Wednesday, December 30, 2020

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल कपूरथला इकाई का हुआ गठन

पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ


लखनऊ ;-कपूरथला क्षेत्र के प्रगति बाजार, विवेक कंपलेक्स, पालिका बाजार, आरिफ चैंबर-1,2, मस्जिद लेन, स्वरूप आर्किड, के व्यापारी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होते हुए एकता के सूत्र में बंधे तथा "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, कपूरथला" इकाई का गठन किया
 व्यापारियों की एक बैठक बुधवार को प्रगति बाजार कपूरथला में हुई बैठक में राजवीर सिंह को अध्यक्ष, सुशील कुमार वर्मा महामंत्री, सुदर्शन कटियार कोषाध्यक्ष, ब्रह्म प्रकाश अवस्थी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, समित पाहवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,वीरेंद्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष, श्रीमती रंजना शर्मा उपाध्यक्ष, आशीष मिश्रा उपाध्यक्ष, संजय कीर्ति उपाध्यक्ष, तौहीद अहमद उपाध्यक्ष,मोहम्मद अदनान संगठन मंत्री ,मिंटू लांबा मंत्री, डॉक्टर यतेंद्र सिंह संगठन मंत्री, चुने गए तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोज कुमार यादव, यशवर्धन, लवलेश अवस्थी, शमीम अहमद चुने गए नवगठित इकाई के पदाधिकारियों को ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए व्यापारियों की समस्याओं के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया इस मौके पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल भी मौजूद रहे।

राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में डॉ. बिश्नोई ने जीता सिल्वर मेडल

गाजियाबाद, ब्यूरो। यूपी योगा एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में 38वीं राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन दुहाई गाजियाबाद में सम्पन्न हुआ। जिसमें 35 से 45 आयु वर्ग में जनपद के डॉ. मनोज बिश्नोई ने दूसरा स्थान पाकर सिल्वर मेडल अपने नाम कर भारसी ही नही अपितु जनपद शामली का नाम रोशन किया। डॉ. मनोज भारसी के प्राथमिक विद्यालय भारसी नंबर एक मे प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरात है। साथ ही यूटा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व सहारनपुर मंडल के संयोजक भी है। यूटा  कार्यकता एवं शिक्षकों में इस उपलब्धि पर खुशी की लहर दौड़ गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकेश प्रजापति कैबिनेट मिनिस्टर पिछड़ा वर्ग आयोग ने सर्टीफिकेट प्रदान किया, एवं एशोसिएशन के प्रदेश सचिव आचार्य श्री यश परासर ने मैडल पहनाया।

गत 24 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक दुहाई के एचआरआईटी चली प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में प्रतियोगिता सम्पन हुई। जनपद बागपत के बड़ौत निवासी योगाचार्य डॉ. मनोज बिश्नोई ने राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में अपनी जीत दर्ज कर नेशन प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया। अब डॉ. बिश्नोई नेशनल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रतिनिधित्व कर खेलेंगे। गाजियाबाद से वापस भारसी शामली आते ही शिक्षकों ने जोरदार स्वागत किया। श्री बिश्नोई की इस उपलब्धि के लिए यूटा कार्यकताओं सहित विद्यालय के स्टाफ धीरज सिंह, विनीत भार्गव, योगेश पँवार, प्रमोद कुमार, विवेक कुमार, संदीप  पँवार ग्राम भारसी ने खुशी जताई। साथ ही डॉ. बिजेंद्र बालियान खण्ड शिक्षा अधिकारी कांधला , विधायक तेजेन्द्र निर्वाल जिलाध्यक्ष बीजेपी जिला सतेंद्र तोमर, डॉ. अनुराग शर्मा,  अजय संघल, पुनीत द्वेवेदी, नितिन पँवार, सीकेन्द्र निर्वाल एवं विजय शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने फोन पर बधाई दी। 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जल जीवन मिशन की बैठक

 अमेठी विजय कुमार सिंह


*अमेठी 30 दिसंबर 2020,* जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में कल देर शाम कलेक्ट्रेट कार्यालय में जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण पाइप्ड पेयजल योजना अंतर्गत जनपद में 5 योजनाएं निर्माणाधीन है, जिसमें से 4 परियोजनाएं धनापुर ग्रामीण पाइप्ड पेयजल योजना, सराय हृदयशाह पाइप पेयजल योजना, ब्राह्मणी पाइप पेयजल योजना, बरौलिया पाइप पेयजल योजना पूर्ण एवं संचालित हैं तथा करनाईपुर पाइप्ड पेयजल योजना का लगभग 98% कार्य पूर्ण हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 6 नग ग्रामीण पेयजल योजनाएं स्वीकृत हैं जिसमें सिजनी पेयजल योजना, निगोहा पेयजल योजना, धारूपुर पेयजल योजना, खैरहना पेयजल योजना, कचनावं  पेयजल योजना तथा तेंदुआ पेयजल योजना शामिल हैं उन्होंने बताया कि उक्त सभी परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम वासियों को पाइप पेयजल से लाभान्वित करने हेतु जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर को नल से जल देने के उद्देश्य से 4 योजनाओं हेतु कुल अनुमानित लागत 1788.09 लाख का आगड़न तैयार कर धन आवंटन हेतु शासन को प्रेषित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जनपद में पूर्व में स्थापित इंडिया मार्का-2 हैंडपंपों के जल स्रोतों में से 1402 जल नमूनों की जांच जनपद स्तरीय प्रयोगशाला में वर्ष 2019-20 में कराई गई थी तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 में 2516 नमूनों की जांच कराई गई है, जनपद में कुल 132 बस्तियां गुणता प्रभावित चिन्हित की गई हैं जिनमें से 95 बस्तियां पूर्व में निर्मित पेयजल योजनाओं से आंशिक रूप से आच्छादित हैं और शेष 40 बस्तियां अच्छादन हेतु शेष हैं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्माणाधीन योजनाओं का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

लोनी के समाज सेवी ने दिया 7 दिन का अल्टीमेटम, करेंगें पालिका का घेराव

लोनी,ब्यूरो (आरजू इदरीसी)। लोनी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 54 - 55 में गंदे पानी की निकासी सर दर्द बन चुकी है। लोनी के कई क्षेत्र इकराम नगर, मुस्तफाबाद, सुल्तान नगर आदि में सड़के व नालियों का निर्माण न होने की वजह से पानी की निकासी की एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। घरों से निकलने वाला गन्दा पानी आस - पास खाली पड़े प्लॉट में जमा हो जाता है। जो अधिक जमा होने पर खुद एक समस्या का कारण बन जाता है। जिसको निकालने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को अवगत भी कराया जाता है। लेकिन सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। पानी ज्यादा जमा होने के कारण आस - पास बने मकानों की नींव के अंदर जाना शुरू हो जाता है। जिसकी वजह से कोई भी बड़ा हादसा होने को आशंका बनी रहती है। लोनी में पहले भी जलभराव के कारण कई मासूम बच्चों की जान जा चुकी है। ऐसा ही कुछ हाल लोनी की मुस्तफाबाद कॉलोनी का है। जहां गन्दे पानी की निकासी लोगो के लिए जी का जंजाल बन चुका है। पानी की निकासी को लेकर आए दिन कहीं न कहीं झगड़ा होता रहता है। स्थानीय निवासी लोनी नगर पालिका को बार - बार इसके बारे में अवगत कराते है। सड़क निर्माण, पानी की निकासी, जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग करते है। लेकिन अधिकारी धन का अभाव बता कर अपना पीछा छुड़ा लेते है। ऐसा ही कुछ काम जनप्रतिनिधियों का है। वोट मांगने के समय पर तो जनता को झूठा सपना दिखा कर वोट बटोर लेते है। जितने के बाद जनता के बीच आने को भी तैयार नही होते है। 


= विकास को लेकर अंजुमन इदरीसिया सामाजिक संस्था करेगी नगर पालिका का घेराव = 

अंजुमन इदरीसीया सामाजिक संस्था के जिला अध्यक्ष इरशाद प्रधान ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर 7 दिन के अंदर जलभराव को लेकर नगर पालिका कोई समाधान नहीं करती है तो हम लोग अपनी टीम के साथ अंजुमन इदरीसिया सामाजिक संस्था के बैनर तले नगर पालिका लोनी को घेरने का काम करेंगे। 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित

 अमेठी विजय कुमार सिंह


*अमेठी 30 दिसम्बर 2020,* जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में कल देर शाम कैम्प कार्यालय में जनपद स्तरीय सडक सुरक्षा समिति  की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एआरटीओ ने बताया कि यातायात नियमों के अंतर्गत ओवर स्पीडिंग/यातायात नियमों के उल्लंघन में अब तक 567 चालान किए गए हैं साथ ही दो पहिया वाहन पर ट्रिपलिंग करने पर 922 चालान किए गए हैं, नशे की हालत में वाहन चालक के विरुद्ध 28 चालान किए गए हैं, इसके साथ ही 31650 हेलमेट ना लगाने वालों पर तथा 1093 सीट बेल्ट ना लगाने वालों पर कार्यवाही की गई है ओवरलोडिंग को लेकर 167 के खिलाफ कार्यवाही की गई है, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर 52 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है, उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर  जनपद में निरंतर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। बैठक में एआरटीओ ने आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक व फिटनेस सेंटर के निर्माण के लिए 05 एकड़ भूमि की आवश्यकता बताई जिस पर  जिलाधिकारी ने ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक व फिटनेस सेंटर हेतु 05 एकड़ भूमि  को उपलब्ध कराने के निर्देश अपर जिलाधिकारी को दिया।  जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को सड़कों पर जितने भी मोड़ हैं उन पर संकेतांक बोर्ड, साइड पट्टी व स्पीड ब्रेकर बनवाने व उन पर कलर करवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने खासकर बच्चों को स्कूलों में ट्रैफिक नियम के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील किया कि वह अपने बच्चों को स्कूटर या मोटरसाइकिल चलाने के लिए न दें। जिलाधिकारी ने सभी हाई स्कूल/इंटरमीडिएट व डिग्री कॉलेजों में ट्रैफिक नियमों/सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी पम्पलेट बंटवाने के निर्देश एआरटीओ को दिए। बैठक में सड़क किनारे खड़े वाहनों की समस्या उठाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने एआरटीओ व ट्रैफिक पुलिस को सड़क किनारे खड़े वाहनों की चेकिंग कर उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत डग्गामार वाहनों, स्कूली वाहनों, टैम्पों तथा टैक्सी को एआरटीओ व पुलिस विभाग को संयुक्त रूप् से अभियान चलाकर सघन चेकिंग कर डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सड़क दुर्घनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश एआरटीओ व पुलिस विभाग को दिया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, एआरटीओ, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, डीआईओएस   सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

गायत्री व उनके नौकर के घर पर प्रयागराज की ईडी टीम की छापेमारी


 अमेठी विजय कुमार सिंह

गैंगरेप समेत कई मामलों में जेल की सलाखों में बंद सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति का अमेठी स्थित आवास विकास कालोनी पर बुधवार को प्रयागराज के ईडी   अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की। करीब सात घंटे तक अधिकारियों ने गायत्री और उनके निजी ड्राइवर के घर छापेमारी कर चप्पे-चप्पे की छानबीन की। कुछ अहम दस्तावेज को लेकर ईडी की टीम दोपहर दो बजे के बाद वापस लौट गई है।

ईडी अधिकारी ने मीडिया को बताया कि मनी लैंडिग एक्ट के तहत हम लोगों नए छापेमारी की थी। सुबह 7:30 बजे से छापेमारी शुरू किया था जो दिन में दो बजे तक चली। हां कुछ डाक्यूमेंट्स मिले हैं। बता दें कि बुधवार सुबह ईडी की टीम अमेठी में गायत्री के घर पहुंची तो हड़कंप मच गया। आसपास से किसी के आने जाने पर पाबंदी रही। ईडी गायत्री के परिवार वालों से पूछताछ करती रही। इसके अतिरिक्त ईडी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के ड्राइवर के टिकरी स्थित घर पर भी छापेमारी की। ड्राइवर रामराज यादव के घर पर जब आधा दर्जन से अधिक ईडी के अधिकारी पहुंचे तो लोगों की वहां भीड़ जमा हो गई। ईडी ने यहां से भी दस्तावेज खंगालने में सफलता प्राप्त की है।

5 वर्ष हुए पूरे काम रह गए अधूरे

अपनी बदकिस्मती पर रो रहे ग्रामीण


दैनिक अयोध्या टाइम्स जिला संवाददाता बहराइच सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ मनोज अवस्थी की रिपोर्ट


आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद बहराइच के तहसील महसी अंतर्गत ग्रामसभा भि रवा के देवरी मजरे का है जहां पर ग्राम प्रधान द्वारा किए गए कार्य शैली पर उठ रहे सवालों के बारे में ग्रामीणों द्वारा दिए गए जानकारी बहराइच जिले के भिरवा ग्राम सभा मे जब पहली बार सीएमडी न्यूज़ के जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी पहुंचे तो अचानक से भीड़ एकत्रित हो गई संवाददाता ने पूरी जानकारी ली तो पता चला कि विकास का नाम इस मजरे से काफी दूर है जहां पर अगर किसी को शौचालय मिला है तो शौचालय में गेट आज तक नहीं लगा है जबकि 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है ग्रामीणों ने बताया कि पैसा पूरा नहीं हो पाया जो हम गेट लगवा सकें आखिरकार ग्रामीणों के द्वारा गेट नहीं लग पाए या फिर ग्राम प्रधान के माध्यम से पैसा पूरा नहीं मिला इसकी जांच होना अति आवश्यक है और तो और देखने पर कई ऐसे घर है जहां पर इस ठंड में जीवन व्यतीत करना काफी कठिनाई का सामना करना है प्रधान रामगोपाल यादव के ऊपर उठ रहे सवालों की सच्चाई आपको दिखाई जाएगी आपको कुछ तस्वीरें दिखाएंगे जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ देखिए पूरी रिपोर्ट

जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियां और तेज हो चली हैं

ऋषि मिश्रा सीतापुर।

 वैक्सीनेशन के लिए अफसर रणनीति बनाने में जुट गए हैं। वैक्सीन आने से लेकर उन्हें रखने को लेकर क्या-क्या तैयारियां की गई हैं, इसे लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक में डीएम विशाल भरद्वाज ने समीक्षा की। डीएम ने सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग से वैक्सीनेशन की तैयारियों की प्रगति जानी। प्रभारी सीएमओ डॉ. पीके सिंह की ओर से बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुछेक कमियां रह गई हैं, उन्हें भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। जिले में 500 के करीब वैक्सीन कैरियर आ चुके हैं, जिसमें 25-25 कैरियर सीएचसीवार दिए जा चुके हैं।

प्रभारी सीएमओ ने जानकारी दी कि जिले को 11 लाख के आसपास सीरिंज आवंटित हुई हैं। 2 लाख 40 हजार फिलहाल हैंडओवर कर दी गई हैं, उसमें से 70 हजार सीरिंज लाई जा चुकी है। बाकी लखनऊ में स्टोर किया गया है। डीएम ने जानकारी लेने के बाद पूछा कि कंट्रोल बनाने के लिए क्या किया गया है, इस पर प्रभारी सीएमओ ने बताया कि कंट्रोल रूम के लिए समिति बनाई जा रही है। इसमें पुलिस, स्वास्थ्य और सीडीपीओ को शामिल किया गया है। प्रभारी सीएमओ ने कहा कि ये कंट्रोल रूम उस तरह का नहीं है, जिस पर लोग 24 घंटे कॉल कर जानकारी लेंगे बल्कि इसमें समिति बनाकर लोगों को शामिल किया जाएगा। टीकाकरण के दौरान कोई समस्या होने पर समिति के लोग बैठक कर समस्या का समाधान करेंगे, लेकिन इसका नाम कंट्रोल रूम दिया गया है।

पुरानी पेंशन बहाली एवं वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के आधार पर समान वेतन से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया

बहराइच से सूरज कुमार की रिपोर्ट

 बहराइच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की राज्य कार्यकारिणी की 13 दिसंबर को संपन्न हुई बैठक के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम माध्यमिक शिक्षक संघ बहराइच के जिला अध्यक्ष डाक्टर दीनबन्धु शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों द्वारा सत्ताधारी दल के   विधायक पयागपुर  सुभाष त्रिपाठी जी को आज ज्ञापन के रूप में मांग पत्र दिया गया । मांग पत्र में पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के आधार पर समान वेतन ,महंगाई भत्ते को पूर्ववत बनाए जाने,  विनियमितीकरण से वंचित तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण, कंप्यूटर तथा व्यवसायिक शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा दिए जाने, शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा बहाल करने, महिला शिक्षिकाओं को अनुमन्य अवकाश सुविधा को सरली कृत ढंग से देने, शिक्षकों के स्थानांतरण को सुगम बनाने तथा  बंद सामूहिक बीमा को पुनः चालू किए जाने से संबंधित मांग शामिल है ।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय,कोषाध्यक्ष रामपाल यादव, आनंद मोहन प्रधान ,डॉ जसवंत सिंह ,सतविंदर सिंह ,कमल सिंह,रामेश्वर पाण्डेय, अरुण कुमार मिश्र  ,बेचेलाल मौर्य, रामानंद चौरसिया ,मानस श्रीवास्तव ,दीपक कुमार, अमरेश मिश्र ,सुधीर आर्य ,सिद्ध नाथ पाठक ,राजकुमार शर्मा, पशुपतिनाथ शुक्ल तथा सुधाकर तिवारी उपस्थित थे ।माननीय विधायक जी ने आश्वासन दिया कि शिक्षक संघ की मांग को पार्टी के प्रदेशीय फोरम पर तथा माननीय मुख्यमंत्री जी एवं विभागीय मंत्री डा .दिनेश शर्मा के समक्ष रखा जाएगा और मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के लिए कहा जाएगा।

बसपा छोड़ कर सपा का दामन थामा अनिरुद्द सविता ने

कानपुर  (Dainik Ayodhya Times)  पूर्व बसपा पार्षद प्रत्याशी व सविता महासभा ( उ0 प्र0 ) के जिला महासचिव अनिरुद्द सविता ने अपने तमाम सैकड़ो समर्थको के साथ मे समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सतीश निगम व कानपुर नगर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र यादव की अगुवाई मे अनिरुद्द सविता व तमाम समर्थको का समाजवादी पार्टी मे जोरदार स्वागत किया गया व पूर्व विधायक ने सविता समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी मे नई मजबूती प्रदान करने के लिए सभी का स्वागत किया और कहा समाजवादी पार्टी गरीब जनता के साथ हमेशा साथ में रही है और आगे भी रहेगी ,और हमेशा उनके साथ  आगे बढ़ चढ़कर कार्य करेगी, और पूर्व विधायक सतीश निगम ने सविता महासभा को हर संभव मदद दिलाने के लिए आगे बढ़ चढ़कर के कार्य करने का  भरोसा दिलाया रात हो या दिन हो मैं हमेशा सबके साथ हूं और रहूंगा, कार्यक्रम में मौजूद रहे अंकुर सविता, मुकेश सविता, राकेश शर्मा,अरविंद सविता, ऋषभ सेन, अवनीश सविता,शिवम सविता,अजय सविता,प्रदीप सविता व तमाम समाजवादी समर्थक ,  साथ रहे


जिला बहराइच के तहसील नानपारा के ब्लाक बलहा के ग्राम पंचायत भालुहिया भारत के ग्राम हकीमरवा में लेखपाल शैलेन्द्र वर्मा द्वारा भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

संवाददाता तिलक राम मिश्रा के साथ सूरज कुमार त्रिवेदी


आज मैं इस पत्रिका के माध्यम से आप लोगों को एक नए घूसखोर लेखपाल शैलेंद्र वर्मा के बारे में बताना चाहता हूं दोस्तों यह बात देश के रक्षक मोहम्मद असलम की है जिसमें मुद्दा मोहम्मद असलम और तमाम ग्राम वासियों के घर से रास्ते तक बीच में पड़ी ग्राम समाज की भूमि का है जिस पर दबंग भूतपूर्व प्रधान लड्डन हुसैन अपना कब्जा कर रास्ते को बंद कर देना चाहते हैं  जबकि भूतकाल में पहले से नक्शे पर दर्ज  रास्ता  गाटा संख्या 405 उसे पहले ही अपने घर में कर निर्माण कर लिया है अब बाकी पड़ी नवीन परती गाटा संख्या 407 पर भी अपना अधिक रमण करना चाहते हैं जिसकी जांच उप जिलाधिकारी नानपारा द्वारा टीम गठित कर करवाया गया जिसमें टीम के कर्मचारी कानूनगो     शिव बक्स सिंह और क्षेत्रीय लेखपाल शैलेंद्र वर्मा दूसरा वाहिद कमाल तीसरा केके श्रीवास्तव चौथा अशोक कुमार मौर्य और पांचवे  श्री  बृज बहादुर  जयसवाल जी थे जिसकी जांच आख्या टीम द्वारा हस्ताक्षरित कर वाया तहसीलदार साहब द्वारा एसडीएम नानपारा को प्रेषित की देश के रक्षक मोहम्मद असलम को जब पता चलता है कि टीम ने रास्ते पर लड्डन हुसैन आदि को किसी प्रकार कोई भी निर्माण ना करने को बोला है ग्राम समाज वाली भूमिका समस्त ग्रामवासी अपने रास्ते के रूप में इस्तेमाल करते आ रहे हैं और वह भविष्य में करते रहेंगे इस पर कोई अपना अधिकार नहीं दिखाएगा तो देश के रक्षक मोहम्मद असलम एसडीएम नानपारा से मिलते हैं और कहते है श्रीमान जी से इस रास्ते को धारा २५ के तहेत पक्का करवा दे बड़ी महान कृपा होगी
एसडीएम नानपारा द्वारा तहसीलदार नानपारा को आदेशित किया जाता है कि आप इनका धारा २५ सूखा अधिकार k तहेत आप इनका रास्ता पक्का करवा दे देश के रक्षक मोहम्मद असलम द्वारा वकील से मुकदमा तैयार कर तहसीलदार साहब को देकर मुकदमा पंजीकृत करवा कर नोटिस भेज दी जाती है और रक्षक अपने देश की रक्षा के लिए देश कि सरहद पर पहुंच जाते है और यहां दो माह उपरांत जब आदेश का समय आता है तो उस समय छेत्रिए लेखपाल शैलेंद्र वर्मा भूत पूर्व प्रधान लड्डन हुसैन से मिलकर तहसीलदार नानपारा को एक दूसरी आख्या प्रेषित करते है जिसमे लिखा होता है कि ग्राम समाज की भूमि पर लड्डन हुसैन का कब्जा है वहां कोई रास्ता नहीं है जिससे ये साबित होता है कि एसडीएम नानपारा के द्वारा कि गई गठित टीम जिसमे भ्रष्ट लेखपाल शैलेंद्र वर्मा खुद मौजूद था उनकी ये टीम नकारा है लेखपाल शैलेंद्र ठीक है या फिर एसडीएम नानपारा के आदेश तहसील नानपारा में नहीं चलते या फिर गुंडा गरदी और दबंगई योगी और मोदी सरकार में भी चलेगी 
पूरा गांव हकीम पुरवा इस बात से परेशान है नियाय कि गुहार लगाकर एसडीएम नानपारा के आदेशों को इंतजार कर रहा है 
उम्मीद है एसडीएम नानपारा ग्राम वासियों को नीयाय दिलाएंगे

सात खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त, नौ निलंबित

 

आयोध्या टाइम्स सबाददाता
बहराइच। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी शंभु कुमार ने उपजिलाधिकारियों व कृषि विभाग के अधिकारियों को तहसीलवार उर्वरक व्यवसायियों व प्रतिष्ठानों की जांच एवं सत्यापन कराने के निर्देश दिए थे। अधिकारियों की जांच में उर्वरक व्यवसायी व बिक्री केंद्र प्रभारी किसानों को यूरिया की बिक्री पीओएस मशीन से अनियमित ढंग से खारिज करने के दोषी पाए गए। जिलाधिकारी के निर्देश पर सात उर्वरक व्यवसायियों के लाइसेंस को निरस्त करने व नौ के निलंबन तथा सात विक्रेताओं को कठोर चेतावनी दी गई है।
जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि सलारगंज के खाद व्यवसायी रमेश सिंह, आसाम रोड स्थित रफीक अहमद, मैनहिया स्थित राम सहारे यादव, खुटेहना के मिठ्ठू लाल मौर्या, चौधरीपुरवा के मकरंदपुर की सपना सिंह, दौलतपुर के आत्माराम व अड़गोढ़वा के दुर्गा प्रसाद वर्मा के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। इसी तरह लोधी चौराहा के शिवपाल, मरौचा के संतोष कुमार गुप्ता, खुटहेना के दिनेश सिंह, साईगांव चौराहे के राजेंद्र प्रसाद, लौकाही रोड दरोगापुरवा के जगदीश प्रसाद, मनिकापुर गंगवल के लक्ष्मन प्रसाद, किशुनपुर मीठा के बलराम वर्मा, मेटुकहा के वीरेंद्र कुमार व टिकोरा मोड़ के महेंद्र प्रताप सिंह के उर्वरक लाइसेंस के निलंबन की कार्रवाई की गई है।

सीएम ने 196 ग्रामीणों को दी आवास की सौगात

 आयोध्या टाइम्स सबांंददाता

बहराइच। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 21562 लाभार्थियों के बैंक खातों में योजना के तहत प्रथम किश्त का वर्चुअल माध्यम से हस्तांतरण किया गया, जिसमें जनपद के 196 लाभार्थी सम्मिलित हैं। सीएम के हाथों पैसा पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बहराइच के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी के कांफ्रेंसिंग हाल से लाभार्थियों को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी लोगों को छत मुहैया कराने के प्रधानमंत्री मोदी के सपने को साकार करने में जुटी हुई है। इसी के तहत आवास की राशि दी जा रही है, जिससे लोग पक्के मकानों में रहकर अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकें। सीएम ने प्रथम किश्त के रूप में प्रत्येक लाभार्थी के खाते में 40 हजार रुपये हस्तांतरित किए। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी शंभु कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह तथा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 10 लाभार्थी भी मौजूद रहे। एनआईसी में आयोजित कार्यक्रम के बाद दैवीय आपदाग्रस्त 10 लाभार्थियों विकास खंड फखरपुर के ग्राम मझारा तौकली के नान्हू, शत्रोहन, गुरूदीन व ओमकार, बौंडी के अर्जुन, इस्लाम व सरजू, ब्लाकॅ चित्तौरा के ग्राम खलीलपुर की राजेश्वरी, सुसरौली के राधेश्याम तथा सिंगहा की सुमिरता को डीएम ने सीडीओ कविता मीना व परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह के साथ कंबल बांटे।