हमीरपुर ।सुमेरपुर थानाक्षेत्र के यमुना बेतवा संगम के किनारे स्थित पत्योरा गांव में मौरंग खदान खंड संख्या 31/8 से भारी भरकम मशीनों द्वारा नदी में गहरे गड्ढे खोदकर खनन किया जा रहा है यहां एनजीटी की जमकर धज्जियां उडाई जा रही हैं। खनिज अधिकारी व प्रशासन सहित राजस्व विभाग खदान संचालकों पर मेहरबान हैं।बालू माफिया राजस्व विभाग को लाखो रुपए का चूना लगा रहे हैं।जानकारी के मुताबिक पत्योरा में मौरंग के 9 खंड निर्धारित हैं। जिसमें दो खंड संचालित हैं। खंड संख्या 31/8 यह खंड जनपद कानपुर के किदवई नगर निवासी पट्टाधारक सुरेंद्र सिंह चौहान के नाम स्वीकृति हुआ है।इस खदान की देखरेख राम प्रकाश उर्फ कल्लू सिंह करता है।यह अपनी दबंगई के चलते अवैध खनन को अंजाम देता है। नदी में भारी भरकम मशीन द्वारा मानक विपरीत काम कराया जा रहा है। शासन प्रशासन की सांठगांठ से नदियों का सीना चीर कर बालू निकाली जा रही है जो पर्यावरण को हानि पहुंचाया जा रहा है।
Tuesday, December 29, 2020
हेल्पलाइन सोसाइटी ने निर्धन व असहाय लोगों को 250, लिहाफ वितरण किए
स्योहारा दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता साजिद मलिक/ हेल्पलाइन सोसाइटी के तत्वाधान में स्थानीय मुस्लिम कुदरत इंटर कॉलेज में परंपरागत रूप से 19,वा लिहाफ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 250,लोगों को कड़ाके की ठंड में लिहाफ का वितरण किया गया। इस मौके पर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ए पी पांडे ने 50 लिहाफ अपने द्वारा गरीबों को दान दिए।
नगर पालिका अध्यक्ष अख्तर जलील ने कहा कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। डॉ मनोज कुमार वर्मा अध्यक्ष रोटरी क्लब ने भी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर संस्था के संरक्षक परेश कुमार जैन उर्फ बाबा ,डॉ एच एस कालरा, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री अरुण कुमार वर्मा, शहर इमाम मौलाना कामिल अंसारी, इरफान अहमद सभासद नगर पालिका परिषद याकूब सलमानी आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया ।कार्यक्रम मैं मुस्लिम कुदरत इंटर कॉलेज के रिटायर्ड प्रिंसिपल मेजर रईस अहमद चौधरी ने कहा कि लिहाफ वितरण कोई समारोह नहीं है बल्कि यह उन लोगों के लिए संदेश है जो गरीबों की मदद करते हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को मानव सेवा के लिए इस सितम भरी सर्दी से बचाव हेतु पात्र व्यक्तियों को गर्म कपड़े कंबल लिहाफ आदि मुहैया कराना बहुत बड़ी सेवा बताई इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सुहैल जफर ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया हड्डियों को गलाने वाली जानलेवा सर्दी से बचाव हेतु जरूरतमंदों को बिना किसी भेदभाव के पिछले 19 वर्षों से हेल्पलाइन सोसाइटी द्वारा वितरण किए जाते रहे हैं वैभव बिना किसी और अपने संस्था की उपलब्धियां बताएं।यह संस्था सन 2002 से लिहाफ वितरण कार्यक्रम करती चली आ रही है। कार्यक्रम का संचालन फहीम अहमद ने किया। कार्यक्रम में अनिल चौधरी और हेल्प लाइन सोसाइटी के सचिव लव कुमार के सुपुत्र आयुष चौहान ने एम बी बी एस कंपटीशन बीट करके क्षेत्र स्योहारा का नाम रोशन किया है हेल्पलाइन सोसाइटी टीम द्वारा उनको शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की टीम गरीबों की सेवाओं के साथ-साथ प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का काम भी करती चली आ रही है जिससे छात्र छात्राओं का मनोबल बड़े तथा अन्य छात्र छात्राओं को यह प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है सय्यद मेहबूब अली उर्फ (पिल्या)अहमद अली,सुरेंद्र चौहान मास्टर नाज़िर अली एमक्यू इंटर कॉलेज उर्दू अदब अध्यक्ष स्योहारा ने हेल्प लाइन सोसाइटी की इन खिद मात को सर आते हुए मुबारकबाद पेश की प्रोग्राम में आए हुए लोगों से आने वाले वक़्तों में इस टीम की हर मुमकिन मदद करने की अपील की जपाल प्रजापति,शमीम अहमद,मास्टर खुर्शीद ,रईस अहमद महा सचिव ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। और अंत में सभी उपस्थित जनों को जलपान ग्रहण कराया गया सभी पात्र व्यक्ति लिहाफ पाकर गदगद दिखाई दिए और हेल्प लाइन सोसाइटी की टीम को दुआएं देते देखे गए
निवर्तमान जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविकांत राय को पुनः बहाल करने की मांग
राजापाकर(संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या ।प्रखंड के बिरनालखनसेन स्थित सामुदायिक भवन के परिसर में मंगलवार को प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा ने की व संचालन मनोज कुमार ने किया। बैठक में उपस्थित पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं ने प्रदेश द्वारा प्रायोजित समीक्षात्मक बैठक की खानापूर्ति कर जदयू के संविधान का मजाक उड़ाते हुए गैरकानूनी रूप से पार्टी अध्यक्ष रविकांत राय को हटाकर उनकी जगह पर दल के बाहर के आदमी को प्रखंड अध्यक्ष बनाने की घोर निंदा की गई ।बैठक में उपस्थित प्रखंड क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं ने जदयू कै जिलाध्यक्ष से इस गैर संवैधानिक कार्य को निरस्त कर यथाशीघ्र रविकांत राय को पुनः प्रखंड अध्यक्ष पर बहाल करने की मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष से तमाम पार्टी जनों ने मांग की है कि पार्टी संविधान के विरुद्ध किए गए कार्य को सुधार कर पार्टी के संघर्ष के दिनों के साथी को पुनः बहाल किया जाए। मौके पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर एकजुटता का परिचय देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगों पर पुनर्विचार करते हुए जब तक पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रविकांत राय को अध्यक्ष पद पर बहाल नहीं कर दिया जाता तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। मौके पर मौजूद जदयू कार्यकर्ताओं में सच्चिदानंद शर्मा मनोज कुमार सज्जन रामऔतार साह अमरनाथ सिंह पुरुषोत्तम कुमार उर्फ चुनचुन चौधरी शुभनारायण राय गुलाम सबीर राजकुमार सिंह राजू सुनील चौरसिया विनोद कुमार अमरजीत कुमार टुनटुन राम बिपिन कुमार अनिल कुमार सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे ।
क्रैश कोर्स के लिए शिक्षकों का चयन
राजापाकर (संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स। प्रखंड के संकुल संसाधन केन्द्र गोविन्दपुर झखरहा अंतर्गत उत्तक्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर के प्रांगण में गोविन्दपुर झखरहा व बैकुंठपुर पश्चिमी के संयुक्त सभी प्रधानाध्यापकों की संकुल समन्वयक राजकुमार राय व मुकेश कुमार रंजन की अध्यक्षता में बैठक की गई।बैठक में सेंटअप विद्यार्थियों को क्रैस कोर्स संचालित करते हुए दो फ़ोटो ग्रुप पर भेजना जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु 30 दिसम्बर तक हर हाल में कम से कम 5 निबंधन करवाना, सभी शिक्षकों को संबंधित सूचना फ्लैक्स बनवा कर बरामदे पर 31दिसम्बर तक लगवाना, दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल के लिए रिपोर्ट ससमय प्रत्येक शुक्रवार को भेजना आदि का निर्देश अक्षरसः पालन करने को कहा गया। इंस्पायर अवार्ड में उत्करमित मध्य विद्यालय दोबरकोठी के आनंद कुमार अंकित कुमार सोनी कुमारी बरियारपुर से करीना कुमारी नीरपुर से रिया कुमारी गोरखनाथ सूरजदेव हाई स्कूल बैकुंठपुर से मुस्कान कुमारी का चयन हुआ है। दोबरकोठी के प्रभारी प्रधानाध्यापक खुर्शीद आलम बरियारपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष मणि नीरपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक जगदीश ठाकुर को दोनो संकुल के प्रधानाध्यापक ने हार्दिक बधाई दिया और बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।बैठक में प्रधानाध्यापक दशरथ पंडित आनंदी पासवान वकील कुमार सुरेन्द्र सिंह रंजय कुमार पवन कुमार मनीष मणि गिरीश कुमार गणेश प्रसाद रविन्द्र राय धनंजय कुमार महेश प्रसाद सिंह प्रमचंद सुनील कुमार जगदीश ठाकुर धनंजय कुमार दीक्षित रमेश कुमार इंदु देवी सीता कुमारी कामेश्वर प्रसाद सिंह अर्जुन ठाकुर आदि ने भाग लिया।इंस्पायर अवार्ड में चयनित छात्रों के माता पिता बुद्धिजीवी और इलाके में खुशी का माहौल है।
शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में हुई विकास कार्यो की समीक्षा बैठक
नया साल
नए साल की नई उमंगें
हिंदूवादी नेता अजीत सक्सेना को मिली पाकिस्तान से जान से मार डालने की धमकी
कानपुर ( Dainik Ayodhya Times) उत्तर प्रदेश शासन के राज मंत्री माननीय राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार एवं राष्ट्रीय हिंदू सेना के मुख्य संरक्षक हैं वह हनुमान मंदिर पनकी हनुमान रसोई का प्रबंधक है हिंदू विचारधारा का प्रचार व प्रसार के साथ सामाजिक कार्य करता है जिसके कारण उसको आए दिन धमकियां दी जाती हैं दिनांक 28 जुलाई 2019 को रात्रि को प्रार्थी के घर पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला किया जिस से प्रार्थी की गाड़ी को तोड़ कर दिया गया था इसकी लिखित सूचना जनता नगर चौकी को दी थी इस घटना के बाद कोई कार्यवाही नहीं की गई जिस कारण असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता गया एक बार फिर दिनांक 28 2020 रात्रि 8:00 बज के 36 मिनट पर व्हाट्सएप नंबर पाकिस्तानी नंबर से +923121597262 प्रार्थी को धमकी देते हुए कहा गया कि तुम हिंदू की राजनीति छोड़ दो नहीं तो तुम्हारे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा लखनऊ वाले कमलेश तिवारी का प्रकरण याद है ना कि भूल गए
किसानों की लड़ाई आखिरी सांस तक लड़ेगी समाजवादी पार्टी/ प्रदेश अध्यक्ष डॉ महिमा यादव
संवाददाता शिव कुमारी यादव प्रतापगढ़।
मुक्तक संग्रह रस कलश का हुआ लोकार्पण
अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ स्नेह शुक्ला
भाकियू जनशक्ति का चला सदस्यता अभियान कई पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ मनोज अवस्थी
ग्रेट इंडियन एकेडमी को ए श्रेणी में सम्मिलित किया गया
झालू दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता शुभम कुमार/. झालू सी.बी. एस. ई. ने ग्रेट इंडियन एकेडमी झालू को ए श्रेणी का विद्यालय घोषित किया गया
विद्यालय को विगत 2 वर्षों के समग्र एकेडमिक प्रयासों विशेषकर बोर्ड परीक्षा परिणाम तथा अन्य एकेडमिक गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं के कारण ए श्रेणी में सम्मिलित किया गया सी. बी. एस. ई. के क्षेत्रीय निदेशक, कार्यालय देहरादून ने विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार आर्य जी को प्रेषित सूचना पत्र में कहा कि उन्हें विशेष प्रयासों के कारण विद्यालय को ए श्रेणी के विद्यालयों में शामिल किया जा रहा है साथ ही उन्होंने विद्यालय की प्रगति के लिए विद्यालय प्रशासन को शुभकामनाएं प्रेषित की है
विद्यालय के चयन में श्रीमान राजकुमार डाबरा जी एवं प्रबंधक महोदय श्री मान गौरव डाबरा जी ने प्रधानाचार्य मनोज कुमार उप प्रधानाचार्य श्रीमती दीक्षा डाबरा के साथ-साथ समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं को इसकी बधाई देते हुए हर्ष और आशा व्यक्त की कि अपने द्वारा स्थापित मानदंडों पर विद्यालय प्रशासन भविष्य में विद्यालय को नई नई ऊंचाइयों पर अग्रसित करता रहेगा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार ने विनम्रता के साथ इन सब का प्रेम अपने प्रबंधक एवं अध्यापक अध्यापिका को देते हुए विद्यालय प्रबंधक को विश्वास दिलाया कि भविष्य में हम अपनी मेहनत तथा कर्तव्य निष्ठा से विद्यालय प्रबंधक की आशाओं और अपेक्षाओं को सही दिशा की ओर आकर्षित करेंगे जिससे समस्त क्षेत्रवासियों में आने वाली नई पीढ़ियों को शिक्षा के क्षेत्र में नए नए मानदंड एवं आयामों को स्थापित करने का अफसर मिल सके
30 वर्षीय महिला को आग लगा कर किया हत्या,प्राथमिकी दर्ज
गोरौल( संवाददाता)दैनिक अयोध्या टाइम्स। थाना क्षेत्र के रुसुलपुर इनायत उर्फ वभनटोली गांव में ससुराल बालो ने एक विवाहिता को कुर्सी में बांधकर किराशन तेल छिड़क आग लगाकर हत्या कर दी।मृतक 30 वर्षीय खुशबू देवी देवी की शादी वभनटोली गावं के सोनू कुमार के साथ लगभग तीन वर्ष पूर्व न्यायालय में हुई थी। मृतिका की यह दूसरी शादी थी। शादी के बाद से ही उसके पति भैसुर एवं गोतनी ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था।इसको लेकर कई वार उसके मायके बालो ने वभनटोली आकर रुपया देकर मामले को सुलझाया था। इसके बाद भी मृतिका के पति बराबर मायके से रुपया मांगकर लाने का दवाब खुशबू पर दे रहे थे।कई दिनों से इसी बात को लेकर घर मे झंझट चल रहा था। सोमवार को सुबह भी सभी ने मिलकर मृतिका से झंझट किया था उसके वाद मौका मिलते ही उसे सभी ने मिलकर पहले कुर्सी में बांध दिया और किराशन तेल छिड़ककर आग लगा दिया गया। मृतिका को दो बच्ची भी है।एक पांच वर्ष और दूसरा 1 वर्ष की ।मृतिका की माँ देसरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी कलवा देवी ने थाने में आवेदन देकर बताई है कि शादी के समय उपहार स्वरूप बाइक, आभूषण वर्तन ,नगदी रुपया भी दिया था। कुछ माह पूर्व ही सोनू को 30 हजार रुपया भी दिया गया था जिससे वह मृतिका खुशबू के साथ मारपीट नही करे। इसके बाद भी बात नही बनी और ससुराल बालो ने उसकी हत्या कर दिया।सूचना मिलते ही थाने के अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि एक महिला का जला हुआ शव बरामद किया गया है। मृतिका की माँ ने आवेदन दिया है।आवेदन के आलोक में प्रथमिकी दर्ज करने की करवाई की जा रही है। वही मामले की छानबीन किया जा रहा है।
कुल्टी सीआईएसएफ यूनिट का सीआईएसएफ समादेष्टा ने औचेक निरीक्षण किया
कुल्टी : कुल्टी स्थित सीआईएसएफ यूनिट का मंगलबार को सीआईएसएफ के समादेष्टा मिथलेश कुमार ने औचक वार्षिक निरीक्षण किया । ईसीएल शीतलपुर सीआईएसएफ के समदेष्टा मिथलेश कुमार के कुल्टी पहुचने पर सर्वप्रथम सीआईएएसफ़ मैदान में छात्रा द्वारा फूल का बुके देकर सम्मानित किया। कुल्टी यूनिट के सहायक समादेष्टा राजेन्द्र कुमार चुरिया के नेतृत्व में सीआईएसएफ यूनिट के जवानों ने समदेष्टा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कुल्टी सीआईएसएफ यूनिट का दौरा के दौरान कमांडेंट मिथलेश कुमार द्वारा सीआईएसएफ मैदान मे पौधा लगाया। वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के समदेष्टा मिथलेश कुमार ने क़वार्टर गार्ड, जवानों के मेस, क्वार्ट कार्यालय का जायजा लिया। साथ ही सेल रॉइट्स वैगन इंडस्ट्रीज एवम सेल ग्रोथ वर्क्स का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया साथ ही सेल ग्रोथ प्रबंधन के साथ बैठक किया । इस अवसर पर सेल ग्रोथ वर्क्स के सीजीएम चंद्रनाथ भटाचार्य एवम महाप्रबंधक एन अरविंद विशेष रूप से मौजूद थे। सीआईएसएफ के समदेष्टा
मिथलेश कुमार के कुल्टी सीआईएसएफ यूनिट के दौरा के दौरान कुल्टी यूनिट के सहायक समदेष्टा राजेन्द्र कुमार चुरिया, इंस्पेक्टर राजीव कुमार विशेष रूप से मौजूद थे।