पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
Wednesday, December 30, 2020
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल कपूरथला इकाई का हुआ गठन
राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में डॉ. बिश्नोई ने जीता सिल्वर मेडल
गाजियाबाद, ब्यूरो। यूपी योगा एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में 38वीं राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन दुहाई गाजियाबाद में सम्पन्न हुआ। जिसमें 35 से 45 आयु वर्ग में जनपद के डॉ. मनोज बिश्नोई ने दूसरा स्थान पाकर सिल्वर मेडल अपने नाम कर भारसी ही नही अपितु जनपद शामली का नाम रोशन किया। डॉ. मनोज भारसी के प्राथमिक विद्यालय भारसी नंबर एक मे प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरात है। साथ ही यूटा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व सहारनपुर मंडल के संयोजक भी है। यूटा कार्यकता एवं शिक्षकों में इस उपलब्धि पर खुशी की लहर दौड़ गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकेश प्रजापति कैबिनेट मिनिस्टर पिछड़ा वर्ग आयोग ने सर्टीफिकेट प्रदान किया, एवं एशोसिएशन के प्रदेश सचिव आचार्य श्री यश परासर ने मैडल पहनाया।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जल जीवन मिशन की बैठक
अमेठी विजय कुमार सिंह
लोनी के समाज सेवी ने दिया 7 दिन का अल्टीमेटम, करेंगें पालिका का घेराव
लोनी,ब्यूरो (आरजू इदरीसी)। लोनी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 54 - 55 में गंदे पानी की निकासी सर दर्द बन चुकी है। लोनी के कई क्षेत्र इकराम नगर, मुस्तफाबाद, सुल्तान नगर आदि में सड़के व नालियों का निर्माण न होने की वजह से पानी की निकासी की एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। घरों से निकलने वाला गन्दा पानी आस - पास खाली पड़े प्लॉट में जमा हो जाता है। जो अधिक जमा होने पर खुद एक समस्या का कारण बन जाता है। जिसको निकालने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को अवगत भी कराया जाता है। लेकिन सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। पानी ज्यादा जमा होने के कारण आस - पास बने मकानों की नींव के अंदर जाना शुरू हो जाता है। जिसकी वजह से कोई भी बड़ा हादसा होने को आशंका बनी रहती है। लोनी में पहले भी जलभराव के कारण कई मासूम बच्चों की जान जा चुकी है। ऐसा ही कुछ हाल लोनी की मुस्तफाबाद कॉलोनी का है। जहां गन्दे पानी की निकासी लोगो के लिए जी का जंजाल बन चुका है। पानी की निकासी को लेकर आए दिन कहीं न कहीं झगड़ा होता रहता है। स्थानीय निवासी लोनी नगर पालिका को बार - बार इसके बारे में अवगत कराते है। सड़क निर्माण, पानी की निकासी, जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग करते है। लेकिन अधिकारी धन का अभाव बता कर अपना पीछा छुड़ा लेते है। ऐसा ही कुछ काम जनप्रतिनिधियों का है। वोट मांगने के समय पर तो जनता को झूठा सपना दिखा कर वोट बटोर लेते है। जितने के बाद जनता के बीच आने को भी तैयार नही होते है।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित
अमेठी विजय कुमार सिंह
गायत्री व उनके नौकर के घर पर प्रयागराज की ईडी टीम की छापेमारी
अमेठी विजय कुमार सिंह
5 वर्ष हुए पूरे काम रह गए अधूरे
अपनी बदकिस्मती पर रो रहे ग्रामीण
जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियां और तेज हो चली हैं
ऋषि मिश्रा सीतापुर।
पुरानी पेंशन बहाली एवं वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के आधार पर समान वेतन से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया
बहराइच से सूरज कुमार की रिपोर्ट
बसपा छोड़ कर सपा का दामन थामा अनिरुद्द सविता ने
कानपुर (Dainik Ayodhya Times) पूर्व बसपा पार्षद प्रत्याशी व सविता महासभा ( उ0 प्र0 ) के जिला महासचिव अनिरुद्द सविता ने अपने तमाम सैकड़ो समर्थको के साथ मे समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सतीश निगम व कानपुर नगर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र यादव की अगुवाई मे अनिरुद्द सविता व तमाम समर्थको का समाजवादी पार्टी मे जोरदार स्वागत किया गया व पूर्व विधायक ने सविता समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी मे नई मजबूती प्रदान करने के लिए सभी का स्वागत किया और कहा समाजवादी पार्टी गरीब जनता के साथ हमेशा साथ में रही है और आगे भी रहेगी ,और हमेशा उनके साथ आगे बढ़ चढ़कर कार्य करेगी, और पूर्व विधायक सतीश निगम ने सविता महासभा को हर संभव मदद दिलाने के लिए आगे बढ़ चढ़कर के कार्य करने का भरोसा दिलाया रात हो या दिन हो मैं हमेशा सबके साथ हूं और रहूंगा, कार्यक्रम में मौजूद रहे अंकुर सविता, मुकेश सविता, राकेश शर्मा,अरविंद सविता, ऋषभ सेन, अवनीश सविता,शिवम सविता,अजय सविता,प्रदीप सविता व तमाम समाजवादी समर्थक , साथ रहे
जिला बहराइच के तहसील नानपारा के ब्लाक बलहा के ग्राम पंचायत भालुहिया भारत के ग्राम हकीमरवा में लेखपाल शैलेन्द्र वर्मा द्वारा भ्रष्टाचार चरम सीमा पर
संवाददाता तिलक राम मिश्रा के साथ सूरज कुमार त्रिवेदी
सात खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त, नौ निलंबित
सीएम ने 196 ग्रामीणों को दी आवास की सौगात
आयोध्या टाइम्स सबांंददाता