Friday, February 26, 2021

वार्ड 63 में सड़क रिपेयरिंग कार्य का हुआ शुभारम्भ

कुल्टी : आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 63 के विभिन्न इलाको मे सड़क तथा नाली रिपेयरिंग का कार्य नगर निगम की प्रसाशक बोर्ड सदस्य तब्बसुम आरा ने नारियल फोड़कर आरम्भ किया। इस दौरान कुल्टी के सियाल डंगाल, आजाद नगर टीबी हॉस्पिटल तथा पतियाना मुहल्ला मे कार्य आरंभ किया गया। इस अवसर पर प्रसाशक बोर्ड सदस्य तब्बसुम आरा ने बताया घरों मे पीने के पाइप लाइन के कनेक्शन लगाने के क्रम मे सड़क तथा नालियां टूट गई थी। जिससे स्थानीय लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उक्त समस्या को दूर करने के लिए 20 लाख रुपये की मंजूरी नगर निगम से मिली है। जिससे नालियों तथा सड़को को रिपेयरिंग किया जाएगा। इस अवसर पर टीएमसी के टिंकू असलम के अलावे काफी संख्या मे स्थानीय लोग तथा महिलाए उपस्थित थी ।

हाई स्कूल में जिम का जामुड़िया को ऑर्डिनेटर अभिजीत घटक ने किया उद्घाटन

जामुड़िया : जामुड़िया विधानसभा के अंतर्गत सात्तोर हाई स्कूल में जमुरिया विधानसभा के कोऑर्डिनेटर श्री अभिजीत घटक पूर्णशशि राय और साधन राय ने शुक्रवार को मल्टीजिम का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में श्री अभिजीत घटक ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। अभी कुछ दिनों पहले ही क्लास 12 के बच्चों को ₹10000 टैब खरीदने के लिए दिए गए। 9 से 12 तक के बच्चों को सबूज साथी योजना के तहत साइकिल दी गई। बच्चों को स्कूल मे कॉपीकिताब स्कूल बैग ड्रेस सब फ्री में दी जाती है। ममता बनर्जी की सरकार जन-जन की सरकार है गरीब जनता की सरकार है। गरीब बच्चों को पूरे लॉक डाउन में मिड डे मील की व्यवस्था की गई। ₹5 में लोगों को अंडा सहित खाना खिलाया जा रहा है। सभी स्कूलों में धीरे-धीरे करके मल्टी जिम खोला जा रहा है जिससे कि बच्चे इसका उपयोग कर स्वस्थ रह सकें।

इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित थे जगदीश चटर्जी जय देव विश्वास प्रतिम चटर्जी मुकेश झा सुमित राय श्रीकांत और कुछ गणमान्य व्यक्ति। मंच का संचालन सुमित चटर्जी ने किया तथा उद्घाटन समारोह रामप्रकाश भट्टाचार्य की देखरेख में संपन्न हुआ।

मधेपुरा जिला अधिकारी ने किया शिक्षा विभाग की समीक्षा

मधेपुरा(बिहार) ब्युरो चीफ, दैनिक अयोध्या टाइम्स शुक्रवार को  जिलाधिकारी, मधेपुरा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गयी कक्षा-01 से कक्षा-08 के बच्चों को दिए जाने वाले भोजन के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा द्वारा बताया गया कि चावल विद्यालय के बच्चों के अभिभावक को सीधे आपूर्ति की जाती है एवं दाल, सब्जी इत्यादि के लिए विभाग द्वारा राशि डी0बी0टी० के माध्यम से विद्यालय के बच्चों के खातें में सीधे भेजी जाती है।

वही जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों को नियमित रूप से विद्यालयों का जाँच करने का निदेश दिया गया, जिसमें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि विद्यालयों में रूटिन एवं पाठ्-टीका के अनुसार पढ़ाई हो, शिक्षक विद्यालय में रूटिन एवं पाठ्-टीका के अनुसार पढ़ाना सुनिश्चित करें, बच्चों को होमवर्क दिया जाए, बच्चों को

पाठ्य-पुस्तक हो।  विद्यालयों में पुस्तकालय सुचारू रूप से संचालित हो। बताते चले कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित प्रधानाध्यापक विद्यालय के बच्चों का होमवर्क की जाँच नियमित रूप से करेंगे ।

पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए कोरोना के टीके

                                      राजापाकर वैशाली)संवाद सूत्र ,दैनिक अयोध्या टाइम्स।

 राजापाकर के  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में कोरोना वायरस के निदान हेतु कोविड-19 का टीकाकरण जारी है। पहले सभी स्वास्थ्य कर्मियों अधिकारियों पदाधिकारियों ने कोविड-19 का टीका लिया। शुक्रवार को राजापाकर थाने के थानाध्यक्ष नौशाद आलम एएसआई पप्पू कुमार व देव पूजन प्रजापति को प्रशिक्षित एएनएम मीना कुमारी द्वारा कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। वहीं  टीकाकरण के उपरांत बरते जाने वाली विभिन्न सावधानियां बरतने के बारे में बताया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद  थे। वहीं डाक्टर कुमार ने बताया कि बीडीओ व सीओ ने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है। वैसे प्रखंड व कुछ अंचल कर्मी ने टीके  लिए हैं । वहीं आगामी 1 मार्च से 60 वर्ष से ऊपर के लोगों व द्वितीय चरण का टीकाकरण कार्य अठाइस दिन उपरांत शुरू की जाएगी ।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अभी तक जिले से कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। निर्देश  प्राप्त होते ही  आगे का टीकाकरण  कार्य शुरू किया जा सकेगा।

मैट्रिक बोर्ड की तर्ज पर कक्षा नौवीं की वार्षिक दी परीक्षार्थी

सारण(बिहार) ब्यूरो चीफ संजीत कुमार,दैनिकअयोध्या टाइम्स

सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न उच्च विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा की तर्ज पर कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन शुक्रवार से सभी माध्यमिक विद्यालयों में शुरू हो गया । इस  बात की जनकारी रामसुंदर दास महिला कॉलेज के प्रभारी ओम प्रकाश  ने देते हुए बताया कि शुक्रवार को प्रथम पाली में विज्ञान तो दूसरी पाली में गणित विषय के परीक्षा दी गयी है।  यह परीक्षा तीन मार्च तक आयोजित की जाएगी। कोविड 19 के पालन करते हुए कदाचारमुक्त परीक्षा ली जा रही है ।  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा अच्छादित वैसे सभी विद्यालय जहां छात्र छात्राओं के द्वारा नौवीं कक्षा में पंजीयन कराया गया था । वैसे छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया । आयोजन समिति द्वारा वर्ग दसवीं के लिए आयोजित सेंटप परीक्षा की व्यवस्था के अनुरूप किया गया। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र की आपूर्ति बोर्ड द्वारा की गई थी। प्रश्न पत्र के साथ ओएमआर उत्तर पत्रक समिति द्वारा उपलब्ध कराया गया था शेष व्यवस्था सादी उत्तर पुस्तिका सहित अन्य सामग्री विद्यालय स्तर पर की गयी। प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन चार मार्च से किया जाएगा। यह वार्षिक परीक्षा एक प्रकार से अभ्यास परीक्षा है। परीक्षा संचालन को संबंधितों को गोपनीय बनाए रखना आवश्यक है।दो पालियों में आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्नपत्र पढ़ने एवं समझने के लिए दिया गया।  दृष्टिबाधित एवं स्वयं लिखने में असमर्थ दिव्यांग परीक्षार्थियों को लेखन रखने की अनुमति दी गई थी जिन्हें 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया गया ।

नशे में धुत कार चालक ने बिजली की दो खंभों समीत कई दुकान में मारा टक्कर

 महनार(वैशाली)संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स, मोहिउद्दीन नगर मुख्य मार्ग पर महनार थाना क्षेत्र के लावापुर चौक पर एक नशे की आगोश में आकर कार चालक रात्रि में तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था जब गाड़ी लावापुर चौक के नजदीक पहुंची तो गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभों में टकरा गई इतना जोरदार टक्कर मारा कि बिजली की दो खंभों को तोड़ते हुए आगे आकर दुकान की पिलर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, टक्कर की आवाज इतना भयंकर था कि लोग अपने-अपने घरों से निकल कर देखा कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, कार से एक व्यक्ति अर्धनग्न अवस्था में गाड़ी में से निकलकर हसनपुर की ओर भाग रहा था, वही ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि टक्कर के समय से ही बिजली की घोर संकट बन गया है,वही गाड़ी मालिक का नाम चंदन कुमार घर बेगूसराय बताया गया है।

Thursday, February 25, 2021

राजापाकर में नौ दिवसीय यज्ञ की सफलता को लेकर बैठक करते कार्यकर्ता गण

राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

 आगामी 3 मार्च से प्रखंड क्षेत्र के राजापाकर भुवनेश्वर चौक स्थित शिव मंदिर परिसर में प्रारंभ होने वाला 9 दिवसीय श्री श्री 108 शिव शक्ति महा रूद्र की सफलता के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कपड़ा व्यवसाई सह समाजसेवी बजरंग प्रसाद सिंह ने किया। आयोजित बैठक में यज्ञ की सफलता पर गहन विचार विमर्श कर कमेटी का विस्तार किया गया ।सर्वसम्मति से पूर्व जिला परिषद सदस्य मंजय लाल राय ,पूर्व प्रखंड प्रमुख रमेश प्रसाद सिंह ,सामाजिक कार्यकर्ता तपसी सिंह, राजेंद्र राय ,कमल राय एवं लक्ष्मण राय को अध्यक्ष पद का भार सौंपा गया ।वही सचिव पद के लिए बजरंग प्रसाद सिंह, शंभू राय ,महेंद्र गुप्ता ,रामप्रवेश राय ,सुनील कुमार गुप्ता, जगन महतो, शत्रुघ्न पासवान एवं चंदेश्वर पासवान को मनोनीत किया गया ।जबकि संतोष कुमार ,अरुण कुमार गुड्डू एवं अमरनाथ चौहान को कोषाध्यक्ष बनाया गया है ।वहीं दर्जनों कार्यकर्ताओं को यज्ञ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, रोशनी ,भंडारा ,शुद्ध पेयजल ,साफ-सफाई आदि कार्यों की जवाबदेही सौंपी गई है। यज्ञ को लेकर उत्साह का माहौल बना है । यज्ञ परिसर के चारों ओर झूला ,प्रदर्शनी ,मीना बाजार, चाय नाश्ता व मिठाई की दुकान तथा खिलौने आदि की दुकानें सजने शुरू हो गई है ।यज्ञ का भव्य पंडाल तथा एक सौ ग्यारह विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में कुंभकार लगे हैं। कुल मिलाकर यज्ञ को लेकर पूरा क्षेत्र भक्ति के रस में डूबा है । मालूम हो कि नौ दिवसीय यज्ञ 11 मार्च महाशिवरात्रि के दिन समापन होगा तथा धूमधाम से शिव की बाराती भी निकाली जाएगी।

पूरे विश्व को भारत की संस्कृति औऱ मान्यताओं का दर्शन करायेगा अयोध्या का भव्य श्री राममन्दिर

 बेतिया (बिहार) संवाददाता चंदन कुमार,दैनिक अयोध्या टाइम्स,श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधी समर्पण अभियान जिला कार्यालय पर बोलते हुए अभियान प्रमुख ब्रजराज श्रीवास्तव ने बताया की अभियान का आखिरी पड़ाव चल रहा है 27 फरवरी के बाद ये अभियान स्वतः खत्म हो जाएगा अतः कोई श्रद्धालु भक्त अगर इस पुनीत कार्य से वंचित है तो अविलंब संघ, विहिप,एवम निधि समर्पण का कूपन काट रहे रामभक्तों से सम्पर्क कर अपना निधि समर्पण जरूर करें ये अलौकिक मौका है इसे न गवांए, 

मौके पर सिकटा के पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने अपना समर्पण किया तथा धर्मनगरी के रूप में विकसित हो रही अयोध्या नगरी को प्रणाम किया अभियान के हिसाब प्रमुख  हरेंद्र कुमार ने बताया अब तक अपने ज़िलें से करोड़ो का निधि समर्पण हुआ है अंतिम ब्यौरा अभियान के समापन के बाद दिया जाएगा,

विहिप के निरज कुमार,रमण गुप्ता,सोनू कुमार,अरविंद गुप्ता,सुधांशू कुमार,

भाजपा से आंनद सिंह,रवि सिंह,धनरंजन गुड्डू, भस्कार भारद्वाज आदि प्रमुख कार्यकर्तागण उपस्थित रहें ।

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर निर्माण हेतु महाअभियान में तेजी

महुआ (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।

तुझको तेरा अर्पण 

यही है निधि समर्पण

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर निर्माण हेतु महाअभियान के तहत तेजी दिखाई। महुआ थाना अंतर्गत राजापाकड़ प्रखंड के लगुरॉव बिलंदपुर पंचायत में समाजसेवी मुकुल सिंह जी के द्वारा हम राम भक्तो की टोली को 5100/- रुपया का निधि समर्पण किया। आज पुनः फिर अपने गांव विष्णुपुर बिलंदपुर में राम भक्तो की टोलियों के साथ जाकर घर - घर संपर्क किया। अगर आप किसी कारण बस  अब तक भी निधि समर्पण नहीं किया है तो दोस्तो यह मौका शेष दो दिन रह गए है यानी 27 फरवरी 2021 तक चलेगा तो, आप लोग निधि समर्पण कर सकते है। गर्व कीजिए कि 500 वर्षों के बाद यह कार्य करने का सौभाग्य हम सभी को प्राप्त हुआ हैं।अपना बहुमूल्य समय देकर अभियान में अपने आप को कृतार्थ पाएंगे।

  अभियान में मौजूद हिमांशु नाथ सिंह जी, चंदन जी, रवि गौरव, उज्ज्वल सिंह छोटू जी, प्रशांत सिंह बिक्की जी, तपन सिंह, विक्रम सिंह, मनीष पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

स्नान के दौरान पोखर में डुब कर एक युवक की मौत

पातेपुर, वैशाली, संवाददाता दैनिक अयोध्या टाईम्स फोटो।

पातेपुर के बलीगांव थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव में स्थित पोखर में स्नान करने गये एक युवक की मौत गहरे पानी में डुब जाने से हो गई मृतक उक्त गांव का निवासी था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को लगभग 11 बजे के आसपास इमादपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामविलास पंडित का 38 वर्षीय पुत्र सुनील पंडित अपने दरवाजे के सामने स्थित पोखर में स्नान करने के लिए गया था। स्नान करने दौरान ही वह अधिक पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई। उक्त युवक को डुबता देख पोखर में मवेशियों को धोते लोग ने चीखना चिल्लाना शुरू किया चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर कर पोखर के पास भाड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। स्थानीय गोताखोर ने शव को निकालने का प्रयास शुरु किया डेढ़ घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद शव को स्थानीय गोताखोर के द्वारा पानी से बाहर निकाला गया स्थानीय लोग शव को लेकर पातेपुर पीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने भी परिक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। घटित घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है स्थानीय मुखिया पति मनीष यादव के द्वारा मृतक के स्वजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपए उपलब्ध कराया स्थानीय लोगों के अनुसार सुनील पंडित  बुधवार को ही दिल्ली से कमाकर घर लौटा था उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं । घटित घटना से जहां स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है वहीं गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Wednesday, February 24, 2021

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में एक और गवाह कोर्ट में बयान से मुकरा

मुज़फ़्फ़रपुर-पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में बुधवार को विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई। अभियोजन पक्ष के 23वें गवाह के रूप में सीवान निवासी पेंटर मुनीलाल यादव का बयान दर्ज किया गया। वह पूर्व में सीबीआई के समक्ष दिए गए बयान से कोर्ट में मुकर गया। कोर्ट ने उसे पक्षद्रोही घोषित कर दिया है। इससे पहले तीन गवाह पक्षद्रोही घोषित किए जा चुके हैं। अब 24वें गवाह के बयान के लिए तीन मार्च की तिथि निर्धारित की गई है।

मुनीलाल यादव पर सीबीआई ने राजदेव की हत्या में इस्तेमाल बाइक की रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट बदलने का आरोप लगाया था। कोर्ट के समक्ष पेंटर ने बाइक की नंबर प्लेट बदलने से इनकार कर दिया।

सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक एके सिंह ने गवाह को हाजिर कराया। बचाव पक्ष के अधिवक्ता शरद कुमार सिन्हा ने गवाह से कई सवाल पूछे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन, भागलपुर जेल में बंद अजरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां के अलावा मुजफ्फरपुर जेल में बंद पांच आरोपितों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई।

बताते चलें कि बीते 13 मई 2016 को सीवान के स्टेशन रोड में पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पत्नी आशा रंजन के बयान पर सीवान के नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। बाद में सीबीआई से जांच कराई गई। जांच के पश्चात सीबीआई ने 21 अगस्त 2017 को पूर्व सांसद शाहबुद्दीन समेत आठ आरोपितों पर मुजफ्फरपुर के विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी।

स्वच्छता को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

  सारण( ब्यूरो संजीत कुमार)             दैनिक अयोध्या टाइम्स        सोनपुर नगर पंचायत के कार्यालय प्रांगण से स्वच्छता अभियान के तहत आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को लेकर महिलाओं समूह के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई । इस बात के जनकारी देते हुए नगर कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि पूरे नगर क्षेत्र में स्वच्छ भारत के सपना को साकार करने के लिए यह रैली सोनपुर नगर पंचायत कार्यालय से होते हुए रेलवे स्टेशन ,सोनपुर डीआरएम आवास ,डाक बंगला मैदान होते हुए अनुमंडल कार्यालय से नगर पंचायत कार्यालय में भारी संख्या में एस एच जी के महिला समूह के द्वारा स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने के लिए सोनपुर में स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही सभी नगर वासियों को यह संदेश दी गई कि स्वच्छता से ही अनेक बीमारियों से निजात पा सकते हैं साथ ही गीले -कचरे ,सूखे -कचरे अलग-अलग डस्टबिन में रखें एवं आसपास कूड़े -कचड़े जलजमाव ना करें । गंदगी रहने से अनेक तरह की बीमारी उतपन्न हो सकती हैं इससे निजात पाने के लिए अपने आसपास गंदगी उतपन्न नही होने दे । उन्होंने यह भी बताया कि पूरे भारत में सोनपुर स्वच्छता को लेकर 10 वॉ जब कि बिहार में प्रथम  स्थान प्राप्त किया है।  इस जागरूकता रैली को मुख्य पार्षद जितेंद्र कुमार वार्ड पार्षद 16  शैलेंद्र कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस रैली में नगर पंचायत के कनीय अभियंता मनोरंजन कुमार ,सुनील कुमार सिन्हा,राकेश कुमार, कुंदन कुमार,अमितेश कुमार सहित सभी कर्मी के जन जागरूकता अभियान में कार्य काफी सराहनीय योगदान रहा ।

सुनील कुमार गुप्ता को जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजापाकर बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष दिया बधाई


राजापाकर (वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ने बुधवार को राजापाकर प्रखंड के राजापाकर बाजार निवासी सुनील कुमार गुप्ता को जदयू राजापाकर प्रखंड अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है ।जिलाध्यक्ष ने इनमें पार्टी के प्रति समर्पित भावना ,कर्तव्यनिष्ठ एवं पूर्व में किए गए कार्य क्षमता को देखते हुए राजापाकर प्रखंड का कमान सौंपा है। मालूम हो कि नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता पूर्व में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं। सुनील कुमार गुप्ता को राजापाकर का प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में शिवनाथ सिंह, संजय कुशवाहा, मोहन पटेल ,विनोद पटेल, सुरेश चौधरी, नरेश दास ,मंटू कुमार ,आलोक कुशवाहा, शत्रुघन विश्वकर्मा, ब्रज किशोर गुप्ता , शुभ नारायण राय, सच्चिदानंद शर्मा ,अमरनाथ सिंह, अजीत सिंह एवं कुणाल कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा , जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह एवं नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार को बधाई दिया है। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि श्री गुप्ता के नए अध्यक्ष बनने पर पार्टी में नया जोश के साथ विकास होगा।