिमों के हालात पर जलसा का आयोजन


कुल्टी : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 63 के प्रिंस क्लब द्वारा मुस्लिम समुदाय के मौजूदा  हालात पर ओलमा ये इकराम के साथ चर्चा करने के लिए एक जलसा का आयोजन किया गया। जिस में मुख्य रूप से उपस्थित हुए पूर्व उप मेयर तबस्सुम आरा।

   जलसा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए किस दल का चुनाव किया जाए इस विषय में चर्चा किया साथ ही अपने बस्ती एवं ग्राम का कार्य को किस तरह से विकास किया जाए इस विषय में चर्चा किया गया। मौके पर उपस्थित पूर्व उप मेयर तबस्सुम आरा ने मुस्लिम संगठन आपस में मजबूत होने की बात को कही एवं उन्होंने बताया कि हम लोग हिंदुस्तान में हर समुदाय के लोग आपस में मिलजुल कर हर एक पर्व और त्योहार को मनाते हैं और कुछ लोग इसको तोड़ने में लगे हुए हैं हमारी संस्कृति को बर्बाद करने में लगे हैं। इन सब चीजों से बचते हुए आने वाली विधानसभा चुनाव के लिए हमें अपने राज्य के सरपरस्त को विजय बनाना है ताकि कुल्टी के हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई भाइयों के बीच किसी तरह का एकता में खटास न पोहुँचे।

मौके पर टिंकू खान, मोहम्मद सरताज, इकबाल अंसारी, मोहम्मद इरफान, अफजल जैदी सहित कई नामचीन व्यक्ति उपस्थित थे

कुल्टी में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम की शुभारम्भ


कुल्टी : भाजपा द्वारा पूरे राज्य में शनिवार को मेरा बूथ सबसे मजबूत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान भाजपा मंडल एक कि ओर से वार्ड 66 के बूथ 1 ,2, 3, ओर 7 के बूथ अध्यक्ष को मंडल अध्यक्ष बबलू पटेल की ओर से सम्मानित किया गया। अपना बूथ सबसे मजबूत की सामग्री में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा की चुनावी समर की तैयारी की अपील पत्र बूथ अध्यक्ष की नेम प्लेट एक झंडा ओर वोटर लिस्ट में नाम चढ़ाने वाले 6, 7ओर 8 फार्म के साथ उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बूथ अध्यक्ष के घर पर नेम प्लेट ओर घर पर भाजपा का झंडा सभी बूथ अध्यक्ष ने लगाने  का कार्य प्रारम्भ किया। इस कार्यक्रम में बूथ एक के अध्यक्ष तापस दास, दो के सुकुमार बाउरी, तीन के झुमरी पाल, रमेश तूरी, मुख्य रूप से शामिल थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष बबलू पटेल ने कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम पूरे पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के आह्वान पर शुभारंभ किया गया। जिसमें बूथ के अध्यक्ष मुख्य रूप से शामिल है। कार्यक्रम में मंडल एक जीएस इंद्रजीत पाल, जोय पोइतन्डी, जिला के महेश सिंह, विभाष सिंह, पिंटू प्रियदर्शनी, जितेंन बाउरी, दुलाल धिबर, मुकेश सिंह, पप्पू घोष सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे।

गंभीर अपराधों की विवेचना मे होने बाली त्रुटियों, परिणाम एवं समाधान विषय पर पुलिस कम्युनिटी हॉल मे एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया

 शिवपुरी - पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला पुलिस शिवपुरी द्वार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन मे पुलिस कम्युनिटी हॉल में गंभीर अपराधों की विवेचना मे होने बाली त्रुटियों, परिणाम एवं समाधान विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमे जिले के समस्त थानों के अधिकारी कर्मचारियों को विवेचना के महत्वपूर्ण तथ्यों संभावित गलतियों एवं उनके समाधान, एससी एसटी अपराधों महिला उत्पीडन संबंधी अपराधों सायबर अपराधों के संबंध मे महत्वपूर्ण जानकारियां दी ।

प्रशिक्षण का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल व्दारा किया गया एवं प्रशिक्षण की विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुये उसकी महत्वता को बताया, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी व्दारा अनुसंधान मे होने बाली त्रुटियों एवं उनके सुधार मे जानकारी साझा की एवं बताया कि चालानी कार्यवाही करते समय किन किन बातों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये एवं थानों पर जो सीसीटीव्ही कैमरे लगाये गये हैं उनकी उपयोगिता को समझाते हुये सीसीटीव्ही फुटेज की स्टोरेज क्षमता बढ़ाने की बात कही जिससे सीसीटीव्ही फुटेज को साक्ष्य के रुप मे न्यायालय मे पेश किया जा सके। बाद थाना प्रभारी एजेके व्दारा समाज के कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशीलता एवं उनके प्रति मानवीय दृष्टीकोण रखते हुये उनकी सुनवाई करना, उनकी रिपोर्ट लिखना एवं संभव मदद कर विवेचना के महत्वपूर्ण पहुलुओ को साझा किया । प्रभारी महिला प्रकोष्ठ उनि. दीप्ती तोमर व्दारा बताया गया कि महिला फरियादी की रिपोर्ट एवं कथन महिला पुलिस अधिकारी व्दारा ही लिये जाने चाहिये एवं बताया महिलाओं पर होने बाले अपराधों मे तुरंत कार्यवाही करना चाहिये। सायबर सैल प्रभारी मनीष चौहान व्दारा सायबर अपराधों एवं ट्रेसिंग के संबंध मे जानकारी देते हुये लोगों के साथ हो रहे फ्रॉड के संबंध मे कई महत्वपूर्ण तथ्यों को उजागर किया । फिंगर प्रिंट अधिकारी अमित चौधरी व्दारा घटना स्थल पर होने बाले साक्षों के महत्व एवं साक्ष्य संकलन के महत्वपूर्ण बिंदुओं को समझाया । एडीपीओ कल्पना गुप्ता व्दारा चालानी कार्यवाही, एवं केस डायरियों मे होने बाली त्रुटियों एवं उनके सुधार हेतु आवश्यक बिंदुओं को समझाया ।

73 कार्टून शराब बरामद,पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी


पटेढ़ी बेलसर। संवाद सूत्र । बेलसर सहायक थाना क्षेत्र के करनेजी गांव स्थित एक घर में रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया। हालांकि, तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लग सके। यह सफलता बेलसर पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी में हाथ लग सकी। तलाशी के दौरान बंद कमरे से करीब 73 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। पुलिस धंधेबाजों को चिह्नित करने में लगी हुई है। इसे लेकर बेलसर थाना में नामजद समेत अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि बरामद शराब हरियाणा रायल्सन कम्पनी है। धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि करनेजी गांव के स्थित पिंटू कुमार के साधारण घर में विदेशी शराब की खेप छिपाकर रखी गई है। जिसके बाद बेलसर थाना एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त छापामारी की।बरामद शराब हरियाणा रायल्सन निकला

छापे के दौरान 180 एमएल का  कार्टन तथा 375 एमएल का  कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। तलाशी के दौरान सभी कार्टन से 73 कार्टन शराब बरामद की गई। जिसे दो गाड़ी व एक आल्टो से थाना लाया गया । कोई धंधेबाज या मकान मालिक गिरफ्तार नहीं हो सका है। इस रैकेट में बड़े गैंग के हाथ होने की संभावना जताई जा रही है। छापेमारी में थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय एवं उत्पाद विभाग के अधिकारी शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया ने बताया कि शराब तस्करी में संलिप्त धंधेबाजों को चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।