Monday, March 1, 2021

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौर्य की जीवन कुण्डली : पं. सुधांशु तिवारी के साथ


 अयोध्या टाइम्स ज्योतिषचार्य



उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री बने केशव प्रसाद  मौर्य भारतीय राजनीति के दक्षिण पंथी विचारधारा के तहत भारतीय जनता पार्टी से सम्बंधित हैं. ये भारतीय जनता पार्टी के बहुत जाने माने चेहरे हैं और उत्तर प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष भी हैं. साल 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में इन्होने उत्तर प्रदेश के फूलपुर से चुनाव जीता. 11 जनवरी सन 2016 में पार्टी ने अपने 12 सदस्यों को इन पर बलिया में हमला करने की वजह से पार्टी से बर्खास्त कर दिया. इसके ठीक बाद दो अन्य बड़े नेताओं पर भी मामले दर्ज हुए। 

केशव प्रसाद मौर्य का जन्म और शिक्षा: केशव प्रसाद मौर्य का जन्म 7 मई सन 1969 में इलाहाबाद के कौशाम्बी जिले के एक छोटे से क्षेत्र सिराथू में एक किसान परिवार में हुआ था. इनका बचपन बहुत कठिन था और इस वजह से इन्हें चाय और अखबार बेचना पड़ता था. इनके पिता का नाम श्याम लाल मौर्य और इनकी माता का नाम धनपति देवी मौर्य है. इन्होने इलाहबाद के हिन्दू साहित्य सम्मलेन से हिंदी साहित्य में स्नातक तक की पढाई की है.

केशव प्रसाद मौर्य का व्यक्तिगत जीवन: केशव प्रसाद मौर्य हिन्दू धर्मं के कुशवाहा समुदाय से सम्बन्ध रखते हैं. इनके पिता एक किसान थे. इनकी पत्नी का नाम राज कुमारी देवी मौर्य है और इनको तीन संतानों का आशीर्वाद मिला है. राजनीति के साथ साथ इनका अपना व्यापार भी है और ये जीवन ज्योति क्लिनिक और हस्पातल के निर्देशक और पार्टनर हैं।

केशव प्रसाद मौर्य का राजनैतिक करियर: केशव प्रसाद मौर्य हिंदुत्व की राजनीति के लिए मशहूर हैं. ये एक लम्बे समय तक विश्व हिन्दू परिषद् से जुड़े रहे. लगभग 18 साल तक इन्होने विश्व हिन्दू परिषद के लिए प्रचार किया. इसके साथ ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े रहे. एक अच्छा खासा समय इन दो संस्थाओं में गुजारने की वजह से उनकी राजनैतिक जड़ें मजबूत होती गयीं, जिससे इन्हें राजनीति में बहुत गहराई से उतरने में मदद मिली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहने के समय इन्होने राम जन्मभूमि आन्दोलन में बहुत बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इन्होने अपनी राजनैतिक करियर की शुरुआत ‘गरीबी संघ और ओबीसी’ की सोच का रास्ता अपनाकर की. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर इन्होंने इस संस्था को और भी मजबूत किया. यद्यपि केशव प्रसाद मौर्या की पहचान कौशाम्बी के बाहर बहुत अधिक नहीं है, लेकिन इनका हिंदुत्व इमेज कई हिदू संस्थाओं में बहुत अच्छे से जाना जाता है. अपने शुरूआती करियर के दौरान ये बजरंग दल से भी जुड़े थे, और नगर कार्यवाह के पद पर काम कर रहे थे. गो- रक्षा आन्दोलन में भी इन्होने बहुत बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया, और साथ ही बीजेपी किसान मोर्चा के पिछड़ी जाति सेल में भी काम किया.

लोकसभा चुनाव में लगातार दो हार के साथ इनकी सक्रीय राजनीति की शुरुआत हुई थी. ये हार इन्हें सन 2002 और सन 2007 में मिली, इसके बाद सन 2014 में मोदी लहर में जब कई छिट- पुट नेताओं का बेड़ा पार लग रहा था. उसी समय इस लहर ने इनका भी बेड़ा पार लगा दिया और इस लोकसभा चुनाव में इन्हें जीत मिली. उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्र में कुशवाहा जाति फैली हुई है और स्थान परिवर्तन के साथ इनका उपनाम भी बदलता है. कई जगहों पर ये सैनी और सख्य के उपनाम से भी जाने जाते हैं. बीजेपी में केशव प्रसाद मौर्य का कद बढ़ने की वजह ये भी थी, कि बीजेपी में ओबीसी नेता तो कई थे मगर कुशवाहा के मौर्य जाति का कोई नेता नहीं था. मौर्य जाति की एक बहुत बड़ी संख्या उत्तरप्रदेश में होने की वजह से ये समय पर जातिगत राजनीति के बहुत काम आ सकते थे. बसपा और सपा की राजनीति का एक तोड़ यहाँ से भी निकलते देखा जा सकता है. 8 अप्रैल 2016 में भारतीय जनता पार्टी ने इन्हें उत्तरप्रदेश राज्य का पार्टी प्रमुख चुना. भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इनका सदैव समर्थन किया है. इन्हें पता था कि उत्तरप्रदेश में सपा और बसपा जीतने की खास हालत में नहीं है, और यदि ऐसी परिस्थिति में भाजपा से एक ऐसे नता को चुना जाए, जो पिछड़ी जाति का हो और साथ में हिंदुत्व के नाम पर पड़ने वाले वोटों को भी सुरक्षित रखे ऐसी दशा में केशव प्रसाद मौर्य पर भरोसा करके चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में इन्हें एक बहुत अहम् भूमिका में देखा गया और इसी भूमिका को देखते हुए इन्हें उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है.

केशव प्रसाद मौर्य विवाद में 

कट्टरपंथी राजनीति करने की वजह से इन्हें कई बार विवादों के घेरे में आना पड़ा. सन 2011 में इन पर इनके तीन साथियों के साथ एक गरीब किसान घुलाम गौस अलियास चंद खान की हत्या का आरोप लगा है. 21 मई 2015 में इन्हें बरी कर दिया गया और मृतक किसान के बड़े भाई  ने कहा कि वो अब इस केस को बंद कर देना चाहते हैं, क्योंकि कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा है और वो मौर्य के साथ दुश्मनी नहीं झेल पायेंगे, और अगर ये दुश्मनी तब हो जब वे उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रमुख हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव के समय एफिडेविट पर उन्होंने दस प-पेंडिंग पड़े केसेस का जिक्र किया था. मौर्य के अनुसार ये सारे मामले उनपर उनसे राजनैतिक दुश्मनी निकालने के लिए उनके प्रतिद्वंदियों ने दर्ज कराया है. इन मामलों में उनपर दंगे भड़काने का, अपराध सम्बन्धी सज्जिश रचने का, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने आदि के विरोध में केस दर्ज हैं.

केशव प्रसाद मौर्य की उपलब्धियां  ः सन 2012 से सन 2014 तक इन्होने विधायक के तौर पर काम किया. इसके साथ 16 मई सन 2014 में इन्होने लोकसभा चुनाव को बहुत बड़े वोटिंग मार्जिन से जीत कर अपनी राजनैतिक जमीन मजबूत की. आप का भविष्य उज्जवल हो व राजनैतिक जीवन में अनेक उचांई तक पहुँचो शेष शुभ हो श्री राम चन्द्र जी से यही कमाना।



पंडित सुधांशु तिवारी - ज्योतिष चार्य- दैनिक अयोध्या टाइम्स

Sunday, February 28, 2021

ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान का जिला स्तरीय बैठक आयोजित

वैशाली(बिहार)जिला संवाददाता,दैनिक अयोध्या टाइम्स।

महुआ के लोहसारी रोड स्थित कार्यालय पर ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान द्वारा जिला स्तरीय कमिटी की बैठक रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार व संचालन जिला संयोजक कुणाल कौशल द्वारा किया गया। उपस्थित जिले के सभी प्रखंड एवं अनुमंडल संयोजक को ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के सचिव सह निदेशक सुरेन्द्र कुमार ने संगठन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं टीबी रोग मुक्त जिला बनाने में सरकारी पदाधिकारी मिल कर सहयोग करेंगे इस बात कि भी जानकारी दी। बैठक में मुख्य रूप से महुआ संयोजक कंचन कुमारी,भगवानपुर संयोजक मनोज महाराज, हाजीपुर संयोजक डॉ राज किशोर सिंह, हाजीपुर अनुमंडल संयोजक मनोज कुमार,वैशाली संयोजक रंजीत कुमार,बिदुपुर संयोजक शिव शंकर पासवान,देसरी संयोजक अरुण साह,चेहरा कलां संयोजक अरुण कुमार,जिला उपाधयक्ष बबलू कुमार, समस्तीपुर जिला प्रभारी अशोक कुमार उपस्थित थे।

श्री राम जन्मभूमि मंदिर नव निर्माण निधि समर्पण का महाअभियान में श्री राम भक्तों ने बढ़कर हिस्सा लिया

महुआ (वैशाली) अनुमंडल संवाददाता राकेश कुमार सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर  नव निर्माण निधि समर्पण का महाअभियान में श्री राम भक्तों ने बढ़कर हिस्सा लिया है। अंतिम दिन (15जनवरी से 27फरवरी 2021) राजापाकड़ प्रखंड के अभियान प्रमुख चंदन पंडित जी, प्रखंड सह अभियान प्रमुख हिमांशु नाथ सिंह जी, प्रखंड मीडिया प्रभारी रवि गौरव जी के सार्थक प्रयासों से समस्त रामभक्तों की टोलियो ने प्रखंड स्तरीय जनसंपर्क किया। राम बिरना लखनसेन से समाजसेवी श्रीमान पुरुषोत्तम कुमार  उर्फ "चुनचुन" जी ने ₹11100/–, कर्णपुरा से धीरेन्द्र कुमार मिश्रा जी ने ₹11000/–, विष्णुपुर बिलंदपुर से ब्रजेश कुमार सिंह जी ने ₹5100/–, शिवजी सिंह जी ने ₹1100/– लगुराव से सन्नी सिंह जी ने ₹5100/– एवम बेलकुंडा से पप्पु सहनी जी ने ₹5100/–की धन राशि समर्पित किया।

   इस महाअभियान में शामिल प्रशांत सिंह, संजय झा, सुबोध कुमार सिंह, उज्ज्वल सिंह छोटू, परितोष, ओमप्रकाश पासवान, उत्तम, गोविन्द, धर्मवीर यादव,सोहन राम सहित अन्य रामभक्त शामिल थे।

कृषि मंत्री ने किया दृष्टिकुंज नेत्रालय का उदघाटन

सारण (बिहार)ब्यूरो चीफ संजीत कुमार, दैनिक अयोध्या टाइम्स 

सोनपुर नगर पंचायत के पंजाब नेशनल बैंक के घोड़ा बाजार के नजदीक आंखों के मरीजों के लिये दृष्टिकुंज नेत्रालय का विधिवत उद्घाटन रविवार को कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर दृस्टिकुंज नेत्रालय का शुभारंभ किया । इसके पूर्व मंत्री के फूल माला पहनाकर व अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।  इस मौके पर कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट आयुष्मान भारत का लाभ यहां के गरीब मरीजों को दिलाने के लिए दृष्टिकुंज नेत्रालय को भी पैनल में शामिल किया जाएगा। श्री सिंह ने प्रदेश के  चिकित्सकों के टैलेंट की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहले आंखों के इलाज के लिए मरीजों को चेन्नई, दिल्ली, मुंबई जाने की मजबूरी रहती थी पर अब यहां के डाक्टर विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रदेशवासियों को यहीं अपनी सेवा दे रहे हैं।वहीदृष्टिकुंज नेत्रालय की निदेशक डानिम्मी रानी ने कहा कि मोतियाबिंद,ग्लूकोमा एवं अन्य जटिल बिमारियों का इलाज अब यहीं संभव है। आंखों की बहुत सारी समस्याओं के लिए  मरीजों को अब पटना जाने की भी जरुरत नहीं पडेगी, बल्कि उनकी सेवा में कुशल सर्जन यहां मौजूद रहेंगे। निदेशक, ग्लूकोमा विशेषज्ञ डा रणधीर झा ने कहा कि बिल्कुल किफायती दर पर अधिकाधिक मरीजों की सेवा करना उनकी प्राथमिकता है। ग्रामीण परिवेश के लोगों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तेजी से विकसित हो रहे सोनपुर के लोगों की सेवा में उन्होंने स्टेट आफ द आर्ट सुपर स्पेशयलिटी आई हास्पिटल दृष्टिकुंज नेत्रालय के नये केन्द्र का शुभारंभ किया है। इस मौके पर नी रिप्लेसमेंट सर्जन डा निशिकांत, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए।

आगामी 5 मार्च को भाकपा माले और एपवा नेत्री ने स्वयं सहायता से जुड़ी महिलाओं को विधानसभा घेराव मैं शामिल होने का किया अपील

राजापाकर (वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स

राजापाकर थाना क्षेत्र के दयालपुर रंदाहा तथा बिदुपुर के महेश्वरपुर गांव में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले और एपवा नेत्री डॉक्टर प्रेमा देवी ने समूह से जुड़ी महिलाओं का कर्ज माफ करने तथा 100000 तक का कर्ज बिना ब्याज का देने, समूह की महिलाओं द्वारा तैयार सामग्रियों का बाजार की व्यवस्था करने ,इन्हें प्रशिक्षित करने की मांग के समर्थन में 5 मार्च 2021 को विधानसभा के समक्ष आयोजित प्रदर्शन में भाग लेने की अपील समूह की महिलाओं से किया ।डॉक्टर प्रेमा देवी ने कहा की कोविड-19 तथा लॉकडाउन के कारण समूह की महिलाओं का कारोबार ठप रहने उनके पति और बाल बच्चों को कहीं रोजगार नहीं मिलने के कारण मूल पूंजी जीवन यापन में समाप्त हो गई ।पूंजीपतियों के सूद और कर्जा माफ करने वाली सरकार समूह से जुड़ी महिलाओं का कर्ज माफ नहीं किया ।यहां तक की उस दौर का भी ब्याज दर ब्याज माइक्रो फाइनेंस कंपनी महिलाओं से जबरन उसूल रही है जिन महिलाओं के यहां कर्ज गिर गया उन्हें काली सूची में डाल कर फिर कर्जा नहीं दिया जा रहा है और शक्ति के साथ बकाया की वसूली की जा रही है ।लोकतंत्र में किसी को भी सरकार से अपनी बात कहने मांग करने का अधिकार है फिर भी माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के स्टाफ सरकार से मांग करने वाली महिलाओं को धमका रहे हैं ।डॉक्टर प्रेमा ने कहा की लोकतंत्र के लिए यह काफी खतरनाक है ।लोकतांत्रिक देश में माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के स्टाफ की ऐसी हरकत नहीं चलने दी जाएगी ।डॉक्टर ने कहा की समूह की महिलाओं के लेनदेन का मॉनिटरिंग सीधे सरकार को करना चाहिए ताकि माइक्रो फाइनेंस कंपनी साहूकारों की तरह ऊंचा ब्याज और ब्याज का भी ब्याज इन गरीब महिलाओं से नहीं वसूल सके। 5 मार्च को इन्हीं मांगों के समर्थन में विधानसभा के अंदर भाकपा माले के विधायक लोग आवाज उठाएंगे तथा बाहर समूह की महिलाओं का जुझारू प्रदर्शन आयोजित होगा ।सभी महिलाओं से भारी संख्या में पटना पहुंचने की अपील उन्होंने किया।

आदि विम्ब महोत्सव में आदिवासी गीत नृत्य की थीम


सहरसा (बिहार)ब्यूरो चीफ,दैनिक अयोध्या टाइम्स

रविवार को कला ग्राम,मत्स्यगंधा झील (उत्तर)में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के सहयोग से तथा स्थानीय  बटोरी संस्था  सहरसा के द्वारा "आदि विम्ब महोत्सव "का आयोजन हुआ। इस महोत्सव का उद्घाटन डा0आलोक रंजन, काबीना मंत्री, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर देश के विभिन्न भागों के कलाकार आदिम नृत्य गीत कला का प्रदर्शन किया। इस दो दिवसीय महोत्सव में प्रयाग, इलाहाबाद से अतुल द्विवेदी, कार्यक्रम पदाधिकारी,सोमनाथ यादव,पूर्व अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, छत्तीसगढ, आसाम के हेमंत रांभा, झारखंड के जीत राय हांसदा को आदिवासी कलामित्र सम्मान स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र माननीय मंत्री द्वारा किया गया। पूरे महोत्सव के कलारूपों की परिकल्पना फीजी के सांस्कृतिक राजदूत डा ओम प्रकाश भारती ने की है।डा भारती पूर्वोत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र कोलकता के निदेशक रहते हुए आदिवासी संस्कृति संरक्षण के लिए काफी कार्य कर चुके हैं।

कलाकारों की अलग अलग टीम प्रस्तुतियों से प्रभावित होकर मंत्री डा0आलोक रंजन ने अपने संबोधन में कहा-मैं ऐसी छुपी हुई वनवासी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में जो भी मदद होगी कला संस्कृति विभाग, बिहार से देने का विश्वास दिलाता हूँ। 

इस महोत्सव में राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न विधा के कलाकार व साहित्यकार  भी उपस्थित हुए जिसमें रंगकर्मी बिहार राज्य इप्टा के उपाध्यक्ष राजन कुमार, सुधांशु कुमार, कथाकार कवि मुक्तेश्वर मुकेश, विनय कसोधन, इप्टा तथा रंग संयोजक हरिशंकर गुप्ता, बेगूसराय मुख्य हैं।01मार्च को परिचर्चा में कला मर्मज्ञ हिस्सा लेंगे।

1 मार्च को राजापाकर में विकास दिवस के रूप में सूबे के मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया जाएगा

राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

सोमवार को राजापाकर बाजार स्थित मदर टेरेसा स्कूल परिसर में "विकास दिवस "के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार का जन्मदिन केक काटकर मनाया जाएगा जानकारी देते हुए राजापाकर प्रखंड के नवनियुक्त जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने बताया है कि 1 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 70 वें जन्मदिन को जनता दल यूनाइटेड "विकास दिवस" के रूप में मनाएगी उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पार्टी के ब्लॉक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के सभी नेताओं को निर्देशित किया है ।इस मौके पर राजापाकर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी सुदेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना समेत प्रखंड स्तरीय जनता दल यूनाइटेड के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर उपस्थित होकर केक काटेंगे तथा उन्हें बधाई प्रेषित करेंगे।

भारत सरकार डाक विभाग द्वारा निलोरुकुन्दपुर में लगाया

वैशाली(बिहार)जिला संवाददाता संतोष कुमार, दैनिक अयोध्या टाइम्स 

पातेपुर प्रखण्ड के निलोरुकुन्दपुर स्थित  पंचायत सरकार भवन परिसर में रविवार को  डाक अधीक्षक वैशाली मंडल धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में डाक मेला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में डाक निरीक्षक महुआ पंकज किशोर सिंह अवर डाक पाल अमरेन्द्र कुमार सिंह स्थानीय मुखिया राजू चौधरी शाखा डाक पाल लवलेश कुमार चौधरी मनीष कुमार रंजन अरविन्द चौधरी सुरेन्द्र राय हिमांशु कुमार उमेश पासवान वार्ड सदस्य राकेश कुमार ठाकुर आदि ने शिविर के संचालन में योगदान  दिया।  जिला डाक अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी देते बताया कि भारत सरकार के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अंतर्गत महात्मा कांक्षी योजना में10 बर्ष तक आयु की बेटी (अधिकतम दो)का खाता खोला जा सकता है।सुकन्या समृद्धि योजना के तहत केवल 14 बर्ष तक जमा एवं 21 बर्ष में परिपकता 18 बर्ष की आयु के बाद विवाह होने पर खाता बंद करने सुविधा न्यूनतम एक हजार अधिकतम कितना भी जमा किया जा सकता है धारा 80 सी के तहत इनकम टैक्स में छूट की सुविधा उपलब्ध है।उन्होंने लोगों को जानकारी देते बताया कि जीवन बीमा सेवाएं व जन सुरक्षा स्कीम बहुत ही फायदेमंद है इसके तहत कम प्रीमियम अधिक लाभ अग्रिम प्रीमियम पर छूट आयकर में छूट किसी भी डाक घर मे जमा की सुविधा है।वही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मात्र 12 रुपये में 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा जबकि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सिर्फ 330 रुपये में 2 लाख रुपये का जीवन बीमा 18 से 50 बर्ष के आयु वर्ग को किया जाता है जिसका लाभ आपके बाद आपके परिवार को बीमा राशि मिलेगी।

मॉब लिंचिंग में एक चोर की मौत दो घायल जबकि एक भाग खड़ा हुआ

वैशाली (बिहार)जिला संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।

जिले से मॉब लिंचिंग की बड़ी खबर सामने आई है। महनार में ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में चार युवकों को घेरकर बुरी तरह उनकी पिटाई कर दी। भीड़ ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला, जबकि दो घायल युवक किसी तरह वहां से भाग गए. मॉब लिंचिंग की यह घटना महनार थाना क्षेत्र के लोदीपुर लखराज गांव की है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को किसी तरह भीड़ से छुड़ाकर अपनी सुरक्षा में ले लिया। पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भीड़ द्वारा आरोपियों की लाठी-डंडे से पिटाई की जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक, ऑल्टो कार से आए चोरों द्वारा डीजे ट्रॉली से कीमती सामान की चोरी की जा रही थी। लोगों ने देख लिया और शोरगुल हुआ तो ग्रामीण जुट गए और उसके बाद चारों आरोपी भीड़ के हत्थे चढ़ गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

मुज़फ़्फ़रपुर में जहरीली शराब कांड के बाद एक्शन, पुलिस कफ्तान ने ली पहली बार चौकीदारों की फिजिकल परेड

मुजफ्फरपुर(बिहार)वरीय संवाददाता.दैनिक अयोध्या टाइम्स।

पूर्ण शराब बंदी वाले बिहार में लगातार दिन प्रतिदिन आए दिन हो रही शराब को लेकर प्रशासन की किरकिरी थमने का नाम नहीं ले रही है इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले में भी कटरा और मनियारी में कथित जहरीली शराब से कई मौतों के बाद अब पुलिस कफ्तान को अपने सोर्सेज को तंदुरुस्त और धारदार बनाने की याद आयी जिसके बाद डेढ़ वर्ष बीतने के बाद पहली बार साहब ने चौकीदारों की फिजिकल परेड लिया वह भी जिले के पुलिस लाइन मैदान में यह परेड इसलिए कि जो भी चौकीदार है चाहे वो जिस थाना या ओपी में है जिस गाँव का जिम्मा उन्हें मिला है उस गाँव से जहरीली शराब बनाने और अवैध शराब के कारोबार की सूचना तत्क्षण अपने पुलिस कफ्तान तक पहुचाने को कहा गया । यह बाते खुद मुज़फ़्फ़रपुर के पुलिस कफ्तान ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा । अब देखना होगा कि साहब की रणनीति कितना असर करती है मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले में यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।

Saturday, February 27, 2021

राजापाकर पुलिस ने समकालीन अभियान में तीन दहेज हत्या कांड के अपराधी को किया गिरफ्तार भेजा जेल

राजापाकर (वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स

पुलिस अधीक्षक वैशाली के निर्देश पर बीते शुक्रवार की रात थानाध्यक्ष राजापाकर के नेतृत्व में हुई छापामारी में बिदुपुर थाना क्षेत्र के कईला चौक निवासी स्वर्गीय जिम्मेदारी राम के पुत्र देवेंद्र नाम एवं देवेंद्र नाम के दो पुत्र रोहित कुमार एवं उदय कुमार को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया है। जेल भेजे गए तीनों दहेज हत्या कांड का प्राथमिकी अभियुक्त है तथा गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था।

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की जन्म कुण्डली जानिये : पं0 सुधांशू तिवारी

क्या कहते है सितारें ...

कुडंली में बन रहे हैं कई अहम योग: इसके अलावा, कर्म स्थान में सूर्य के साथ धन और लाभ भाव के स्वामी बुध बुधादित्य योग का निर्माण कर रहे हैं। यहां दशमेश शुक्र और एकादशेश बुध बेहतरीन परिवर्तन राजयोग का निर्माण भी कर रहे हैं। यही कारण है कि संघर्ष के बावजूद योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा और सम्मान में निरंतर वृद्धि होती रही है।

  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म उत्तराखंड के गढ़वाल में 5 जून, 1972 को दोपहर 12 बजे हुआ था। उनकी कुंडली सिंह लग्न की है और लग्नेश सूर्य पूर्ण दिगबली होकर दशम भाव यानी कर्म स्थान में विराजमान में हैं। जहां सूर्य, सप्तमेश शनि के साथ पाराशरी राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। हालांकि सूर्य की शनि के साथ स्थिति अच्छी नहीं मानी जाती, इसीलिए इस योग के चलते उनके जीवन में पारिवारिक और दाम्पत्य सुख का अभाव रहा।




अपराधियों पर जारी रहेगी सख्ती: वर्तमान में उनकी केतु में राहु की अंतर्दशा चल रही है, जो जनवरी, 2020 में शुरू हुई थी और मार्च, 2021 तक चलेगी। कुंडली में राहु छठे भाव में मकर राशि में मजबूत होकर विराजमान हैं। छठे भाव में राहु अपराधियों पर शासन यानी उन्हें दबाकर रखता है। यही वजह है कि केतु में राहु की अंतर्दशा के दौरान, उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर सख्ती, एनकाउंटर और उनकी संपत्तियों की नीलामी जैसी घटनाएं देखने को मिलीं। कुल मिलाकर, अपराधियों के प्रति उनकी सख्ती आगे भी जारी रहेगी।


कई फैसलों को लेकर हो सकता है विवाद: केतु में बृहस्पति की अंतर्दशा फरवरी, 2021 से जनवरी, 2022 तक चलेगी। बृहस्पतिकुंडली में अपनी ही धनु राशि यानी पंचम भाव में है, जो सत्ता और अधिकार का भाव भी है। हालांकि, बृहस्पति वक्री स्थिति में हैं, इसलिए उनके कई फैसले नए विवाद छेड़ सकते हैं। इस दौरान विपक्षी दल भी उनकी परेशानी बढ़ाने में कोई कसर नहीं चढ़ेंगे।

शनि-बृहस्पति का गोचर: 2021 में शनि और बृहस्पति का गोचर वर्ष के ज्यादातर हिस्से में योगी आदित्यनाथ की कुंडली के छठे भाव में रहेगा। स्पष्ट है कि अपने विरोधियों को शांत करने केलिए इस साल उन्हें खासी मेहनत करनी पड़ेगी। हालांकि, अप्रैल से सितंबर में सप्तम भाव में गोचर के दौरान वह महिलाओं, गरीबों और वंचित तबकों के हित में कई अहम फैसले ले सकते हैं, जो उनकी प्रतिष्ठा को बढ़ाने में सहायक होंगे। स्पष्ट है कि वर्ष 2021 में संघर्ष के साथ वह आगे बढ़ेंगे। शेष शुभ है... 




प्राइवेट बिजली मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत


चेहराकला(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स, कटहरा ओपी थाना क्षेत्र के रसूलपुर फतह ग्राम निवासी विवेक कुमार  की शुक्रवार संध्या 6:30 लगभग सुमेरगंज के तरफ से आ रहे जुगाड़ ठेला से मोटरसाइकिल में ज़ोरदार टक्कर लग गया और विबेक कुमार वही पर गिर गया और घायल हो गया किसी ने विवेक के ही मोबाइल से दोस्त और परिजनों की सूचना दिया सूचना पर मृतक विवेक के बड़े भाई राकेश पासवान पहुँच कर आनन फानन में बखरी सुल्तान स्थित सुपर अस्पताल में भर्ती कराया स्थिति ठीक न देखते हुए अस्पताल के डॉक्टर ने  अनुमंडल अस्पताल महुआ रेफर कर दिया  लेकिन अनुमंडल अस्पताल पहुचने से पहले ही रास्ते मे दम तोड़ दिया अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर ने विवेक  कुमार को मृत घोषित कर दिया परिजनो ने विवेक के पार्थिव शरीर को घर रुसुलपुर फतह लाया गया गांव में लाश पहुँचते ही कोहराम मच गया। गांव के हजारों की संख्या में मृतक विवेक के घर पहुँच गये समाचार लिखे जाने तक शुभचिंतक, रिश्तेदार जनप्रतिनिधियों के पहुँचने का शिलशिला जारी था। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नज़दीकी थाने में कोई आवेदन नही दिया गया है। मृतक के परिजनों के रो रो कर बुराहाल हो गया हैं मालूम हो कि उसकी पत्नी और माँ का बेटे  की मौत के  खबर से सदमे से बिहोश हो गया है स्थानीय स्तर पर इलाज जारी है।