Monday, December 28, 2020

थाना क्षेत्र बौंडी में दिखाई दिया तेदुआं पकडऩे के लिए वनकर्मियों ने लगाया पिजंरा

सब ब्यूरो शिवकुमार गुप्ता
बहराइच जनपद के बौंडी थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक तेदुआं दिखाई दिया जिसे देख ग्रामीणों में खौफ समा गया वहीं खेत से लौट रहे एक लडके के ऊपर हमला बोल उसे जख्मी कर वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग को सुचना दिया वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर तेदुएं को पकडऩे के फिरक में तरह तरह के उपाय किए है।और  जाल विछाकर पिजंरा भी लगाया है जिससे तेदुंए को पकड़ा जा सके वहीं आस पास के गांव में दोपहर से रिहाहशी इलकों में कोहराम मचाने वाला तेदुआं सैकड़ों लोगों की भीड देखकर कही छिप गया है। और तेदुंए को पकड़ने के लिये वनकर्मियों ने चिन्हित स्थानों पर पिजंरा लगाना शुरू कर दिया है

बहराइच: नोडल अधिकारी ने किया धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण।

सब ब्यूरो शिवकुमार गुप्ता

बहराइच शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती अनीता सिंह ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार के साथ कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर स्थित खाद्य एवं रसद विभाग, भारतीय खाद्य निगम तथा मण्डी समिति के धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्रय केन्द्रों पर मौजूद किसानों द्वारा नोडल अधिकारी व डीएम को बताया गया कि क्रय केन्द्र पर धान खरीद को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। खाद्य एवं रसद विभाग के धान क्रय केन्द्र के निरीक्षण के दौरान क्रय केन्द्र प्रभारी ने बताया कि अब तक 898 किसानों से 45815.20 कु. धान की खरीद कर 26 दिसम्बर 2020 तक का भुगतान कर दिया गया है। इसी प्रकार भारतीय खाद्य निगम के क्रय केन्द्र के निरीक्षण के दौरान क्रय केन्द्र प्रभारी ने बताया कि अब तक 319 किसानों से 17034 कु. धान की खरीद कर 26 दिसम्बर 2020 तक का भुगतान कर दिया गया है। जबकि कृषि उत्पादन मध्डी समिति के क्रय केन्द्र के निरीक्षण के दौरान क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा जानकारी दी गयी कि अब तक 257 कृषकों से 14491.40 कु. धान की खरीद कर 24 दिसम्बर 2020 तक का भुगतान कर दिया गया है। नोडल अधिकारी ने क्रय केन्द्र प्रभारियों एवं क्रय एजेन्सी के जिला प्रबन्धकों को निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार कृषकों से धान की खरी दी की जाय। किसी भी क्रय केन्द्र पर धान बेचने में किसानों को कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आई.ए.एस., कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, डिप्टी आर.एम.ओ. संजीव कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

पयागपुर में भी जरूरत की पेटी" का शुभारंभ कायस्थ युवा मंच ने किया

सब ब्यूरो शिवकुमार गुप्ता

बहराइच । कायस्थ युवा मंच के द्वारा पयागपुर इकाई के सहयोग से पयागपुर में भी "जरूरत की पेटी" का शुभारंभ कायस्थ युवा मंच द्वारा किया गया जिस के मुख्य अतिथि मुकेश श्रीवास्तव (पूर्व विधायक पयागपुर) व प्रखर श्रीवास्तव जी (जिलाध्यक्ष कायस्थ युवा मंच बहराइच) द्वारा फीता काट कर किया गया। कायस्थ युवा मंच के जिला अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव ने बताया कि जरूरत की पेटी का शुभारंभ बहराइच शहर से शुरुआत की गई जरूरत की पेटी में जो सक्षम है वह अपने पुराने कपड़े नए कपड़े जूता चप्पल जरूरत की वस्तुएं जो यूजलेस हो चुकी है वह पेटी में डाल सकते हैं जिससे गरीब वर्ग के लोग जरूरत की पेटी उसे अपनी जरूरत की सामान ले सकते हैं इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए कायस्थ युवा मंच के सदस्य मोबाइल नंबर वितरण कर रहे हैं जो जरूरत की पेटी तक ना पहुंच सके वह इस नंबर पर फोन करते हमारे मंच के सदस्य उन तक सामान पहुंचा देंगे तद्पश्चात जरूरतमंदों को नए कम्बल व जरूरत की पेटी में प्राप्त वस्त्रों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में कायस्थ युवा मंच के संरक्षक श्री श्याम सुंदर श्रीवास्तव जी, कायस्थ महासभा जिलामहामंत्री पंकज श्रीवास्तव जी, कायस्थ युवा मंच जिला उपाध्यक्ष नीलेश श्रीवास्तव 'सूरज', पयागपुर ब्लॉक अध्यक्ष शरद श्रीवास्तव, नगर उपाध्यक्ष उत्कर्ष श्रीवास्तव, महामंत्री उत्कर्ष श्रीवास्तव (श्रीवास्तव कोचिंग), शुभम श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, विभव श्रीवास्तव, निशांत श्रीवास्तव, शेरू मिश्रा, भूलन यादव, राजेश रावत, के०के० कश्यप समेत भारी संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे।

जनसमस्याओं/कृषको की समस्याओं के संबंध में आवश्यक बैठक हुई सम्पन्न

हमीरपुर-   शासन द्वारा जनपद हमीरपुर के लिए नामित पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी श्री बी0आर0 मीणा ,पुलिस महानिरीक्षक एवं जनपदीय नोडल अधिकारी /सचिव, पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य ,उत्तर प्रदेश शासन श्री एनजी रवि कुमार की अध्यक्षता में जनसमस्याओं /कृषकों की समस्याओं  के संबंध में एक आवश्यक बैठक मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में संपन्न हुई।

   बैठक में पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी  ने कहा कि किसान बंधुओं से संवाद के माध्यम से किसान बिल से संबंधित भ्रांतियों को दूर किया जाए। इसमें किसान मित्रों तथा कृषि विज्ञान केंद्र का भी सहयोग लिया जाए । उन्होंने कहा कि  किसान बिल से संबंधित  महत्वपूर्ण पहलुओं को होर्डिंग तथा अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए । ग्राउंड लेवल पर कृषकों से संवाद स्थापित किया जाय। उन्होंने किसान बिल/ किसान आंदोलन से सम्बंधित गतिविधियों के बारे में जनपदीय अधिकारियों से जरूरी पूछताछ की तथा  संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए ।  
      जनपदीय नोडल अधिकारी / महानिदेशक पर्यटन श्री रवि कुमार ने कोविड-19 की वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा में कहा कि वैक्सीनेशन के पूर्व फ्रंटलाइन वर्करों आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों आदि के माध्यम से जनपद की जनसंख्या के अनुसार  चरणबद्ध ढंग से वैक्सीनेशन की तैयारी पूर्ण कर ली जाए । इसके अंतर्गत सर्वे में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोग ,गंभीर रोगों से ग्रसित  लोग ,बच्चों , हाइपरटेंशन तथा डायबिटीज के मरीजों की अलग-अलग लिस्टिंग की जाए ताकि चरणबद्ध तरीके से किए जाने वाले वैक्सीनेशन कार्य में किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो। उन्होंने कहा कि वैक्सीन स्टोरेज सेंटर में कोल्ड स्टोरेज के बेहतर इंतजाम रखे जाएं। प्रत्येक स्तर पर पहुँचने पर वैक्सीन पर कोल्ड चैन बनाए रखने की व्यवस्था रखी जाए, इसके लिए अच्छी क्वालिटी का ऑटोमेटिक जनरेटर की व्यवस्था, पर्याप्त विद्युत व्यवस्था, अच्छे फ्रीजर की व्यवस्था रखी जाए । उन्होंने कहा कि वैक्सीन सेंटर पर सीसीटीवी और अग्निशमन की भी पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए । ब्लॉक स्तर पर कोल्ड चैन बनाए रखने हेतु हर तैयारी पूर्ण कर ली जाए । उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के पूर्व समय समय पर ट्रेनिंग कराया जाए इसके समय-समय पर रिफ्रेशर कोर्स भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद होने वाले छोटे मोटे रिएक्शन के संबंध में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक तैयारी रखी जाए । वैक्सीनेशन का पूरा माइक्रो प्लान तैयार कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद बचने वाले मेडिकल वेस्ट के समुचित निस्तारण की पूरी व्यवस्था रखी जाए तथा वैक्सीनेशन के बारे में भ्रम आदि के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। नोडल अधिकारी ने जिला अस्पताल परिसर में बने वैक्सीन कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।
    नोडल अधिकारी ने सिंचाई व्यवस्था की समीक्षा में कहा कि नहरों  में टेल तक पानी पहुंच रहा है अथवा नहीं ?इसका सत्यापन कर लिया जाए । सिल्ट सफाई के कार्यों की भी जांच कर ली जाए। विभिन्न प्रकार के दोषों यथा यांत्रिक ,विद्युत आदि दोषों को दूर कर बंद ट्यूबवेलों को शीघ्र क्रियाशील रखा जाए। उन्होंने कहा कि सेंट्रल ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग तथा इसरो की रिपोर्ट के अनुसार  ही चेकडैम बनाने एवं नलकूप लगाने का कार्य किया जाए ताकि बार बार वे फेलियर न हों। इस दौरान उन्होंने विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की तथा कहा कि  नियमित रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए तथा ट्रांसफार्मर को समयबद्ध ढंग से बदला जाए।
      
       इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक एनके सिंह मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार व सफल जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर संजय कुमार मीणा तथा अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर


हमीरपुर- नेशनल हाईवे में पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।  इस घटना में बाइक सवार लेखपाल अपने साथी के साथ गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया है। मुख्यालय के विवेक नगर निवासी जितेंद्र कुमार 40 वर्ष लेखपाल पद पर कार्यरत है। इनकी तैनाती ग्राम पंचायत इंगोहटा में है। सोमवार को करीब 1 बजे अपने साथी के साथ बाइक से इंगोहटा जा रहे थे। कस्बे में पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और भाग निकला। जिससे लेखपाल अपने साथ सहित सड़क पर जा गिरे, सड़क पर तड़प रहे दोनों घायलों को राहगीरों ने निजी वाहन से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल रिफर किया गया है।

 

महात्मा गाँधी स्वच्छता एवं श्रमदान अभियान का नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम

सूरज कुमार की रिपोर्ट

बहराइच-नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवको की ओर से चित्तौरा के ग्रामपंचायत अहिरौरा अन्तर्गत शिव प्रसाद इण्टर कालेज अहिरौरा में महात्मागांधी स्वच्छता अभियान अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से  युवाओ को स्वच्छता और कूड़ा निस्तारण के प्रति जागरूक किया । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित  नेहरू युवा केन्द्र बहराइच की जिला युवा समन्वयक अनन्या सिंह के निर्देशन में विकास खण्ड चित्तौरा के स्वयंसेवक व पयागपुर के स्वयंसेवक ने संयुक्त रूप से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को जागरूक किया। जिसके मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार राव व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ.पंकज श्रीवास्तव रहे।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर  माल्यार्पण  एवं मास्क का वितरण कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए द्रविड़ कुमार ने कहा आज हमारा समाज अपने कर्तव्यों को भुला गया है वह जहां रहता है वही गन्दगी करता है एक जानवर भी जब कहि बैठता है तो वह साफ करके बैठता है हमे उससे कुछ सिख लेनी चाहिए। अंजनी वर्मा  ने उपस्थित लोगों को कोविड 19 के प्रति जागरूक करते हुए  कहा कि जिस प्रकार हम अपने शरीर को साफ रखते है उसी प्रकार हमें अपने आस पास सफाई की जरूरत है यदि हम अपने आस पास सफाई रखंगे तो  हमारा मन प्रसन्न रहेगा और हम स्वस्थ रहंगे। अंजनी वर्मा ने  गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग निस्तारित करने के लिए भी प्रेरित किया।  नुक्कड़ नाटक के बाद उपस्थित युवाओ को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई। नाटक में सरिता गौतम, अनामिका चौधरी,नेहा चौधरी, श्रेया पाण्डेय, चाँदनी वर्मा ,प्रभावती यादव, सोनाली चौधरी ,अनिता प्रजापति,,इशिका पाण्डेय, मनोज कुमार, सिरताज अली ,महिमा वर्मा के साथ अन्य ने प्रतिभाग किया।

महात्मा गाँधी स्वच्छता एवं श्रमदान अभियान का नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम

  बहराइच से सूरज कुमार की रिपोर्ट

बहराइच-नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवको की ओर से चित्तौरा के ग्रामपंचायत अहिरौरा अन्तर्गत शिव प्रसाद इण्टर कालेज अहिरौरा में महात्मागांधी स्वच्छता अभियान अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से  युवाओ को स्वच्छता और कूड़ा निस्तारण के प्रति जागरूक किया । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित  नेहरू युवा केन्द्र बहराइच की जिला युवा समन्वयक अनन्या सिंह के निर्देशन में विकास खण्ड चित्तौरा के स्वयंसेवक व पयागपुर के स्वयंसेवक ने संयुक्त रूप से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को जागरूक किया। जिसके मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार राव व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ.पंकज श्रीवास्तव रहे।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर  माल्यार्पण  एवं मास्क का वितरण कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए द्रविड़ कुमार ने कहा आज हमारा समाज अपने कर्तव्यों को भुला गया है वह जहां रहता है वही गन्दगी करता है एक जानवर भी जब कहि बैठता है तो वह साफ करके बैठता है हमे उससे कुछ सिख लेनी चाहिए। अंजनी वर्मा  ने उपस्थित लोगों को कोविड 19 के प्रति जागरूक करते हुए  कहा कि जिस प्रकार हम अपने शरीर को साफ रखते है उसी प्रकार हमें अपने आस पास सफाई की जरूरत है यदि हम अपने आस पास सफाई रखंगे तो  हमारा मन प्रसन्न रहेगा और हम स्वस्थ रहंगे। अंजनी वर्मा ने  गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग निस्तारित करने के लिए भी प्रेरित किया।  नुक्कड़ नाटक के बाद उपस्थित युवाओ को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई। नाटक में सरिता गौतम, अनामिका चौधरी,नेहा चौधरी, श्रेया पाण्डेय, चाँदनी वर्मा ,प्रभावती यादव, सोनाली चौधरी ,अनिता प्रजापति,,इशिका पाण्डेय, मनोज कुमार, सिरताज अली ,महिमा वर्मा के साथ अन्य ने प्रतिभाग किया।

लखनऊ कमिश्नर की काम कर रही कमिश्नरेट पुलिस द्वारा बड़ी सफलता हाथ लगी।


पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ


डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर एडीसीपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में एसीपी महानगर प्राची सिंह की सक्रियता के चलते प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी।थाना विकास नगर पुलिस द्वारा बड़ा गुडवर्क। लूट करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफास 3 आरोपी सहित 2  गाड़ी की बरामद।विकास नगर पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर अपराधी। 3 अपराधियों ने की थी पिकअप चालक की हत्या कर गाड़ी लूट।फल से भरे पिकप के चालक की हत्या कर पिकअप वाहन लूटने वाले तीन शातिर अपराधी व लूटे गए पिकअप वाहन घटना में प्रयोग की गई बोलेरो वाहन सहित तीन अपराधी चढ़े विकास नगर पुलिस के हत्थे।ग्रिफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह अतिरिक्त निरीक्षक पवन कुमार पटेल व उप निरीक्षक नरेश चन्द यादव व उप निरीक्षक दुर्गा प्रसाद यादव व हेड कांस्टेबल वीरपाल सिंह, हेड कांस्टेबल राजनाथ यादव व कांस्टेबल सत्य प्रकाश , कांस्टेबल अफजाल हुसैन, कांस्टेबल दुर्गा बाजपेई।

वन विभाग के जिम्मेदारों के संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहा हरे पेड़ों पर आरा

संवाददाता तिलक राम मिश्रा

 बहराइच। विकास खण्ड तेजवापुर परिक्षेत्र में हरे पेड़ों पर आरा धड़ल्ले से चल रहा है प्रतिबंधित पेड़ों की कटाई के खेल में वन विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता होने से वनमाफिया बैखौफ होकर हरे पेड़ों को काट रहे हैं खेल इस तरह है कि पहले हरे पेड़ों को काटा जाता है  फिर वन दरोगा को बता कर लकड़ी की तादाद कम और सूखी दिखा कर थोड़ा सा जुर्माना  लोकल रशीद पर करा दिया जाता है ज्यादातर तो  बिना जुर्माना सिर्फ वन दरोगा को जानकारी देकर ही पेड़ काटे जा रहे हैं और जिम्मेदार आर्थिक लाभ लेकर वन माफियाओ को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं ग्राम खसहा मोहम्मद पुर में सड़क किनारे कटा आम और भोगिया पुर कुट्टीमें शीशम के पेड़ काटे गए  जो इसका ताजा उदाहरण है मौके पर पहुंचे संवाददाता ने वन दरोगा लालचंद को फोन से सूचित किया परंतु सूचना पर कार्रवाई न करते हुए उल्टा वन दरोगा द्वारा वन  माफिया को सूचित किया ठेकेदार डल्ला निवासी तारापुर व अलीमुल्ला ने संवाददाता को खबर बनाने पर धमकी देते हुए कहा कि मैं हर जगह रुपए देता हूं मेरा कोई कुछ नही कर सकता।

शादी के वाहन की ठोकर से आधा दर्जन लोग घायल, अस्पताल रिफर

अयोध्या टाइम्स रिपोर्टर अजय गुप्ता मिहींपुरवा

शादी के वाहन की ठोकर से
*आधा दर्जन लोग* *घायल,अस्पताल रेफर

बहराइच। थाना मोतीपुर मेें वहतू पुत्र खेल्लू निवासी खैरीसमैसा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच की लडकी की शादी थी बारात मे पाँच गाड़ीया बुलेरो व एक तबेरा गाडी आयी थी बारात मे लोग डान्स करते हुये जा रहे थे की पीछे से तबेरा गाडी जिसका नम्बर UP30P 7524 का चालक तेजी एव लापरवाही पूर्वक चलाते हुये सन्दीप(16) सजय(25), सुमीत(12), ज्ञान प्रकाश(15), भग्गन(50), छेलू(40) निवासीगण खैरी समैसा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच टक्कर मार दिया  जिससे  ये लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये जिन्हे CHC मोतीपुर इलाज हेतु भिजवाया गया । जिसमे से ज्ञान प्रकाश, सजय, सुमित, छेलू को बहराइच रेफर किया गया जो बहराइच इलाज हेतु जा चुके है । इसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 573/2020 धारा 279/337/338 IPC पजीकृत कराया गया । मौके पर गुस्साई भीड़ द्वारा पाँच बुलेरो गाडियो के शीशे तोड़ दिये तथा गाडियो को क्षतिग्रस्त कर दिया जिनके चालक मौके से वाहन लेकर चले गये है घटना कारित करने वाला वाहन UP30P 7524 कब्जा पुलिस मे ले लिया गया है । मौके पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस बल मौजूद है । मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है । क्षतिग्रस्त वाहनो के सम्बन्ध मे तहरीर प्राप्त होने पर अलग से  विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक

आयोध्या टाइम्स अजय गुप्ता मिहींपुरवा

बहराइच। नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों की ओर से रविवार को स्वच्छता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता और कूड़ा निस्तारण के प्रति जागरूक किया गया। युवाओं को अपने आसपास स्वच्छता रखने के लिए शपथ दिलाई गई। कोरोना से बचाव के लिए मॉस्क का वितरण हुआ।
बलहा विकास खंड के कायस्थ टोला में नेहरू युवा केंद्र की ओर से स्वच्छता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिला युवा समन्वयक अनन्या सिंह के दिशा निर्देशन में युवाओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। बलहा के स्वयंसेवक सुधाकर श्रीवास्तव, मिहींपुरवा के सुंदरलाल अवस्थी व मुकेश कुमार ने नुक्कड़ नाटक से लोगों को सफाई की जानकारी दी। मुख्य अतिथि मयंक तिवारी व विशिष्ट अतिथि जितेंद्र गुप्ता ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। मयंक ने कहा कि आज हमारा समाज अपने कर्तव्यों को भूल गया है। वह जहां रहता है, वहीं गंदगी फैला देता है। इस लिए हम सभी को सफाई पर ध्यान देना होगा। इस दौरान अभिषेक गुप्ता, अक्षांस श्रीवास्तव, सूर्यप्रताप, सुफियान, शुएब, ऋतिक पटवा, अनमोल, बादल सिंह, प्रियांशू गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।

सपा नेत्री प्रिया ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया जनसंपर्क

अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ मनोज अवस्थी

सपा सरकार बनवाने का किया आह्वान

जनपद की युवा सपा नेत्री प्रिया ने  जनपद के अम्बेडकर नगर,जलालपुर,भियांव आदि का जनसंपर्क किया और ग्राम भियांव में महिलाओं से जनसंपर्क करते हुए एक बैठक भी की इस दौरान सपा नेत्री प्रिया ने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार आम जनमानस बेहाल है अन्न दाताओं को सड़क पर उतरना पड़ा है महिला उत्पीड़न इस सरकार में बढ़ा है आम जनता की कहीं पर भी सुनवाई नहीं हो रही है थाना ,चौकी पर दलालों का कब्जा है जनता बुरी तरह से परेशान है विकास के कार्य बंद है युवा बेरोजगार है महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं इन सब से निज़ात सिर्फ समाजवादी पार्टी सरकार दे सकती है सुश्री प्रिया ने कहा कि आगामी 2022 में सभी एकजुट होकर समाजवादी पार्टी की सरकार को बनवाएं जिससे भयमुक्त समाज की स्थापना हो सके और महिलाओं का सम्मान सुरक्षित रह सके और प्रदेश में रुके हुए विकास कार्य हो सकें इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्मिता,नीलम,कांति,तस्लीमा,जन्नातुल, अनवरी बनों ,कृष्णा देवी,सोनवर्षा,दुर्गावती,लीलावती,कैलाशी,धनपति,प्यारी,संगीता, सुमन,सबिता कजरु, मैना देवी,नगीना, संगम,इंद्रावती,कदमा, समसुन्निशा,ऐशरद जहां,शुशीला,सीता,पूजा,राखी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं ।

मोहम्मद रफी ईरा ज़िला कोषाध्यक्ष बनाये गये

अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी 

बहराइच
इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के ज़िलाध्यक्ष श्याम कुमार मिश्रा ने बताया कि नानपारा के पुरानी बाजार पूर्वी निवासी पत्रकार मोहम्मद रफी पुत्र मोहम्मद सफी को प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली की संस्तुति पर जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है नवनियुक्त कोषाध्यक्ष को पत्रकार हित में कार्य करने का निर्देश प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली द्वारा दिया गया है तथा निष्पक्ष भाव से पत्रकारिता करने की भी आशा की गई है मोहम्मद रफी को जिला कोषाध्यक्ष बनाये जाने पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष असरार अहमद,मोतीपुर तहसील क्षेत्र अध्यक्ष हेशाम मालिक,नानपारा अध्यक्ष अब्दुल नासिर,महसी अध्यक्ष सूरज कुमार त्रिवेदी,शफीक हाशमी,सगीर अहमद,शेर खान,गुलाम दस्तगीर ,आदि ईरा के पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।