Wednesday, December 30, 2020

कांग्रेस का किसान बचाओ गाय बचाओ यात्रा कार्यक्रम

जनपद बलरामपुर अंतर्गत विधानसभा गैंसड़ी कठौव्वा पुल से रामपुर डीह तक "किसान बचाओ गाय बचाओ" यात्रा जिला अध्यक्ष अनुज सिंघ के नेतृत्व में निकली गई।कांग्रेस पार्टी ज़िलाध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि हम कोंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कॉंग्रेस पार्टी प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर समस्त कांग्रेसीयों ने किसानों के सम्मान में यह यात्रा अपने स्थापना दिवस पर आयोजित कर रहे है।कांग्रेस पार्टी ज़िला उपाध्यक्ष अख्तर हुसैन ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि भाजपा किसान विरोधी सरकार है किसान आंदोलन कर रहे हैं उनसे प्रधानमंत्री मोदी जी बात नहीं कर रहे और अन्य प्रदेशों में जाकर किसानों की बात करते हैं ।उन्होंने कहा कि अपने इस यात्रा के माध्यम से उन 5 लाख किसानों के साथ जो इस ठंढ़ में सड़क पर रहने को विवश है , आज एक माह होने को है तकरीबन 35 लोगो की शहादत हो चुकी है हम उन किसानों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कर  सरकार से पुरजोर विरोध कर रहे है कि तीनों काला कानून जो किसानों की हस्ती मिटाने के लिए बनाया गया है उसे तत्काल वापस लिया जाए ....

किसान बचाओ गाय बचाओ ययात्रा कार्यक्रम में कोंग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह ज़िला उपाध्यक्ष अख्तर हुसैन खान, चन्द्र शेखर मिश्रा pcc मेंबर,विनय मिश्रा जी,अम्बिका प्रसाद आदि तमाम कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।

ऑनलाइन आवेदन में हो रही है भारी परेशानी

 राजापाकर(संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स। अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर साइबर कैफे व वसुधा केंद्रों में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी सर्टिफिकेट नहीं निकलने से छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है । मालूम हो कि   अभी छात्रवृत्ति के लिए छात्र छात्राओं को आय प्रमाण पत्र की बेहद आवश्यकता हो रही है। लेकिन ऑनलाइन करने के बावजूद सर्टिफिकेट नहीं निकल रहे हैं और न ही  वसुधा केंद्रों से  आरटीपीएस काउंटर से। इस संबंध में अंचलाधिकारी स्वयंप्रभा से पूछे जाने पर बताया कि सारे आवेदन ऑनलाइन व्यवस्था कर दिए जाने से कार्य में दिक्कत आ रही है। जिले से ऑनलाइन कार्य में आ रही बाधा को दूर करने के लिए कार्य किया जा रहा है

 इस संबंध में आईटी मैनेजर वैशाली से शिकायत की गई है शीघ्र समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। मालूम  हो कि पिछले 1 माह से यह समस्या बनी हुई हैं। वही एलपीसी आवेदन भी ऑनलाइन नहीं बनने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। आरटीपीएस में कार्य करने वाले कार्यपालक कर्मी ने बताया कि जिस व्यक्ति के नाम से जमाबंदी रसीद में नाम है उसी व्यक्ति के नाम से एलपीसी आवेदन ऑनलाइन बन पा रहे हैं।

 यदि दूसरे लोगों का नाम है तो ऑनलाइन आवेदन एक्सेप्ट नहीं हो रहा जिसमें ऑनलाइन प्रक्रिया में व्यापक सुधार की जरूरत है।

 छात्र छात्राओं दीपक कुमार मोनू कुमार सोनू कुमार आनंद कुमार प्रिया कुमारी  रानकुमारी दीपिका कुमारी आदि ने जिला पदाधिकारी वैशाली एवं आईटी मैनेजर वैशाली से ऑनलाइन समस्या को शीघ्र हल किए जाने  की मांग की है।

राजापाकर उत्तरी की मुखिया पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप

    राजापाकर। संवाद सूत्र। दैनिक अयोध्या टाइम्स।राजापाकर उतरी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोर अनियमितता बरते जाने एवं वर्तमान मुखिया के कार्यकाल में एक भी आम सभा आयोजित नहीं किए जाने को लेकर उप मुखिया उमेश राय ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि राजापाकर उत्तरी की  मुखिया मंजू देवी द्वारा महज खानापूर्ति कर एवं फर्जी हस्ताक्षर करवाकर आमसभा दर्शाते हुए कार्य पूर्ण होना दर्शाया गया है। आवास योजना में ऊंची रकम लेकर  दोबारा तीबारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है ।इस संबंध में जिलाधिकारी सहित अनुमंडलाधिकारी महुआ एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी  राजापाकर को भी आवेदन की प्रति  सौंपी गई है । 

जेडीयू प्रखण्ड अध्यक्ष प्रेम कुमार निषाद की अध्यक्षता में जदयू के नवमनोनित सदस्यों के साथ बैठक

पटेढ़ी बेलसर(संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स.प्रखंड के बेलसर बाजार पर बुधवार को जद यू प्रखंड कार्यकारणी की बैठक हुई.जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार निषाद ने किया.बैठक में पूर्व के कमिटी के हिस्सा रहे कुछ सदस्यों को कार्यकारणी से बाहर का रास्ता दिखया हैं. वहीं कुछ नए समर्पित जद यू कार्यकर्ताओ को जगह दी गयी.उपाध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष, सचिव तथा सदस्य का चुनाव किया गया.बैठक में डॉ रजनीश कुमार जंग,चन्द्रदीप पंडित,चन्देश्वर सिंह,सत्यनारायण पटेल,प्रमोद कुमार,शिवजी सहनी,रणजीत सहनी,रामु पासवान,दिनेश सिंह आदि शामिल हुए.

एक सौ पाँच वर्षीय बनारसी देवी के ब्रह्मभोज में सैकड़ों लोग हुए शामिल

वैशाली जिले के मिश्रौलिया निवासी एक सौ पाँच वर्षीया बनारसी देवी के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग शरीक हुए और उनके तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में शरीक होने वालों में पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामा शंकर दास,रजिस्टार  पी.ए .दरभंगा डॉ. नवीन कुमार, डॉ. रिंकी कुमारी,डॉ. विजय कुमार गुप्ता ,डॉ. प्रो. बिगन राम,डॉ. आशीष कुमार सहित सैकड़ों लोग शरीक हुए व  भोज  ग्रहण किया।स्वर्गीय बनारसी देवी अपने पीछे पुत्र सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण कुमार अचल,राजदेव प्रसाद, धर्मदेव प्रसाद पुत्री सुमित्रा पुत्रवधू मंजू कुमारी(शिक्षिका),शर्मीला कुमारी, अभिलाषा कुमारी एवं  पौत्र आदित्य, आर्यण,आदर्श आर्यण,सीमांत आर्यन,दीपक एवं पोती  सुषमा ,सीमा, अल्का, रेखा ,काजल सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गयीं हैं।कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. नवीन व डॉ. सुशील कुमार  ने स्वर्गीय बनारसी देवी के सादा जीवन उच्च विचार पर विस्तार से प्रकाश डाला।

अंचल कार्यालय में अमीन के न होने से भूमि मापी का कार्य बाधित

     राजापाकर(संवाद सूत्र)दैनिक अयोध्या टाइम्स। सरकारी अमीन के अंचल कार्यालय में कार्यरत नहीं होने से प्रखंड वासियों को भूमि पैमाइश में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि  सरकार भूमि विवाद से संबंधित घटनाओं को रोकना चाहती है लेकिन उसके लिए अंचल कार्यालय में सरकारी अमीनो की भारी कमी है। जिससे ससमय विवादित भूमि का पैमाइश नहीं हो पाता है नतीजतन हमेशा भूमि विवाद से संबंधित घटनाओं की समस्या बनी रहती है। अंचलाधिकारी स्वयंप्रभा ने बताया कि अंचल कार्यालय में मेरे योगदान किए हुए 4 माह हुए हैं। दर्जनों आवेदन भूमि माफी के लिए पड़े हुए हैं ।लेकिन अमीन की अनुपलब्धता के कारण पैमाइश नहीं हो रही है। मात्र 4 माह में महज एक भूमि मापी की गई है। जिससे कार्य करने में भारी परेशानी हो रही है। इस संबंध में अंचलाधिकारी द्वारा जिला पदाधिकारी वैशाली को पत्र द्वारा सूचित भी किया गया है। सरकारी अमीन की हालत यह है कि एक अमीन तीन से चार प्रखंडों का कार्यभार संभाले हुए हैं। ऐसी स्थिति में एक प्रखंड में अमीन कितने दिन समय दे पाएंगे। पूर्व के अंचलाधिकारी व वर्तमान द्वारा जिलाधिकारी वैशाली को बार-बार लिखित एवं मौखिक सूचना देने के बावजूद भी अंचल कार्यालय में स्थायी अमीन की आज तक प्रतिनियुक्ति नहीं की गई। सीपीआई नेता महेंद्र गुप्ता किसान नेता बिंदेश्वर राय जगन्नाथ सिंह भागवत साह जितेंद्र सिंह आदि लोगों ने जिला पदाधिकारी वैशाली एवं भूमि राजस्व विभाग से शीघ्र प्रखंड में स्थाई अमीन के नियुक्ति की  मांग की है ताकि विवादित पड़े दर्जनों आवेदनों में भूमि पैमाइश कर विवाद को हल किया जा सके।

पूर्व प्रधान व व्यापारी नेता सुजीत पाण्डेय की हत्या में शामिल शूटर पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ


आशियाना कोतवाली के बिजनौर  मार्ग पर हुई मुठभेड़ में दो शूटरों के पैर में लगी गोली ।
हत्याकाण्ड में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस पर था भारी दबाव।संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया से  की  दोनों संदिग्ध सुजीत पाण्डेय हत्याकांड में शामिल थे और पुलिस मुठभेड़ में उन्हें पकड़ा गया है । पकड़े गए बदमाशों में एक रायसिंह खेड़ा माती बंथरा निवासी अरुण कुमार यादव उर्फ छोटू और दूसरा मरुही मोहनलालगंज निवासी मुलायम यादव है । बदमाशों के पास से एक बाइक, एक तमंचा और एक पिस्टल बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया है कि मोहनलालगंज निवासी मधुकर यादव के कहने पर उन्होंने घटना को अंजाम दिया।

अंतरराष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच ने बनाया अनूठा कीर्तिमान

 विश्व के 16 देशों की 120  कवयित्रियों ने किया काव्य पाठ

नई दिल्ली 31 दिसम्बर(डॉ.शम्भू पंवार) अंतरराष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच तंजानिया की संस्थापिका डॉ. ममता सैनी ने  ऑन लाइन चार दिवसीय 'महिला' काव्य सम्मेलन 'का भव्य आयोजन किया।
 इस भव्य आयोजन की सयोजक डॉ.ममता सैनी ने विश्व के 16  देशों की 17 वर्ष से 75 वर्ष तक कि 120 महिला कवयित्रियों को काव्य प्रेमी मंच पर काव्य पाठ करवा कर अपने आप मे अनूठा ,अद्भुत,रोचक, और अप्रितम आयोजन किया।
इस आयोजन में भारत,अमेरिका,
जर्मनी, क़तर, दोहा, सिंगापुर, रूस,  तंजानिया, फिंलिपींस, नैरोबी, कनाडा, बहरीन, केन्या, यूगांडा, आबूधाबी, नाइजीरिया और नेपाल आदि देशों की  कवयित्रियों ने प्रतिभगीता की।
   कवि सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच की संस्थापिका एवं कार्यक्रम की संयोजक प्रसिद्ध कवयित्री डॉ ममता सैनी (तंजानिया) ने की।चार दिवसीय  इस काव्य अनुष्ठान के पहले दिन  तंजानिया के सुप्रसिद्ध कवि जीतू जलेसरी जी के कुशल संचालन मे देश विदेश की 35 कवयित्रियों व दूसरे दिन प्रतिष्ठित कवि सी ए अजय गोयल के संचालन में 35 कवयित्रियों ने तीसरे दिन भारत से सुप्रसिद्ध कवयित्री व मंच संचालिका डॉ.कीर्ति काले की गरिमामयी अध्यक्षता एवं कवि अमित शर्मा के कुशल एवं प्रभावी संचालन मे 26 कवयित्रियों ने अपनी सुमुधर रचनाओं की प्रस्तुतु दी।
   इस साहित्यिक अनुष्ठान के अंतिम सत्र में  देश विदेश की 26 प्रसिद्ध कवयित्रियों ने इस साहित्यिक अनुष्ठान मे रचनात्मक पूर्णाहुति डाली। अंतिम सत्र का संचालन  कवि जीतू जलेसरी ने किया ।
    आयोजन की संयोजिका डॉ ममता सैनी ने सी.ए. राकेश सैनी (तंजानिया) के सहयोग एवम् उत्साह वर्धन का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि शीघ्र ही इन सभी कवियित्रियों की रचनाओं का संग्रह प्रकाशित किया जाएगा। 
 भारत सहित विश्व के 16 से भी अधिक देशों से आई डाॅ संहिता अग्निहोत्री, डॉ कीर्ति काले,अंशु पाल'अंशु',अर्चना पांडा, श्वेता सिंह, डाॅ नमिता राकेश,सुरेखा अग्रवाल, रेखा भदौरिया, नन्दिनी श्रीवास्तव, वेदिका आदि  कवयित्रियों की नायाब कविताओं से सुसज्जित अन्तरष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच द्वारा आयोजित इस साहित्यक आयोजन को कवि सीए. अजय गोयल (तंजानिया) द्वारा लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स एवं गिनीज़ बुक ऑफ रिकार्ड्स मे उल्लिखित कराने का प्रयास जारी है।

प्रसपा ने भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों को गांव गांव,पांव पांव नगर नगर डगर डगर रानीगंज में सम्पन्न हुई


संवाददाता रणविजय सिंह यादव प्रतापगढ़।


प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के आह्वान पर राष्ट्रीय सचिव दुर्गा प्रसाद सिंह ने कहा कि कृषि बिलों को लेकर चल रहे किसान आन्दोलन के समर्थन में  किसानों के बीच जाकर चौपाल लगाकर  किसान विरोधी भाजपा सरकार पर जमकर नारेबाजी की। और उन्होंने कहा कि किसानों की लड़ाई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया उस वक्त तक लड़ेगी जब तक कृषि बिल केंद्र सरकार वापस न लेगी । बुधवार को पार्टी   नेतृत्व में रानीगंज में  अनेकों स्थानों पर किसानों के घर चौपाल लगाकर केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला । प्रसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व वर्तमान जिला प्रमुख महासचिव पी सी यादव ने कहा  कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों उद्योग पतियों की सरकार है । किसान विरोधी बिल लाकर किसानों के दामन की पूरी योजना सरकार बना रखी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जब कृषि बिल को वापस नहीं लेगी तब तक प्रसपा का हर पदाधिकारी कार्यकर्ता इस बिल का विरोध आखरी सांस तक करता रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का असली चेहरा सभी के सामने आ चुका है। प्रसपा के छात्र सभा जिला अध्यक्ष विश्वजीत यादव  ने कहा कि   प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों से उब चुकी है।  प्रसपा   किसानों नौजवानों गरीबों की पार्टी है। इस मौके पर आशीष सिंह  अनिल तिवारी राम सजीवन पाल सुनील यादव राजेश यादव सलमान खान, हसीनावानो  आदि लोगों ने अपना विचार व्यक्त किए।

प्रमोद व मोना की जनसभाओं मे उमड़ी भीड़ को लेकर समर्थक उत्साह से लवरेज

दैनिक अयोध्या टाइम्स 

लालगंज, प्रतापगढ़। रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के नौढ़िया तथा सेवकराय गांवो मे कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की जनसभाओं मे उमड़ी भीड़ की चर्चा बुधवार को भी क्षेत्र मे लोगों की जुबान पर दिखी। जनसभाओ मे महिलाओं की जिस तरह से उत्साहित भागीदारी देखी गई उसे देख सीएलपी नेता एवं क्षेत्रीय विधायक मोना सभा मंच पर पहुंचने से पूर्व खुद उनके बीच पहुंच गयी। महिलाओं ने अपने बीच विधायक को मौजूद देख खासा उत्साह भी दिखलाया। सेवकराय की जनसभा मे आयोजको के अनुमान के विपरीत पांच से छः हजार की भीड़ का जमा होना प्रमोद तिवारी तथा मोना के जनता के बीच ग्लैमर को साफ बयां करता दिखा। वहीं नौढ़िया तथा सेवकराय की जनसभाओं मे दोपहिया वाहनो से भारी तादात मे विधायक तथा प्रमोद तिवारी की आगवानी कर रहे युवाओं के जत्थे मे भी गजब का उत्साह झलक रहा था। जनसभाओं मे भीड़ का अदभुत नजारा देख प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना को भी खासा प्रफुल्लित देखा गया। सेवकराय की जनसभा मे जिस तरह से भीड़ उमडी और लोगों के लिए आश्चर्य यह था कि जनसभा के लिए संसाधन के प्रबन्ध भी नहीं किये गये बावजूद इसके अगल बगल गांव के लोग भी जनसभा मे प्रमोद तिवारी को सुनने की चाहत लेकर खुद व खुद आ गये। यूं तो रामपुरखास मे प्रमोद तिवारी की लोकप्रियता किसी से छिपी नही है किंतु इधर जिस तरह से लालगंज के मधुकरपुर तथा सांगीपुर के पूरे वीरगढ़ व बेदुअन का पुरवा मे जनसभाओं मे भीड का आलम जुटा दिखा है वह प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना के कार्यकर्ताओ व समर्थको को नये उत्साह एवं जोश से लवरेज कर गया दिखा है।

जरूरतमंदो को बांटे गये कम्बल, हुआ सुंदरकाण्ड

दैनिक अयोध्या टाइम्स 

लालगंज, प्रतापगढ़। रामपुर संग्रामगढ़ के जनई गांव मे जरूरतमंदो को बुधवार को कंबल वितरित किया गया। समाजसेवी एवं शिक्षक नवीन द्विवेदी ने तीन सौ लोगों को ठण्ड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया। उन्होने कहा कि गरीबों की सेवा मे ही सही पुण्य निहित हुआ करता है। कार्यक्रम मे बतौर मुख्यअतिथि बाबा धीरेन्द्र महराज रहे। संचालन साहित्यकार सौरभ ओझा ने किया। इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल पर सामूहिक सुंदरकाण्ड का पाठ भी हुआ। इस मौके पर अजय शुक्ल, बब्लू शुक्ल, रोगई, रामअंजोर तिवारी, डा. सौरभ श्रीवास्तव आदि रहे। कार्यक्रम मे ग्रामीणों की भारी उपस्थिति देख आयोजको के चेहरे खिल आये। वहीं कंबल मिलने से जरूरतमंदो मे भी प्रसन्नता का भाव दिखा।

छुट्टा गौवंश के संरक्षण के लिए विधायक ज्ञान तिवारी विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से मिले


ऋषी मिश्रा सीतापुर।

रेउसा सीतापुर छुट्टा गौवंश के संरक्षण के लिए गौ आश्रय स्थलों की स्थापना को लेकर सेवता विधायक ज्ञान तिवारी प्रदेश के पशुधन व दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से मिले विधायक ज्ञान तिवारी ने कैबिनेट मंत्री को सीतापुर जिले में छुट्टा जानवरों की दुर्दशा इनसे होने वाली किसानों को समस्याओं व मार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर विस्तार से अवगत कराया विधायक ने मंत्री से कहा पूरे जिले के हालत गोवंश के संरक्षण को लेकर ठीक नहीं है उन्होंने मंत्री से मांग की उनके विधानसभा के ब्लाक रेउसा ,रामपुर मथुरा व सकरन बिसवां इलाकों में बृहद गौ संरक्षण केंद्र की स्थापना की जाए विधायक ने मंत्री को बताया जिलाधिकारी सीतापुर की ओर से रेउसा के ग्राम महेशपुर में वृहद गौ संरक्षण केंद्र की स्थापना को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है उन्होंने मंत्री से मांग की इस प्रस्ताव को तत्काल स्वीकृति देकर बजट निर्गत करें जिससे कि नए साल से इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके विधायक ने बताया जानवरों की समस्याओं से किसान ही नहीं सभी लोग परेशान हैं यह जानवर जहां दुर्घटनाओं के कारण बन रहे हैं वही किसानों की फसलों को भी नष्ट कर रहे हैं इसके साथ ही इन जानवरों को घायल भी किया जा रहा है और दुर्घटना में भी मवेशी घायल हो रहे हैं जिसके चलते इनकी दुर्दशा भी हो रही है बेहतर इलाज के अभाव में यह जानवर काल के गाल में समा रहे हैं उन्होंने कहा हमारी सरकार की गौ संरक्षण सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी विकास खंडों में बृहद गौ संरक्षण केंद्र की स्थापना की मांग को लेकर एक पत्र भी मंत्री को सौंपा इसके साथ ही विधायक ने रेउसा व रामपुर मथुरा क्षेत्र में दुग्ध विकास को लेकर सरकार की योजना के तहत डेयरी उद्योग लगाने की भी मांग की।

युवक एवं महिला मंगल दलों को उपलब्ध कराई गई खेल सामग्री

 *युवा राष्ट्र  की शक्ति का प्रतीक है-  हमीरपुर विधायक*

हमीरपुर - युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के अंतर्गत युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश स्तर पर मा0 मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत एनआईसी के माध्यम से जिलों के युवक एवं महिला मंगल दलों को माननीय मुख्यमंत्री  ने संबोधित किया।
   इसी क्रम में उक्त कार्यक्रम का जनपद हमीरपुर में आयोजन एनआईसी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 हमीरपुर विधायक श्री युवराज सिंह एवं मा0 विधायक राठ श्रीमती मनीषा अनुरागी रहीं।
   एनआईसी में आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद की दो महिला मंगल दलों  गिमुंहा की मनीषा,  बिलौटा की प्रियंका को  तथा तीन पुरुष  मंगल दलों कीरतपुर के आशीष कुमार, नारायणपुर के जितेंद्र यादव ,पंधरी के अतुल को इस प्रकार कुल पांच मंगल दलों/ दल के अध्यक्ष को  मा0 सदर विधायक ,मा0 राठ विधायिका एवं जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी द्वारा  प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री  वितरित किया गया। प्रत्येक मंगल दल को  04 वॉलीबॉल ,02 वॉलीबॉल नेट, 04 फुटबॉल, 02 इंफ्लेटर , 02 जोड़ा डिप्स स्टैंड, 01 स्कीपिंग रोप आदि खेल सामग्री प्रोत्साहन स्वरूप उपलब्ध उपलब्ध करायी गयी। ज्ञात हो कि जनपद में कुल 123  युवक एवं महिला मंगल दल पंजीकृत हैं। जिसमें से 61 युवक मंगल दल तथा 62 महिला मंगल दल हैं । इन मंगल दलों से पांच मंगल दलों को आज खेल सामग्री का वितरण किया गया  ,शेष 118 युवक एवं महिला मंगल दलों को भी शीघ्र खेल सामग्री का वितरण किया जाएगा।
   कार्यक्रम में मा0 सदर विधायक ने कहा कि युवा राष्ट्र की शक्ति का प्रतीक है युवाओं द्वारा अपनी सृजनात्मक और सकारात्मक सोच बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी युवा एवं महिला मंगल दल द्वारा सक्रिय रूप से अपनी भूमिका का निर्वहन किया जाए तथा युवाओं में सहकारिता ,समाज सेवा ,स्वावलंबन सामुदायिक विकास आदि की भावना का विकास किया जाए।  जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में मंगल दल सक्रिय रूप से अपनी भूमिका का निर्वहन कर अधिक से अधिक युवाओं को इससे जोड़ा जाए। युवक एवं महिला मंगल दलों द्वारा युवाओं को नशाखोरी से दूर रखने हेतु इसके दुष्प्रभाव के बारे में प्रचार प्रसार किया जाए। साप्ताहिक श्रमदान कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
      मा0 राठ विधायिका श्रीमती मनीषा अनुरागी ने कहा कि युवक एवं महिला मंगल दलो द्वारा टीमवर्क के साथ कार्य किया जाए तथा इसमें युवाओं को नेतृत्व का विकास करने, शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने हेतु सृजनात्मक कार्य किये जाय। उन्होंने कहा कि इन दलों द्वारा शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए। स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाए , सामुदायिक वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में मंगल दलों द्वारा जागरूकता गोष्ठी आयोजित की जाएं। रक्तदान ,आपदा प्रबंधन, श्रमदान सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित कर अधिक से अधिक युवाओं को इससे जोड़ा जाए।
   इस मौके पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य ,डीडीओ / प्रभारी जिला  प्रादेशिक विकास एवं युवा कल्याण अधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।